चौतरवा में नवगठित जदयू जिला कोर कमेटी की बैठक हुईं संपन्न
![]()
बगहा, 8जून। प्रखंड बगहा एक के चौतरवा चौक स्थित कोट माई स्थान परिसर में गुरुवार को नवगठित जदयू जिला कमेटी की बैठक एमएलसी सह जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी रोबिन सिन्हा व बाल्मीकि नगर विधानसभा प्रभारी मदन पटेल मुख्य अतिथि रहे। बैठक की संचालन विजय पांडेय के द्वारा किया गया।
इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में विचार विमर्श हुआ। साथ ही केंद्र सरकार के गलत नीति के विरोध में 15 तारीख को महागठबंधन के साथ बैठक कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। उक्त आशय की जानकारी जदयू के मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह ने दी है।
आगे बताया है कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के संगठन को बूथ स्तर व पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक एवं जिला स्तर तक काफी मजबूती के साथ कार्यकर्ता अपने-अपने जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।और आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। वही वाल्मीकि नगर विधायक रिंकू सिंह ने संगठन पर मजबूती से जोर देने की बात कहते हुए 15 जून 23 को महागठबंधन के साथ धरना में सबका सहयोग करने को कहा है।
बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रभारी रोहित सिन्हा ने भी संगठन पर मजबूती से काम करने का जोड़ दिए। साथ ही कहा कि सारे मतभेदों को मिटा कर मुख्यमंत्री को आगामी चुनाव 24 में पूर्ण बहुमत से जिताने का काम करने का काम करें। इस बैठक में दयाशंकर सिंह, सूरज साहनी,सुरेंद्र बैठा,
ओमप्रकाश शाही,मुन्ना सिंह, पलक भारती,प्रेम शीला गुप्ता,आरती देवी,माला देवी, महेश्वर काजी,प्रेम सिंह,हीरालाल ठाकुर,राजेश्वर राव,जितेंद्र जयसवाल,रविंद्र पटेल,दूधनाथ कुशवाहा,विभव राय,मुरारी पटेल, जितेंद्र बिंद,अमजद अली,मोहम्मद कलाम,संजय मिश्र,विष्णु साहनी,बबलू कुमार,विनोद कुशवाहा,पप्पू व पलक भारती समेत तमाम जदयू के नेतागण उपस्थित रहे।
Jun 08 2023, 22:01