किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस आज, होंगे आयोजन
फर्रुखाबाद। हर माह की 8 तारीख को जिले के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस मनाया जाएगा।
इस दिवस पर किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य जांच के साथ, यौन एवं प्रजनन, शारीरिक परिवर्तन सम्बन्धी जानकारी, कुपोषण से कैसे निपटा जाए, एनीमिया, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड पूरकता, हिंसा मुक्त जीवन और मानसिक स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में पीएसआई इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षण दिया।
इसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। समस्त प्रतिभागियों को 10 से 19 वर्ष की आयु के किशोर/किशोरियों के स्वास्थ्य से जुड़े समस्त मुद्दों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि किशोर और किशोरी हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं अगर यही अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उलझे रहेंगे तो आगे आने वाले भविष्य का निर्माण अपरिपक्व होगा l इसलिए हमें स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले किशोर किशोरियों के मनोभाव को समझना होगा और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का निस्तारण करना होगा l
जनपदीय सलाहकार चन्दन यादव ने बताया कि इस दौरान हीमोग्लोबिन जांच, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) जांच एवं अन्य जांच की जाएगी और आवश्यक परामर्श भी दिया जाएगा।
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रकाबगंज पर तैनात चिकित्साधिकारी डॉ शोभा सक्सेना ने कहा कि आज के प्रशिक्षण में मिली जानकारी अनुसार हम बेहतर तरीके से किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य सम्बन्धित मुद्दों पर काम कर सकेंगे l
पीएसआई इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक अमित वाजपेई के द्वारा किशोर स्वास्थ्य से संबंधित सेफ़्टी टूल, इमरजेंसी तैयारी टूल, कहानी के माध्यम से परिवार नियोजन के साधनों पर चर्चा एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई |
इस दौरान सीएमएस डॉ कैलाश दुलहानी, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक डॉ कृष्णा बोस सहित अन्य लोग मौजूद रहे l













Jun 07 2023, 18:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k