*दबंगों ने रिहायशी झोपड़ी को जलाया पुलिस नही कर रही कोई कारवाई*


दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर/खलीलाबाद। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एकमा गांव में एक रिहायशी छप्पर को दबंगों ने फूंक दीया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद थाने को सूचना दी इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है।

पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है आपको बताते चलें कि एकमा गांव निवासी राहुल यादव ने बताया कि गांव में उनका एक रिहायशी झोपड़ी है जिसमें वह परिवार के साथ रहते हैं मेरे द्वारा विगत दिनों एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बिजली का तार जोड़ने की मांग की गई थी लेकिन विपक्षियों द्वारा इसका बार-बार विरोध किया जा रहा है दोबारा सूचना एसडीएम सदर बस्ती को दी गई इस पर उन्होंने संबंधित थाने को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा था लेकिन इस बीच विकास तिवारी समेत पांच अन्य लोग मिलकर रिहायशी झोपड़ी को रंजीसन जला दिए जिसका एक वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया था।

सूचना पर पहुंची पीआरबी ने भी जात पड़ताल की इसके साथ ही उन्होंने थाना मुंडेरवा को अवगत कराया बावजूद इसके पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है।

*अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार सड़क पर गिरे, एक की मौत, दूसरा घायल*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद के बस्ती महुली मार्ग पर हरपुर के पास दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल पर चल रहा था। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी।

बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के दो युवक 26 वर्षीय सूर्यनाथ और 30 वर्षीय विनय एक बाइक से खलीलाबाद जा रहे थे। अभी वह बस्ती महुली मार्ग पर हरपुर के पास पहुंचे थे की बाइक अनियंत्रित हो गई । जिससे दोनों सड़क पर गिर गए । इस घटना सूर्य नाथ की मौके पर ही मौत हो गई ।बाइक पर बैठे विनायक को भी काफी चोटें आई है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था।

*उप जिलाधिकारी खलीलाबाद का आदेश बेअसर, अंडरपास और रोड के किनारे सब्जी और फल विक्रेताओं का कब्जा*


दिलीप उपाध्याय

  

 संतकबीरनगर /खलीलाबाद : चुरेब ;(बेलहवा बाजार ) नेशनल हाईवे का एक अंडरपास है जिसको सब्जी और फल विक्रेताओं ने वर्षों से कब्जा किया हुआ है इतना ही नहीं सड़क के दोनों पटरियों पर भी सब्जी विक्रेताओं का पूरी तरह से कब्जा है । जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं, व्यापारी, किसान, मजदूर, क्षेत्रीय राहगीरों के साथ-साथ यहां पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का आना जाना लगा रहता है।

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद एंबुलेंस 102,108 को हर वक्त जाम का सामना करना पड़ता है। जिससे मरीजों की जिंदगी हमेशा खतरे में बनी रहती है , दिनांक - 22 जुलाई सन 22 को व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप उपाध्याय द्वारा उप जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें अंडरपास और फुटपाथ के किनारे रोड को खाली करने का अनुरोध किया गया था, जिस को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने कांटे चौकी प्रभारी को शासन के आदेश का जिक्र करते हुए आदेशित किया था कि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अति आवश्यक है। 

 ऐसे में तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराते हुए एक सप्ताह के अंदर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सूचित करने की बात कही गई थी इसकी प्रतिलिपि पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद, कोतवाली खलीलाबाद, प्रेषित की गई थी । किंतु आज तक कोई भी समुचित कार्रवाई नहीं हो पाई कब्जा किए हुए दुकानदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन राहगीरों से झगड़ा बवाल होता रहता है एंबुलेंस पर तैनात सूर्य प्रकाश ने बताया प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है । जिससे मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने में कठिनाई होती है, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष व एडवोकेट, अरशद अंसारी ने बताया जाम से ग्राहकों के आने जाने में भी बड़ी दिक्कत होती है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक, राधे चौरसिया ने कहा खाताधारकों का पैसा साथ लेकर जाम में फंसे रहने के नाते भय बना रहता है कभी-कभी जाम में फंसे लोगों के बीच मारपीट भी हो जाती है, कल्पना देवी इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अर्जुन राय ने कहा कि अति शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अति आवश्यक है ।

*हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाना है भारत सरकार के प्रमुख कार्यों में से एक*


दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर/खलीलाबाद ।भारत सरकार द्वारा हर घर जल हर घर नल कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी क्रम में खलीलाबाद ब्लॉक पर ग्राम प्रधान, ग्राम सभा सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, और ग्राम सभा के रूचि ले रहे सम्मानित व्यक्तियों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें सभी को एक प्रमाण पत्र दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि हर ग्राम सभा के हर गांव हर घर में टोटी द्वारा शुद्ध पानी पहुंचाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है ग्रामसभा स्तर पर बड़ी टंकी लगाई जाएगी और पूरे गांव मोहल्ले में पाइप बिछाया जाएगा जिसके द्वारा हर घर में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ओपी तिवारी जी ने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में बारीकी से चर्चा किया,इंट्रीको सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दोपहर में सभी प्रशिक्षण करने वाले लोगों के लिए भोजन जलपान की व्यवस्था की गई और सभी प्रशिक्षण कर्मियों को बैग,पेन, डायरी इत्यादि दिया गया इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक, शुभम मिश्रा, दीपक यादव, तुषार श्रीवास्तव, राज प्रताप सिंह, ट्रेन र अरविंद कुमार, स्टेट कोऑर्डिनेटर अशोक चौहान आदि लोग मौजूद थे ।

*पेड़ से लटकता मिला 19 वर्षीय युवक का शव*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पश्चिमी गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवक का शव खीरी डार गांव में बाग में एक पेड़ से बधे फांसी के फंदे से संदिग्ध हाल में लटकता मिला।

इसकी सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली मौके पर परिवार वाले भी पहुंच गए।शव को नीचे उतारकर सीएचसी नाथनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया ।

सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट भेज दी। मृतक का नाम अखिलेश गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता है। मृतक ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

*त्रिशूलधारी राय चुने गए श्री सीताराम इंटर कॉलेज के प्रबंधक,बधाइयों का लगा तांता*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल में स्थित श्री सीताराम इंटर कॉलेज के प्रबंधक के तौर पर रविवार को सर्व सम्मति से त्रिशूलधारी राय को प्रबंधक चुन लिया गया। पूर्व प्रबंधक महेंद्र राय की मौजूदगी में निर्विरोध त्रिशूलधारी राय प्रबंधक चुने गए। सन 1964 में श्री सीताराम इंटर कॉलेज विद्यालय की स्थापना हुई थी ।

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाला विद्यालय सरकार द्वारा अनुदानित हो गया। विद्यालय प्रबंधक चुने जाने के बाद बधाइयों का तांता लगा है । इस मौके पर त्र्यंबक दुबे अध्यक्ष ,दिलीप राय मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,राजू प्रसाद राणा वरिष्ठ भाजपा नेता, राजन राय सहित तमाम अध्यापक भी मौजूद रहे।

*पैसे के कारण नहीं रुकेगी गरीब की बेटी की शादी : अंकुर राज तिवारी*


खलीलाबाद /संतकबीरनगर । चूरेब रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर पचपेड़वा गांव में रिहायशी छप्पर में दोपहर के समय आग लग जानें के कारण घर में रखा हुआ अनाज कपड़े गहने के साथ - साथ एक ऐसी युवती के परिवार के सपने आग में जलकर चकनाचूर हो गए जिसकी शादी 9 जून को होनी है। परिवार ने एक-एक पैसा खून पसीने बहाकर इकट्ठा किया था । सभी सदस्य शादी की तैयारी में जुटे हुए थे तभी अचानक दोपहर में ज्यों ही आग लगी घर में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में जानवरों को बाहर निकाला गया ।

आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों के साथ गांव वालों ने आग को किसी तरह से बुझाया लेकिन तब तक सामान के साथ - साथ पूरे परिवार का सारा अरमान भी जल के खाक हो चुका था घर के मुखिया श्याम लाल ने बताया पांच भाइयों तीन बहनों में दूसरे नंबर की बहन की शादी आगामी 9 जून को होनी है । इस हादसे की खबर मिलते ही सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि 9 जून को ही होगी शादी पैसे के अभाव में नहीं रुकेगी डोली पीड़ित परिवार का सिर्फ पैसे से मदद ही नहीं किया बल्कि उप जिला अधिकारी खलीलाबाद को निर्देशित किया कि जितना भी नुकसान हुआ है उसका पूरा - पूरा मुआवजा जल्दी से जल्दी दिलाएं।

सभी सुविधाओं का लाभ सत प्रतिशत मिल सके इसकी जिम्मेदारी सदर विधायक द्वारा बागेश तिवारी को दी गयी है । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के पिता वरिष्ठ समाजसेवी उदय राज तिवारी ने कहां की हर घर की बहन बेटी हमारी बहन बेटी है उसके अरमान को कम नही होने दिया जायेगा । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व उनके पिता उदय राज तिवारी के द्वारा किए गए इस नेक व मानवीय कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है ।

*पिकअप पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर ड्राइवर की मौत*


दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद । संत कबीर नगर चौकी कांटे के अंतर्गत बुद्धा चौराहे पर एक पिकअप पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई । करीब 5:30 बजे सुबह एक पिक अप वाहन संख्या UP-32-SN-1775 जो लखनऊ की तरफ से गोरखपुर की ओर जा रही थी।

चौकी कांटे थाना - कोतवाली खलीलाबाद, जनपद-संतकबीरनगर अंतर्गत बुद्धा कला के पास एनएच 28 पर ड्राइवर के नींद में होने के कारण सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मौके पर ही ड्राइवर अमन शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी- टेहुरिका गर्री, थाना रामनगर जनपद बाराबंकी की मृत्यु हो गई है।

ड्राइवर पिकअप के अंदर फंसा हुआ था जिसको NHAI और पुलिस की सहायता से गाड़ी में से ड्राइवर के शव को निकलवाया गया। कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय ने बताया मृत्यु ड्राइवर के परिजन को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*करंट की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक की मौत*


रमेश दुबे

सन्तकबीरनगर। जनपद के महुली थाना के ग्राम डहरौली में करन्ट की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए निकट के अस्पताल से सीएचसी नाथनगर लेकर गए। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक दो दिन पूर्व लुधियाना से आया हुआ था।

क्षेत्र के डहरौली निवासी राम नवल राजभर का दूसरे नम्बर का बेटा चन्द्रिका राजभर शनिवार को घर पर था। परिजनों के अनुसार अपराह्न में घर के अंदर टूटे विद्युत केबिल तार को हाथ से पकड़ा हुआ था। अचानक चन्द्रिका को करन्ट का जोरदार झटका लगा। वह जमीन पर गिरकर तड़फने लगा। घर मे पोछा लगा रही बहन सुंदरी की नजर पड़ी। शोर मचाया। लोग पहुंच गए।

लकड़ी आदि से चन्द्रिका के हाथों से तार हटाया। आनन फानन में उपचार के लिए महुली से सीएचसी नाथनगर लेकर गए। हालत बिगड़ती देख चिकित्सक जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों की टीम चन्द्रिका के मौत की पुष्टि कर दी। परिजन शव को लेकर घर पहुंच गए। युवक की आकस्मिक मौत से गांव में मातम पसर गया। मां उषा देवी पिता रामनवल बहन सुन्दरी के साथ बड़े भाई बलबीन का रो रोकर बुरा हाल है।

*स्वर्गीय पिता की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन*


दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- नगर से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में स्थित चकदही गांव में राजन यादव ने अपने पिता स्वर्गीय राम दुलारे यादव की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इनके साथ में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सुबोध यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद पांडे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज शर्मा उपस्थिति रहे।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पहलवान और नेपाल से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अजय शर्मा ने सभी विजयी पहलवानों को 11000- 11000 रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से आपस में प्रेम और देश की एकता व अखंडता मजबूत होती है। अरविन्द पाण्डेय, और सुबोध यादव ने कहा कुश्ती हमारी सांस्कृति को जीवित रखती है। यह सभी खेलों में महत्वपूर्ण है। पहले गावों से शुरू होकर आज देश और विदेशो में अपना परचम लहरा रही है।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि, कृष्णकांत शर्मा, पिंटू तिवारी, ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौबे, (मुन्नू चौबे ) दिलीप निषाद, राज यादव, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।