जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर बवाल, पथराव और आगजनी, भीड़ ने पुलिस चौकी पर बोला हमला
#violenceinjunagadhmobattackspolicepersonnel
गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार रात एक अवैध दरगाह को लेकर जमकर बवाल मचा। दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। उसके बाद लोग भड़क गए और पुलिसकर्मयों को ही निशाना बना दिया। इस दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने मजेवड़ी चौक स्थित पुलिस चौकी पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।इतना ही नहीं पुलिस थाने पर पत्थरबाजी भी की गई।हमले में डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
डीएसपी, पीएसआई समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
अवैध दरगाह को हटाने का नोटिस जारी होते ही मुस्लिम समुदाय ने इसका विरोध शुरू कर दिया।प्रशासन ने मजेवाड़ी में स्थित एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस दिया था। जिसके बाद जिम्मेदारों की तरफ से प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं पहुंचा। ऐसे में प्रशासन ने कार्रवाई का फैसला लिया, उसी दौरान पुलिस और भीड़ के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है।भीड़ ने इस दौरान जमकर पथरबाजी की। जब पुलिस स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया।असामाजिक तत्वों ने मजेवड़ी थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में डीएसपी, पीएसआई समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं एक सरकारी वाहन को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
क्या है मामला ?
प्रशासन ने जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस दिया था। इलाके के लोग इसका विरोध कर रहे थे। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी राात यही गुस्सा बेकाबू हुआ और जूनागढ़ में जंग जैसे हालात बन गए। जिस दरगाह को हटाए जाने का नोटिस दिया गया था, वो मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने स्थित है।
Jun 17 2023, 10:44