मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना, अपना उद्योग लगाएं और दूसरों को रोजगार दें : जिला महाप्रबंधक

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में लगाए गए खादी मेला और उद्यमी बाजार में जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इस योजना के तहत लाभुकों को उद्योग स्थापित करने के लिए ₹1000000 तक की सहायता दी जाती है। 

उन्होंने बताया कि 1000000 रुपए की कुल सहायता में से ₹500000 अनुदान के रूप में होता है और ₹500000 ऋण के रूप में। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के लाभुकों को ऋण पर ब्याज नहीं देना होता है जबकि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभुकों को ऋण पर 1% का ब्याज देना है। 

उन्होंने कहा कि ऋण की राशि को 84 बराबर किस्तों में राज्य सरकार को वापस करना है। महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पूरे राज्य में 29000 से अधिक लोगों को सहायता प्रदान की गई है। इस योजना के तहत अब तक दी गई कुल सहायता की राशि 2000 करोड़ रूपयों से अधिक है। मुजफ्फरपुर जिला में भी अनेक लोगों को इस योजना के तहत मदद दी गई है। 

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्थापित इकाइयों के हैंडहोल्डिंग करने और उनको मार्केटिंग में मदद करने के काम में जिला उद्योग केंद्र द्वारा मदद प्रदान की जा रही है। जो उद्यमी अच्छा से उद्योग चला रहे हैं, उन्हें बैंकों से लोन लेने में भी मदद दिलाई जा रही है। 

मुजफ्फरपुर जिला में 653 लोगों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मदद दी जा चुकी है। 

कार्यशाला में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी कमलेश कुमार त्रिवेदी ने ग्राम उद्योगों के संबंध में जानकारी दी। 

कार्यशाला में उद्योग विभाग के सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अनेक लाभुक उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन पर साइबर थाना का हुआ विधिवत उद्घाटन : डीएसपी बने थानेदार

 : बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष निर्देश पर सूबे के विभिन्न जिलों में आज साइबर थाना का विधिवत उद्घाटन किया गया। 

इसी कड़ी में जिलें के रेलवे स्टेशन पर एक साइबर थाना बनाया गया जिसका कमान रेल डीएसपी को सौंपी गई इस दौरान रेल एसपी डॉ कुमार आशीष सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

मुजफ्फरपुर के मोतीपु, कांटी नगर परिषद और बरूराज नगर पंचायत में सुबह सात बजे मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुजफ्फरपुर : बिहार मे आज नगर पालिका उप चुनाव को मतदान हो रहा है।

मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर नगर परिषद, कांटी नगर परिषद और बरूराज नगर पंचायत में सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है। 

मतदान के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद ब्यवस्था किया गया है। जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है। 

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 94 बूथों पर मतदान होगा।

नगर परिषद कांटी की 26 वार्डो की जनता आज अपने मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व 26 वार्ड पार्षद का चुनाव करेगी।

मुख्य पार्षद पद पर 22 उप मुख्य पार्षद पद पर 14 व 26 वार्डो में 141 पार्षद पद पर 14 व 26 वार्डो मे 141 पार्षद पद के प्रतियाशियो के भाग्य का फैसला 32767 मतदाता करेंगे।

इनमें 17 हजार 300 पुरुष,15 हजार 465 महिला व दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं।मतदान के लिए 49 बूथ बनाए गए हैं मुख्य पार्षद पद के लिए तीन महिलाएं व उप मुख्य पार्षद पद पर एक महिला भी भाग्य आजमा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

खादी से मिलती है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती : समीर कुमार महासेठ

मुजफ्फरपुर शहर के राम दयालु सिंह कॉलेज कैंपस में बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी मेला लगाया गया है जिसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार, मुजफ्फरपुर के एडीएम अजय कुमार, किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी,आर डी एस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अमिता शर्मा और जिला जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने किया। उद्घाटन के बाद खादी मेला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि खादी हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है।

महात्मा गांधी ने जब स्वदेशी का आंदोलन चलाया था तो घर-घर में चरखा चलाने का काम हुआ। घर-घर में कुटीर उद्योग प्रारंभ हुए। इससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। लोग स्वाबलंबी हुए। चरखा और खादी से जो ताकत मिली उसी ताकत के बल पर देश आजाद हुआ। प्रदेश के लाखों लोग खादी और ग्रामोद्योग से रोजगार पाते हैं। खादी और कुटीर उद्योगों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। हमारी सरकार बिहार के हर युवा को रोजगार देने के लिए संकल्पित है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत हमने लगभग 29000 उद्यमियों को 2006 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित की है। 10- ₹10 लाख रुपए की सहायता पाकर बिहार के युवा न सिर्फ अपने लिए रोजगार का इंतजाम कर रहे हैं बल्कि दर्जनों दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चार-चार लाख रुपए की राशि पहली किस्त के रूप में दी जाती है। जिन लोगों ने प्रथम किस्त का उपयोग कर लिया उन्हें दूसरा किस्त भी दे दिया गया है और दूसरे किस्त की उपयोगिता का प्रमाण पत्र देने वाले उद्यमियों को तीसरा किस्त भी दे दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पिछले 7 महीनों में हजारों नए उद्योग खुल चुके हैं। हर उद्योग में 5 से 10 लोगों को रोजगार मिला है। हम चाहते हैं कि बिहार के युवा बिहार में ही काम करें।

बिहार में ही उद्योग लगाएं और अपने गांव समाज के दूसरे लोगों को भी रोजगार दें। उद्योग विभाग की हर योजना का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा नए उद्योग स्थापित हों। सिवान जिला के युवा भी कमर कस लें। विभाग द्वारा उन्हें हर प्रकार की मदद दी जाएगी। खादी मेला और हैंडलूम मेला लगा कर उन्हें मार्केटिंग का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा खादी मॉल के माध्यम से मार्केटिंग में मदद दी जाएगी । उन्होंने युवा उद्यमियों से कहा कि उद्योग के लिए मिलने वाले ऋण को खैरात नहीं समझे। योजना चाहे जो भी हो, सरकार से मिलने वाली वित्तीय सहायता का उपयोग नए उद्योगों की स्थापना और पुराने उद्योगों के विस्तार के लिए करें।

मुजफ्फरपुर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिन्ह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला में उद्योगों की स्थापना के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश हो रही है। सभी बैंकों को पीएमईजीपी और पीएमएफएमई जैसे कार्यक्रमों के तहत लक्ष्य के अनुसार ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया है। जो बैंक लक्ष्य के अनुसार ऋण की स्वीकृति नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि प्रदेश की सभी खादी संस्थाओं को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड द्वारा सहायता दी जा रही है।

मुजफ्फरपुर का खादी मेला भी एक ऐसा प्रयास है जिसके माध्यम से खादी वस्त्र के उत्पादकों को बाजार मुहैया कराया जा रहा है। ऐसा मेला मोतिहारी, गया, कैमूर,पूर्णिया, सिवान और आरा में भी लगाया जा चुका है। । कार्यक्रम में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अभय कुमार सिंह, राजीव कुमार शर्मा, अजमत अब्बास रिजवी, जिला खादी ग्राम उद्योग पदाधिकारी कमलेश कुमार त्रिवेदी आदि भी मौजूद रहे।

खादी प्रक्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2022-23 की उपलब्धियां:-

 खादी मेला सह प्रदर्शनी - बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के विभन्न जिला यथा मोतिहारी, भभुआ, गया, पूर्णिया, आरा एवं सिवान में आयोजित किया गया है। छः जगहों पर आयोजित खादी मेला में संस्थाओं द्वारा लगभग रू0 4.81 करोड़ की बिक्री की गयी है। इसके अतिरिक्त आई0एन0ए0, दिल्ली हाट, नई दिल्ली में 16 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक बिहार उत्सव तथा पटना के गाँधी मैदान में दिनांक 22 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक बिहार दिवस का भी आयोजन किया गया। जिससे बिहार स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग संस्था/समितियों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कराया गया हैं। 

 प्रशिक्षण की योजना- वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राज्य के खादी संस्था/समितियों के माध्यम से विभिन्न जिलों में एक से तीन माह का खादी सूत कताई, रेशमी सूत कताई, खादी बुनाई, रेशमी बुनाई एवं ग्रामोद्योगी इकाई में सिलाई-कताई, साबुन निर्माण, व्हाईट फिनाईल निर्माण, पापड़ बड़ी, बेंत-बाँस , आचार निर्माण, लहठी निर्माण एव अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने के अन्तर्गत 41 स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 1025 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे कर स्वालंबी बनाया गया है। इसके साथ हीं चन्द्रगुप्त संस्थान द्वारा खादी संस्था/समितियों को दो प्रशिक्षण 25-25 के समुह में मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के लिये प्रशिक्षित कराया गया है। 

 खादी पुर्नरूद्धार योजनाः- बिहार स्थित खादी संस्थाओं को संस्था के कार्य सुचारू रूप से चलाने तथा कच्चा माल एवं कतिनों/बुनकरों को समय पर पारिश्रमिक भुगतान एवं अन्य भुगतान हेतु कार्यशील पूँजी (ऋण) मात्र 4% के ब्याज दर पर ऋण के रूप में 07 वर्षों के लिए संस्था/समितियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यशील पूँजी के रूप में आधुनिक चरखा के लिए 3 संस्थाओं को 28.50 लाख रूपये तथा कटिया चरखा के लिए 19 खादी संस्थाओं को कुल 180.00 लाख रूपये मात्र कार्यशील पूँजी (ऋण) में उपलब्ध कराई गई है।

पाँच खादी संस्थाओं को 80 नग कटिया चरखा के लिए (50%) 1.71 लाख रूपये उपलब्ध कराई गई है, 21 खादी संस्थाओं को 355 कटिया चरखा के खरीद के पश्चात शेष 40% राशि रू0 6.07 लाख रूपये उपलब्ध कराई गई है एवं 4 खादी संस्थाओं को 17 करघा के खरीद के पश्चात शेष 40% राशि रू0 2.04 लाख उपलब्ध कराई गई है।

 रिबेट योजना - राज्य के खादी संस्था/समितियों को खादी वस्त्रों के उत्पादन पर वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 का राज्य में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 10% की छूट (रिवेट) की राशि का भुगतान किया गया है।

 खादी मॉल पटना- खादी मॉल, पटना से जुड़े लगभग 80 खादी संस्थाओं तथा 120 ग्रामोद्योगी अन्तर्गत उत्पादन करने वाले आपुर्तिकर्ता के सामग्रीयों को खादी मॉल, पटना में बिक्री हेतु रखा गया है जिससे मॉल में वितीय वर्ष 2022-23 में 16.30 करोड़ रूपये की बिक्री हुई है।

 खादी मॉल का निर्माण- खादी मॉल, पटना के तर्ज पर वितीय वर्ष 2022-23 में राज्य के जिला मुजफ्फरपुर तथा पूर्णिया में आयडा द्वारा खादी मॉल का निर्माण किया जा रहा है।

माल लदान एवं आय में पूर्व मध्य रेल का उल्लेखनीय प्रदर्शन

हाजीपुर: 08.06.2023

माल लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम 02 माह (अप्रैल एवं मई, 2023) में 32.68 मीलियन टन माल लदान किया गया ।

यह लदान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए 30.35 मीलियन टन की तुलना में 7.68 प्रतिशत अधिक है । माल लदान से पूर्व मध्य रेल को 4252.30 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ । माल लदान से प्राप्त यह राजस्व पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में प्राप्त राजस्व की तुलना में 8.54 प्रतिशत अधिक है ।

 

   

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने की सीसीएल के सीएमडी के साथ उच्चस्तरीय बैठक

हाजीपुर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने आज रांची में गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत् बेहतर कोल कनेक्टिविटी के मद्देनजर कोयला कंपनी ‘‘सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड‘‘ (सीसीएल) के सीएमडी के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की ।

बैठक में धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

आज की इस बैठक में कोयला खदानों से कोयला के सुगम परिवहन हेतु नये साईडिंग, नई लाइन, दोहरीकरण, आरओआर जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी ।

साथ ही, कोयला का उत्पादन बढ़ाने एवं उसके सुगम परिवहन में आने वाले अवरोधों को तत्काल दूर करने पर विचार-विमर्श किया गया ।

इसी क्रम में महाप्रबंधक आज मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ बरकाकाना कंट्रोल रूम पहुंचे जहां उन्होंने संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया ।

    

मृतक प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव के परिजनों से मिले चिराग पासवान, सीएम नीतीश का कसा यह तंज

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी में बीते दिनों पवन श्रीवास्तव नामक प्रॉपर्टी डीलर की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं आज गुरुवार को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान मृतक पवन श्रीवास्तव के कांटी थाना क्षेत्र के फ़तेहपुर स्थित आवास पर पहुंच उनके परिजनों से मुलाकात की। 

चिराग पासवान ने मृतक पवन श्रीवास्तव के परिजनों को सांत्वाना देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं इस दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। 

चिराग पासवान ने कहा कि जिस जंगल राज की दुहाई देकर नीतीश कुमार सत्ता में आये थे आज उनके शासन काल में महाजंगल का राज हो गया है। उनकी सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार हो गई है

प्रदेश में लोग सुरक्षित नहीं है। अपराधियों के मनोबल इतने ऊंचे हो गए है कि घर से बुलाकर गोली मार दे रहे है। अपराधियों के मन में कानून का कोई खौफ नही रह गया है। सीएम नीतीश जी को पूरे देश का भ्रमण करने के लिये समय है पर पीड़ित परिवार का अंशु पोछने के लिये समय नही है।  

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

एईएस चमकी बुखार को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : एईएस चमकी बुखार को लेकर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ। चमकी बुखार में जन जागरूकता कई स्तरों पर किया जा रहा है। लगातार पदाधिकारियों द्वारा पंचायतों में विजिट किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा की गई समीक्षा में निर्देश दिया गया कि अभी गर्मी का प्रकोप बढ़ा है हमें सर्तक और जागरूक होने की आवश्यकता है। अभी तक जिलें में 21 मामले प्रतिवेदित हुए है। सभी प्रखंडों से केस देखने को इस बार मिला है। औराई, बंदरा जैसे भी प्रखंड में भी चमकी के केस प्राप्त हुए है जहाँ कभी मामले नहीं आये थे। विगत तीन सालों में प्राप्त मामले का लगातार फॉलोअप करने का निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि उन परिवारों का समाजिक आर्थिक उत्थान करने के लिए उन्हें सरकारी लाभों का शत् प्रतिशत सुविधा मुहैया कराये। प्राप्त मामले पर लगातार नजर रखने की आवश्यकता है। जांच कराने आ रहे बच्चों चाहे वह बुखार ही क्यों न हो उनका 10 दिनों तक लगातार फॉलोअप करने का निदेश दिया गया। आशा लगातार भ्रमण कर उसकी स्थिति से अवगत कराते रहेगें।

जिला स्तर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर एक नोडल व्यक्ति लगातार दूरभाष से फॉलोअप करेंगें। इधर आईसीडीएस जीविका द्वारा पंचायतों में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। प्रभावित पंचायतों में वरीय पदाधिकारी द्वारा लगातार भ्रमण कर जागरूकता वातावरण का निर्माण किया जा रहा है।

बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, नोडल एईएस, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीआरओ, डीपीएम स्वास्थ्य आदि उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

किसान भवन में प्रशिक्षण सह खरीफ महाअभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किसान सलाहकार के हड़ताल का दिखा असर

मुजफ्फरपुर : आज बुधवार को गायघाट ई किसान भवन में खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया. जिसमे किसान को फसल संबंधित कई जानकारी दी गई. वही किसान सलाहकार की हड़ताल के कारण महोत्सव में किसानों की उपस्थिति कम देखने को मिली. मालूम हो की अपनी एक सूत्री मांग को लेकर किसान सलाहकार हरताल पर है.

वही कार्यक्रम में पहुंचे जिला के पदाधिकारियों ने मौजूद किसानों के बीच जानकारी साझा किया. साथ ही खरीफ मौसम की फसल के बारे में जानकारी दी.

कार्यक्रम में पौधा संरक्षक उपनिदेशक राधेश्याम गुप्ता, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी शांतनु कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पश्चिमी विकास कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियो का तांडव, प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

मुजफ्फरपुर : जिले में बेखौफ अपराधियों ने एकबार जमकर तांडव मचाया है। जिले के कांटी थाना के पंडित पकड़ी गांव में बीते मंगलवार की शाम जमीन मापी के दौरान हुए विवाद में अपराधियो ने प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव को गोलियों से भून दिया। 

अपराधियों ने कांटी थाना के फतेहपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव को एक के बाद एक पांच गोली मारी। जो उनके पेट, सीने और सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, बैरिया से दो बाइक से पहुंचे छह शूटर ने पिस्टल से गोली मारी। इसमें एक को घटनास्थल पर ही भीड़ ने दबोच लिया और पीट- पीट कर अधमरा कर गया। पुलिस ने शूटर लहलादपुर निवासी रामकुमार को भीड़ से बचाकर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

पवन की हत्या का आरोप पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद गुप्ता पर लगाया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

कांटी थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि पवन को पूर्व जिला पार्षद विनोद गुप्ता ने मौके पर बुलाया था। उससे विवाद के दौरान विनोद गुप्ता के शूटर ने पवन को गोली मारी। मौके पर ही पवन की मौत हो गई है। मामले में विनोद गुप्ता और उसके शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पवन के परिजन के बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी