*स्वर्गीय पिता की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन*


दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- नगर से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में स्थित चकदही गांव में राजन यादव ने अपने पिता स्वर्गीय राम दुलारे यादव की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इनके साथ में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सुबोध यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद पांडे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज शर्मा उपस्थिति रहे।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पहलवान और नेपाल से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अजय शर्मा ने सभी विजयी पहलवानों को 11000- 11000 रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से आपस में प्रेम और देश की एकता व अखंडता मजबूत होती है। अरविन्द पाण्डेय, और सुबोध यादव ने कहा कुश्ती हमारी सांस्कृति को जीवित रखती है। यह सभी खेलों में महत्वपूर्ण है। पहले गावों से शुरू होकर आज देश और विदेशो में अपना परचम लहरा रही है।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि, कृष्णकांत शर्मा, पिंटू तिवारी, ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौबे, (मुन्नू चौबे ) दिलीप निषाद, राज यादव, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

*एक पिस्टल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीष सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन तमंचा अभियान के अन्तर्गत अवैध शस्त्र रखने के अनुक्रम में थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन के नेतृत्व में थाना बखिरा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण / चेकिंग के दौरान 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त नाम पता सुनील कुमार पुत्र रामसूरत निवासी कुक्करड़ाड थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को सांगठ गांव के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*बिजली के चिंगारी से भैंसही उर्फ भैंसवरिया में लगी आग से तीन छप्पर जलकर खाक*


संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के भैंसही उर्फ भैंसवरिया में बुधवार को लगभग11बजकर 30 बजे शॉर्टसर्किट से आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा तफरी का मौहाल कायम हो गया।

बिजली के चिंगारी से लगी भयंकर आग को बुझाने कोई ग्रामीण आग के नजदीक नहीं जा रहा था । जिससे आग बेकाबू होता जा रहा था। उसी दौरान रास्ते से जा रहे छुट्टी पर आए दो जबाज सिपाही आग की लपटें देखते ही गाड़ी रोककर आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंच गए और आग बुझाने लगे।जिसे देख गांव के अन्य ग्रामीण आग बुझाने लगे।जिससे आग पर काबू पाया गया

बताया जाता है कि छुट्टी पर आए आर्मी के जवान एनएसजी कमांडो रामअजोर पुत्र गंगाराम व उत्तरप्रदेश पुलिस रामाज्ञा पुत्र गंगाराम निवासी भैंसही जोत कला ने पहुँचते ही सूचना के माध्यम से पहले बिजली शटडाउन कराया।फिर डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।और आग बुझाने लगे जिसे देख अन्य ग्रामीण आग बुझाने में जी जान से जुट गए।तब जाकर आग पर काबू पाया गया नहीं तो आग के चपेट में आने से कई घर जलकर राख हो जाता।तथा भारी नुकसान हो जाता

बताया जाता है पहले तो भैंसही उर्फ भैंसवरिया निवासी हरिहर प्रसाद,व हरिप्रसाद यादव पुत्रगण सत्यनारायन यादव की छप्पर विजली की चिंगारी से जलने लगा।जिसमे रखा हुआ सुखी लकड़ी व उपली सहित अगलबगल के आधादर्जन पेड़ व एक बॉस की खुटी आग की चपेट में आ गया।आग इतना भयंकर था कि हरे पेड़ भी धुंधुकर जलने लगे ग्रामीणों की मदद से पम्पिंग सेट चालू करके डिलवरी पाइप के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।

सूचना पर बिजली शटडाउन हुआ।आग बुझने के बाद गांव में लगभग 200 मीटर की दूरी पर आग की चिंगारी से रामभवन गौतम पुत्र जमराज का छत के ऊपर टिन व छप्पर में आग लग गया और धुंधुकर जलने लगा।

बताया जाता है कि शॉर्टसर्किट से एलटी तार धुंधुकर जलने लगा।आग बुझाने में मौके पर डायल 112 मौजूद रहा।लेकिन विभागीय अधिकारी मौके पर कोई नहीं पहुंचा।तथा आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा।

*अपहरण और दुष्कर्म के बाल अपचारी को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले मे वाँछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार

जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी घनधटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक घनधटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0स0 301/2023 धारा 366/376/506 भादवि में वांछित बाल अपचारी नाम पता सूरज उर्फ पंकज पुत्र आज्ञाराम निवासी महदेवा पगार थाना लालगज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था व उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई, इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । महिला संबन्धी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना धनघटा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त वांछित बाल अपचारी को आज दिनांक 31.05.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- व0उ0नि0 हरीनरायन दीक्षित, राह का0 राजन खरवार, का0 लक्ष्मीकान्त तिवारी ।

*दलित युवक की पिटाई में हमलावर नामजद*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद के महुली थाना क्षेत्र के हरसाई गांव निवासी एक दलित युवक को शादी की बारात से वापस आने के दौरान एक दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया घायल दलित की तहरीर पर पुलिस ने दबंग हमलावर के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर घायल का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया है ।

घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के हरसाई गांव निवासी दलित विपिन कुमार ने बताया कि शादी की बारात में शामिल होने के बाद घर जा रहा था । रास्ते में मामूली बात को लेकर लोइया भार निवासी दबंग देवेंद्र ने उनके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया । जिससे उसको काफी चोट आई है। पुलिस ने धारा 323 ,504, 506 एस सी एसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

*विद्युत पोल से टकराकर युवक की मौत*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जनपद के महुली थाना क्षेत्र के नाथ नगर निवासी एक बाइक सवार युवक की बस्ती जिले के लालगंज थाना अंतर्गत नौना गांव के समीप विद्युत पोल से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक महुली थाना क्षेत्र के नाथ नगर निवासी 21 वर्षीय पुत्र राकेश चौहान अपनी बुआ के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। शादी समारोह समाप्त होने के बाद वह बाइक से अपने घर नाथनगर आ रहा था। बस्ती जिले के लालगंज थाना अंतर्गत नौना गांव के समीप पहुंचा था कि उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकरा गई।

जिससे काफी चोट आ गई। जब तक राहगीर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लालगंज थाने की पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट भेज दी । परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।

*बालाजी की कृपा सब पर बनी रहे - रवि शुक्ला*


दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर।खलीलाबाद । संत कबीर नगर मंगलवार के पावन पर्व पर बजरंगबली के भक्त रवि शुक्ला के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया ।

रवि शुक्ला द्वारा बताया गया लगभग 5 वर्ष हम सभी के रक्षक बजरंगबली जी के विशेष दिन पर हम सभी लोग मिलकर भंडारा का आयोजन करते हैं । सभी में प्रसाद का वितरण करते हैं । बालाजी की कृपा सभी पर बनी रहे इस अवसर पर ओम शंकर पांडे, अंबालाल सोनी, सुबास वर्मा, राम प्रसाद त्रिपाठी, अमित बंगाली, जैनेंद्र, प्रेम त्रिपाठी।

*हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे छह लोग गिरफ्तार*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। मेहदावल पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 6 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 17500रु0 नकद,6 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद मोटरसाइकिल, 2 अदद ताश के पत्तों की गड्डी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बढ़या ठाठर चौराहे के पास स्थित बाग में खंडहर मकान से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्त 1-मो0 सलमान, 2- मो0 शरीफ, 3- सत्यनारायण, 4- उमेश चौहान, 5- गप्पू उर्फ राजेश, 6- हमीद अली को 17,500रु0 नकद, 06 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद ताश के पत्तों की गड्डी, 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190 / 2023 धारा 3 / 4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है । बरामदशुदा दोनों मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1-मो0 सलमान पुत्र हजरत अली निवासी करमैनी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।

2-मो0 शरीफ पुत्र मो0 नसीम निवासी नन्दौर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

3-सत्यनारायण पुत्र स्व0 श्रंगराज निवासी दुबौली थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

4-उमेश चौहान पुत्र झीनक चौहान निवासी बड़हरा शिवनाथ थाना कोल्हुई जनपद गोरखपुर ।

5-गप्पू उर्फ राजेश पुत्र चिनगुत प्रसाद निवासी बनभागलपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

6-हमीद अली पुत्र साबिर अली निवासी शिवपुर करमावा विशुनपुर टोला थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

बरामदगी का विवरणः-

1-मालफड़ 14570रु0, जामातलाशी 2930रु0 ( कुल 17500रु0 ) ।

2-06 अदद मोबाइल फोन ( 02 अदद ओप्पो कम्पनी, 02 अदद वीवो कम्पनी, 02 अदद सैमसंग कम्पनी ) ।

3-02 अदद ताश की गड्डी ( प्रत्येक में 52-52 ताश ) ।

4-02 अदद मोटरसाइकिल ( 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर, 01 अदद बजाज डिस्कबर ) ( अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज ) ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रवीन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 प्रवीण कुमार, हे0कां0 अमित सिंह, हे0कां0 कैलाश पाण्डेय, हे0कां0 अनिल यादव, हे0कां0 पप्पू सिंह, कां0 विक्रम कुमार शाह, कां0 जितेन्द्र कुमार, कां0 सत्येन्द्र चौहान, कां0 कृष्ण कुमार गौड़, वाहन चालक हे0कां0 राम अचल प्रसाद ।

*नवनिर्वाचित अध्यक्ष सभासदों को दिलाया उप जिलाधिकारी ने शपथ*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/संतकबीरनगर । जिले के धनघटा हैंसर, हरिहरपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों का शपथ ग्रहण उप जिलाधिकारी ने कराया दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा, धनघटा टाउन एरिया शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र यदुवंशी, और हरिहरपुर टाउन एरिया शपथ ग्रहण समारोह के मुख अतिथि खलीलाबाद लोकसभा के सांसद प्रवीण निषाद रहे ।

हरिहरपुर टाउन एरिया के अध्यक्ष पप्पू शाही ने शपथ लेते हुए कहा कि हरिहरपुर को इस बार सिवजरलैंड जैसा खूब सूरत शहर बना देंगे । पप्पू शाही वैसे भी विकास के नाम से जाने जाते हैं प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है धनघटा, हैंसर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकू मणि और नील मणि ने अपने शपथ में कहा कि हम जनता के इस कर्ज को मरते दम तक चुकाते रहेंगे।

कार्यक्रम में धनघटा विधायक गणेश चौहान की गैरमौजूदगी की चर्चा छाई रही । धनघटा की अध्यक्ष रिंकू मणि, नीलमणि ने, जनता के अपार समर्थन पर सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद पांडे, अर्जुन राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल, सुधांशु सिंह, रमेश दूबे,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाने को लेकर सीओ ने जिम्मेदारों के साथ की बैठक*


रमेश दुबे

संतकबीर नगर - जनपद के थाना मेंहदावल द्वारा अवैध रुप से लाउडस्पीकर बजाने के सम्बन्ध में डीजे संचालकों, मंदिर / मस्जिद की देख रेख करने वालों की गोष्ठी आयोजित की गयी।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा पूर्व में जिन धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्र हटवाये गये थे उन्हे कई स्थानो पर नियमों का उल्लघंन करते हुए लाउडस्पीकर स्थापित कर लिए गये थे। उन स्थानों से लाउडस्पीकर हटवाये गये।

साथ ही रात 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर न बजाए जाने के संबंध में थाना परिसर पर डीजे संचालक व मंदिर मस्जिद की देख रेख करने वाले व्यवस्थापको की थाने पर गोष्ठी की गई तथा कान फोड़/तीव्र अवाज वाले डीजे बजाने से डीजे धारको को मना किया गया तथा शासनादेश के नियमों की जानकारी दी गई।