गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की छह दिनों की रिमांड पर लेंगे एटीएस,करेगी पूछताछ

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की छह दिनों की रिमांड एटीएस को शुक्रवार को रांची स्थित अदालत से मिली है. एटीएस अब अमन श्रीवास्तव से उसके गैंग की गतिविधियों, पैसे की अवैध तरीके से उगाही और पैसों के निवेश के बारे में पूछताछ करेगी.

 उससे यह भी पूछा जायेगा कि उसके गैंग के लोगों ने कौन-कौन से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. शनिवार से एटीएस गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से पूछताछ करेगी.

पश्चिमी सिंहभूम: नक्सल प्रभावित जंगल में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट से 10 वर्षीय बच्चे की मौत,

चाईबासा। एक बार फिर गुरूवार के शाम पश्चिम सिंहभूम जिले के घौर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु में एक आईईडी विस्फोट हुआ है.अईईडी विस्फोट होने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. 

बतादें कि घटना टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में घटना हुई है. जंहा में एक प्रेशर आईईडी बम विस्फोट हुआ है. जंहा बच्चे का पैर आईईडी पर पड़ जाने से आईडी ब्लास्ट हो गया और घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. 

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

ज्ञात हो कि पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा जगह जगह आईईडी विस्फोटक जमीन में लगाए गए हैं. जिसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीण घायल हो रहे हैं और कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही पशु भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. विगत 13 अप्रैल को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाया गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से एक पशु की दर्दनाक मौत हो गई थी.

रेंगड़ाहातु गांव से पश्चिमी जंगल में एक प्रेशर आईडी विस्फोट हुआ है. बच्चा अपने अभिभावकों के साथ पत्ता तोड़ने और लकड़ी लाने गया था. इसी दौरान बच्चे का पैर नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईडी पर चला गया जिससे आईईडी ब्लास्ट हो गया और बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची. शुक्रवार की सुबह जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल की ओर रवाना हुए हैं.

बता दें कि टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 174 कैम्प स्थापित है कैम्प के द्वारा समय समय पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहता है.

पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुरुवार की शाम टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु से पश्चिम स्थित जंगल मे एक आईडी विस्फोट हुआ है. जिसमे एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.

रात को पति की हत्या कर सुबह की बट सावित्री पूजन की खरीददारी,फिर दहाड़े मार कर रोने लगी,

मामले से जब पुलिस ने हटाया पर्दा तो सबके पैरों तले की जमीन खिसक गई,जानिये क़्या है पूरा मामला....?

राँची: एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना राँची की रातू थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का है।सूचनानुसार पत्नी ने रात को पति की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। मच्छरदानी में शव को लपेटा और पूरी रात रखा।वह सुबह उठी और वट सावित्री पूजा के लिए सामान की खरीददारी करने बाजार गई। बाजार से लौटी तो दहाड़ें मारकर रोने लगी। 

कहने लगी कि मैं बाजार गई थी और पीछे से किसी ने मेरे पति की हत्या कर दी।

 लोग जमा हुए और पति की लाश और गम में रोती पत्नी को देख मर्माहत हो गए। लेकिन पुलिस को पत्नी की कहानी और उसके आंसू, दोनों पर शक हुआ। फिर ऐसा खुलासा हुआ कि सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह मामला झारखंड की राजधानी रांची के रातू थानाक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर का है।

हत्यारोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। भले ही उनकी लव मैरिज हुई थी लेकिन शादी के बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। वह, पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग आ चुकी थी। वारदात वाली रात भी पति-पत्नी में विवाद हुआ। पति ने पीटा तो उन्होंने पास पड़ा दाउली उठाया और पति राजकुमार शाही पर हमला कर दिया। पति की मौक पर ही मौत हो गई।

पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक राजकुमार शाही ने 10 साल पहले उस महिला से प्रेम विवाह किया था। मूलरूप से मांडर प्रखंड अंतर्गत नारों का रहने वाला राजकुमार, पत्नी के साथ रातू के गोविंदपुर में किराए के मकान में रहता था। 

पुलिस को यह भी पता चला है कि राजकुमार को पैतृक संपत्ति के बंटवारे में जो जमीन मिली थी वह उसकी पत्नी ने अपने बेटे के नाम करवा लिया था।

सीएम सोरेन सौंपेंगे झारखंड के 3469 शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र

झारखंड के हाइस्कूलों में नवनियुक्त 3469 शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पांच वर्ष के दौरान पहली बार राज्य में एक साथ इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

रांची के पॉश इलाके के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक अजीब 11 साल की बच्ची जंजीरों में कैद

राजधानी रांची के पॉश इलाके के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक अजीब दृश्य सामने आया है. यहां 11 साल की एक बच्ची को उसके परिजन ने अमानवीय तरीके से जंजीरों में जकड़ कर रखा है. 

रात-दिन जंजीरों में जकड़े रहने से बच्ची के हाथ में छाले पड़ गया हैं. बच्ची को इसी स्थिति खाना-पानी दिया जाता है. 

जब लड़की की मां से सवाल किया गया, तो उसने कहा : बच्ची की दिमागी हालत ठीक नहीं है. सीआइपी में इसका इलाज कराया था.

ब्रेकिंग: चतरा के गंदौरी मंदिर के समीप पीपल और वट वृक्ष की पूजा कर रही महिलाओं की लापरवाही के कारण लगी आग

चतरा शहर के गंदौरी मंदिर के समीप स्थित विशाल पीपल और वट वृक्ष की पूजा कर रही महिलाओं की लापरवाही के कारण आग लग गई. महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र की कामना को लेकर विधि विधान से पेड़ के समीप बैठ कर पूजा कर रही थी. 

इसी बीच किसी महिला की लापरवाही के कारण अगरबत्ती का लपट सूखे कागज और प्लास्टिक में पकड़ लिया और देखते ही देखते आग की लपटें और बढ़ गयी. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई.

रांची: वट सावित्री पूजा करती महिलाएं

हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत करने की परंपरा रही है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और वट के पेड़ की पूजा भी करती हैं. 

इस व्रत का महत्व करवा चौथ जैसा ही है.

राँची: तीन हजार स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को CM हेमंत सोरेन 19 मई को शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

राँची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित लगभग तीन हजार स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों (हाई स्कूल शिक्षक) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 मई को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. 

नवचयनित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, होटवार रांची में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है.

राँची: प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के दल-बदल मामले पर विधानसभा स्पीकर आज करेंगे सुनवाई


झारखंड विकास मोर्चा से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक प्रदीप यादव और वर्तमान में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के दल-बदल मामले की सुनवाई गुरुवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में होगी.

 लंबे अंतराल के बाद दल-बदल के मामले की सुनवाई कर रहे हैं. हालांकि, बंधु तिर्की की सदस्यता आय से अधिक मामले में जा चुकी है, लेकिन दल-बदल के मामले की शिकायत के समय श्री तिर्की विधायक थे.

गोवा राष्टीय रेफरी सेमिनार एवं ट्रेनिंग कैंप के लिए झारखंड से पांच प्रशिक्षक ने लिया प्रशिक्षण

डेस्क: भारतीय स्काय मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने एवम विकसित करने के प्रयास से, स्काय मार्शल आर्ट् फेडरेशन (इंडिया) ने गोवा में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी सेमिनार एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया था।

 यह सेमिनार 12मई से 16 मई तक गोवा के मनोहर परिकर स्टेडियम हुई।

राष्ट्रीय स्तर सेमिनार में भाग लेने के लिए झारखंड से पांच सदस्य की टीम गोवा गई थी। इस सेमिनार कैंप में ब्लैक बेल्ट की ग्रेडिंग भी दी गई। जिसमे रांची के जयंत कुमार को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डिग्री ग्रेडिंग दी गई। शेष सदस्य शशि ठोकर, दीपक कश्यप सुमित कुमार दीपक कुमार को प्रशिक्षण दिया गया।  

झारखंड स्काय मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सचिव जयंत कुमार ने बताया की स्काय मार्शल आर्ट फेडरेशन का उद्देश्य इस खूबसूरत भारतीय कला (स्काय मार्शल आर्ट) को और अधिक उच्चाइयों तक ले जाना है।

गैरतलब है की स्काय मार्शल आर्ट को इस वर्ष राष्ट्रीय खेल में भी शामिल कर लिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 5 सदस्य टीम 19 मई को रांची लौटेंगे।