12 फिट का अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
वाल्मीकि नगर इन दिनों भीषण गर्मी के कारण वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित राजेश साह के घर में लगभग 12 फीट लंबा एक विशाल अजगर बैठा था।गृहस्वामी राजेश साह द्वारा इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए। वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने वन कर्मियों की टीम को गठीत कर घटनास्थल पर भेजा। वन कर्मियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर कई घंटों की मशक्कत के बाद 12 फीट लंबे विशाल अजगर को सुरक्षित पकड़कर वीटीआर के कक्ष संख्या 29 के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
Jun 14 2023, 20:19