इंडो-नेपाल डांस इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में एक्टिविटी जोन के विश्वजीत ने जीता स्वर्ण तो पलक ने पाया रजत
![]()
बेतिया : प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं होती अगर सही दिशा और लगन हो तो छोटे शहर के छात्र-छात्रा भी अपने प्रतिभा का डंका देश- विदेश में जाकर बजाते हैं. ऐसा ही कर दिखाया एक्टिविटी जोन नरकटियागंज के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत ने स्वर्ण पदक और संस्था की छात्रा पलक प्रियदर्शिनी ने जीता रजत पदक.
क्लब के अध्यक्ष नगर के प्रमुख समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने बताया कि इस संस्था के अनेक छात्र- छात्राओं राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय खेलों और नृत्य प्रतियोगिता में अनेक पदक प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है.
इसी क्रम में संस्था के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार ने स्वर्ण पदक और छात्रा पलक प्रियदर्शनी ने रजत पदक काठमांडू में हुए इंडो-नेपाल डांस स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में जीत कर नगर का नाम रौशन किया है.
संस्था के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नाचघर जमाल, नेपाल में डांस स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल में आयोजित होने वाले इस इंडो- नेपाल स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में भारत के बिहार,गुजरात,पंजाब,राज्स्थान,महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चेन्नई के अलावा इटली,नेपाल और चीन के 250 प्रतिभागी सम्मिलित हुए.
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि घनश्याम गिरि ,मेयर चन्द्रगिरी नगर निगम (नेपाल),बलविंदर सिंह जोगाल, अध्यक्ष डांस काउंसिल ऑफ इंडिया,सुनील कारकी,अध्यक्ष नेपाल रोवर बास्केटबाल एशोसियेशन, किशोर थापा मगर,अध्यक्ष डांस स्पोर्ट्स ऑफ नेपाल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
संस्था के उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील वर्मा,उपसचिव दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, बबलू कुमार तिवारी,प्रो0 अतुल कुमार,सुदिष्ट कुमार,चंदन कुमार,सुमित कुमार गुप्ता,आदि ने उनके इस सफलता के लिए बधाई दीं.
Jun 09 2023, 15:00