झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने बनाई रणनीति,आगामी 20 मई को रांची में होगी कार्यकारिणी की बैठक
देवघर-झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नेली लुकस, प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी,राज्य प्रधान सचिव सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखण्ड सरकार में हावी नौकरशाही के कारण झारखण्ड के कामगारों की हितों की लगातार अनदेखी हो रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव पूर्व किये गए संविदा संवाद के घोषणाओं की पूर्ति ,विकास आयुक्त झारखण्ड की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा संविदाकर्मियों के हित मे अब तक किसी तरह के फैसले नही लिए जाने और लेट लतीफी के कारण असंतोष उत्पन्न हो रहा है,नई शिक्षक नियुक्तियों में घटाए गए ग्रेड पे ,एक ही विभाग में कार्यरत समान पद कोटि के संविदाकर्मियों के मानदेय में भारी विसंगतियों और बार बार एक ही संविदाकर्मियों को महंगाई भत्ता से आच्छादित कर शेष सभी संविदाकर्मियों को वंचित रखने जैसे मुद्दों पर संविदाकर्मियों में भारी रोष है।
सरकार के बने लगभग 4 वर्ष होने वाले है और धरातल पर चुनावी घोषणा के अनुसार काम नही हुआ है।महासंघ के विभिन्न संघटन द्वारा किये गए आन्दोलन और हड़ताल के बाद बनी सहमति पर आज तक सकारात्मक काम नही होने से राज्य में अनुबन्धकर्मियो में नाराजगी बढ़ रही है जो भविष्य में विरोध के रूप में दिखाई देगा।उपर्युक्त मुद्दों पर चर्चा और भविष्य में सरकार के विरुद्ध जोरदार आंदोलन की तैयारी के लिए यह बैठक अहम है।"वादा पूरा करो हेमंत सरकार,"सहायक अध्यापक अब आ रहें हैं अब आपके द्वार के तहत आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है।सहायक अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक आगामी 20 मई शनिवार को मोहराबादी मैदान रांची मे होगी।
आकलन परीक्षा संदर्भित विभिन्न समस्या के साथ ईपीएफ,कल्याण कोष , अनुकंपा का लाभ,सीटीईटी को समझौता के बाद भी नियमावली से साजिश के तहत हटाए जाने से आक्रोशित हैं।झारखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापक 20 मई को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सरकार के वादाखिलाफी के विरोध मे होगी उलगुलान की घोषणा।झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की 13 मई के ऑनलाइन मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में राज्य प्रतिनिधि /सभी जिला / प्रखंड अध्यक्ष /सचिव सभी प्रखंड की उपस्थिति के साथ सहायक अध्यापकों की विभिन्न समस्याओ के सामाधान को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन गूगल मीटिंग 13 मई को रात्रि आयोजित की गई थी,जिसमें सहायक अध्यापकों के विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आगामी 20 मई 2023 दिन शनिवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से रांची के मोराहाबादी मैदान में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया है ।
20 मई को सांगठनिक ढांचा को अधिक सबल बनाने के लिए राज्य कार्यकारिणी का विस्तार, जिला प्रभारी का मनोनयन ,देवधर के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुशील झा को राज्य संरक्षक के पद पर मनोनयन के बाद अनुमोदन प्राप्त करने, राज्य के सहायक अध्यापको के वर्तमान और भविष्य की समस्या के समाधान को लेकर कई निर्णय प्रस्तावित है।
वहीं सूचना के माध्यम से तमाम साथियों को आग्रहपूर्वक सूचित किया गया है कि आगामी 20 मई को सभी राज्य प्रतिनिधि,सभी जिला अध्यक्ष,जिला सचिव,सभी प्रखंड कमेटी के साथ सक्रिय साथियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
May 19 2023, 16:31