रंजय हत्याकांड : आरोपी मामा को देख चश्मदीद राजा ने कहा इसी ने रंजय भैया को मारी थी गोली
गवाही के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे पत्नी रूमी सिंह व हत्याकांड के गवाह राजा
धनबाद: बुधवार को जिला एंव सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में जिले के चर्चित रंजय हत्याकांड का चश्मदीद गवाह सह मामले का सूचक राजा यादव ने न्यायालय के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।
एक ओर राजा ने बयान दर्ज कराने के दौरान घटना का पूर्ण समर्थन किया तो दूसरी ओर हत्याकांड के आरोपी रांची के होटवार जेल में बंद नंदकिशोर सिंह उर्फ मामा को देखते ही उसने कहा कि रंजय भैया को इसी ने गोली मारी थी। नंदकिशोर सिंह उर्फ मामा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही थी। जबकि हर्ष सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं थे उनकी ओर से प्रतिनिधित्व का आवेदन दीया गया था।
राजा यादव की ओर से अधिवक्ता पंकज प्रसाद, रंजय की पत्नी रूमी की ओर से मोहम्मद जावेद ने पैरवी की, वहीं अभियोजन का संचालन अपर लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा एवं अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया बचाव पक्ष की ओर से प्रति परीक्षण अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने की। बताते चलें कि 29 जनवरी 2017 को सरायढेला थाना क्षेत्र में बिग बाजार के समीप चाणक्य नगर के पास रंजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे राजा यादव और रूमी सिंह
राजा यादव और मृतक रंजय सिंह की पत्नी रूमी सिंह को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर कोर्ट पहुंची थी।
चश्मदीद राजा यादव ने कोर्ट को दिए बयान में कहा कि 29 जनवरी 2017 की शाम पांच बजे वह रंजय सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के साथ स्कूटी से रघुकुल सरायढेला के आगे स्थित चाण्क्य नगर जा रहा था तभी देखा कि रघुकुल के गेट पर पहले से दो व्यक्ति खड़े थे और हम लोगों की ओर इशारा कर कुछ बात कर रहे थे।
चाणक्य नगर में कुछ देर रुकने के बाद जब वह और रंजय स्कूटी से वापस सिंह मेनशन आने के लिए चले। करीब शाम के 5:30 बजे रामेश्वर तिवारी के घर के पास पहुंचे तो वहां सड़क खराब होने के कारण गाड़ी धीरे किए तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो व्यक्ति उसके सामने आ गए जिसमें से एक व्यक्ति जो लंबा था उसने रंजय सिंह के कनपटी में सटाकर गोली मार दी। रंजय जब नीचे गिर गए तो उस पर और फायर करने लगे। नाटा कद वाले व्यक्ति ने भी उस पर गोली चलाई जो उसे नहीं लगी।
दोनों व्यक्ति का रंग गेहुआ था। जो दोनों व्यक्ति रघुकुल के गेट के पास खड़े थे और इन लोगों की ओर इशारा कर रहे थे। वह जब डर कर भागने लगा तो नाटा कद वाले व्यक्ति ने पीछे से उस पर गोली चलाई जो उसे नहीं लगी फिर नाटा कद वाला व्यक्ति लौटकर आया और रंजय भैया पर गोली चलाया।
इसी बीच लंबा कद वाला व्यक्तिमोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा हो गया। वह पल्सर मोटरसाइकिल था जिसका रंग काला था जिस पर नाटा कद वाला व्यक्ति बैठकर दोनों रघुकुल की ओर भाग गए। जब लंबा कद वाला व्यक्ति रंजय भैया को गोली मार रहा था तो नाटा कद वाला व्यक्ति फोन पर बोल रहा था बॉस काम फाइनल हो गया। तब उसने घटना की जानकारी रंजय भैया के भाई संजय भैया को फोन पर दी वह आए फिर घायल अवस्था में रंजय को उठाकर सेंट्रल हॉस्पिटल सरायढेला ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया।
May 18 2023, 19:10