पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास ने छोड़ा “हाथ”, थामा टीएमसी का दामन
#congressmlabyronbiswasjoins_tmc
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के इकलौते विधायक और बिजनेसमैन बायरन बिस्वास ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बिस्वास पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। वह जीत के तीन महीने के अंदर टीएमसी में शामिल हो गए। बायरन सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘आज जनसंजोग यात्रा के दौरान अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में सागरदिघी के कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास हमारे साथ शामिल हुए। हम उनका तृणमूल कांग्रेस परिवार में तहे दिल से स्वागत करते हैं।''
टीएमसी के ट्वीट में कहा गया, ‘‘भाजपा की विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण राजनीति के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को मजबूत करने के लिए, आपने सही मंच चुना है। साथ मिलकर, हम जीतेंगे।'' बिस्वास ने इस साल की शुरुआत में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सागरदिघी सीट जीती थी। इस तरह राज्य विधानसभा में कांग्रेस का खाता खुला था, क्योंकि 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया था।
विधानसभा उपचुनाव में मिली थी जीत
अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास के टीएमसी में शामिल होने को लेकर कहा, "बायरन बिस्वास हमारी पार्टी में शामिल हुए, क्योंकि उन्हें लगा कि टीएमसी ही एकमात्र ऐसी ताकत है, जो बंगाल में बीजेपी से लड़ सकती है।" बायरन बिस्वास हाल ही में सागरदीघी विधानसभा उपचुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को पराजित कर विजयी हुए थे। कांग्रेस की जीत तृणमूल कांग्रेस के लिए बड़ी पराजय मानी जा रही थी।
May 29 2023, 18:42