विधायक राजू सिंह मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने डीएम-एसएसपी से मुलाकात कर उचित जांच कराने की मांग की

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज विधानसभा से भाजपा विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय के बीच का मामला इतना बढ़ गया की अब ये मामला दो पार्टियों का हो चुका है. 

वही मामले की उचित जांच को लेकर भाजपा नेताओं और विधायकों ने DM और SSP से मुलाकात की। साथ ही बोले की गलत आरोप में विधायक राजू सिंह को फंसाया गया है। मामले उचित जांच किया जाए, नही तो जन आंदोलन करेंगे।

बताते चले कि बीतें दिनो राजद नेता तुसली राय ने भाजपा विधायक राजू सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद राजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस की कारवाई तेज होता देख विधायक के समर्थन में भाजपा नेता उतरे है। आज सोमवार को डीएम,एसएसपी और आईजी से मुलाकात कर पूरे मामले की उचित जांच की मांग की है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरपुर द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर: नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम श्री रामेश्वरम सिंह महाविद्यालय में आयोजन किया गया। 

जिसमें सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा है और उन्हें बेहतर प्रबंधन के साथ इस ऊर्जा का सदुपयोग करने की आवश्यकता है। 

युवा उत्सव कार्यक्रम में पांच प्रतियोगिताएं आयोजित किये गये । जिसमें युवा कलाकर पेंटिंग प्रतियोगिता, युवा लेखक कविता प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी कौशल दिखाई । 

इस अवसर पर जीविका, स्वास्थ, आईसीडीएस, नेहरू युवा केन्द्र, एसडीआरएफ द्वारा शिविर भी लगाया गया। जिसमें विभागीय कार्यो का प्रदर्शन किया गया। 

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, प्राचार्य रामेश्वरम सिंह कॉलेज श्री अभय कुमार सिंह तथा काॅलेज के सभी शिक्षक उपस्थित थे। मंच का कुशल संचालन शिक्षक गोपाल फलक द्वारा किया गया।

बीजेपी एमएलए की बढ़ी मुश्किल, घर सहित कई ठिकाने पर रेड, कार जब्त, कई जगहों पर चल रही छापेमारी

मुजफ्फरपुर: साहेबगंज क्षेत्र के बीजेपी एमएलए राजू कुमार सिंह की बढ़ी मुश्किल पुलिस ने किया है घर सहित कई ठिकाने पर छापेमारी दो वाहन जब्त एसएसपी राकेश कुमार ने किया इसकी पुष्टि। 

बीते दिनों क्षेत्र के राजद नेता से हुई विवाद के बाद राजद ने मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ में कराया था अपहरण का मामला। और यह करवाई भी मुजफ्फरपुर पटना सहित कई जगहों पर रेड।।

मुजफ्फरपुर के बीजेपी के विधायक राजू कुमार सिंह की मुश्किल और भी बढ़ती हुई नजर आ रही है राजद के नेता तुलसी राय के द्वारा कल कोर्ट में बीजेपी विधायक सहित कई के लोगो के खिलाफ अपहरण किया जाने को लेकर मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी के विधायक राजू सिंह के घर सहित कई जगहों पर रेड किया है और इस मामले में अपहरण में इस्तेमाल दो वाहन को जब्त किया गया है।

 हालांकि बीजेपी के विधायक घर पर और अन्य जगहों पर नही मिले जिसके बाद पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की राजद के नेता के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज बीजेपी विधायक के द्वारा कराया गया था।

 जिसमे अपहरण किया जाने की बात बताई गई थी जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास और उनके ठिकाने सहित कोल्ड स्टोरेज के पास में रेड किया लेकिन विधायक राजू सिंह नही मिले अभी फिलहाल उनके यहां से दो वाहनों को जब्त किया गया है और इस मामले में आगे की करवाई किया जा रहा है।।

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी विनय कुमार पहुंचे मुजफ्फरपुर

ब्रेकिंग/मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी विनय कुमार मुजफ्फरपुर में पहुंचे।

मालूम हो की कल मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में आग लगने से कई महत्वपूर्ण कागजात जलने की आशंका जताई गई थी। वही इस घटना में क्षति आंकलन और मामले की ली जानकारी।

साथ ही कार्यालय का निरीक्षण भी किया। कहा - नए भवन का जल्द होगा निर्माण?

 इस दौरान में आईजी पंकज सिन्हा, एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी और कई डीएसपी मौजूद रहे।

बिहार के मुजफ्फरपुर से पंजाब भेजी गई 18 क्विंटल अफीम की भूसी चंडीगढ़ एनसीबी की टीम ने की जब्त ,दो धंधेबाज गिरफ्तार

पंजाब में अफीम की भूसी के साथ दो धंधेबाज केबल सिंह व हजूर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

 दोनों से पूछताछ में पता चला कि मुजफ्फरपुर के पुरानी गुदरी का सप्लायर मनीष कहनानी उर्फ मन्नू ने अफीम की खेप भेजी है। मनीष की गिरफ्तारी की पुष्टि नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने की है। उसके घर से 5.20 लाख रुपये कैश भी जब्त किए गए हैं।

मनीष का घर पुरानी गुदरी रोड में है। सुबह नौ बजे एनसीबी और नगर थाने की टीम मनीष के घर पर छापेमारी को पहुंची। टीम के साथ केवल सिंह भी था। दोपहर दो बजे तक उसके घर में कोने-कोने की तलाशी ली गई।

 घर में अलग-अलग अलमीरे, बक्से और ब्रीफकेसों की तलाशी ली गई। एक बैग में बैंक के 150 से अधिक पासबुक एनसीबी को मिले। पासबुक देखने के बाद एक दर्जन बैंक अकाउंट 50 वर्ष से अधिक पुराने थे।

 100 पासबुक मनीष के अलावा उसके परिवारिक सदस्यों, करीबी रिश्तेदारों और पुराने कर्मचारियों के नाम के हैं। इन बैंक खातों से कितनी लेनदेन हुई है, इसकी जांच की जाएगी।

मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, खबरा कांड पर जमकर बोले

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर पुरानी बाजार पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. 

आपको बता दें कि आगामी 23 नवम्बर को पटना गांधी मैदान मे होने वाले कार्यक्रम को लेकर आनंद मोहन लगातार अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे है.

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा जो हमारे राजनीतिक के साथी थे वो अचानक मेरे निकलते ही मुझे अपराधी, गुंडा, मावली कहा गया. 

साथ ही उन्होंने कहा की एनडीए बनाने में मेरी क्या भूमिका रही है ये किसी से छुपा नहीं है, मेरे एक वोट से सरकार बनी थी राजनाथ सिह , आडवानी जी सहित कई बड़े नेता मेरे पास आए थे समर्थन मांगने और हमने अपना समर्थन दिया था एक वोट से. 

वही मुजफ्फरपुर के खबरा में डीएम के हत्याकांड मामले पर भी खूब बोले. उन्होंने कहा की किसी ने खबरा गांव में आने की कोशिश नही की. ये जानने की कोशिश नही की आखिर खबरा में उस दिन क्या हुआ था. आनंद मोहन थे या आनंद मोहन नही थे.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Breaking मुजफ्फरपुर : बीजेपी विधायक पर लगा अपहरण करने का आरोप, पारु थाना दर्ज हुआ मामला

मुजफ्फरपुर : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भाजपा विधायक राजू सिंह पर किडनैपिंग करने का आरोप लगा है।

साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू सिंह पर यह गंभीर आरोप राजद नेता तुलसी राय की ओर से लगाया गया है।

राजद नेता तुलसी राय देर रात तिलक समारोह में मारपीट करने और  

मारपीट के बाद गाड़ी में जबरन बैठाकर ले जाने का आरोप लगाया है।

इस बावत पारु थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट में 164 के बयान के लिए राजद नेता तुलसी राय पहुंचे है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर: ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि जिन समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। उनका विवरण निम्नानुसार है:- 

1. गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 28.05.2023 से 15.06.2023 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 29.05.2023 से 16.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।

2. गाड़ी संख्या 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताहिक): गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 27.05.2023 से 10.06.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 28.05.2023 से 11.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।

3.गाड़ी संख्या 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन): गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 29.05.2023 से 14.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 30.05.2023 से 15.06.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में एसएसपी कार्यालय में लगी भीषण आग, कार्यलय का दस्तावेज जलकर हुआ राख

मुजफ्फरपुर : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसएसपी कार्यलय में अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें कार्यालय में रखे सारे दस्तावेज जलकर राख हो गया है। 

बताया जा रहा है कि एसएसपी कार्यालय में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो कमरे को अपनी चपेट में लिया। वही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग की लपटें तेज होता देख पुलिसकर्मियों ने वरिये अधिकारी और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश किया लेकिन आग की लपटें तेज होने पर तीन और दमकल की गाड़ी मौके पर बुलाया गया। 

फिलहाल फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मौके पर डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डीटीओ समेत पाँच के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग ने जारी किया नोटिस!

मुजफ्फरपुर - जिले के पारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर डाक गाँव निवासी रोहित कुमार ने 20 नवम्बर 2019 को एक बुलेट मोटरसाइकिल स्थानीय एजेंसी गौतम मोटर्स, मानिकपुर, सरैया से नगद 1,36,073 (एक लाख छत्तीस हजार तिहत्तर) रूपये देकर ख़रीदा था, जिसका रसीद एजेंसी द्वारा परिवादी को दिया गया। मोटरसाइकिल एजेंसी द्वारा परिवादी को उक्त मोटरसाइकिल से सम्बंधित अन्य कोई कागजात नहीं दिया गया तथा बार - बार कागज के लिए एजेंसी का चक्कर लगाने पर एजेंसी द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को गलती से फाइनेंस कर दिया गया था,

जिस कारण उसपर कुल 1,23,085.03 रूपये (एक लाख तेइस हजार पचासी रूपये तीन पैसे) का ऋण है। एजेंसी ने पूर्व में ली गयी नगद राशि को लौटाने की बात कही, लेकिन आज तक एजेंसी द्वारा पूर्व में ली गयी नगद राशि नहीं लौटाई गयी है। परिवादी द्वारा लगातार एजेंसी का चक्कर लगाने के बावजूद आजतक मोटरसाइकिल का ऑनर बुक, बीमा के कागजात तथा रजिस्ट्रेशन नंबर परिवादी को उपलब्ध नहीं कराया गया है।

साथ - ही - साथ परिवादी नगद राशि देकर मोटरसाइकिल खरीदने के बावजूद 3250 (तीन हजार दो सौ पचास) रूपये का किस्त भी अदा कर रहा है। थक-हारकर परिवादी ने जिला उपभोक्ता आयोग में 1. प्रबंध निदेशक, गौतम मोटर्स, मानिकपुर, सरैया, 2. प्रबंध निदेशक, रॉयल एनफील्ड, 3. शाखा प्रबंधक, एल. एंड टी. फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड,

4. प्रबंध निदेशक, एल. एंड टी. फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड और 5. जिला परिवहन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के विरुद्ध परिवाद दायर किया तथा पाँच लाख रूपये मुआवजे का भी दावा किया। मामले की सुनवाई के पश्चात जिला उपभोक्ता आयोग ने पांचो विपक्षीगणों के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। परिवादी की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा मामले की पैरवी कर रहे हैं।

अधिवक्ता श्री झा ने बताया कि यह उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के सेवा में कमी की कोटि का मामला है। कारण कि ग्राहक को आजतक मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर, ऑनरबुक, बीमा के कागजात सहित अन्य आवश्यक कागजातों को उपलब्ध नहीं कराया गया है, जो एजेंसी की लापरवाही को स्पष्ट करता है। जिला उपभोक्ता आयोग ने मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त 2023 को निर्धारित की है।