Ranchi

May 21 2023, 15:06

अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की हुई मौत

गिरिडीह : जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम के पास एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से निजी स्कूल के एक शिक्षक की मौत हो गई।बगोदर से हजारीबाग जाने वाले मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ जाने से उक्त शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को बगोदर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान कोडरमा जिला के झुमरी तिलैया निवासी सुबोध कुमार सिन्हा के रूप में हुई है।  

बताया जाता है कि शिक्षक बगोदर में ही रहकर एक निजी स्कूल में शिक्षण का कार्य करते थे। घटना को लेकर बताया जाता है कि शिक्षक को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उक्त शिक्षक के दोनो पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।उधर मृतक शिक्षक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।जबकि शव को बगोदर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Ranchi

May 20 2023, 14:42

ऑपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ हटिया ने 10 किलो गांजा किया जप्त


राँची: आरपीएफ हटिया, जीआरपी हटिया तथा आरपीएफ रांची मण्डल की फ्लाइंग टीम द्वारा सम्मिलित रूप से हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन संख्या 18452 पूरी हटिया एक्सप्रेस के आगमन पश्चात दो व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति मे प्लेटफार्म पर निकास गेट की तरफ जाते देखा जिसमे एक व्यक्ति के पीठ पर कुछ भारी सामान लदा हुआ था, संदेह होने पर उन व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई तथा उसके बैग की तलाशी ली गईं जिसपर उसके अंदर गांजा पाया गया।

 तत्काल इसकी सूचना हटिया आरपीएफ ने अपने वरिष्ठ ऑफिसर रांची मंडल के इंचार्ज श्री पवन कुमार को दिया जिनके निर्देशानुसार तमाम औपचारिकता को पालन कर 10 किलो गांजा जिसकी कीमत 1,20,000 रुपए (एक लाख बीस हजार) आंकी गई जिसे जब्ती सूची बनाकर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जीआरपी हटिया को अगली कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। 

जांच दल में

उपनिरीक्षक दीपक कुमार

उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी 

महिला उपनिरीक्षक साधना कुमारी थे।

Ranchi

May 20 2023, 11:37

राँची: कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कर्नाटक जाएंगे हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को कर्नाटक जाएंगे. यहां आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जाएंगे. बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां बड़ी जीत दर्ज की और शनिवार को कांग्रेस नेता सिद्दारमैया सीएम पद की शपथ लेंगे. 

इस दौरान दूसरे राज्यों के विपक्ष के कई नेता और मंत्री शामिल रहेंगे.

Ranchi

May 20 2023, 11:34

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) एक दो दिन में कर सकती है 10वीं और 12वीं के आर्ट्स कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) एक दो दिन में 10वीं और 12वीं के आर्ट्स कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित कर सकती है। रिजल्ट घोषित होने पर ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। 

हालांकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है। लेकिन पूरी उम्मीद है कि एक दो दिन में जैक 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी कर देगा। बता दें कि बोर्ड की परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें मैट्रिक की परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार जबकि इंटर की परीक्षा में 3 लाख 50 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

ऐसा कहा जा रहा है कि झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास दोनों का रिजल्ट पूरी तरह से तैयार है और रिजल्ट की तारीख कभी भी बताई जा सकती है। 

बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही किया जा चुका है। कॉपियों के मूल्यांकन के बाद अंकों की फीडिंग भी की जाती है।

इस बार हो सकता है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल दोनों क्लासों यानी 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ ही जारी कर दे। ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रोल नंबर डालकर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। झारखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से लेकर 5 अप्रैल 2023 तक किया था।

Ranchi

May 20 2023, 11:11

झारखंड सरकार के कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार से सुखाड़ राहत के लिए मांग किया है 9,682.69 करोड़ रुपये


राँची: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सुखाड़ राहत के लिए केंद्र सरकार से 9,682.69 करोड़ रुपये की मांग की है। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आपदा विभाग से समन्वय स्थापित कर यह राशि किसानों को दिया जाए ताकि सुखाड़ झेल रहे किसानों को राहत मिल सके। 

गौरतलब है कि कृषि मंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहूजा से मुलाकात की। कृषि भवन में हुई इस मुलाकात में झारखंड के कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीक भी मौजूद थे। कृषि मंत्री ने केंद्रीय कृषि सचिव को यह भी जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने सुखाड़ प्रभावित जिलों में पंजीकृत किसानों को 3500 रुपये की सहायता राशि दी है।

 गौरतलब है कि झारखंड में पिछले वर्ष मानसून की अनियमितता की वजह से 24 में से 22 जिलों में भीषण सूखा पड़ा था।

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहूजा को बताया कि पिछले साल मानसून की अनियमितता के कारण कम बारिश हुई जिसकी वजह से फसल का उत्पादन नहीं हुआ। राज्य सरकार ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर 24 में से 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया। राज्य सरकार ने अपने स्तर पर पंजीकृत प्रति किसान 3500 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई। बता दें कि कुछ महीने पहले केंद्र की टीम भी झारखंड आई थी और सूखा प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया था। कृषि निदेशक निशा उरांव के साथ वार्ता भी हुई थी। केंद्र की ओर से भेजी गई टीम ने राज्य सरकार को हरसंभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन वह अभी लंबित है।

झारखंड के कृषि मंत्री की 9,682.69 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग पर केंद्रीय कृषि एवं कल्याण सचिव मनोज आहूजा ने आश्वासन दिया है कि वह आपदा सचिव से खुद बात करेंगे। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय कृषि सचिव से कई बिंदुओं पर बातचीत हुई है। राज्य में मिट्टी टेस्टिंग लैब की स्थापना, आत्मा के लिए रिवॉल्विंग फंड एंड प्रोत्साहन राशि की बढ़ोतरी जैसे कई बिंदुओं पर विस्तृत बातचीत हुई। कृषि मंत्री ने बताया कि फसल बीमा योजना से जुड़े तकनीकी पहलुओं को लेकर केंद्रीय कृषि सचिव ने सकारात्मक जवाब दिया है। 

कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीक की मांग पर केंद्रीय कृषि सचिव ने अपने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि झारखंड इस बार जब हनी मिशन प्रोजेक्ट लाए तो उसे जल्द से जल्द अप्रूव कर राशि निर्गत की जाए।

केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहूजा ने निर्देश दिया है कि झारखंड सरकार मिट्टी जांच के लिए 500 हाईस्कूलों को चिह्नित करे। केंद्र सरकार वहां सॉयल टेस्टिंग लैब की स्थापना करेगी। छात्रों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यही छात्र किसानों को बताएंगे कि उनके यहां की मिट्टी कैसी है और वहां कौन सी फसलों का उत्पादन करना ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि यह अच्छा प्रयोग होगा। कृषि सचिव ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने सीड ट्रेकिंग के लिए पोर्टल की व्यवस्था की है और इसे झारखंड में भी लागू किया जाए।

Ranchi

May 20 2023, 10:56

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की छह दिनों की रिमांड पर लेंगे एटीएस,करेगी पूछताछ

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की छह दिनों की रिमांड एटीएस को शुक्रवार को रांची स्थित अदालत से मिली है. एटीएस अब अमन श्रीवास्तव से उसके गैंग की गतिविधियों, पैसे की अवैध तरीके से उगाही और पैसों के निवेश के बारे में पूछताछ करेगी.

 उससे यह भी पूछा जायेगा कि उसके गैंग के लोगों ने कौन-कौन से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. शनिवार से एटीएस गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से पूछताछ करेगी.

Ranchi

May 19 2023, 13:41

पश्चिमी सिंहभूम: नक्सल प्रभावित जंगल में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट से 10 वर्षीय बच्चे की मौत,

चाईबासा। एक बार फिर गुरूवार के शाम पश्चिम सिंहभूम जिले के घौर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु में एक आईईडी विस्फोट हुआ है.अईईडी विस्फोट होने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. 

बतादें कि घटना टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में घटना हुई है. जंहा में एक प्रेशर आईईडी बम विस्फोट हुआ है. जंहा बच्चे का पैर आईईडी पर पड़ जाने से आईडी ब्लास्ट हो गया और घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. 

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

ज्ञात हो कि पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा जगह जगह आईईडी विस्फोटक जमीन में लगाए गए हैं. जिसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीण घायल हो रहे हैं और कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही पशु भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. विगत 13 अप्रैल को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाया गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से एक पशु की दर्दनाक मौत हो गई थी.

रेंगड़ाहातु गांव से पश्चिमी जंगल में एक प्रेशर आईडी विस्फोट हुआ है. बच्चा अपने अभिभावकों के साथ पत्ता तोड़ने और लकड़ी लाने गया था. इसी दौरान बच्चे का पैर नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईडी पर चला गया जिससे आईईडी ब्लास्ट हो गया और बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची. शुक्रवार की सुबह जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल की ओर रवाना हुए हैं.

बता दें कि टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 174 कैम्प स्थापित है कैम्प के द्वारा समय समय पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहता है.

पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुरुवार की शाम टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु से पश्चिम स्थित जंगल मे एक आईडी विस्फोट हुआ है. जिसमे एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.

Ranchi

May 19 2023, 12:29

रात को पति की हत्या कर सुबह की बट सावित्री पूजन की खरीददारी,फिर दहाड़े मार कर रोने लगी,

मामले से जब पुलिस ने हटाया पर्दा तो सबके पैरों तले की जमीन खिसक गई,जानिये क़्या है पूरा मामला....?

राँची: एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना राँची की रातू थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का है।सूचनानुसार पत्नी ने रात को पति की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। मच्छरदानी में शव को लपेटा और पूरी रात रखा।वह सुबह उठी और वट सावित्री पूजा के लिए सामान की खरीददारी करने बाजार गई। बाजार से लौटी तो दहाड़ें मारकर रोने लगी। 

कहने लगी कि मैं बाजार गई थी और पीछे से किसी ने मेरे पति की हत्या कर दी।

 लोग जमा हुए और पति की लाश और गम में रोती पत्नी को देख मर्माहत हो गए। लेकिन पुलिस को पत्नी की कहानी और उसके आंसू, दोनों पर शक हुआ। फिर ऐसा खुलासा हुआ कि सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह मामला झारखंड की राजधानी रांची के रातू थानाक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर का है।

हत्यारोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। भले ही उनकी लव मैरिज हुई थी लेकिन शादी के बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। वह, पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग आ चुकी थी। वारदात वाली रात भी पति-पत्नी में विवाद हुआ। पति ने पीटा तो उन्होंने पास पड़ा दाउली उठाया और पति राजकुमार शाही पर हमला कर दिया। पति की मौक पर ही मौत हो गई।

पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक राजकुमार शाही ने 10 साल पहले उस महिला से प्रेम विवाह किया था। मूलरूप से मांडर प्रखंड अंतर्गत नारों का रहने वाला राजकुमार, पत्नी के साथ रातू के गोविंदपुर में किराए के मकान में रहता था। 

पुलिस को यह भी पता चला है कि राजकुमार को पैतृक संपत्ति के बंटवारे में जो जमीन मिली थी वह उसकी पत्नी ने अपने बेटे के नाम करवा लिया था।

Ranchi

May 19 2023, 11:48

सीएम सोरेन सौंपेंगे झारखंड के 3469 शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र

झारखंड के हाइस्कूलों में नवनियुक्त 3469 शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पांच वर्ष के दौरान पहली बार राज्य में एक साथ इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Ranchi

May 19 2023, 11:46

रांची के पॉश इलाके के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक अजीब 11 साल की बच्ची जंजीरों में कैद

राजधानी रांची के पॉश इलाके के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक अजीब दृश्य सामने आया है. यहां 11 साल की एक बच्ची को उसके परिजन ने अमानवीय तरीके से जंजीरों में जकड़ कर रखा है. 

रात-दिन जंजीरों में जकड़े रहने से बच्ची के हाथ में छाले पड़ गया हैं. बच्ची को इसी स्थिति खाना-पानी दिया जाता है. 

जब लड़की की मां से सवाल किया गया, तो उसने कहा : बच्ची की दिमागी हालत ठीक नहीं है. सीआइपी में इसका इलाज कराया था.