वीडियो हो रहा वायरल, जब रोहित शर्मा से एक पुरुष फैन ने सरेआम होंठों पर मांग लिया Kiss, देखने लायक है 'हिटमैन' का रिएक्शन
पिछले दिनों मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बेहद फनी वाकया हुआ। एक पुरुष फैन ने उनसे सरेआम होंठों पर किस की डिमांड कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन्स के कप्तान और हिटमैन नाम से फेमस रोहित शर्मा के साथ एक बेहद फनी वाकया देखने को मिला। रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ बस पर चढ़ने वाले थे, तभी भारी भीड़ में से किसी फैन ने उनसे अपने होंठों पर किस की डिमांड कर दी। मजेदार बात ये है कि फैन एक पुरुष था। जिसे देखकर हिटमैन भौचक्के रह गए और समझ ही नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर जनता मौज ले रही है।
बता दें कि दुनिया सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक हिटमैन की तगड़ी फैन फॉलोविंग है। उन्हें नजरों के सामने देखकर ही फैन्स बेकाबू हो जाते हैं। बीते दिनों कुछ ऐसा ही हुआ, जब रोहित शर्मा के एक फैन ने उनसे सरेआम किस की डिमांड कर दी। वायरल वीडियो क्लिप में आप रोहित शर्मा को फैन्स के बीच में से होकर जाते हुए देख सकते हैं। इस दौरान फैन्स उनके साथ एक सेल्फी लेने को बेताब नजर आते हैं। तभी भीड़ में से एक पुरुष फैन आगे आता है और उनसे अजीबोगरीब डिमांड कर देता है। इस पर हिटमैन कैसा रिएक्शन देते हैं, वो आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए।
वायरल क्लिप में रोहित शर्मा के प्रति दीवानगी साफ देखने को मिल रही है। हालांकि, फैन्स कुछ ऐसा डिमांड करेंगे ऐसा हिटमैन ने भी नहीं सोचा था। ट्विटर पर इस वीडियो को हैंडल से राजनंदिनी सिंह नाम की यूजर ने शेयर किया है।
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन के मुकाबले इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अच्छे फॉर्म में है। टीम ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत हासिल की है।
May 22 2023, 16:17