*तालाब से बच्ची का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग*

मुजफ्फरपुर : जिले के ब्रह्मपुरा थाना के सामने तालाब में अहले सुबह परोस के ही सलोनी कुमारी नाम के बच्ची का शव देखते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। बीते सोमवार से ही बच्ची गायब थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू की थी लेकिन अहले सुबह शव मिलने से इस हत्या से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है

जांच में पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुरा चौक को आगजनी करते हुए जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने थाना पर लगे पुलिस के बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए पूरे मामले को शांत कराया और मामले की तहकीकात किया।  

हालांकि इस घटना में पुलिस की लापरवाही वाले रवैए से स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

टाउन डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि पुलिस अनुसधान में लगी हुई थी उसी दौरान आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर आग लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर:-दो महिलाओं ने नकली सोने की चेन गिरवी रखकर,असली सोने की चेन व बाली लेकर चलती बनी

पुरानी बाजार के आभूषण दुकान में दो महिलाओं ने नकली सोने की चेन गिरवी रखकर उसके बदले असली सोने की चेन व बाली ले गई।

 इसकी कीमत 1.33 लाख रुपये है। पीड़ित दुकानदार आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि महिलाओं ने विश्वास में लेकर ठगी की। बताया कि इस संबंध में नगर थाने में शिकायत की है।

 दुकान के सीसीटीवी में दिख रही दोनों महिलाओं की तस्वीर भी दी है।

दुकानदार ने बताया कि महिला ने खुद को मोतिहारी निवासी बताया कहा

कि उसके पति सीआरपीएफ में थे, उनका देहांत हो चुका है। तीन बेटी और बेटा है। बेटी की शादी है।

 इसलिए अपना पुराना गहना देकर नया सोने की चेन व बाली लेनी है। आनंद ने बताया कि उसके विश्वास में आकर उसे गहना दे दिया, 

जिसमें एक हजार रुपये उधार पर भी रख लिया । बोली की 28 मई को एक हजार रुपये आकर दे जाएगी। उनके जाने के बाद जब उनके द्वारा दी गई चेन की जांच कराई तो इसमें पांच प्रतिशत भी सोना नहीं निकला।

एमआईटी कॉलेज के पनिशमेंट वाले छात्र को मिली बड़ी राहत, लगे धब्बा को मिटाने का कमिश्नर ने दिया एक मौका

मुजफ्फरपुर : आज सोमवार को मुजफ्फरपुर तिरहुत कमिश्नर के सभागार में एमआईटी कॉलेज संबंधित कई मामलों के लेकर बैठक में विचार-विमर्श कर लिया गया निर्णय. प्रभारी डीएम एवं एसएसपी और एमआईटी कॉलेज के प्रिंसिपल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. 

बता दें कि एमआईटी कॉलेज के मकान निर्माण कार्य एमआईटी कॉलेज में बदमाशी करने वाले पनिशमेंट मिले छात्रों पर लगे ब्लैक डॉट को हटाने के लिए छात्रों को बड़ी राहत दी गई है. 

जिसमें निर्णय लिया गया कि जिन जिन छात्रों पर ब्लैक डॉट लगा है उसे 2 महीने किसी अन्य जगहों पर पढ़ाने के लिए जहां से उनका कैरेक्टर सर्टिफिकेट याने की आचरण दिया जाएगा. जिस आधार पर लगे black डॉट को हटा दिया जाएगा ताकि उन सभी छात्रों को आगे नौकरी में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ऑटो में बैठकर सोने की चेन खोलते पकड़ी गई महिला, लोगों ने किया यह हाल

मुजफ्फरपुर : ऑटो में बैठ कर सोने का चैन गले से खोलती महिला रंगे हाथों पकड़ी गई। जिसके बाद चोरी करने वाली महिला को ताबड़तोड़ थप्पड़ परता रहा। 

बता दें कि जहां एक तरफ आप चैन छिनतई कि मामला लगातार सुन रहे होंगे वहीं दूसरी तरफ चोरी करने वाली महिला गिरोह के 4 महिला ई रिक्शा (ऑटो) में बैठ गई और ढाई (2.5) भर का सोने का चैन पहनी महिला के गले से निकाल रही थी। महिला गोद में बच्चे लिए हुए मासूम तो लग रही थी लेकिन चैन छिनतई एवं चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य है। एक महिला के रंगे हाथों पकड़े जाने पर गिरोह के अन्य 3 महिला साथी मौके से फरार हो गई। 

मामला मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र का है जहां ब्रह्मपुरा से ई रिक्शा (ऑटो) में बैठकर सरैयागंज टावर की ओर आ रही महिला के गले से चैन खोलने लगी। जो चोरनी कंपनी बाग में ई रिक्शा में बैठी और धीरे-धीरे महिला के गले से सोने का चेन खोल रही थी। चैन चोरी करने वाली महिला एक मासूम बच्चे को गोद मिली हुई थी और उसके साथ 3 और महिला भी बैठी। और धीरे धीरे चैन खोलते हुए बच्चा ली हुई महिला रंगे हाथों पकड़ी गई। जिसके बाद महिला ने ई-रिक्शा को कंपनी बाग मस्जिद के समीप साइड में लगवाया और चैन खोल रही महिला को पकड़ कर लगातार लपर थप्पड़ खींचने लगी। 

वही मौके पर आते जाते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद महिला के द्वारा 112 नंबर वाले पुलिस टीम को फोन किया गया,जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने सोने का चैन चुराने वाले महिला को पकड़ कर गाड़ी में बैठा कर ले गई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

विधायक राजू सिंह मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने डीएम-एसएसपी से मुलाकात कर उचित जांच कराने की मांग की

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज विधानसभा से भाजपा विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय के बीच का मामला इतना बढ़ गया की अब ये मामला दो पार्टियों का हो चुका है. 

वही मामले की उचित जांच को लेकर भाजपा नेताओं और विधायकों ने DM और SSP से मुलाकात की। साथ ही बोले की गलत आरोप में विधायक राजू सिंह को फंसाया गया है। मामले उचित जांच किया जाए, नही तो जन आंदोलन करेंगे।

बताते चले कि बीतें दिनो राजद नेता तुसली राय ने भाजपा विधायक राजू सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद राजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस की कारवाई तेज होता देख विधायक के समर्थन में भाजपा नेता उतरे है। आज सोमवार को डीएम,एसएसपी और आईजी से मुलाकात कर पूरे मामले की उचित जांच की मांग की है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरपुर द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर: नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम श्री रामेश्वरम सिंह महाविद्यालय में आयोजन किया गया। 

जिसमें सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा है और उन्हें बेहतर प्रबंधन के साथ इस ऊर्जा का सदुपयोग करने की आवश्यकता है। 

युवा उत्सव कार्यक्रम में पांच प्रतियोगिताएं आयोजित किये गये । जिसमें युवा कलाकर पेंटिंग प्रतियोगिता, युवा लेखक कविता प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी कौशल दिखाई । 

इस अवसर पर जीविका, स्वास्थ, आईसीडीएस, नेहरू युवा केन्द्र, एसडीआरएफ द्वारा शिविर भी लगाया गया। जिसमें विभागीय कार्यो का प्रदर्शन किया गया। 

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, प्राचार्य रामेश्वरम सिंह कॉलेज श्री अभय कुमार सिंह तथा काॅलेज के सभी शिक्षक उपस्थित थे। मंच का कुशल संचालन शिक्षक गोपाल फलक द्वारा किया गया।

बीजेपी एमएलए की बढ़ी मुश्किल, घर सहित कई ठिकाने पर रेड, कार जब्त, कई जगहों पर चल रही छापेमारी

मुजफ्फरपुर: साहेबगंज क्षेत्र के बीजेपी एमएलए राजू कुमार सिंह की बढ़ी मुश्किल पुलिस ने किया है घर सहित कई ठिकाने पर छापेमारी दो वाहन जब्त एसएसपी राकेश कुमार ने किया इसकी पुष्टि। 

बीते दिनों क्षेत्र के राजद नेता से हुई विवाद के बाद राजद ने मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ में कराया था अपहरण का मामला। और यह करवाई भी मुजफ्फरपुर पटना सहित कई जगहों पर रेड।।

मुजफ्फरपुर के बीजेपी के विधायक राजू कुमार सिंह की मुश्किल और भी बढ़ती हुई नजर आ रही है राजद के नेता तुलसी राय के द्वारा कल कोर्ट में बीजेपी विधायक सहित कई के लोगो के खिलाफ अपहरण किया जाने को लेकर मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी के विधायक राजू सिंह के घर सहित कई जगहों पर रेड किया है और इस मामले में अपहरण में इस्तेमाल दो वाहन को जब्त किया गया है।

 हालांकि बीजेपी के विधायक घर पर और अन्य जगहों पर नही मिले जिसके बाद पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की राजद के नेता के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज बीजेपी विधायक के द्वारा कराया गया था।

 जिसमे अपहरण किया जाने की बात बताई गई थी जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास और उनके ठिकाने सहित कोल्ड स्टोरेज के पास में रेड किया लेकिन विधायक राजू सिंह नही मिले अभी फिलहाल उनके यहां से दो वाहनों को जब्त किया गया है और इस मामले में आगे की करवाई किया जा रहा है।।

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी विनय कुमार पहुंचे मुजफ्फरपुर

ब्रेकिंग/मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी विनय कुमार मुजफ्फरपुर में पहुंचे।

मालूम हो की कल मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में आग लगने से कई महत्वपूर्ण कागजात जलने की आशंका जताई गई थी। वही इस घटना में क्षति आंकलन और मामले की ली जानकारी।

साथ ही कार्यालय का निरीक्षण भी किया। कहा - नए भवन का जल्द होगा निर्माण?

 इस दौरान में आईजी पंकज सिन्हा, एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी और कई डीएसपी मौजूद रहे।

बिहार के मुजफ्फरपुर से पंजाब भेजी गई 18 क्विंटल अफीम की भूसी चंडीगढ़ एनसीबी की टीम ने की जब्त ,दो धंधेबाज गिरफ्तार

पंजाब में अफीम की भूसी के साथ दो धंधेबाज केबल सिंह व हजूर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

 दोनों से पूछताछ में पता चला कि मुजफ्फरपुर के पुरानी गुदरी का सप्लायर मनीष कहनानी उर्फ मन्नू ने अफीम की खेप भेजी है। मनीष की गिरफ्तारी की पुष्टि नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने की है। उसके घर से 5.20 लाख रुपये कैश भी जब्त किए गए हैं।

मनीष का घर पुरानी गुदरी रोड में है। सुबह नौ बजे एनसीबी और नगर थाने की टीम मनीष के घर पर छापेमारी को पहुंची। टीम के साथ केवल सिंह भी था। दोपहर दो बजे तक उसके घर में कोने-कोने की तलाशी ली गई।

 घर में अलग-अलग अलमीरे, बक्से और ब्रीफकेसों की तलाशी ली गई। एक बैग में बैंक के 150 से अधिक पासबुक एनसीबी को मिले। पासबुक देखने के बाद एक दर्जन बैंक अकाउंट 50 वर्ष से अधिक पुराने थे।

 100 पासबुक मनीष के अलावा उसके परिवारिक सदस्यों, करीबी रिश्तेदारों और पुराने कर्मचारियों के नाम के हैं। इन बैंक खातों से कितनी लेनदेन हुई है, इसकी जांच की जाएगी।

मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, खबरा कांड पर जमकर बोले

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर पुरानी बाजार पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. 

आपको बता दें कि आगामी 23 नवम्बर को पटना गांधी मैदान मे होने वाले कार्यक्रम को लेकर आनंद मोहन लगातार अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे है.

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा जो हमारे राजनीतिक के साथी थे वो अचानक मेरे निकलते ही मुझे अपराधी, गुंडा, मावली कहा गया. 

साथ ही उन्होंने कहा की एनडीए बनाने में मेरी क्या भूमिका रही है ये किसी से छुपा नहीं है, मेरे एक वोट से सरकार बनी थी राजनाथ सिह , आडवानी जी सहित कई बड़े नेता मेरे पास आए थे समर्थन मांगने और हमने अपना समर्थन दिया था एक वोट से. 

वही मुजफ्फरपुर के खबरा में डीएम के हत्याकांड मामले पर भी खूब बोले. उन्होंने कहा की किसी ने खबरा गांव में आने की कोशिश नही की. ये जानने की कोशिश नही की आखिर खबरा में उस दिन क्या हुआ था. आनंद मोहन थे या आनंद मोहन नही थे.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी