राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप को झटका, यौन शोषण मामले में दोषी करार, 50 लाख डॉलर का लगा जुर्माना
#donald_trump_ordered_to_pay_5_million_dollar_in_damages_for_physical_abuse_defamation
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत ने यौनाचार के मामले में दोषी करार दिया है। अमेरिकी ज्यूरी ने मंगलवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका की एक पत्रकार का यौन शोषण और मानहानि करने के लिए उत्तरदायी पाया और उनको हर्जाने में 5 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपए में करीब 41 करोड़) का भुगतान करने का आदेश दिया।हालांकि, सुनवाई के दौरान नौ ज्यूरी सदस्यों ने ई. जीन कैरल के बलात्कार के आरोप को खारिज कर दिया।
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ट्रंप 1990 के दशक में एक मैगजीन की लेखिका ई. जीन कैरल का यौन शोषण करने के दोषी हैं।ट्रंप ने कैरल को कई मौकों पर झूठा बताकर उन्हें बदनाम करने की भी कोशिश की है।कोर्ट ने ट्रंप को दोषी ठहराते हुए कैरल को हर्जाने के तौर पर 50 लाख डॉलर देने का फैसला सुनाया है। हालांकि, कोर्ट ने ट्रंप को डिपार्टमेंटल स्टोर में कैरल का रेप करने का दोषी नहीं पाया।ज्यूरी ने कैरल के रेप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला क्रिमिनल कोर्ट में नहीं बल्कि सिविल कोर्ट के समक्ष लाया गया था।
यह पहली बार है जब ट्रम्प के खिलाफ मुकदमे में फैसला सुनाया गया है।ट्रम्प ने दशकों पुराने यौन दुराचार के आरोपों और एक दर्जन महिलाओं से जुड़े कानूनी मामलों का सामना किया है. कैरल ने मामले में हर्जाने की मांग को लेकर ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। वह पूर्व राष्ट्रपति से इस बयान को वापस लेने की भी मांग कर रही हैं कि कैरल द्वारा लगाए गए आरोप मानहानिकारक हैं।.
अमेरिका पत्रकार, लेखिका और स्तंभकार ई जीन कैरोल (79) ने पिछले साल अप्रैल में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अदालत में सुनवाई के दौरान आरोप लगाया था कि देश के पूर्व राष्ट्रपति ने एक लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर में उनसे बलात्कार किया था। कैरोल ने कहा था कि वह 1996 में बर्गडोर्फ गुडमैन में ट्रंप से मिली थीं, जहां ट्रंप न उन्होंने कपड़े बदलने के कमरे में उनसे बलात्कार किया।
May 23 2023, 15:17