*शराब पीकर गाली गलौज करने वाले तथाकथित कर्मचारी के खिलाफ महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l बुधवार को दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर तथाकथित तहसील कर्मचारी के खिलाफ शराब पीकर गाली गलौज करने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को शिकायती पत्र दिया है।
जिसमें पीड़ित महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि तथाकथित तहसील का शराबी कर्मचारी एवं उसके दबंग साथियों द्वारा आये दिन गांव के सम्भ्रान्त लोगों को नशे में गालीगलौज कर अवैध बसूली करने एवं महिलाओं एवं छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर जान माल एवं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है l
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सभा झसीनगला, नई कॉलोनी की रहने बाली दर्जनों महिलाओं ने नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि कॉलोनी में एक युवक राकेश तिवारी पुत्र सतीप्रसाद एवं उसके परिवारीजन तथा सहयोगियों द्वारा आये दिन खुले में शराब पीते है और रास्ते से जाने बाली महिलाओं एवं छात्राओं के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर विरोध करने पर अश्लील हरकतें भी करते है।
आकाश, विकास पुत्र राकेश तिवारी एवं उसके सहयोगी अशोक मिश्रा, राजेश तिवारी द्वारा शराब पीकर रास्ते से जा रही छात्राओ एवं युवतियों से छेड़छाड़ का विरोध किया तो आकास व विकास एवं उसके परिवारीजन आरती, गुड़िया, मनोरमा आदि सहयोगी हाथों में लाठी डंडे लेकर मारपीट पर आमदा हो गये और गन्दी गन्दी गालियां देकर कहता है कि तहसील में कर्मचारी हूं , मेरा पुलिस कुछ नही करेगी, तुम सबको फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा।
इसी रंजिश को लेकर दबंग आकाश व विकास रोजाना कॉलोनी में शराब पीकर अपने साहयोगियों के साथ गालीगलौज ,महिलाओं युवतियों एवं छात्राओं सेअश्लील इशारे कर रहे है जिससे कॉलोनी के सभी लोग काफी परेशान है। महिलाओं का रहना दूभर है।
दबंगों के हौसले बुलंद है और वह कानून को मानने को तैयार नहीं है इस संबंध में कई बार चौकी रायपुर पर दी गयी लेकिन अभियुक्तों के प्रभाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुयी। यदि दबंगों को रोका न गया तो किसी भी वक्त कोई घटना होने की सम्भावना बनी हुयी है। दबंग बच्चों का अपहरण कर कई बारदाते कर चुके है, जिससे कॉलोनी के बच्चों को भी खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में पीड़ित ने थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है l
Jun 07 2023, 17:52