एलन मस्क ने रचा इतिहास, फिर बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान, बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा

#elon_musk_again_richest_person_in_the_planet

एलन मस्क ने फिर से इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। उन्होंने फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट हो पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।एलन मस्क की संपत्ति में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी हुई है। वहीं पेरिस ट्रेडिंग के बर्नार्ड अरनॉल्ट एलवीएमएच के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट हुई है।

ब्लूमबर्ग बिलयनेयर इंडेक्स में इस साल एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच सबसे अमीर इंसान बनने के लिए कड़ा मुकाबला रहा और दोनों की संपत्ति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।दुनिया की सबसे बड़ी ईवी ऑटो कंपनी टेस्ला के फाउंडर और सीईओ ने फिर से इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। 31 मई को उनकी कुल दौतम में 1.98 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद उनकी कुल दौलत 192 बिलियन डॉलर हो गया है। वहीं दूसरी ओर बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत में 5.25 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद उनकी कुल दौलत 187 बिलियन डॉलर रह गई है। इसी वजह से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर करोबारी बन गए हैं और फ्रेंच कारोबारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

बीते साल दिसंबर में जब टेक इंडस्ट्री मुश्किलों से गुजर रही थी तो मस्क की संपत्ति में गिरावट आई। जिसका फायदा अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच को मिला।हालांकि इस साल बढ़ती महंगाई से अर्नाल्ट को झटका लगा है। बढ़ती महंगाई के चलते लग्जरी ब्रांड की बिक्री में भी गिरावट आई है। खासकर चीन, जो कि दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, वहां भी एलवीएमएच की बिक्री में कमी देखी गई है। इसके चलते अप्रैल से एलवीएमएच के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। 

वहीं मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में करीब 53 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। मई का महीना मस्क के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। इसकी वजह ये है कि इस महीने में उनकी दौलत में 29 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

जीडीपी आंकड़ों ने सरकार को दी राहत, चौथी तिमाही में 6.1% की दर से बढ़ी

#2022-23_economy_growth_at_the_rate_of_6.1_percent_in_march

सरकार ने चौथी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की आर्थिक वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 6.1 प्रतिशत रही है। इसके साथ, पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत थी। जबकि जीडीपी वृद्धि दर 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में चार प्रतिशत रही थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को जीडीपी के आंकड़े जारी किए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 9.1 प्रतिशत थी। इसी के साथ सरकार ने राजकोषीय घाटा के आंकड़े भी जारी किए हैं। सरकार का राजकोषीय घाटा नीचे आया है।ये भी अनुमान से बेहतर रहा है।केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.4 प्रतिशत रहा। वित्त मंत्रालय के संशोधित अनुमान में भी राजकोषीय घाटा इतना ही रहने का लक्ष्य रखा गया था। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) ने केंद्र सरकार के 2022-23 के राजस्व-व्यय का आंकड़ा जारी करते हुए बुधवार को बताया कि मूल्य के हिसाब से राजकोषीय घाटा 17,33,131 करोड़ रुपये (अस्थायी) रहा है। सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पाटने के लिए बाजार से कर्ज लेती है। 

अगर वित्त वर्ष 2022-23 में इकोनॉमिक ग्रोथ के आंकड़ों को तिमाही आधार पर देखें, तो अप्रैल-जून तिमाही में इंडिया की इकोनॉमी ने 13.1 प्रतिशत की दर से ग्रोथ दर्ज की। जबकि जुलाई-सितंबर में ग्रोथ रेट 6.2 प्रतिशत और अक्टूबर-दिसंबर में 4.5 प्रतिशत रहा।

इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023 में सात प्रतिशत की वृद्धि दर को पार कर लेगी। हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक की बीते शुक्रवार को जारी शोध रिपोर्ट इकोरैप में कहा गया था कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में भारत की वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने की संभावना है, लेकिन सरकार के आंकड़ों में यह छह फीसदी से भी ज्यादा रही।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा का केस चलता रहेगा

#regular_worship_of_maa_shringar_gauri_case

वाराणसी में मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में अहम फैसला सामने आया है, ज्ञानवापी में पूजा की मांग को लेकर हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है। याचिका खारिज होने के बाद मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी की जिला अदालत में श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा का केस अब चलता रहेगा। बता दें कि राखी सिंह ने चार अन्‍य महिलाओं के साथ वाराणसी कोर्ट में याचिका डाली थी इसमें उन्‍होंने शृंगार गौरी की नियमित पूजा करने की अनुमति देने की मांग की थी।

राखी सिंह व नौ अन्य महिलाओं ने पूजा के अधिकार को लेकर वाराणसी की जिला अदालत में सिविल वाद दायर किया। वाराणसी की जिला अदालत में दो साल पहले याचिका दाखिल की थी। याचिका दाखिल कर ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी की पूजा-अर्चना नियमित तौर पर किए जाने की इजाजत दिए जाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की सुनवाई वाराणसी के जिला जज की कोर्ट में चल रही थी। जिला जज की अदालत में पिछले साल मई महीने में यह केस ट्रांसफर हुआ था।मुस्लिम पक्ष ने अदालत में आपत्ति दाखिल कर राखी सिंह समेत महिलाओं की याचिका को खारिज किए जाने की अपील की थी।

पिछले साल 12 सितंबर को जिला अदालत ने आपत्ति खारिज कर दी थी। इसके खिलाफ मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।जिला कोर्ट ने अपने फैसले में माना था कि याचिकाकर्ता महिलाओं का दावा उपासना स्थल कानून 1991 के दायरे से बाहर है।वाराणसी की अदालत में राखी सिंह समेत पांच महिलाओं का केस चल रहा है जिस पर जिला जज के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दायर की गई थी और सुनवाई पूरी हो जाने के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला 23 दिसंबर को सुरक्षित कर लिया था।

राजस्थान में सुलह की खुली पोल, अपनी मांगों पर डटे सचिन पायलट, गहलोत सरकार को याद दिलाया अल्टीमेटम

#sachinpilotsaidnocompromiseondemands

“जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे के घर पर सुलह बैठक के बाद जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वो बैठक के दो दिन बाद ही खुलकर सामने आ गई।सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि 15 मई को रखी गई तीन मांगों पर कोई समझौता नहीं होगा। पायलट ने सरकार को फिर अल्टीमेटम याद दिलाया है। इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता पायलट ने एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ बयानबाजी की है।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर उन मुद्दों का जिक्र किया है जिसको लेकर उन्होंने बीते दिनों अशोक गहलोत सरकार को अल्टीमेटम दिया था।बुधवार को सचिन पायलट ने टोंक दौरे पर गहलोत सरकार के कामकाजों पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य के नौजवानों के लिए मैंने हमेशा संघर्ष किया है। हमारे जैसे लोग अगर नौजवानों की बात नहीं रखेंगे तो उनके मन से उम्मीद खत्म हो जाएगी।

हम अपनी बात पर बने रहेंगे-पायलट

कांग्रेस नेता ने कहा- पेपरलीक की बात आती है,एक्जाम कैंसिल होने की बात आती है,रोजगार और नौकरी की बात आती है वो हमारी प्राथमिकता नहीं होगी तो हमारी प्राथमिकता क्या होगी?उन्होंने कहा- मैं अपने राजनीतिक जीवन में चाहे किसी पद पर हूं या ना रहूं मेरे प्रदेश के नौजवानों के लिए अपनी बात को रखने में कोई कमी नहीं रखी। यह किसी को नहीं समझना चाहिए कि हमने अपनी बात को रखना छोड़ दी है। हम अपनी बात पर बने रहेंगे। अपनी मांगों को पूरा करवाएंगे।

किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं-पायलट

पायलट बोले- आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और राहुल गांधी हम सब इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं कि करप्शन को लेकर हमारी जीरो टोलरेंस है। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को हम लोग स्वीकार नहीं कर सकते। कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसने नौजवानों को हमेशा राजनीति और बाकी क्षेत्रों में प्रोत्साहित किया है और आगे आने का मौका दिया है। तो नौजवानों के साथ कहीं नाइंसाफी होती है तो मैं समझता हूं पार्टी हमेशा उसके खिलाफ रही है।

पीएम के दौरे पर लेकर तंज

पायलट ने आगे बगैर पीएम मोदी का नाम लिए हुए कहा कि हाइवे से कुछ लोग आ रहे हैं और कुछ जा रहे हैं। किसी को गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए। चुनावी साल में दौरे अभी से चालू हो गए हैं। हाइवे से निकलते लोगों को गलतफहमी है। पायलट ने कहा कि हमरा आपका साथ अटूट है। जिसको कोई तोड़ नहीं सकता है। विकास की कमीं नहीं आने दूंगा। जो समर्थन आपने दिया है। वो आगे भी देते रहेंगे।

बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान की उम्र को लेकर 'संदेह': दिल्‍ली पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की जांच में बात सामने आई है कि लड़की की उम्र में अंतर पाया गया है।

 दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग महिला पहलवान की उम्र को लेकर संदेह है, क्‍योंकि कुछ आधिकारिक दस्‍तावेजों में दर्ज जन्‍मतिथि के हिसाब से वह बालिग है। दिल्ली पुलिस की जांच में बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, जांच की अग्रिम कार्रवाई के तहत इस बात की संभावना है कि बृजभूषण पर लगी पॉक्सो की धारा हट सकती है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की ने अपनी उम्र 2 साल कम बताई थी।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने बीते 27 मई को एक अदालत को बताया था कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जांच एजेंसी ने अदालत के निर्देश पर प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष यह बात कही।

अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि शिकायतकर्ताओं के अधिवक्ता द्वारा किए गए अनुरोध पर स्थिति रिपोर्ट की प्रतियां उन्हें उपलब्ध कराई जाएं। पुलिस ने अदालत को अवगत कराया कि सभी पीड़िताओं के बयान दंड प्रक्रिया संहिता के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किये गये। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 27 जून को करेगी।

गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थी।

दिल्ली में पहलवानों के धरना प्रदर्शन और हंगामे के बीच दिल्ली पुलिस ने कहा, बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध नहीं मिले पर्याप्त साक्ष्य, इसलिए गिरफ्ता


दिल्ली में पहलवानों के धरना प्रदर्शन और तमाम तरीके से बनाए जा रहे दबाव के बावजूद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि बृजभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं जिनके आधार पर गिरफ्तारी हो सके। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि सांसद और डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों के संबंध में ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिनके आधार पर गिरफ्तारी हो सके।

वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस 15 दिन के भीतर अपनी फाइनल रिपोर्ट दायर करेगी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा, '15 दिन के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। यह चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट के रूप में हो सकती है।' अब तक की जांच के बाद पुलिस का कहना है कि पहलवानों के दावों को साबित करने के लिए सबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज ऐक्ट, 2012) की जो धाराएं एफआईआर में लगाई गई हैं उनमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है। इसलिए जांच अधिकारी (आईओ) गिरफ्तारी को लेकर आगे नहीं बढ़ सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'ना तो वह गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं और ना ही सबूत मिटा रहे हैं।'

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। एक दिन पहले मंगलवार को पहलवान अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और पांच दिन की मोहलत देते हुए मेडल्स को किसान नेता राकेश टिकैत को सौंप दिया। पहलवानों ने आमरण अनशन की भी चेतावनी दी है। इससे पहले संसद के नए भवन के उद्घाटन के दौरान भी पहलवानों ने पैद मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। 

गंगा में मेडल बहाने से फांसी नहीं होगी, सबूत दो: बृजभूषण

इस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी के बाराबंकी में एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर पहलवानों से अपने खिलाफ सबूत की मांग की। उन्होंने कहा कहा, 'मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।'

दिल्ली के चर्चित साक्षी मर्डर केस में खुलासा, साक्षी समेत पांच के मर्डर का था प्लान, सुबह 11 बजे शराब और गांजा पीकर चाकू लेकर घूम रहा था आरोपी

दिल्ली के चर्चित साक्षी मर्डर केस में बड़े-बड़े खुलासे हो रहा हैं। अब पता चला है कि आरोपी साहिल रविवार सुबह से ही साक्षी की हत्या की ताक में था। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में इसके सबूत भी मिले हैं। आरोपी ने बताया कि वह तीन-चार दिन से हत्या की योजना बना रहा था। उसके निशाने पर साक्षी ही नहीं, बल्कि प्रवीन और दो-तीन अन्य युवक भी थे। उसने पांच लोगों के कत्ल की सूची बना रखी थी। रविवार को रास्ते में जो कोई भी उसे मिलता वह उसकी हत्या कर देता। उसे मालूम था कि इस मार्ग का इस्तेमाल साक्षी और अन्य लोग करते हैं। इसलिए वह चाकू लेकर सुबह से घूम रहा था। आरोपी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसने शराब और गांजा पीया। बीच-बीच में भी नशीला पदार्थ पीता रहा। जब उसने हत्या की तब भी वह नशे में धुत था।

आरोपी ने कहा कि साक्षी ने दोस्ती का वास्ता देकर हमला न करने की गुहार भी लगाई, लेकिन वह लगातार वार करता रहा। हत्या के लिए उसने हरिद्वार से चाकू खरीदा था। फिलहाल पुलिस चाकू बरामद करने की कोशिश कर रही है। पुलिस को एक और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। इसमें घटनास्थल पर वारदात से ठीक पहले साहिल एक युवक से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि साहिल पहले इसी इलाके में रहता था। इसलिए घटना के समय जानने वालों के गुजरने पर वह बात कर रहा था। सार्वजनिक शौचालय के संचालक ने भी एक अन्य युवक के होने की पुष्टि की थी। फिलहाल पुलिस इस युवक से भी पूछताछ करेगी।

जंगल में फोन और चाकू फेंका 

आरोपी ने बताया कि वह हत्या के बाद रिठाला मेट्रो स्टेशन की तरफ चला गया। इस बीच गुप्ता कॉलोनी के जंगल में फोन और चाकू को फेंक दिया। रातभर सड़क पर सोने के बाद तड़के बस से अपनी बुआ के गांव अटेरनी बुलंदशहर पहुंचा। हालांकि उसने अपनी बुआ को हत्या की बात नहीं बताई थी।

सभी वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल करेंगे 

डीसीपी आउटर नॉर्थ रवि कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की जांच के लिए पुलिस सभी वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल करेगी। अगर जरूरत हुई तो आरोपी के मनोवैज्ञानिक परीक्षण के लिए किसी मनोवैज्ञानिक की भी सहायता ली जाएगी।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि आरोपी से पूछताछ कर सबूत जुटाया जाएगा। साथ ही हत्या की वजह को ढूंढ़ा जाएगा। हत्या से पहले और उसके बाद साहिल के दिल्ली से बुलंदशहर तक पहुंचने की कड़ियों को जोड़ना भी है। आरोपी, साक्षी और इनके दोस्तों के फोन, सोशल मीडिया एकाउंट, कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता लग सके कि हत्या में कोई और तो शामिल नहीं है। अभी फोन और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद नहीं हुआ है। इन दोनों को ढूंढ़ा जा रहा है।

प्रवीन से पूछताछ होगी 

जांच सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्रवीन से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल प्रवीन जौनपुर में है। वह भी पांच-छह साल से साहिल के साथ रहता था, लेकिन जल्द ही उसने अपना काम शुरू कर लिया। प्रवीन से पूछताछ से कुछ अहम कड़ियां भी जुड़ेंगी और हत्या की वजह भी मालूम होगी।

परिवार से मिले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष 

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को ही बराबर का जिम्मेदार ठहराया।

उत्तराखंड में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान का आगाज, राज्य का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेता, तैयारियां जोरों पर

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान के दौरान उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेता दौरा करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी इस प्रयास में है कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा सीमांत जिले में हो।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता लोकसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान में बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सभी एक कार्य कार्यकर्ता-चार घर संपर्क के लक्ष्य के साथ केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएंगे।

जनता से रूबरू होंगे नेता

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि अभियान के तहत एक से पांच जून तक लोकसभा स्तर पर होने वाले मीडिया संवाद और इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, अभियान प्रभारी अश्वनी त्यागी, सांसद नितिन पटेल भाग लेंगे।

चारधाम यात्रा को बेहतर बनाने पर काम कर रही सरकार

भट्ट ने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की व्यवस्थाओं को शानदार बताते हुए कहा कि आर्थिकी बढ़ाने वाले इस अवसर को रिवर्स पलायन के लिए प्रेरक मानकर सरकार काम कर रही है। सरकार श्रद्धालुओं को हर एक सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। उम्मीद है कि चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

कांग्रेस पर महेंद्र भट्ट का कटाक्ष

सरकार की उपलब्धियों पर कांग्रेस द्वारा प्रश्न उठाने पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को उसके सवालों का जवाब जनता साल-दर-साल चुनाव परिणाम में देती आई है। जहां तक भाजपा का प्रश्न है तो हम प्रत्येक वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हैं और जनता हमें सौ प्रतिशत नंबर से पास करती है।

दिल्ली की सड़क पर खुलेआम तमंचा लहरा रहा था बदमाश, टोकने पर दी गोली मार देने की दी धमकी, इसी बीच फिल्मी अंदाज में दिल्ली पुलिस के जवान ने बहादुरी


दिल्ली पुलिस के एक जवान की बहादुरी की काफी चर्चा हो रही है। इस जवान ने किसी फिल्मी अंदाज में बीच सड़क पर गन लेकर चलने वाले बदमाश को धर दबोचा है। बदमाश के हाथ में तमंचा था और वो इसे सड़क पर खुलेआम लहराते हुए चल रहा था लेकिन इस जवान ने बिना डरे इस बदमाश को बीच सड़क पर ही धर दबोचा है। दिल्ली पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है और अपने जवान की तारीफ भी की है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी दिल्ली पुलिस के इस निडर कॉन्स्टेबल की प्रशंसा की है। इसके अलावा ट्विटर पर भी लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं इस पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम विवेक है और वो रानी बाग थाने में तैनात हैं। कॉन्स्टेबल विवेक ने खुद बताया है कि कैसे उन्होंने इस बदमाश को दबोचा है।

विवेक ने बताया है, '29 तारीख को दोपहर 3 बजे के आसपास मैं पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान मेरी नजर एक जगह जमा भीड़ पर पड़ी। जब मैं वहां गया तो मैंने देखा कि चार लड़के एक आदमी का बैग छिनने की कोशिश कर रहे थे। जब मैंने वहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की तो बदमाश वहां से भागने लगे। भागते वक्त एक अपराधी जिसके हाथ में पिस्टल था वो पैदल ही जाने लगा और फिर मैंने अपनी बाइक से उसका पीछा शुरू कर दिया।' 

कॉन्स्टेबल ने बताया कि पीछा करने पर बदमाश ने कहा कि मैं गोली मार दूंगा। लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि थोड़ी सी हिम्मत दिखाने पर इसे पकड़ा जा सकता है। 100-200 मीटर भागने के बाद कॉन्स्टेबल ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद वो उसे लेकर अपने थाने में गये और कानूनी कार्रवाई की गई।

नई दिल्ली में एक पार्टी के दौरान मृत पिता को अपशब्द कहने पर सहेली को चाकू से गोदा, तड़पने लगी तो रात भर वहीं बैठकर पीती रही शराब, पढ़िए, पूरी खब

नई दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक युवती ने मृत पिता को अपशब्द कहने पर सहेली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस को मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिली। आरोपी सपना ने बताया कि सहेली ने मृत पिता को अपशब्द कहे थे, इसलिए उसने मार डाला। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मृतका की पहचान 32 वर्षीय रानी के तौर पर हुई है। सपना का तलाक हो चुका है और वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है। वहीं, रानी गुरुग्राम स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। रानी की एक बेटी है जो पिता के पास रहती है। बताया जाता है कि सोमवार रात को न्यू अरुणा नगर स्थित फ्लैट में एक पार्टी थी। इसमें अन्य दोस्तों के साथ साथ रानी और सपना भी गईं थी।

शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हो गया। रानी ने हाल में ही स्वर्गवासी हुए सपना के पिता को अपशब्द कह दिया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने विवाद सुलझा कर घर भेज दिया था, लेकिन घर पहुंचने के बाद भी दोनों ने शराब पीनी जारी रखी। दोनों में फिर विवाद हो गया। सपना ने पूछताछ में बताया कि तड़के करीब चार बजे उसने रसोई घर से चाकू लाकर रानी के सीने में वार कर दिया।

वीडियो कॉल कर सहेली को बताया 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद सुबह करीब सात बजे सपना ने पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना दी। उसने कहा कि वह छत पर थी और किसी ने सहेली की हत्या कर दी। इससे पहले सपना ने अपनी सहेली नेहा को वीडियो कॉल कर हत्या की सूचना दी। इस पर जब पुलिस ने नेहा से बात की तो शंका हुई। फिर सपना ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद नहीं हुआ है। दोनों युवतियां दार्जिलिंग से हैं। रानी के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

वारदात कर सुबह तक शराब पीती रही सपना

रानी को तड़पता हुआ देखकर सपना शराब पीने लगी। उसने सुबह करीब छह बजे तक शराब पीना जारी रखा। सुबह जब पड़ोस के लोगों ने खून से लथपथ हालत में रानी को देखा तो पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची तब सपना छत पर थी। उसने हत्या के बारे में जानकारी होने और पार्टी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद एसएचओ राजीव कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ की। फिर शक के आधार पर सपना से पूछा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।