चितरा शिव शक्ति महायज्ञ के सातवें दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने जमकर लिया मेला का आनंद,की खरीददारी
देवघर- जैसे जैसे चितरा कोलियरी में चल रहे नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ अपने अंतिम पड़ाव की और पहुंच रहा हैं।वैसे वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।शिव शक्ति महायज्ञ के सातवें दिन बुधवार को दिन में हजारों श्रद्धालु दुखिया बाबा के पूजा अर्चना और यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने पहुंचे।वही रात्रि में मेला घूमने आए लोगों से पूरा मेला क्षेत्र और आसपास ठसाठस भर गया।
इस दौरान चितरा पुलिस प्रशासन और यज्ञ समिति के सदस्य विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मशक्कत करते दिखे। वहीं मुख्य पंडाल में सर्वप्रथम अयोध्या की अंतर्राष्ट्रीय संगीतमय राम कथा वाचिका गौरांगी गौरी द्वारा संगीतमय राम कथा की प्रस्तुति की गई। जिसमें उन्होंने सीता स्वयंवर और राम विवाह का वृत्तांत सुनाया। अपने कथा में उन्होंने कहा कि आज के जमाने में लोग अपने दुखों से कम दूसरे की खुशी से ज्यादा परेशान हो रहे हैं।गुरु की सेवा दिखावे वाली नहीं करनी चाहिए।वहीं दूसरी ओर देर रात्रि श्री धाम वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक उत्कर्ष पांडे और लकी बाजपेई ने सारी रात श्रोताओं के बीच शमा बांधे रखा । इस दौरान भजन के साथ झांकी का भी आनंद श्रोताओं ने उठाया ।
सर्वप्रथम उत्कर्ष पांडे ने कृष्णा कृष्णा मुकुंद जनार्दना से भजन कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात चारों धामों से निराला ब्रज धाम की दर्शन कर लो जी , मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है कृष्ण मेरा प्यारा गोविंद मेरा प्यारा है, तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है ,राधा रानी को हमारी श्यामा प्यारी को मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को सहित दर्जनों भजनों से श्रद्धालु भक्ति की धारा में सारी रात गोता लगाते रहे।
Jun 08 2023, 16:29