*पीड़िता ने अवैध कब्जेदारो से मकान दिलाए जाने की लगाई गुहार*
फर्रुखाबाद l पति की हत्या के बाद गांव के दबंगों ने मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है पीड़ित बिट्टा देवी पत्नी स्व0 नेत्रपाल निवासी ग्राम बरतल थाना नबावगंज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हो को ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें कहा है कि पति की हत्या 30 वर्ष पूर्व किशनलाल पुत्र रामप्रसाद ने की थी और चाचा भजन्नी को पति की हत्या में झूठा फसवाकर जेल भिजवा दिया था। चाचा भजन्नी को न्यायालय द्वारा निर्दोष वरी कर दिया गया । दो बच्चे एवं राड अनपढ गरीब महिला है l गांव के किशनपाल, त्रषीपाल पुत्र किशनपाल ने मकान पर अवैध कब्जा कर रखा है।जब अपने मकान पर रहने गयी तव किशनपाल ने धक्के देकर भगा दिया l इस कारण दर दर भटकने को मजबूर है और किराये के मकान लेकर कादरी गेट में रह रही है।
किशनपाल एवं त्रषीपाल ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि भविष्य में गांव की तरफ मुड़कर देखा तो जैसे तेरे पति की हत्या की थी वैसे तेरी भी हत्या कर देगें । पीड़िता का मकान बरतल मे है जो काफी कीमती होने के कारण किशनपाल एवं त्रषीपाल की नियत खराब है और कब्जा किये हुये है l मकान देना नही चाहते है पीड़िता जब जब अपने मकान में रहने गयी और किशपाल व त्रषीपाल से मकान खाली करने को कहा तो वह टरकाते रहे ।
त्रषीपाल पुलिस का दलाल है। इस कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है l पीड़ित पुनः अपने मकान पर रहने गयी तभी किशनपाल एवं त्रषीपाल ने मारापीटा, गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी । पीड़िता को गांव के कई लोगो ने बचाया किशनपाल एवं त्रषीपाल मकान की दीवार तोडकर उसमें मिटटी का भराव पीड़ित के बिना पूछे डलवा रहे हैं मना करने पर भी नहीं मान रहे है l झगडा करने पर अमादा है। पीड़ित इससे पूर्व कई बार उच्चाधिकारियो को घटना के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दे चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई व कार्यवाही नहीं हुई ।
थाना नवाबगंज पर रिपोर्ट दर्ज कराकर पीड़िता ने मकान दिलाने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है l
Jun 06 2023, 17:41