*दबंगों की धमकी से भयभीत किसान गांव छोड़ने को मजबूर*
फर्रुखाबाद ।क्षेत्र के गांव वलीपट्टी रानीगांव का एक किसान परिवार दबंगों से परेशान होकर घर ही नहीं बल्कि अपनी पैतृक भूमि तक को छोड़ने पर मजबूर हो गया है । पीड़ित किसान विद्याराम शर्मा ने बताया है कि वह बलीपट्टी रानी गांव का मूल निवासी है। उसी के गांव के दबंग लोग लज्जाराम व खुशीराम उसे गांव से निकालकर उसकी जगह पर कब्जा करने के लिए ग्राम प्रधान दबंगों का खुलकर सहयोग कर रहे हैं ।
पीड़ित ने कहा है कि जान से मारने की धमकी देते हैं। जिसकी लिखित शिकायत वह जिलाधिकारी को दे चुका है । पीड़ित ने बताया है कि ग्राम प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल द्वारा झूठी शिकायत लिखकर खुशीराम व लज्जाराम पुत्रगण प्यारेलाल द्वारा चुनावी रंजिशन के चलते करवाई की गई है। जिस पर पीड़ित का कंडा लगा है उस जगह को उस के बाबा मिश्रीलाल को लगभग 90 वर्ष पूर्व गांव के ही जमीदार रामस्वरूप अग्निहोत्री ने दी थी । जोकि मुहाल गुलजारीलाल की जगह थी। जिस पर बाबा व पिता और स्वयं लगातार गोवर,कंडा व जानवर बांधने के लिए प्रयोग करते चले आ रहे हैं।
प्रधानी के चुनाव में भ्रम का शिकार होने के कारण मन में वोट न देने की बात सोचकर प्रधान पति ब्रह्मदत्त शुक्ल चुनावी रंजिश में शिकायत लिखकर अपने हितेषी से दिलवा रहे हैं। ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित 2 दिन से घर पर नहीं आया है। इधर-उधर भटकने को मजबूर है। उसने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई है।जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में उसने कहा है चुनावी रंजिश के चलते उसके विरुद्ध झूठी शिकायत करवाई गई है। उसने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि की गई शिकायत की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी में कराकर उचित कार्रवाई की जाए।
Jun 07 2023, 17:45