दुमका : 60:40 नियोजन नीति के खिलाफ 10 व 11 जून को आर्थिक नाकेबंदी, पढ़िए बंद समर्थकों की क्या है तैयारी..

दुमका :- हेमंत सरकार के 60 : 40 नियोजन नीति के खिलाफ शनिवार एवं रविवार को दो दिनों तक 'झारखण्ड बंद' का आह्वान किया गया है। इन दो दिनों तक राज्य में पूरी तरह से आर्थिक नाकेबंदी रहेगी। दुमका में शुक्रवार को आदिवासी छात्रों ने 'सखुआ' का पत्ता लहराकर और नगाड़ा बजाकर दो दिवसीय बंदी का बिगुल फूंक दिया। 

छात्रों ने लोगों से हेमंत सरकार के नियोजन नीति के खिलाफ बुलाये गए आंदोलन में शामिल होने और बंद को सफल बनाने की अपील की।

दुमका के एसपी कॉलेज से छात्र समन्वय समिति के नेतृत्व में छात्रों ने सखुआ के पत्ता के साथ शहर में जुलूस निकाला और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बंदी का बिगुल फूंका। 

हेमंत सरकार के स्थानीय नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों में काफी आक्रोश दिखा और उन्होंने झारखण्ड बंद में कई संगठनों के शामिल होने की बात कही। छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंड के वीर शहीद सिदो कान्हू ने सखुआ के पत्ता के साथ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आंदोलन फूँकते हुए लोगों को जगाने का काम किया था। 

आज उसी सखुआ के पत्ता के साथ हम झारखण्ड की जनता को हेमंत सरकार के नियोजन नीति के खिलाफ संदेश देने और आंदोलन का बिगुल फूंकने का काम कर रहे है। हेमंत सरकार बाहरी लोगो को नौकरी बांटने में तुली हुई है जिसे झारखण्ड के आदिवासी मूलवासी कभी सफल नहीं होने देंगे। 

उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता को अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा और इस आंदोलन को सफल बनाना होगा अन्यथा बाहरी लोगों को नौकरियां और रेवड़ियां बंटती रहेगी और यहाँ के लोगों का हक व अधिकार छीन जाएगा। छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि बंदी के दौरान आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। पूरे जिले में जगह जगह पर यहाँ के आदिवासी व मूलवासी छात्र, विभिन्न संगठन और आमलोग सड़क पर उतरेंगे। पूरे 48 घंटा तक आर्थिक नाकेबंदी रहेगी। 

दुमका शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर सुबह से ही आवागमन ठप कर दिया जाएगा। कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार जिस तरह से यहाँ की खनिज संपदा को बेचने पर तुली हुई है उसी तरह यहाँ के लोगों की नौकरियां भी बाहरी लोगों को बेचा जा रहा है। सरकार के 60:40 स्थानीय नियोजन नीति को हम सफल नहीं होने देंगे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : अनियंत्रित हाइवा की टक्कर में ऑटो में सवार बालक सहित 2 की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम


दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव के पास दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से ऑटो में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। 

घायल महिला को इलाज के लिए मोहुलपहाडी क्रिश्चयन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मरनेवालों में एक बच्चा और एक महिला शामिल है। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक बरमसिया गांव के पास एक दुमका की ओर आ रही अनियंत्रित हाईवा ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो में सवार एक बालक और एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो पाई है जबकि 12 वर्षीय मृत बालक का नाम विमल मुर्मू बताया जा रहा है जो शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरजोरी गांव का रहने वाला था और अपनी मां के साथ छात्रवृत्ति लेकर अपने घर वापस लौट रहा था। घटना में विमल की मां गंभीर रूप से घायल हो गयी।

 घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजू कमल और शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुँची। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और उन्होंने दुमका रामपुरहाट सड़क को जाम कर दिया। जाम को छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ साथ शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी राजू कमल लोगो को समझाने का प्रयास किया। सीओ के समझाने बुझाने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम हटाया। 

सीओ राजू कमल ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : शिकारीपाड़ा में माप तौल विभाग की कार्रवाई, 3 धर्मकांटा के डीजीटायजर जब्त, 7 धर्मकांटा मिले बंद

दुमका : शिकारीपाड़ा में सोमवार को तीन धर्मकांटा का डीजीटायजर जब्त कर किया गया। यह कार्रवाई माप तौल विभाग ने की। 

सोमवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित धर्म कांटा की जांच को लेकर माप तौल विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान क्षेत्र के धर्म कांटा के मालिकों के बीच हड़कंप सी मच गयी। क्षेत्र के अधिकांश धर्मकांटा बंद पाया गया। 

इस दौरान पांच धर्मकांटा का निरीक्षण किया गया जिसमें अपर्याप्त कागजात के कारण सरसडंगाल में श्रीगणपति धर्मकांटा, जय मां तारा स्टोन प्रोडक्ट धर्मकांटा व कौआमहल में मेसर्स भोला बाबा धर्मकांटा से डीजीटाईजर जब्त किया गया। 

माप तौल विभाग के इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित धर्मकांटा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सरसडंगाल में मां दुर्गा धर्मकांटा व जय मां तारा स्टोन प्रोडक्ट धर्मकांटा की कागजात सही पाया गया। 

अपर्याप्त कागजात आदि को लेकर सरसडंगाल में श्री गणपति धर्मकांटा, जय मां तारा स्टोन प्रोडक्ट धर्मकांटा (दूसरी) व कौआमहल में मेसर्स भोला बाबा धर्मकांटा से डीजीटाईजर जब्त किया गया है। अभियान के दौरान इस क्षेत्र में स्थित अन्य सात धर्मकांटा बंद पाया गया। 

कहा कि इस संबंध में जांच रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को भेजी जा रही है। 

टीम में माप तौल विभाग के इंस्पेक्टर के अलावा सीओ राजू कमल, माप तौल विभाग के कर्मिगण तथा एसआई मनोज करमाली शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : अब एक्वा जॉय धारा 'अनसेफ', बिक्री पर लगी रोक, कंपनी ने कहा - तकनीकी एक्सपर्ट की मदद से कर लिया गया है सुधार

दुमका : बोतल बंद पानी का कारोबार बाजार में किस कदर हावी होता जा रहा है यह उसकी बाजार और खपत से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। बूंद बूंद से पैसा कमाने में लगी देशी से विदेशी कंपनियां लोगों को अपने प्रॉडक्ट पर विश्वास जमाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन क्या सभी बोतल बंद पानी इंसान के लिए सुरक्षित है। 

दुमका में हाल ही में स्थानीय स्तर पर एक बोतल बंद कंपनी काइट्स एक्वा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के सैंपल को जांच के लिए कोलकाता के राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच के बाद काइट्स एक्वा को अनसेफ माना गया और फिर उसकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी लेकिन बाद में काइट्स एक्वा ने अपने प्लांट में जरूरी सुधार की फिर उसकी बिक्री पर लगी रोक को हटा लिया गया।

 अब ताजा मामला एक्वा जॉय धारा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर से जुड़ा है जिसकी जांच के बाद अगले आदेश तक उसके किसी तरह की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने मेसर्स हरि लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मंटू कुमार लाहा को एक पत्र लिखकर एक्वा जॉय धारा के बिक्री पर लगायी गयी रोक की जानकारी दी। 

जानकारी के मुताबिक एक्वा जॉय धारा का प्लांट जरमुंडी में है। बीते 15 अप्रैल को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने एक्वा जॉय धारा का सैम्पल लेकर जांच के लिए कोलकाता के राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा था। 

जांच में एक्वा जॉय धारा को अनसेफ कैटेगरी में माना गया जो अस्वास्थ्यकर, हानिकारक और स्वास्थ्य के प्रतिकूल माना गया। एसडीओ ने एक्वा जॉय धारा के सारे पानी को 48 घंटे के अंदर बाजार एवं उपभोक्ताओं से वापस करने का आदेश दिया है। 

इधर मेसर्स हरि लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मंटू कुमार लाहा ने कहा कि प्लांट में आवश्यक सुधार कर लिया गया है और पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी भी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गयी है। मंटू लाहा ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद तकनीकी विशेषज्ञों को प्लांट बुलाया गया था। 

प्लांट के कर्मियों को भी साफ सफाई के प्रति एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो। कहा कि प्लांट में जरूरी सुधार के बाद कंपनी की ओर से दुबारा जांच के लिए सैम्पल भेजा गया है। 

अब अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। बिक्री चालू करने का आदेश मिलते ही एक्वा जॉय धारा को पुनः बाजार में उतारा जाएगा।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

(Exclusive) दुमका : आखिर कैसे सुर्खियों में आया हँसडीहा का सिंह बिहार होटल! 'गठजोड़' की यह खबर आपको पढ़नी चाहिए


दुमका : हँसडीहा का सिंह बिहार लाइन होटल। काफी आलीशान और भव्य तो नहीं लेकिन एक सामान्य से दिखने वाले होटल से पुलिस, होटल संचालक व मालिक और तथाकथित माफिया के गठजोड़ से चलनेवाले वाहनों से अवैध वसूली के गोरखधंधे का जब प्रथम दृष्टया खुलासा हुआ तो वो काफी चौकानेवाला निकला। सारा 'डील' होटल के छत के नीचे या फोन से होता था। 

हालांकि अब यह जांच का विषय है कि वाहनों से अवैध वसूली के गोरखधंधे के लिए सिंह बिहार होटल कितने दिनों से शरणस्थली बना था, पूरे डील में होटल मालिक की क्या भूमिका थी और कौन कौन लोग इसमें संलिप्त थे और बड़ा सवाल यह भी कि किसके संरक्षण में यह गोरखधंधा चला रहा था। जिस जमीन पर होटल चल रहा है उस जमीन के रैयत वासुदेव हेम्ब्रम है और होटल संचालक और रैयत के बीच साल 2021 में एक एकरारनामा हुआ था। फिलहाल दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने हँसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर और गश्ती दल में शामिल सहायक अवर निरीक्षक प्रभात रंजन को निलंबित कर दिया है। वहीं होटल संचालक सुंदरम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह हिरासत में है जबकि उसके बिजनेस पार्टनर श्याम कुमार मंडल की तलाश है।

 गौरतलब है कि जितेंद्र कुमार सिंह करीब दो सालों तक जामा में थाना प्रभारी के रूप में रह चुके है। बिहार के एक ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के बाद जब खलबली मची और पुलिस महकमे में चर्चा का बाजार गर्म होने के बाद खबरें मीडिया में आई तो हलचल बढ़ गयी। प्रशासन रेस हो गया और मामले की जांच भी शुरू हो गयी। पंकज सिंह ने अपने वीडियो में कई आरोप लगाया है। 

उन आरोपों में जितेंद्र कुमार सिंह के जामा थाना प्रभारी के रूप में रहते हुए कामकाज पर सवाल उठाया गया है पर इन तमाम आरोपों के बीच यह भी एक बड़ा सवाल है कि जामा में थाना प्रभारी के रुप मे रहते हुए जितेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान ट्रक एसोसिएशन ने कभी सवाल नहीं उठाया तो क्या उस वक्त सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था या फिर सबकुछ 'मैनेज्ड' था!  

बहरहाल, ट्रक एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह द्वारा ट्रक चालक से हँसडीहा थाना द्वारा 40 हजार रुपये लेने के लगाए गए आरोप के बाद रविवार को उपायुक्त के आदेश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम हँसडीहा स्थित सिंह बिहार होटल में जाँच के लिए पहुँची। इस दौरान टीम ने होटल से कई साक्ष्य इकट्टे कर अपने साथ ले गई। एसडीएम ने पैसे के लेनदेन के मामले में होटल संचालक सुंदरम सिंह, इंडियन ऑइल पम्प संचालक नीलेश कुमार और निमाई मंडल से पूछताछ की। 

पूछताछ के दौरान होटल संचालक, पैट्रोल पम्प संचालक और एक व्यवसायी ने पैसे की लेनदेन की सारी बातों को टीम के सामने रखा। एसडीएम ने मौक़े से जिस ट्रक के चालक से पैसे ली गई थी उसके मालिक से फोन करवा कर सच्चाई जानने का प्रयास किया। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही ट्रक एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष ने एक ट्रक चालक से हँसडीहा पुलिस के द्वारा अवैध रूप से चालीस हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था और आरोप से सम्बंधित कई साक्ष्य भी उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर उपलब्ध कराया था। रविवार को एसडीएम के नेतृत्व में इन्हीं सब की जाँच के लिए टीम पहुँची थी। 

इसी दौरान छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग की टीम ने होटल से बियर के 18, केन के 12, फूल के 2, क्वाटर के 8, और करीब 5 लीटर देशी शराब बरामद किया। वहीं होटल संचालक सुंदरम सिंह को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक पीएन भगत, एसआई सुमितेश कुमार, शिव सागर महतो, विकर कुमार शामिल थे। जिला खाद्य पदाधिकरी अमित कुमार ने होटल के खाद्य सामग्रियों की भी जांच की और कुछ सैम्पल जांच के लिए ले गए। 

अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अवैध तरीके से राशि की उगाही की बात सामने आई थी। जिसमें हंसडीहा थाना प्रभारी का नाम सामने आया था। उसी के आलोक में सिंह बिहार होटल में छापेमारी की गई। सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई साक्ष्य मिले है। वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। 

एसडीओ श्री कुमार के नेतृत्व में जांच टीम में जिला खनन पदाधिकारी कृष्णचंद्र किस्कू, जरमुंडी सीओ राजकुमार प्रसाद, जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ सरैयाहाट दयानंद जायसवाल, उत्पाद अधीक्षक पी एन भगत मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

ब्रेकिंग :वाहनों से अवैध वसूली मामले में हँसडीहा थाना प्रभारी लाइन हाजिर


दुमका : वाहनों से अवैध वसूली मामले में हँसडीहा थाना प्रभारी लाइन हाजिर, एक एएसआई सस्पेंड, एसपी ने की पुष्टि

ब्रेकिंग:दुमका के 18 मजदूर ओड़िशा में हुए रेल हादसे के शिकार, घायल मजदूरों से प्रशासन ने किया सम्पर्क

दुमका : दुमका के 18 मजदूर ओड़िशा में हुए रेल हादसे के शिकार, घायल मजदूरों से प्रशासन ने किया सम्पर्क, पीड़ित परिवार से एसडीओ के नेतृत्व में मिली टीम, कहा- शेष लापता मजदूरों से सम्पर्क साधने का लगातार हो रहा प्रयास.

ब्रेकिंग:दुमका के 18 मजदूर ओड़िशा में हुए रेल हादसे के शिकार, घायल मजदूरों से प्रशासन ने किया सम्पर्क


दुमका : दुमका के 18 मजदूर ओड़िशा में हुए रेल हादसे के शिकार, घायल मजदूरों से प्रशासन ने किया सम्पर्क, पीड़ित परिवार से एसडीओ के नेतृत्व में मिली टीम, कहा- शेष लापता मजदूरों से सम्पर्क साधने का लगातार हो रहा प्रयास.

ब्रेकिंग: हँसडीहा के सिंह बिहार होटल में छापेमारी

दुमका : हँसडीहा के सिंह बिहार होटल में छापेमारी, एसडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी, वाहनों से अवैध वसूली मामले की जांच के लिए पहुँची थी टीम

दुमका : हँसडीहा थाना पर लगा वाहन से अवैध वसूली का आरोप, इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो प्रसारित, एसपी ने की जांच की बात

दुमका : दुमका के हँसडीहा थाना पर वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। यह आरोप बिहार के एक ट्रक एसोसिएशन ने लगाया है। ट्रक एसोसिएशन द्वारा हँसडीहा थाना पर एक जब्त ट्रक को छोड़ने के एवज में 40 हजार रूपये लेने का आरोप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। 

मामले में हँसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है तो वहीं पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने मामले की जांच की बात कही है। 

दरअसल बिहार के एक ट्रक एसोसिएशन के पंकज कुमार सिंह ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से बात का एक आडियो वायरल किया है। इसमें पंकज कहते हैं कि हंसडीहा के सिंह बिहार होटल पर हीरा सिंह ने बीते गुरुवार की रात एक बजे ट्रक पकड़कर होटल में लगा लिया। 

वाहन छोड़ने के एवज में 40 हजार रुपया लिया गया है। पंकज सिंह ने फोन पे पर भेजे गए 40 हजार का स्क्रीनशॉट भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है और कहा है कि पूरे मामले का साक्ष्य भी उपलब्ध है। थाना प्रभारी ने शिकायत कर्ता से कहा कि आप गाड़ी का नंबर भेज दीजिए, देख लेते हैं। इस पर पंकज कहता है कि गाड़ी को पकड़कर होटल में लगा दिया गया है। शुक्रवार को दोपहर 11 बजे 40 हजार रुपया लेने के बाद ही वाहन छोड़ दिया गया। पंकज सिंह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित ऑडियो में थाना प्रभारी को यह भी कहते है कि साक्ष्य आपको भेज दें या फिर वरीय पदाधिकारी को भेज दें। अगर यही पर मामला खत्म करना है तो कर दीजिए। अब आपको तय करना है कि आपकी नौकरी है और क्या करना है। 

मेरे पास ऐसे सबूत है कि अगर दिखा दिया तो आग लग जाएगी। पंकज सिंह ने प्रसारित ऑडियो में कहा कि जामा में भी उससे 30 हजार रुपया लिया गया था। आपको आधा घंटा का समय देते हैं, अगर पैसा वापस नहीं हुआ तो बात आगे चली जाएगी। हीरा सिंह सब कुछ बता देगा। करीब आधा घंटा के बाद पंकज कहते हैं कि थानेदार ने गाड़ी मालिक को 40 हजार रुपया वापस कर दिया। इधर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि वाहन के संबंध में किसी पंकज से बात जरूर हुई। पंकज ईंट का कारोबार करता है। आरोप लगाया है कि उसके खाली ट्रक को एक होटल के समीप पकड़ा गया। छोड़ने के एवज में पैसा लिया गया है। उसके सारे आरोप बेबुनियाद है। बदनाम करने के लिए इस तरह का आडियो जारी किया गया है। मामले की जांच की जाएगी।

वही पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि पैसा लेकर ट्रक छोड़ने का एक आडियो मिला है। जरमुंडी एसडीपीओ से पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में वाहनों से अवैध वसूली से संबंधित एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमे विश्वविद्यालय ओपी के प्रभारी अमन आकृष्ट पर आरोप लगे थे। बाद में उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अमन आकृष्ट पर कार्रवाई की थी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)