*सम्मानित होंगे वार्ष्णेय समाज के अध्यक्ष व सदस्य*
संभल। जिले मे नगरपालिका परिषद व पंचायत के नवनिर्वाचित सजातीय वार्ष्णेय अध्यक्ष व सदस्यों के सम्मान में शीघ्र एक कार्यक्रम कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा।बाजार गंज सरायतरीन देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट के निवास पर आयोजित बैठक में वार्ष्णेय सभा संभल के अध्यक्ष जगत आर्य ने कहा कि वार्ष्णेय समाज से चंदौसी, बहजोई, बबराला नगर पालिका हेतु अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं जोकि वार्ष्णेय समाज के लिए गौरव का विषय हैं।
![]()
उपप्रबंधक सुमित श्याम ने वार्ष्णेय समाज के प्रतिभावान बच्चों व बृध्यजनों को सम्मनित करने एवं उनका उत्साहवर्धन काने का प्रस्ताव रखा साथ ही आगामी 2 जुलाई को सम्मान समारोह के आयोजन की तिथि प्रस्तावित की गयी सभा मे देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट,विष्णु आर्य,त्रिभुवन सर्राफ,पुनीत कुमार सर्राफ,सोनू कुमार गुप्ता एडवोकेट,मनीष सर्राफ, अनुज आर्य, संजय कुमार गुप्ता शिवकुमार वार्ष्णेय नवरतन वार्ष्णेय,गिरिराज वार्ष्णेय,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।














Jun 04 2023, 13:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.6k