नियोजित शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन, सरकार को दी यह कड़ी चेतावनी

लौरिया : राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदेश प्रदीप कुमार पप्पू के राज्यव्यापी आह्वान पर आज 31 मई 2023 को BRC लौरिया के प्रांगण में बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया। 

विदित हो कि 31मई को समान काम समान वेतन और पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर संघ द्वारा पटना में धरना प्रदर्शन था जिसकी अनुमति बिहार सरकार द्वारा नहीं दी गई जो लोकतंत्र की हत्या है जिस कारण आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। 

शिक्षको द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी की गई एवम् अपनी मांगों को लेकर आगे भी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

           

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार की तानशाही रवैया चरम पर है। सरकार ने बल पूर्वक 31 मई 2023 की प्रस्तावित पटना में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम पर रोक लगा दिया है।‌ संघ को मुख्यमंत्री घेराव की अनुमति नहीं दी गई। संघ सरकार के इस तानाशाही रवैए की तीव्र भर्त्सना करता है। 

नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली आने के बाद नियोजित शिक्षकों को समायोजन कर राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर संघ 11 अप्रैल 2023 से चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। चरणबद्ध आन्दोलन के तहत 31 मई को पटना में सीधे मुख्यमंत्री बिहार का घेराव करने का निर्णय लिया था। परन्तु सरकार ने 31 मई 2023 को पटना में संघ को आन्दोलन करने की अनुमति नहीं दिया तथा शिक्षकों को पटना आने पर बलपूर्वक रोक लगा दिया है। जो लोकतंत्र की हत्या है। 

नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर कार्यरत सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी में समायोजन होने तक संघ का आन्दोलन जारी रहेगा। 

आज के कार्यक्रम में विनय शंकर देव विकास मिश्रा राजन कुमार, श्याम कुमार राजन यादव मुन्नीलाल यादव प्रवेज आलम एनामुल हक अनवर अली अशहबुल्लाह राजीव मिश्रा सतेंद्र बैठा रंजित गिरी पवन श्रीवास्तव सुमित कुमार ताबीर बसर नारायण मिश्रा ललन प्रसाद विनोद कुमार संजीव कुमार दुर्गेश कुमार के साथ सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

स्वतंत्रता सेनानी पीर मोहम्मद मोनिश की मनाई गई 142वीं जयंती


बेतिया : कलम की स्वाधीनता के सिपाही चंपारण सत्याग्रह के महानायक महान स्वतंत्रता सेनानी पीर मोहम्मद मोनिश की 142 वीं जन्म दिवस एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दिया सामाजिक एकता अहिंसा एवं प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति का संदेश।

आज 30 मई 2023 को कलम की स्वाधीनता के सिपाही चंपारण सत्याग्रह के महानायक महान स्वतंत्रता सेनानी पीर मोहम्मद मुनीश की 142 वी जन्मदिवस पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान ने महात्मा गांधी ,कस्तूरबा गांधी, पीर मोहम्मद मुनीश एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से 141 वर्ष पूर्व 30 मई 1882 ई0 को पीर मोहम्मद मुनीश का जन्म बेतिया पश्चिम चंपारण की धरती पर हुआ था।

उनके पिता का नाम फतिगंन मियां था ! उनका सारा जीवन देश की आज़ादी के लिए समर्पित रहा । उन के जीवन का असल मक़सद देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता क़ायम रखना था एवं भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना था, जिसका सपना हमारे पुरखों ने देखा था।

चम्पारण सत्याग्रह की पृष्ठभूमि तैयार करने व गांधी जी को चम्पारण लाने में पीर मुहम्मद मुनिस एवं पंडित राजकुमार शुक्ल की भूमिका अहम है।

सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल , डॉ अमित कुमार लोहिया बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डा0 शाहनवाज अली ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश पर मर मिटने वाले शहीदों के सम्मान में सरकार बेतिया पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराएं ताकि नई पीढ़ी देश की स्वाधीनता के लिए अपने पुरखों के के बलिदान को जान सके। कलम के स्वाधीनता के सिपाही चंपारण सत्याग्रह के महानायक एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को चंपारण की धरती पर लाने वाले पीर मोहम्मद मुनीश एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन आज आर्थिक तंगी के साथ जिंदगी जी रहे हैं ।

पीर मोहम्मद मुनीश के पोते स्वर्गीय कासिम साहब के वंशज आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं । यही हाल देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का है। अवसर पर वक्ताओं ने कहा पीर मोहम्मद मुनीश हिन्दी भाषा के एक अच्छे लेखक और साहित्य प्रेमी थे. बल्कि सच पूछे तो बिहार में अभियानी हिन्दी पत्रकारिता के जनक थे!

लेकिन यह विडम्बना ही है कि पत्रकारिता की किताबों में उनका ज़िक्र शायद ही कहीं मिले!मुस्लिम होते हुए भी वे हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जी-जान से लगे रहे।हिन्दी के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है! बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के पंद्रहवें अध्यक्ष बनाए गए थे । पीर मोहम्मद मुनीश के लेख उस दौर पर प्रसिद्ध ‘नया ज़माना’, ‘नव जीवन’, ‘स्वदेश’, ‘पाटलीपुत्र’ जैसे दर्जनों पर्चो व अखबारों में छपते रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने सामाजिक एकता अखंडता अहिंसा एवं प्राकृतिक आपदाओं से एकजुट होकर की पढ़ने की अपील की ताकि समस्त मानव जाति को मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदीयों बचाया जा सके! एवं धरती पर फिर से सुख शांति समृद्धि हमें विकास आ सके।

राष्ट्र निर्माण एवं हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है, इस्लामिक विश्वविद्यालय दारुल उलूम देवबंद

बेतिया : आज 30 मई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के इस्लामिक विश्वविद्यालय दारुल उलूम देवबंद की स्थापना की 157वी वर्षगांठ पर दारुल उलूम देवबंद से जुड़े विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

सचिव सह अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल , डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ शाहनवाज अली, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि इस्लामिक विश्वविद्यालय दारुल उलूम देवबंद की स्थापना की 157 वी वर्षगांठ पर दारुल उलूम देवबंद के संस्थापक स्वर्गीय मौलाना कासिम नानोतवी एवं दारुल उलूम देवबंद से जुड़े उन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिन्होंने दारुल उलूम देवबंद से पूरे भारत समेत विश्व में भारत की स्वतंत्रता की राष्ट्रीय आंदोलन में जागृति पैदा करने का कार्य किया!

आज ही के दिन 30 मई 1966 ई0 को अंग्रेजों से भारत की स्वतंत्रता एवं समाज के कमजोर एवं उपेक्षित वर्ग के बच्चों के लिए दारुल उलूम देवबंद की आधारशिला रखी गई ताकि नई पीढ़ी के जीवन को शिक्षा से प्रकाशित किया जा सके!

आज दारुल उलूम देवबंद विश्व की उन महान संस्थाओं में से एक है जो अपने ज्ञान और विज्ञान के माध्यम से पूरे विश्व में शिक्षा फैला रहा है!

इस विश्वविद्यालय में एशिया अफ्रीका एवं लैटिन अमरीका समेत विश्व के अनेक देशों के छात्रों शिक्षा पाकर पूरे विश्व को लाभान्वित हो सके।

आमजनों की समस्याओं/शिकायतों का ससमय नियमानुकूल तरीके से करें निष्पादन : जिलाधिकारी।


जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज सोमवारीय बैठक के तहत विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाएं, तत्परतापूर्वक जिले के विकास में अपना योगदान दें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी। लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी आमजनों की शिकायतों/समस्याओं को गंभीरता से सुने और उसका ससमय नियमानुकूल निराकरण कराना सुनिश्चित करें। आमजनों के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश आयें। ससमय लोगों को लाभ मिल सके, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। बेवजह लोगों को परेशान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा पंचायत उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना की गयी। साथ ही निर्देश दिया गया कि आगामी निर्वाचनों को भी सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन तत्परतापूर्वक करें।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड-19 टेस्टिंग की गति को बढ़ायी जाय। इसके साथ ही लक्ष्य के अनुरूप नियमित टीकाकरण से लाभुकों को आच्छादित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन हो, इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टॉफ तथा अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। अस्पतालों में आने वाले मरीजों को समुचित ईलाज तथा दवा मुहैया करायी जाय।

कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि मरम्मति दल की संख्या बढ़ाते हुए अविलंब जिले के सभी खराब चापाकलो की मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे। भिखनाठोरी में पेयजल जलापूर्ति की स्थिति पर नजर बनाये रखेंगे तथा पेयजल का स्थायी समाधान कराने हेतु कारगर कार्रवाई करेंगे।

नल-जल योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाय। किसी कारणवश किन्ही स्थल पर नल-जल योजना ननफंक्शनल है, उसे तुरंत फंक्शनल कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बीपीआरओ द्वारा कार्य में अभिरूचि नहीं ली जा रही है, अथवा लापरवाही एवं शिथिलता बरती जा रही है, उनको चिन्हित किया जाय और कार्रवाई किया जाय। बीपीआरओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा बीपीआरओ लेखापाल तथा तकनीकी सहायकों के कार्यों की निगरानी करेंगे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी सतत मॉनिटरिंग करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर घर तक पक्की गली-नालियां योजना के तहत योजना के क्रियान्वयन में प्राक्कलन की विशिष्टियों का शत-प्रतिशत अनुपालन होना चाहिए। अगर किसी के द्वारा गड़बड़ी की जायेगी तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी द्वारा दाखिल-खारिज, परिमार्जन की दौरान सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन में लापरवाही, शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। लंबित दाखिल-खारिज के मामलों को कैम्प मोड में निष्पादित करना सुनिश्चित करें। साथ ही नये मामलों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें।

समीक्षा के क्रम में डीपीएम, जीविका द्वारा बताया गया कि सरकार के निर्देश के आलोक में जीविका विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। नीरा उत्पादन हेतु कुल-296 लोगों को लाईसेंस निर्गत किया गया है। 56 अन्य लोगों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, इस संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नीरा उत्पादन को बढ़ावा दें तथा नीरा उत्पादन हेतु इच्छुक लोगों को नियमानुकूल तरीके से लाईसेंस निर्गत करें।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इन योजनाओं से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करें तथा जिले की रैकिंग में सुधार लायें।

बैठक में शौचालय निर्माण घर का सम्मान, उद्यमिता विकास, सोलर स्ट्रीट लाईट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, पेंशन वितरण, मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल वितरण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, परवरिश योजना, स्पॉसरशिप योजना, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी, राष्ट्रीय तथा बिहार मानवाधिकार आयोग, समेकित थरूहट विकास अभिकरण आदि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा एसडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

लाभार्थियों को ससमय निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराएं खाद्यान्न : जिलाधिकारी।


जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित जिला प्रबंधक, एसएफसी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स में अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत होने के उपरांत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुमंडल स्तर पर नियमित रूप से अनुमंडल आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक कराना सुनिश्चित किया जाय। विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आपूर्ति से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से अपने-अपने कार्यों को निष्पादित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपूर्ति कार्य में किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। गड़बड़ी करने वालों के बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एमओ अपने-अपने हेडक्वार्टर में रहकर अपने कार्यों को निष्पादित करेंगे। वितरण सही तरीके से ससमय हो, इसे सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाद्यान्न गोदामों का नियमित रूप से भौतिक सत्यापन करना आवश्यक है। इसके साथ ही औचक रूप से भी खाद्यान्न गोदामों की जांच करायी जाय। उठाव एवं वितरण पंजी को अद्यतन रखा जाय। विभागीय निर्देशों के अनुरूप गोदामों का संचालन हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को ससमय खाद्यान्न आदि उपलब्ध हो सके, इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा। सभी एसडीएम क्षेत्रान्तर्गत उठाव एवं वितरण कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा एवं अनुश्रवण करेंगे।

पंचायतों में कैम्प लगाकर पीएम किसान एप से ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक खाता खुलवायें : जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विशेष चर्चा की गयी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में 56093 किसानों का ई-केवाईसी तथा 32703 किसानों का आधार तथा एनपीसीआई सीडिंग नहीं होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अगले एक सप्ताह तक पंचायतवार/राजस्व ग्रामवार कैम्प लगाकर पीएम किसान जीओआई एप के माध्यम से ई-केवाईसी करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिनका एनपीसीआई सीडिंग नहीं है, वे पोस्ट ऑफिस में खाला खुलवायें।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार पीएम किसान एप से ई-केवाईसी कराया जायेगा। एनपीसीआई आधार लिंक खाता भी सभी पंचायत में खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि कल से लेकर एक सप्ताह तक हर प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक खाता खोलने का कार्य किया जायेगा। ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक से वंचित किसान कैम्प में आकर ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंकिंग कार्य करायें।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री प्रवीण कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नमामि गंगे अंतर्गत मिशन लाइफ कार्यक्रम मनाया गया,बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, अधिकारियों ने ली प्रतिज्ञा।

बेतिया नमामि गंगे के अंतर्गत मिशन लाइफ कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें विपिन उच्च विद्यालय, बेतिया के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। बच्चों को बताया गया कि गंगा नदी क प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनजीर्वित करने के लिए नमामि गंगे नामक एक गंगा संरक्षण मिशन को शुरू किया गया है। इसके तहत नदियों एवं पर्यावरण को किस प्रकार से स्वच्छ एवं साफ रखा जा सकता है, सभी बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी।

वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर समाहरणालय सभाकक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हरसंभव बदलाव लाऊंगा। मैं यह वचन देता हूं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतां और व्यवहारों के महत्व के विषय में नियमित तौर से प्रेरित करूंगा, की प्रतिज्ञा ली।

नगर निगम से आवंटित सफाई संसाधनों के समुचित उपयोग को लेकर महापौर ने किया वार्डों का औचक निरीक्षण

बेतिया : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने साफ सफाई कार्य में वार्डवार सजगता का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों से साफ सफाई के दैनिक कार्य में दो वार्डों के संधि स्थल पर क्रॉस बॉर्डर सफाई को बहुत जरूरी बताया। 

इसको लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सीमांकन में भ्रम की स्थिति या मानवीय भूल के कारण कुछ स्थानों को दूसरे वार्ड का एरिया समझ साफ सफाई में कोताही या उदासीनता की बात कई स्थानों पर उजागर हुई है। इससे संपूर्ण स्वच्छता अभियान की सफलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सभी वार्डों के सफाईकर्मी बंधुओं को क्रॉस बॉर्डर सफाई को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए। क्योंकि काम बंटवारा के लिहाज भले ही हमें कोई वार्ड आवंटित हो, लेकिन हम सबकी जिम्मेदारी पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई को सफल बनाने की है। 

महापौर ने नगर निगम प्रशासन से आवंटित सफाई संसाधनों के समुचित उपयोग को लेकर महापौर ने अनेक वार्डों का औचक निरीक्षण किया। कुछ स्थानों को दूसरे वार्ड का एरिया समझ साफ सफाई में कोताही या उदासीनता की बात कई स्थानों पर उजागर हुई है। इससे संपूर्ण स्वच्छता अभियान की सफलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सभी वार्डों के सफाईकर्मी बंधुओं को क्रॉस बॉर्डर सफाई को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए। 

मौके पर वार्ड पार्षद जुबेर आलम, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, घारी प्रभारी तबरेज आलम, सफाई प्रभारी जुलुम साह इत्यादि मौजूद रहे।

एपीएचसी प्रभारी ने पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की डॉप्स पिला कर किया शुरुआत।

बगहा, 28मई। पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को एपीएचसी पतिलार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुर्यनारायण महतों ने चौतरवा चौक पर एक बच्चे को पोलियो ड्राप्स पिला कर कार्यक्रम की शुभारंभ की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित कर घर - घर भ्रमण कर शुन्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि एक भी बच्चा छुटे नही इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित की गई है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 10 ट्रान्जेक्शन टीम एवं 38 सुपरवाइजर लगायें गए हैं। तथा चौक चौराहों से लेकर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो ड्राप्स बच्चों को पिला रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार दृढसंकल्पित है। ताकि देश पोलियो मुक्त हो सके। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान में यूनिसेफ कार्यकर्ता व आशा कर्मियों की भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर यूनिसेफ के धर्मेंद्र कुमार, बीसीएम , स्वास्थ्य कर्मियों व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पांच भूमि विवाद मामला का पतिलार ग्राम कचहरी में सरपंच ने किया निपटारा।

ग्राम कचहरी में 364 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 339 मामला की निष्पादन हो गया है। ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 73 बैठक की गई 

बगहा, 28मई।पश्चिम चम्पारण के बगहा एक प्रखंड के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पांच विवादित मामला का निष्पादन किया । सरपंच ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 25 मामला लंबित थे, जिसमें पांच मामला की निपटारा किया गया। 

सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में भूमि विवाद, मारपीट ,आपसी विवाद सहित विभिन्न प्रकार के विवादों को लेकर फरियादी पहुंचे थे, जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 364 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 339 मामलों की निष्पादन कर दिया गया है तथा ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 73 बैठकें की गई है। साथ ही 36 हजार 400 रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई है। 

इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम , पंच शंभू यादव, नुर आलम खां , रामजतन यादव, रधुबर चौधरी, रुकसाना खातुन समेत कई लोग शामिल रहें।