*पेड़ से लटकता मिला 19 वर्षीय युवक का शव*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पश्चिमी गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवक का शव खीरी डार गांव में बाग में एक पेड़ से बधे फांसी के फंदे से संदिग्ध हाल में लटकता मिला।

इसकी सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली मौके पर परिवार वाले भी पहुंच गए।शव को नीचे उतारकर सीएचसी नाथनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया ।

सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट भेज दी। मृतक का नाम अखिलेश गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता है। मृतक ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

*त्रिशूलधारी राय चुने गए श्री सीताराम इंटर कॉलेज के प्रबंधक,बधाइयों का लगा तांता*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल में स्थित श्री सीताराम इंटर कॉलेज के प्रबंधक के तौर पर रविवार को सर्व सम्मति से त्रिशूलधारी राय को प्रबंधक चुन लिया गया। पूर्व प्रबंधक महेंद्र राय की मौजूदगी में निर्विरोध त्रिशूलधारी राय प्रबंधक चुने गए। सन 1964 में श्री सीताराम इंटर कॉलेज विद्यालय की स्थापना हुई थी ।

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाला विद्यालय सरकार द्वारा अनुदानित हो गया। विद्यालय प्रबंधक चुने जाने के बाद बधाइयों का तांता लगा है । इस मौके पर त्र्यंबक दुबे अध्यक्ष ,दिलीप राय मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,राजू प्रसाद राणा वरिष्ठ भाजपा नेता, राजन राय सहित तमाम अध्यापक भी मौजूद रहे।

*पैसे के कारण नहीं रुकेगी गरीब की बेटी की शादी : अंकुर राज तिवारी*


खलीलाबाद /संतकबीरनगर । चूरेब रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर पचपेड़वा गांव में रिहायशी छप्पर में दोपहर के समय आग लग जानें के कारण घर में रखा हुआ अनाज कपड़े गहने के साथ - साथ एक ऐसी युवती के परिवार के सपने आग में जलकर चकनाचूर हो गए जिसकी शादी 9 जून को होनी है। परिवार ने एक-एक पैसा खून पसीने बहाकर इकट्ठा किया था । सभी सदस्य शादी की तैयारी में जुटे हुए थे तभी अचानक दोपहर में ज्यों ही आग लगी घर में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में जानवरों को बाहर निकाला गया ।

आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों के साथ गांव वालों ने आग को किसी तरह से बुझाया लेकिन तब तक सामान के साथ - साथ पूरे परिवार का सारा अरमान भी जल के खाक हो चुका था घर के मुखिया श्याम लाल ने बताया पांच भाइयों तीन बहनों में दूसरे नंबर की बहन की शादी आगामी 9 जून को होनी है । इस हादसे की खबर मिलते ही सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि 9 जून को ही होगी शादी पैसे के अभाव में नहीं रुकेगी डोली पीड़ित परिवार का सिर्फ पैसे से मदद ही नहीं किया बल्कि उप जिला अधिकारी खलीलाबाद को निर्देशित किया कि जितना भी नुकसान हुआ है उसका पूरा - पूरा मुआवजा जल्दी से जल्दी दिलाएं।

सभी सुविधाओं का लाभ सत प्रतिशत मिल सके इसकी जिम्मेदारी सदर विधायक द्वारा बागेश तिवारी को दी गयी है । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के पिता वरिष्ठ समाजसेवी उदय राज तिवारी ने कहां की हर घर की बहन बेटी हमारी बहन बेटी है उसके अरमान को कम नही होने दिया जायेगा । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व उनके पिता उदय राज तिवारी के द्वारा किए गए इस नेक व मानवीय कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है ।

*पिकअप पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर ड्राइवर की मौत*


दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद । संत कबीर नगर चौकी कांटे के अंतर्गत बुद्धा चौराहे पर एक पिकअप पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई । करीब 5:30 बजे सुबह एक पिक अप वाहन संख्या UP-32-SN-1775 जो लखनऊ की तरफ से गोरखपुर की ओर जा रही थी।

चौकी कांटे थाना - कोतवाली खलीलाबाद, जनपद-संतकबीरनगर अंतर्गत बुद्धा कला के पास एनएच 28 पर ड्राइवर के नींद में होने के कारण सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मौके पर ही ड्राइवर अमन शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी- टेहुरिका गर्री, थाना रामनगर जनपद बाराबंकी की मृत्यु हो गई है।

ड्राइवर पिकअप के अंदर फंसा हुआ था जिसको NHAI और पुलिस की सहायता से गाड़ी में से ड्राइवर के शव को निकलवाया गया। कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय ने बताया मृत्यु ड्राइवर के परिजन को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*करंट की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक की मौत*


रमेश दुबे

सन्तकबीरनगर। जनपद के महुली थाना के ग्राम डहरौली में करन्ट की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए निकट के अस्पताल से सीएचसी नाथनगर लेकर गए। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक दो दिन पूर्व लुधियाना से आया हुआ था।

क्षेत्र के डहरौली निवासी राम नवल राजभर का दूसरे नम्बर का बेटा चन्द्रिका राजभर शनिवार को घर पर था। परिजनों के अनुसार अपराह्न में घर के अंदर टूटे विद्युत केबिल तार को हाथ से पकड़ा हुआ था। अचानक चन्द्रिका को करन्ट का जोरदार झटका लगा। वह जमीन पर गिरकर तड़फने लगा। घर मे पोछा लगा रही बहन सुंदरी की नजर पड़ी। शोर मचाया। लोग पहुंच गए।

लकड़ी आदि से चन्द्रिका के हाथों से तार हटाया। आनन फानन में उपचार के लिए महुली से सीएचसी नाथनगर लेकर गए। हालत बिगड़ती देख चिकित्सक जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों की टीम चन्द्रिका के मौत की पुष्टि कर दी। परिजन शव को लेकर घर पहुंच गए। युवक की आकस्मिक मौत से गांव में मातम पसर गया। मां उषा देवी पिता रामनवल बहन सुन्दरी के साथ बड़े भाई बलबीन का रो रोकर बुरा हाल है।

*स्वर्गीय पिता की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन*


दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- नगर से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में स्थित चकदही गांव में राजन यादव ने अपने पिता स्वर्गीय राम दुलारे यादव की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इनके साथ में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सुबोध यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद पांडे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज शर्मा उपस्थिति रहे।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पहलवान और नेपाल से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अजय शर्मा ने सभी विजयी पहलवानों को 11000- 11000 रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से आपस में प्रेम और देश की एकता व अखंडता मजबूत होती है। अरविन्द पाण्डेय, और सुबोध यादव ने कहा कुश्ती हमारी सांस्कृति को जीवित रखती है। यह सभी खेलों में महत्वपूर्ण है। पहले गावों से शुरू होकर आज देश और विदेशो में अपना परचम लहरा रही है।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि, कृष्णकांत शर्मा, पिंटू तिवारी, ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौबे, (मुन्नू चौबे ) दिलीप निषाद, राज यादव, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

*एक पिस्टल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीष सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन तमंचा अभियान के अन्तर्गत अवैध शस्त्र रखने के अनुक्रम में थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन के नेतृत्व में थाना बखिरा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण / चेकिंग के दौरान 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त नाम पता सुनील कुमार पुत्र रामसूरत निवासी कुक्करड़ाड थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को सांगठ गांव के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*बिजली के चिंगारी से भैंसही उर्फ भैंसवरिया में लगी आग से तीन छप्पर जलकर खाक*


संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के भैंसही उर्फ भैंसवरिया में बुधवार को लगभग11बजकर 30 बजे शॉर्टसर्किट से आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा तफरी का मौहाल कायम हो गया।

बिजली के चिंगारी से लगी भयंकर आग को बुझाने कोई ग्रामीण आग के नजदीक नहीं जा रहा था । जिससे आग बेकाबू होता जा रहा था। उसी दौरान रास्ते से जा रहे छुट्टी पर आए दो जबाज सिपाही आग की लपटें देखते ही गाड़ी रोककर आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंच गए और आग बुझाने लगे।जिसे देख गांव के अन्य ग्रामीण आग बुझाने लगे।जिससे आग पर काबू पाया गया

बताया जाता है कि छुट्टी पर आए आर्मी के जवान एनएसजी कमांडो रामअजोर पुत्र गंगाराम व उत्तरप्रदेश पुलिस रामाज्ञा पुत्र गंगाराम निवासी भैंसही जोत कला ने पहुँचते ही सूचना के माध्यम से पहले बिजली शटडाउन कराया।फिर डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।और आग बुझाने लगे जिसे देख अन्य ग्रामीण आग बुझाने में जी जान से जुट गए।तब जाकर आग पर काबू पाया गया नहीं तो आग के चपेट में आने से कई घर जलकर राख हो जाता।तथा भारी नुकसान हो जाता

बताया जाता है पहले तो भैंसही उर्फ भैंसवरिया निवासी हरिहर प्रसाद,व हरिप्रसाद यादव पुत्रगण सत्यनारायन यादव की छप्पर विजली की चिंगारी से जलने लगा।जिसमे रखा हुआ सुखी लकड़ी व उपली सहित अगलबगल के आधादर्जन पेड़ व एक बॉस की खुटी आग की चपेट में आ गया।आग इतना भयंकर था कि हरे पेड़ भी धुंधुकर जलने लगे ग्रामीणों की मदद से पम्पिंग सेट चालू करके डिलवरी पाइप के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।

सूचना पर बिजली शटडाउन हुआ।आग बुझने के बाद गांव में लगभग 200 मीटर की दूरी पर आग की चिंगारी से रामभवन गौतम पुत्र जमराज का छत के ऊपर टिन व छप्पर में आग लग गया और धुंधुकर जलने लगा।

बताया जाता है कि शॉर्टसर्किट से एलटी तार धुंधुकर जलने लगा।आग बुझाने में मौके पर डायल 112 मौजूद रहा।लेकिन विभागीय अधिकारी मौके पर कोई नहीं पहुंचा।तथा आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा।

*अपहरण और दुष्कर्म के बाल अपचारी को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले मे वाँछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार

जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी घनधटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक घनधटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0स0 301/2023 धारा 366/376/506 भादवि में वांछित बाल अपचारी नाम पता सूरज उर्फ पंकज पुत्र आज्ञाराम निवासी महदेवा पगार थाना लालगज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था व उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई, इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । महिला संबन्धी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना धनघटा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त वांछित बाल अपचारी को आज दिनांक 31.05.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- व0उ0नि0 हरीनरायन दीक्षित, राह का0 राजन खरवार, का0 लक्ष्मीकान्त तिवारी ।

*दलित युवक की पिटाई में हमलावर नामजद*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद के महुली थाना क्षेत्र के हरसाई गांव निवासी एक दलित युवक को शादी की बारात से वापस आने के दौरान एक दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया घायल दलित की तहरीर पर पुलिस ने दबंग हमलावर के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर घायल का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया है ।

घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के हरसाई गांव निवासी दलित विपिन कुमार ने बताया कि शादी की बारात में शामिल होने के बाद घर जा रहा था । रास्ते में मामूली बात को लेकर लोइया भार निवासी दबंग देवेंद्र ने उनके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया । जिससे उसको काफी चोट आई है। पुलिस ने धारा 323 ,504, 506 एस सी एसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।