मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर रविन्द्र कुमार उर्फ लालू राय को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर रविन्द्र कुमार उर्फ लालू राय को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. डीएसपी पश्चिमी ने बताया की मंगलवार देर रात सूचना मिली की कुख्यात शराब तस्कर रविन्द्र कुमार उर्फ लालू राय अपने घर पकाही आया हुआ है. 

प्राप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर पकाही स्थित उसके घर पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी मे रविन्द्र राय को गिरफ्तार कर लिया गया.

 डीएसपी पश्चिमी ने बताया की रविन्द्र कुमार उर्फ लालू राय ना केवल एक शराब तस्कर है बल्कि एक वांछित अपराधी भी है। उसके खिलाफ जिले के कई थानों मे अलग अलग अपराधिक मुकदमा भी दर्ज है।

 पूछताछ मे उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताये है. आगे की करवाई कि जा रही है।

निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्रा के स्थानांतरण के बाद उनकी विदाई समारोह का किया गया आयोजन

प्रमंडलीय कार्यालय में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय मिश्रा के स्थानांतरण के बाद उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया उनका पदस्थापन निर्वाचन विभाग पटना मुख्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर हुआ है

विदाई समारोह में प्रमंडलीय कार्यालय के सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं कर्मी सहित जिला निर्वाचन के सभी परिवार उपस्थित थे प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोपाल मीणा सहित सभी पदाधिकारी ने उनके कुशल कार्य शैली के बारे में बताया । सभी ने उनकी समन्वय और टीम भावना से कार्य निष्पादन की प्रशंसा की।क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव बरूण मिश्रा, आयुक्त के सचिव अब्दुल हामिद उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार प्रवीनजी,अनिलजी आदि ने उन्हें शुभकामना दी।

संजयमिश्रा ने भी अपने अनुभव शेयर करते हुए की आयुक्त महोदय के नेतृत्व में ई ऑफिस निर्माण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने किया।

स्मार्ट मीटर से नाराज उपभोक्ताओं ने विद्युत कार्यालय मे किया तोड़फोड़, सड़क को किया जाम

मुजफ्फरपुर : शहर के तिलक मैदान रोड में उस वक्त उपभोक्ताओं का गुस्सा फट पड़ा जब विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर वालो की बिजली काट डाली। 

विभाग का फरमान था कि बकाया जमा करो तब बिजली मिलेगी। नाराज उपभोक्ता आज सैकड़ो की संख्या में विद्युत विभाग कार्यालय पहुँचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। 

गुस्साए उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम कर आगजनी की। उपभोक्ताओं का गुस्सा देख विद्युत विभाग के सारे कर्मचारी कार्यालय से भाग निकले। घंटो लोगो ने सड़क और कार्यालय में बवाल काटा। 

स्थानीय उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग के स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी है और जान बूझकर अधिकारी परेशान करते है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ट्रेन का पेंट्री कार स्टाफ शराब के नशे में गिरफ्तार, यात्री से कर रहा था बदसलूकी

मुजफ्फरपुर : दिल्ली से आने वाली ट्रेन में शराब पीकर यात्री से दुर्व्यवहार करना पड़ा पेंट्री कार स्टाफ को बड़ा महंगा पड़ा।

एक्साइज टीम की रेड में तीन पेंट्री कार के स्टाफ गिरफ्तार किए गए है।सभी के शराब के नशे मे होने की पुष्टि हुई है।

बताया गया है कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर को आने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में विशेष जांच के क्रम में पकड़े गए सभी और ट्रेन रुकते ही प्लेटफार्म पर चेकिंग के क्रम में सभी पकड़े गए है।

पूरे मामले की जानकारी को देते हुए जिला उत्पाद विभाग के निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि राज्य उत्पाद मुख्यालय की सूचना पर हुई कारवाई मे तीन पेंट्री कार स्टाफ को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया। 

सभी आरोपी की ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब के नशे मे होने की पुष्टि हुई है। पकड़े गए सभी लोग में से ही एक उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले रहने वाला है। जबकि दो अन्य में एक मुजफ्फरपुर जिला जबकि एक तीसरा पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज का रहने वाला है और सभी लंबे अरसे से उक्त ट्रेन में बतौर स्टाफ शामिल है। 

पकड़े गए आरोपी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

भाजपा कार्यालय मे ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में 2023 से 2026 सत्र की कमिटी मे रिक्त पदो पर नये पदाधिकारीयो को किया गया मनोनीत

आज मुजफ्फरपुर भाजपा कार्यालय मे ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में मोर्चा के माननीय जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता "आदित्य" जी के नेतृत्व में इस 2023 से 2026 सत्र की कमिटी मे रिक्त पदो पर नये पदाधिकारीयो को मनोनीत किया गया।

वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद अजय निषाद जी, जिला अध्यक्ष रंजन कुमार जी वशिष्ट अतिथि में जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू जी एंव मोर्चा के प्रभारी अलोक राजा जी के उपस्थिति में विभिन्न रिक्त पदों पर लगभग 80 लोगों को मनोनित किया गया।

इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के महामंत्री विशाल कुमार,अंजय गुप्ता, संतोष कुमार पवन, अवधेश कुमार, ब्रजेश कुमार,अनिल कुमार, राकेश रंजन, अर्जून कुमार, राजेश प्रजापति,शिव दयाल आदि रहे।

जूनियर अधिवक्ता न्यायिक व्यवस्था के भविष्य हैं :- मनोज कुमार सिन्हा

जिला लोक अदालत के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव का विदाई समारोह सम्पन्न

मुजफ्फरपुर:-जिले के लोक अदालत के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिन्हा एवं सचिव संदीप अग्निहोत्री का विदाई समारोह विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जूनियर अधिवक्ता मंच द्वारा सम्पन्न हुआ।

समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि जूनियर अधिवक्ता न्यायिक व्यवस्था के भविष्य हैं, जिनके बिना न्यायिक व्यवस्था की कल्पना नही की जा सकती है।

सचिव संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि जूनियर अधिवक्ताओं को हमेशा अनुन्धानपरक होना चाहिए तथा किसी भी मामले पर अनवरत शोध करते रहना चाहिए। समारोह का संचालन मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने किया। अध्यक्षता एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रामशरण सिंह ने की।

धन्यवाद ज्ञापन विधि के छात्र प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने किया। जूनियर अधिवक्ता मंच के द्वारा न्यायाधीशों को बुके देकर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई।

मौके पर एडवोकेट्स एसोसिएशन के महासचिव वी. के. लाल, विजय कुमार शाही, रज़ी अहमद सिद्दीकी, प्रमोद कुमार ठाकुर, श्रीनिवास शर्मा, अजय कुमार, कबीर सिंह सहित एसोसिएशन के अधिवक्तागण तथा जूनियर अधिवक्ता मंच के अधिवक्तागण मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*जिलाधिकारी ने अमीन पद पर नियुक्त किए गए 71 अभ्यर्थी को सौंपा नियुक्ति पत्र*

मुजफ्फरपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद पटना द्वारा आयोजित परीक्षा 2019 के आधार पर अमीन के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों में से 82 अभ्यर्थी जिनकी सेवा मुजफ्फरपुर जिला को आवंटित की गई। 

इनमें से 71 अभ्यर्थी जो काउंसलिंग मैं उपस्थित हुए आज उन्हें जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष द्विवेदी ने जिला अंतर्गत रिक्त पदों पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत वेतन स्तर 03 ग्रेड पे 2000 एवं अनुमान्य देय भतो के साथ नियुक्ति पत्र दिया गया। 

अमीन की नियुक्ति अस्थाई होगी। भविष्य में किसी समय यदि पाया जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा धोखाधड़ी या जालसाजी कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की गई है तो नियुक्ति रद्द करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई कर उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा भी चलाया जाएगा। 

सामान्य प्रशासन विभाग पटना के संकल्प के आलोक में योगदान के बाद प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की संपुष्टि की जाएगी। 

नियुक्ति की संपुष्टि होने के बाद नवनियुक्त अमीन के वेतन आदि की निकासी हेतु अलग से आदेश निर्गत किया जाएगा। योगदान के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से प्राप्त होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर 15 दिनों का प्रवेश कालीन प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य होगा। जिस की तिथि अलग से निर्धारित की जाएगी। 

यह अनुशंसा माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में विशेष लीव पिटिशन में पारित होने वाले आदेश के फलाफल से प्रभावित होगी। बिहार पेंशन नियमावली 2005 द्वारा प्रतिपादित संकल्प इन कर्मियों पर नई अंशदाई पेंशन योजना लागू होगी। 

आदेश निर्गत होने की तिथि से 10 दिनों के अंदर समाहरणालय मुजफ्फरपुर में अभिप्रमाणित फोटोयुक्त नियुक्ति पत्र मादक पदार्थ या औषधि का उपयोग नहीं करने के संबंध में शपथ पत्र समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। 

डीएम ने उन्हे कुशलता इमानदारीके साथ कार्य करने की शुभकामना दी।इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार ने उन्हें राजस्व की बेसिक जानकारी भी दिया। 

मौके पर adm राजस्व संजीव कुमार खगेश चंद्र झा भूमि सुधार उप समाहर्ता पश्चिमी, स्थापना उप समाहर्ता मनीषा कुमारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार भी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारा जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो महिला की मौके पर मौत*

मुजफ्फरपुर : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं लेर रहा है। ताजा मामला बोचहा थाना क्षेत्र के मझौली चौक के समीप की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंद दिया। 

 इस घटना में मौके पर दो महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताए गए है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी ये घटना हुई।

मामले में बोचहा थाना प्रभारी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। ये सभी विजय छपरा के थे जो गायघाट से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी ये घटना घटी। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया जबकि चालक भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*तालाब से बच्ची का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग*

मुजफ्फरपुर : जिले के ब्रह्मपुरा थाना के सामने तालाब में अहले सुबह परोस के ही सलोनी कुमारी नाम के बच्ची का शव देखते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। बीते सोमवार से ही बच्ची गायब थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू की थी लेकिन अहले सुबह शव मिलने से इस हत्या से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है

जांच में पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुरा चौक को आगजनी करते हुए जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने थाना पर लगे पुलिस के बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए पूरे मामले को शांत कराया और मामले की तहकीकात किया।  

हालांकि इस घटना में पुलिस की लापरवाही वाले रवैए से स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

टाउन डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि पुलिस अनुसधान में लगी हुई थी उसी दौरान आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर आग लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर:-दो महिलाओं ने नकली सोने की चेन गिरवी रखकर,असली सोने की चेन व बाली लेकर चलती बनी

पुरानी बाजार के आभूषण दुकान में दो महिलाओं ने नकली सोने की चेन गिरवी रखकर उसके बदले असली सोने की चेन व बाली ले गई।

 इसकी कीमत 1.33 लाख रुपये है। पीड़ित दुकानदार आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि महिलाओं ने विश्वास में लेकर ठगी की। बताया कि इस संबंध में नगर थाने में शिकायत की है।

 दुकान के सीसीटीवी में दिख रही दोनों महिलाओं की तस्वीर भी दी है।

दुकानदार ने बताया कि महिला ने खुद को मोतिहारी निवासी बताया कहा

कि उसके पति सीआरपीएफ में थे, उनका देहांत हो चुका है। तीन बेटी और बेटा है। बेटी की शादी है।

 इसलिए अपना पुराना गहना देकर नया सोने की चेन व बाली लेनी है। आनंद ने बताया कि उसके विश्वास में आकर उसे गहना दे दिया, 

जिसमें एक हजार रुपये उधार पर भी रख लिया । बोली की 28 मई को एक हजार रुपये आकर दे जाएगी। उनके जाने के बाद जब उनके द्वारा दी गई चेन की जांच कराई तो इसमें पांच प्रतिशत भी सोना नहीं निकला।