भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने अपने मकान के दीवारों पर पानी डालकर ठंडा करने की कोशिश कर रहे हैं

भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने अपने घरों और मकान के दीवारों पर पानी डालकर ठंडा करने की कोशिश कर रहे हैं, बिहार में भीषण गर्मी है

 लू का अलर्ट कई जिलों में जारी है यह तस्वीरें मुज़फ़्फ़रपुर में देखने को मिली रही है कि घरों के अंदर भी गर्मी से रहना मुश्किल हो गया है

 तो लोग अपने मकान (घरों )के दीवारों पर पानी डालकर घर को ठंडा करने की कोशिश में जुटे हैं गर्मी से राहत पाने के लिए 

नगर परिषद विक्रमगंज से मुख्य पार्षद चुने गए मनोरंजन सिंह, समर्थकों ने फूल माला से किया स्वागत

रोहतास : नगर परिषद विक्रमगंज के चुनाव परिणाम रविवार को घोषित हो गए। जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया बाजार स्थित बाजार समिति प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर परिषद विक्रमगंज के मतों की गिनती शाम तक जारी रही। जिसके पश्चात विजयी प्रत्याशियों को संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। 

इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर चिलचिलाती धूप में भी पूरे दिन समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा रही तथा विजेता प्रतिभागियों के समर्थन में लगातार नारे लगते रहे। 

वहीं समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा अबीर गुलाल लगाकर जश्न भी मनाया। 

गौरतलब है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखर आनंद ने मतों की गिनती के क्रम में मतगणना स्थल सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप मतों की गिनती पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया तथा प्रत्याशियों एवं मतदान कर्मियों से भी बातचीत कर उनका फीडबैक जाना। 

मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम तक जारी रही तथा बारी बारी से नगर निकाय के सभी पदों की मतगणना कई चरणों में संपन्न कराई गई। 

चुनाव परिणाम की बात करें तो नगर परिषद विक्रमगंज से मुख्य पार्षद के पद पर मनोरंजन सिंह ने तकरीबन 500 वोटों से जीत हासिल की तथा उप मुख्य पार्षद के पद पर अमृता देवी ने कब्जा जमाया। 

वहीं वार्ड संख्या 1 से रिंकू कुमारी, वार्ड संख्या 2 से नीतेश कुमार सिंह, वार्ड संख्या 3 से पप्पू सेठ, वार्ड संख्या 4 से रामजी प्रसाद, वार्ड संख्या 5 से उमरावती देवी, वार्ड संख्या 6 से गंगा देवी, वार्ड संख्या 7 से मोहम्मद सैफ हुसैन, वार्ड संख्या 8 से रीन्दा देवी, वार्ड संख्या 9 से रामक्षारो देवी, वार्ड संख्या 10 से रानी देवी, वार्ड संख्या 11 से मोहम्मद अनवर फारुकी, वार्ड संख्या 12 से कुसुम सिंह, वार्ड संख्या 13 से शशि बाला कुमारी, वार्ड संख्या 14 से प्रवीन्द् कुमार सिंह, वार्ड संख्या 15 से मीरा देवी, वार्ड संख्या 16 से संदीप कुमार, वार्ड संख्या 17 से रूबी देवी, वार्ड संख्या 18 से कुमारी अर्चना, वार्ड संख्या 19 से रविरंजन, वार्ड संख्या 20 से पूनम कुमारी, वार्ड संख्या 21 से ललिता देवी, वार्ड संख्या 22 से शहनाज़ बानो, वार्ड संख्या 23 से जहदा खातून, वार्ड संख्या 24 से जसीम आलम, वार्ड संख्या 25 से सुलट आना खातून, वार्ड संख्या से 26 रीता देवी एवं वार्ड संख्या 27 से खैरुन निशा ने जीत दर्ज की है।

चुनाव परिणाम को लेकर शहर में सजी रहीं फूलों की दुकानें

नगर निकाय चुनाव के आने वाले परिणाम को लेकर शहर का पारा पूरे दिन चढ़ा रहा। सुबह से ही शहर में फूलों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली तथा मतगणना के दिन फूलों के दामों में भी वृद्धि देखी गई। एक गुलाब की कीमत तकरीबन ₹50 तक तथा एक गेंदा फूल के माला की कीमत ₹60 तक पहुंच गई। 

सभी समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के स्वागत के लिए फूल माला खरीदते दिखे तथा जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आते गए वैसे वैसे समर्थकों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिखा। इस दौरान तकिया बाजार स्थित मतगणना स्थल के मुख्य द्वार के बाहर समर्थकों का भारी हुजूम जमा रहा। जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया वहीं विपक्षी खेमे के समर्थकों को घोर निराशा हुई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*कल 12 जून को पटना और रांची के मध्य होगा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन

हाजीपुर : पटना से रांची के मध्य कल दिनांक 12.06.2023 को गया और बरकाकाना के रास्ते अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा । यह ट्रेन पटना जंक्शन से 06.55 बजे खुलकर 08.20 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 08.30 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे रांची पहुंचेगी । 

वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से  14.20 बजे खुलकर 19.00 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 19.10 बजे खुलकर 20.25 बजे पटना पहुंचेगी । 

वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व संरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक/प्रायोगिक उद्देश्य से किया जाएगा । 

दिनांक 12.06.2023 को पटना और रांची के मध्य प्रस्तावित वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।

अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा । 

ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा। इसलिए रेल प्रशासन द्वारा यह अपील की जाती है कि आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: व्यापारी सम्मेलन का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से लोकसभा स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्थानीय जवाहरलाल रोड स्थित उत्तर बिहार वाणिज्य परिषद के सभागार में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, सांसद अजय निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया एवं मंचासिन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सम्मेलन में केंद्र सरकार की ओर से जनकल्याण एवं व्यापारियों के हित में चलाई जा रही योजनाएं, व्यापार को बढ़ावा देने व सुरक्षित माहौल को लेकर चर्चा की गई। 

कार्यक्रम के आरंभ में उत्तर बिहार वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने मुख्य अतिथि का शौल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। साथ ही स्वागत भाषण के क्रम में मंचासिन एवं उपस्थित व्यापारी समूह का अभिनंदन किया। उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर की आर में बिहार सरकार द्वारा आम जनता को परेशान किए जाने की बात कहते हुए व्यापारी समूह से आंदोलन का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं जिससे भारत में न सिर्फ कारोबारी माहौल बदला है बल्कि सरकार के आर्थिक सुधार से भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है।

मौके पर उपस्थित व्यापारी समूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ साल में देश के विकास व गरीबों की सेवा के लिए काम किया है। उन्होंने भारत को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाई है। विदेशों में प्रधानमंत्री को मिल रहा सम्मान इसका प्रमाण है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी का लोहा मान रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते नौ वर्ष का काल देश में सामाजिक पुनर्जागरण एवं धार्मिक व सांस्कृतिक पुनरूत्थान का काल रहा है।

 

कहा कि जहां एक ओर गुरुनानक साहिब कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन महाकाल या फिर अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो यह सभी धार्मिक और सांस्कृतिक पुनरूत्थान के प्रतिक के रूप में प्रतिस्थापित हुए वहीं चाहे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, धारि 370 एवं तीन तलाक पर ऐतिहासिक निर्णय सामाजिक पुनर्जागरण के मिसाल हैं। 

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया जाना और जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलना मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां हैं। इन उपलब्धियों ने भारत को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाई है। 

उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याण एवं देश में आर्थिक सुधार के लिए किए गए कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि 12 करोड़ घरों में नल से पानी की आपूर्ति की गई है, नौ करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब तक 3.5 करोड़ पक्के मकान गरीबों को दिए गए। वहीं 9 साल की अवधि में देश में रेल, सड़क और हवाई संपर्क सुनिश्चित करने और मजबूत करने की दिशा में भी ऐतिहासिक कार्य किया गया है। इसमें जीएसटी लागू करने से लेकर, सभी गांवों का विद्युतीकरण, जनधन योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, पीएलआइ स्कीम, दिवालिया कानून, ईज आफ डूइंग बिजनेस, डिजिटलीकरण जैसे सुधार कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

सुशील मोदी ने आगे कहा कि

हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत को 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था।

कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनका विकास होने पर ही देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत बन सकती है। पहले की सरकारों में अपराधी व्यापारियों से वसूली करते थे। लेकिन 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से व्यवसायी बिना किसी डर के व्यापार कर रहे हैं। व्यापारियों की सुविधा के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर व्यापारी वर्ग को अलग पहचान मिली है। इन्वेसटर्स समिट के जरिए सरकार पुराने व्यापारियों के साथ नए लोगों का भी उद्योग लगाने में सहयोग कर रही है। 

देश की अर्थव्यवस्था में जैसे-जैसे ईमानदारी बढ़ेगी, पारदर्शिता बढ़ेगी तो इससे देश के विकास में बहुत मदद मिलेगी. कहा कि जब 2017 में GST लागू हुआ तो देश में केवल 68 लाख कर संग्रह था अब 1 करोड़ 40 लाख का संग्रह है। कहा कर GST के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है. यही कारण है कि रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या GST आने के बाद करीब दोगुनी हुई।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या हालत थी, यह व्यापारी वर्ग जानते हैं। भाजपा ने एनडीए के शासनकाल में व्यापारियों को सुरक्षा दिया है, जिसका नतीजा है कि 2005 से पहले जहां 65 हजाऱ व्यापारी टैक्स देते थे, आज दो लाख से ज्यादा व्यापारी टैक्स दे रहे हैं। इसके साथ ही पहले व्यापारी जहां 45 सौ करोड़ रुपए टैक्स देते थे। वहीं अब 45 हजार करोड़ रुपए टैक्स देते हैं।

उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बीते 9 वर्ष में देश का चौमुखी विकास हुआ है वैसे में आवश्यकता है कि एक बार फिर से देश में प्रचंड बहुमत और मजबूत प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार बने।

सम्मेलन को सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, विधायक केदार गुप्ता, परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम पोद्दार ने भी संबोधित किया।

संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक संजय चूड़ीवाल ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार , जिला उपाध्यक्ष अंकज कुमार, जिला मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, कनक मणी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह, पूर्व विधानपार्षद गीता कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम, युवा मोर्चा महामंत्री शांतनु शेखर सहित बड़ी संख्या में सर्राफा ,वस्त्र एवं खाद्य व्यापारी मौजूद रहे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए राजद जमकर साधा निशाना

मुज़फ़्फ़रपुर: शहर के चेंम्ब ऑफ कैमर्स पहुँचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और किया शहर के व्यवसाईयों के साथ बैठक जहाँ बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की बिहार सरकार को नहीं दिखाई दे रहा है की कितना काम किया गया है हाइवे बनवाना गया तो।

वहीं मुजफ्फरपुर मे कैंसर अस्पताल बनवाया गया है इसके साथ ही राजद पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज ऐसी पार्टी बीजेपी को ललकार रहा है जिसके पास लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है।

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट वीजन डॉक्यूमेंट के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगी लोजपा (रामविलास) पार्टी

मुजफ्फरपुर: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट वीजन डॉक्यूमेंट के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगी पार्टी जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही के अध्यक्षता में प्रेस को संबोधित किया। लोजपा (रामविलास) विगत 3 साल पहले 2020 में पार्टी के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय रामविलास जी के सानिध्य में बनाया गया बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट जिसमें बिहार के पंचमुखी विकास का समूचा रूपरेखा तैयार किया गया।

 पार्टी लगातार सुबे बिहार से नई जानकारी को लेकर हमेशा विजन डॉक्यूमेंट में शामिल कर रही है कोई भी ऐसा सेक्टर नहीं बचा है जो इस डॉक्यूमेंट में शामिल ना किया गया हो कैसे सुबे बिहार में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने से लेकर किसानों की समस्या मजदूरों की बेरोजगारी युवाओं की समस्या पढ़ाई लिखाई से लेकर खेलकूद तक और बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने से लेकर इन दिनो इंडस्ट्रीज यानी कि उद्योग नीति के माध्यम से प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को लाना इन सभी बिंदुओं पर लोजपा (रामविलास) कार्य कर रही है जिससे सुंदर बिहार का स्थापना किया जाए पिछले दिनों प्रदेश में बिजली की समस्या को लेकर पार्टी के द्वारा पूरे प्रदेश में एक जन आंदोलन चलाया गया।

 जिसके फलस्वरूप बिजली दर को बढ़ाने के फैसले से सरकार को अपना कदम पीछे खींचना पड़ा अपने विजन डॉक्यूमेंट में पार्टी बिहार और बिहारीयो के सम्मान का पूरा ख्याल करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी का कहना है कि दूसरे लोग बिहार में राज करने के लिए सरकार चला रहे हैं जनता ने भरोसा किया तो लोजपा (रामविलास) बिहारीयो पर नाज करने के सोच के तहत सरकार चलाएगी पार्टी ने इस विजन डॉक्यूमेंट को और सशक्त बनाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 70917- 76636 जारी किया है इस नंबर पर बिहार के लोग अपना सुझाव भेज सकते हैं जिसको इस डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा ।

 इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह, पूर्व प्रत्याशी संजय पासवान, पूर्व जिला पार्षद शशी सिंह, प्रदेश महासचिव संजय पासवान, प्रदेश सचिव विनीता सिंह, प्रदेश महासचिव कुमोद पासवान, जिला प्रधान महासचिव राजकुमार पासवान, संसदीय बोर्ड जिला अध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष शंकर पासवान, मजदूर सेल जिला अध्यक्ष पवन राय, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, आईटी सेल जिला अध्यक्ष मृदुल कुमार, युवा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, जिला महासचिव अर्जुन गुप्ता, महंत मृत्युंजय दास, जिला उपाध्यक्ष महेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष पंकज पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेश पासवान, नवल किशोर सिंह, डॉ रजनीश कुमार, सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी मौजूद थे।

मुज़फ़्फ़रपुर:-8 महीने पहले जिस बेटे को मरा समझ माता-पिता ने किया था दफन,अचानक घर आया बेटा,बेटे को जिंदा देखकर मां की आंखें हुई गमगीन

चलती ट्रेन से फेंका गया 8 माह बाद वापस लौटा के घर: मुजफ्फरपुर के युवक की ट्रेन में हुई पिटाई, परिवार ने दूसरे शव को दफना दिया ,, 

8 महीने पहले जिस बेटे को मरा समझ माता-पिता ने दफना दिया। वह अचानक घर आ गया। बेटे को जिंदा देख मां की आंखें गमगीन हो गईं। पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे । 

घटना मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी इलाके के टारसन गांव का है। दरअसल, 16 दिसंबर 2022 को ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने मोहम्मद एहताम अंसारी की पिटाई कर दी

थी, फिर उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। बेटे को मरा,,समझकर परिवार वालों ने उसे दफना दिया था। एहताब अचानक 7 जून की रात घर वापस आ गया। 8 माह बाद लौटे

युवक से मिलने और उसे देखने के लिए घर पर मिलनेवालों का तांता लगा है। 

अब जानिए...क्या हुआ था युवक के साथ...

बात दिसंबर 2022 की है। टारसन गांव के रहनेवाले मो. याकूब का सबसे छोटा बेटा 26 साल का मो. एहताब जरी का काम करने दिल्ली गया था। वहा से वो धागा, नग व अन्य सामान खरीदने लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन में मोबाइल चोरी करने के आरोप पर यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की। उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया। मो. एहताब की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

 एहताब के परिजनों ने वीडियो देखने के बाद उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि आपके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद एहताब के पिता व अन्य संबंधी पहुंचे

कदकाठी से शव की पहचान की। फिर उसे शाहजहांपुर में ही दफन कर दिया। अब करीब आठ महीने के बाद एहताब अचानक 7 जून की रात घर वापस आ गया। 7 जून को घर पहुंचे एहताब की आवाज गुम हो गई है। वह अब परिवार से इशारों में बातचीत कर रहा है। उसकी शादी हो चुकी है।

 दो बच्चे भी हैं। छह साल का एक लड़का और चार साल की बेटी है। एहताब ने परिवार को बताया कि ट्रेन में उसकी पिटाई की गई। फिर यात्रियों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिर जैसे-तैसे गुजरात पहुंचा। अभी तक वो एक आश्रम में रहा। वहीं इलाज हुआ।

उसकी याद्दाश्त भी चली गई थी। एक सप्ताह पहले अचानक उसकी याद्दाश्त लौट आई। फिर उसने आश्रम के एक बाबा को बताया कि वो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। बाबा ने उसके लिए ट्रेन का टिकट कटवा दिया और उसे मुजफ्फरपुर भेज दिया।

बता दें कि 13 दिसंबर को मो. एहताब दिल्ली गया था। वहां से 18 दिसंबर की रात लखनऊ के लिए निकला। उसे धागा और कुछ सामान खरीदने थे। लखनऊ जाने के दौरान ही ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। छानबीन के दौरान मोबाइल एहताब के पास से निकला। 

इसके बाद यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की और ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

एबीवीपी बिहार प्रदेश (उत्तर बिहार)के अभ्यास वर्ग का 14 से 17 जून तक रामदयालु सिंह महाविद्यालय में होगा आयोजन

मुजफ्फरपुर : आज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मुजफ्फरपुर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया गया कि अभाविप बिहार प्रदेश (उत्तर बिहार) का प्रदेश अभ्यास वर्ग दिनांक- 14, 15, 16 एवं 17 जून 2023 तक रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में आयोजित होगी, जिसकी तैयारी अंतिम दौर में है। 

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक दीपंकर गिरी ने कहा कि इस वर्ग में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 400 छात्र, छात्राएं एवं शिक्षक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। छात्र/छात्रा कार्यकर्ताओं को 4 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा राष्ट्रीय संग़ठन मंत्री श्रीमान आशीष चौहान जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभात मिश्रा ने बताया कि 16 जून को विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं, अन्य गणमान्य लोगों एवं वर्तमान कार्यकर्ताओं के बीच स्नेह मिलन का आयोजन होगा।

वहीं केशरीनन्दन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है तथा स्थानीय समाज एवं जिलावासियों से अच्छा सहयोग मिल रहा है। 

मयंक मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था में कुल 50 कार्यकर्ता लगे हुए हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक यादव भी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना, अपना उद्योग लगाएं और दूसरों को रोजगार दें : जिला महाप्रबंधक

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में लगाए गए खादी मेला और उद्यमी बाजार में जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इस योजना के तहत लाभुकों को उद्योग स्थापित करने के लिए ₹1000000 तक की सहायता दी जाती है। 

उन्होंने बताया कि 1000000 रुपए की कुल सहायता में से ₹500000 अनुदान के रूप में होता है और ₹500000 ऋण के रूप में। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के लाभुकों को ऋण पर ब्याज नहीं देना होता है जबकि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभुकों को ऋण पर 1% का ब्याज देना है। 

उन्होंने कहा कि ऋण की राशि को 84 बराबर किस्तों में राज्य सरकार को वापस करना है। महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पूरे राज्य में 29000 से अधिक लोगों को सहायता प्रदान की गई है। इस योजना के तहत अब तक दी गई कुल सहायता की राशि 2000 करोड़ रूपयों से अधिक है। मुजफ्फरपुर जिला में भी अनेक लोगों को इस योजना के तहत मदद दी गई है। 

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्थापित इकाइयों के हैंडहोल्डिंग करने और उनको मार्केटिंग में मदद करने के काम में जिला उद्योग केंद्र द्वारा मदद प्रदान की जा रही है। जो उद्यमी अच्छा से उद्योग चला रहे हैं, उन्हें बैंकों से लोन लेने में भी मदद दिलाई जा रही है। 

मुजफ्फरपुर जिला में 653 लोगों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मदद दी जा चुकी है। 

कार्यशाला में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी कमलेश कुमार त्रिवेदी ने ग्राम उद्योगों के संबंध में जानकारी दी। 

कार्यशाला में उद्योग विभाग के सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अनेक लाभुक उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन पर साइबर थाना का हुआ विधिवत उद्घाटन : डीएसपी बने थानेदार

 : बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष निर्देश पर सूबे के विभिन्न जिलों में आज साइबर थाना का विधिवत उद्घाटन किया गया। 

इसी कड़ी में जिलें के रेलवे स्टेशन पर एक साइबर थाना बनाया गया जिसका कमान रेल डीएसपी को सौंपी गई इस दौरान रेल एसपी डॉ कुमार आशीष सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.