बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दो दिवसीय स्पोर्ट्स कान्क्लेव का होगा आयोजन, डिप्टी सीएम तेजस्वी करेंगे उद्घाटन

पटना :- राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 19 और 20 मई को दो दिवसीय स्पोर्ट्स कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कान्क्लेव का विधिवत उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय विशिष्ट अतिथि होंगे।

आज पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय स्पोर्ट्स कान्क्लेव का मुख्य उद्देश्य बिहार को खेल के मानचित्र में एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस कान्क्लेव में देश भर से आए प्रसिद्ध ओलिम्पिक खिलाड़ी ,प्रशिक्षक खेल विशषज्ञ और खेल प्रबंधक बिहार मे खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार और महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करेंगे जिसके आधार पर सरकार को नई खेल नीति के दिशा निर्देश और अनुपालन में काफी सहयोग मिलेगा ।

बिहार का लक्ष्य आगामी 2028 ओलंपिक खेल में देश की टीमों में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है और इस दिशा में सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।

दो दिवसीय खेल सम्मेलन के अलग अलग सत्र में आमंत्रित विशषज्ञों द्वारा बिहार में खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहतर दिशा तय करने , सर्वश्रेष्ठ नीतियों और प्रयोगों से सीखने और उसका अनुपालन करने , खेल और खिलाड़ियों का बेहतर प्रबंधन और देख रेख के साथ साथ महिलाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके प्रदर्शन, उपलब्धियों और क्षमता के विकास के उपायों पर विस्तार से चर्चा होगी ।

आगे श्री शंकरण ने बताया कि हाल ही में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को पारदर्शिता के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए सरकार द्वारा एक स्वायत्त संस्था के रूप में मान्यता मिली है जिससे नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ प्राधिकरण बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

स्पोर्ट्स कान्क्लेव के उद्घाटन समारोह में खेल प्राधिकरण के नए लोगो के अनावरण के साथ साथ नए खेल नियुक्ति पोर्टल और वार्षिक खेल कैलंडर को भी उप मुख्यमंत्री द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा।

19 और 20 मई को स्पोर्ट्स कान्क्लेव 2.0 के आयोजन स्थल ज्ञान भवन में एक गेमिंग ज़ोन की भी व्यवस्था की गई है। बिहार के बच्चों और युवाओं को, दुनिया भर में तेजी से प्रचलित हो रही खेल की इस आधुनिक विधा “इ स्पोर्ट्स” के प्रति जागरूक करने तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गेमिंग जोन बनाया गया है। साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित करने वाले बिहार के पदक विजेता प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने और दूसरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विजेता खिलाड़ियों की उपलब्धियों के साथ तस्वीर की प्रदर्शनी भी “वाल ऑफ फ़ेम” के रूप में लगाई जाएगी ।

कान्क्लेव में अपने विचार और सुझाव रखने वाले प्रमुख हस्तियों में पद्मभूषण और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य प्रशिक्षक श्री पुलेला गोपीचन्द , पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष श्री दिलीप तिर्की ,स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महानिदेशक श्री संदीप प्रधान , पद्मश्री से सम्मानित इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री गगन नारंग ,प्रसिद्ध खेल प्रबंधक और प्रस्तुतकर्ता तथा प्रो कबड्डी लीग के सह संस्थापक श्री चारु शर्मा , नेशनल राइफल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तथा गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के संस्थापक श्री पवन कुमार जे.सिंह, डॉ. बाबजी श्रीनिवासन ,खेल और युवा विभाग उड़ीसा के संयुक्त सचिव श्री रंजीत परीदा ,नैशनल सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस एण्ड रिसर्च के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ.बिभू कल्याण नायक ,यूरोपियन बिजनेस एण्ड टेक्नॉलजी सेंटर के प्रबंध निदेशक श्री पॉल वी. जेनसेन , श्री रामचन्द्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस के निदेशक प्रो. अरुमुगम सिवारमण , स्टेयर्स फाउंडेशन के संस्थापक और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री सिद्धार्थ उपाध्याय , यूनिव स्पोरटाटेक के निदेशक श्री अभिनव ईसार , मशाल स्पोर्ट्स के प्रमुख श्री अनुपम गोस्वामी , लुमिकाई के निवेश सहायक श्री आदित्य देशपांडे , एफईएआई के संस्थापक सदस्य श्री वैभव डांगे , न्यू होराइजॉन्स अलाइअन्स के निदेशक श्री रणवीत गिल , ईजी माइ ट्रिप के मुख्य व्यवसाय प्रबंधक श्री नितेश गुप्ता , द वन ग्लोबल वेंचर्स के पार्टनर मोहम्मद सिराजुद्दीन , श्री मेघनाथ रेड्डी ,भारतीय बास्केटबाल टीम की पूर्व कप्तान सुश्री दिव्या सिंह , भारतीय ऐथेलेट सुश्री नमिता चंदेल , भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री तृप्ति मुरगुंडे और एनडीटीवी की स्पोर्ट्स एडिटर सुश्री रिका रॉय आदि शामिल हैं।

संवाददाता सम्मेलन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण के अलावा निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज भी उपस्थित रहे।

हम की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक के समक्ष डॉ० संतोष कुमार सुमन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए किया नामांकन

पटना 14 मई 2023 ( रविवार )   

   

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गरिमामय उपस्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के अध्यक्षता में 14 एवं 15 मई को पूर्व से राजगीर कन्वेंशनल हॉल नालंदा में निर्धारित राष्ट्रीय परिषद की बैठक पार्टी के झंडोत्तोलन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत किया गया । 

     

 हम की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर, पार्टी के प्रधान महासचिव के लिए राजेश पांडेय, पार्टी के कोषाध्यक्ष पद के लिए कामता ऋषियासन ने निर्वाचन पदादिकारी शक्ति सावंत एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन के समक्ष अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के द्वारा पर्चा भरे जाने के समय पार्टी के बड़े संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। 

    

राजेश पांडेय ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दूसरे दिन कल 15 मई को निर्वाचन पदाधिकारी शक्ति सावंत एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन के द्वारा हम पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए विजय उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी।

    

राजेश पांडेय ने बताया कि हम की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बहुत से मुद्दे पर चर्चा हुई । कल नए नए सिरे से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आगे की रणनीति पर काम करेंगे ।  

 हम की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मंच पर डॉ अनिल कुमार टेकारी विधायक, ज्योति मांझी, बाराचट्टी विधायक, रामेश्वर यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह आदि हम के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

    

                

सेंट माइकल के फादर क्रिस्टो को बेस्ट प्रिंसिपल के अवार्ड से प्राइवेट स्कूलस एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय सम्मेलन में किया गया सम्मानित


पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में बिहार से आए 300 से अधिक निजी विद्यालयों के संचालकों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी, श्री गौतम प्रसाद मुरारी, विधायक डॉ शकील अहमद खान,भारत सरकार के संयुक्त सचिव पुलिस श्री अनंत किशोर शरण, आईजी विकास वैभव, सेंट माइकल हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर christu, फादर पीटर, मिस्टर नागावीर, फाउंडर एंड सीईओ सी सी सी डिजिटल, मिस्टर रियाज आलम सीसीसी डिजिटल, मिस्टर श्रीनि पी, मिस्टर किरण केशव रायकर CPO मेंटोस स्टार एजूटेक, मिस्टर मनोज, डॉक्टर एसपी वर्मा,डॉ श्याम नारायण कुमार, मावेन कॉवेल एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष Shamael अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया!

इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से सत्र 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल का पुरस्कार सेंट माइकल हाई स्कूल पटना के प्रिंसिपल फादर christu को मुख्य अतिथियों के द्वारा मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर दिया गया!

सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ अशोक चौधरी ने निजी विद्यालयों के द्वारा छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देने हेतु निजी विद्यालयों के संचालकों एवं शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आज बिहार और देश में निजी विद्यालयों को अनदेखा नहीं किया जा सकता आज विश्व में भारत का नाम रोशन इसलिए है क्योंकि निजी विद्यालयों मैं पढ़ रहे बच्चे विदेश में जाकर अपनी क्षमता के बल पर अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। 

मौके पर बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री श्री गौतम प्रसाद मुरारी ने भी कहा कि ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य निजी विद्यालय में सुरक्षित है इस मौके पर विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान ने भी निजी विद्यालयों के कार्य की सराहना की और मुख्यमंत्री से निजी विद्यालयों के लिए सहयोग की अपेक्षा की है! भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी पुलिस श्री आनंद किशोर शरण जो दिल्ली से खासकर इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए उन्होंने नई शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की एवं उन्होंने इसके द्वारा बच्चों के हित में कई उपलब्धियां भी बधाई दी। 

मौके पर उपस्थित बिहार के आईजी विकास वैभव ने कहा कि निजी विद्यालयों से पढ़े हुए बच्चे अक्सर अच्छा करते हैं और बड़ी आसानी के साथ किसी भी कंपटीशन में भाग लेकर माता-पिता शिक्षकगणों एवं देश का नाम रोशन करते हैं यही कारण है कि आज निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए भीड़ लगी रहती है।

इस कार्यक्रम में हैदराबाद के सीसीसी डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री नागावीर, रियाज आलम बिहार एवं झारखंड हेड सीसीसी डिजिटल ,श्रीनि गोवा के किरण केशव रायकर मोरवीन काबिल डॉक्टर एसपी वर्मा डॉ श्याम नारायण कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष shamael अहमद ने बिहार सरकार से मांग की है की जिन निजी विद्यालयों के पहले से एफीलिएशन मिली हुई थी उसकी अवधि अगले 3 वर्षों तक बढ़ा दी जाए एवं सभी विद्यालयों को अविलंब QR-code दे दिया जाए और जो बच्चे आठवीं पास करके निकलते हैं उन्हें सरकारी स्कूलों में नामांकन लेने की अनुमति दी जाए साथ ही shamael अहमद ने कहा कि बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को दिशानिर्देश दी जाए के निजी विद्यालयों की प्रताड़ना करना बंद करें अन्यथा जो शिक्षा बिहार के बच्चों को मिल रही है वह भी खत्म हो जाएगी क्योंकि रोजाना कोई ना कोई शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा गाइडलाइन आता रहता है। 

कहा कि निजी विद्यालय संचालक अपना विद्यालय चलाएंगे बच्चों को पढ़ाएंगे या सरकार की गैर जरूरी आदेशों का पालन करते रहेंगे अगर इन सभी चीजों पर सरकार ध्यान नहीं देगी तो बातें होकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े 25000 से ज्यादा निजी विद्यालय प्रदेश से समाप्त हो जाएंगे और एक बार फिर जो बिहार शिक्षा के क्षेत्र में पटरी पर आ चुका है इन शिक्षा पदाधिकारियों की वजह से बिहार की शिक्षा समाप्त हो जाएगी!

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉक्टर एसपी वर्मा श्याम नारायण कुमार डॉक्टर बी प्रियम रोहित वर्मा सीमा सिंह रामस्वरूप विद्यार्थी अब्दुल्लाह अरशद लक्ष्मण झां शिवजी प्रसाद, खुर्शीद खान कन्हैया प्रसाद भी मौजूद रहे!

प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं पेट्रो रसायन जैसे सर्वाधिक क्षेत्रों में कैरियर बनाने का अवसर प्रदान करेगा सिपेट

पटना : सिपेट भारत सरकार की तरफ से चलाया जाने वाला एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट है जिसका मकसद प्लास्टिक के फील्ड में टेक्निकल नॉलेज देना हैl सिपेट की स्थापना 70 के दशक में भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक के बढ़ते यूज को देखते हुए किया गयाl जैसा कि आप देख सकते हैं हर दिन प्लास्टिक का यूज़ बढ़ता ही जा रहा है हर जगह प्लास्टिक का यूज़ होता है l यह संस्था भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल और फर्टिलाइजर्स के अंदर आता है l 

सिपेट के अंदर बहुत सारे कोर्स चलते हैं जिनको अगर हम कैटिगरी वाइज डिवाइड करें तो निम्न कैटेगरी में बांट सकते हैं-

1.स्किल डेवेलोपमेंट

2.डिप्लोमा इन प्लास्टिक 

3.प्लास्टिक इंजीनियरिंग

4.ऍम टेक इन प्लास्टिक 

यह कोर्स बहुत सारे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है इस कोर्स को करने के बाद लोगों को बहुत सारे टेक्निकल पोजीशन में काम करने का मौका मिल जाता है l डिप्लोमा इन प्लास्टिक इंजीनियरिंग कोर्स कोई भी स्टूडेंट दसवीं पास करने के बाद या 12वीं पास करने के बाद भी कर सकता है इस टेक्निकल कोर्स के अंतर्गत प्लास्टिक से जुड़ा बेसिक मगर जरूरी सारे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं l 

सिपेट में डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में सेक्सी वर्ष 2023 24 के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है l कोर्स पूरा होने के बाद शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होती है l  सिपेट से कोर्स करने हेतु छात्र एवं छात्राओं को सरकारी छात्रवृत्ति एवं लोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है l 

सीटेट में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है l सिपेट में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई है एवं प्रवेश परीक्षा 11 जून को लिया जाएगा l ज्ञात हो कि सिपेट द्वारा संचालित सभी कोर्स (AICTE)द्वारा स्वीकृत है साथ ही सिपेट का उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी रहा है।

नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ हेल्थ ऐजुकेशन एण्ड रिसर्च में "नर्सेस डे" का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप मे पटना महापौर रही मौजूद


पटना : नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ हेल्थ ऐजुकेशन एण्ड रिसर्च में "नर्सेस डे" का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर संस्थान के चेयरमैन डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता एवं मुख्य अतिथि सीता साहू (महापौर), लालबाबू प्रसाद (पूर्व विधान पार्षद) एवं अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रमुख डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित नर्सिंग छात्र छात्राओं से बताया की 12 मई को फ्लोरेंस नाइटल के जन्मदिवस के अवसर पर विश्व भर में इस दिन को नर्स डे के रुप मे मनाया जाता है। 

कहा कि फ्लोरेंस नाइटल ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में लगा दिया वैसे ही सभी नर्सेस को उनको अपना आदर्श मान कर मरीजों की सेवा निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए। उनका जीवन सदैव ही सभी नर्स और आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सीता साहू (महापौर), पटना द्वारा नर्सिंग छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना को, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद श्री लालबाबू प्रसाद द्वारा छात्रों को इस पुनित कार्य के लिए बधाई दी। 

इस अवसर पर नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, साथ ही एएनएम जीएनएम एवं बी०एस०सी० नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का कैंप सिरोमनी एवं लैप लाईटिंग किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद श्री लालबाबू प्रसाद श्री विकास वैभव (आईपीएस) आई०जी०, बिहार सरकार, डॉ० बी. एन. आर. दास, (निदेशक) एम०आर० आई०, उपनिदेशक डॉ० के .के सिंह, डॉ० प्रवीण साहू - सर्जन, डॉ0 सुनील कुमार जनरल सर्जन निदेशिका श्रीमती माया गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डा0 विकास कुमार गुप्ता, श्रीमती कंचन गुप्ता (पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग) एवं नर्सिंग के प्राचार्य श्रीमती मालती सिंह श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती मीना कुमारी एवं मनोज कुमार झा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में गोल इंस्टीयूट ने फिर लहराया परचम, बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किये 90% से उपर अंक

डेस्क :- सी.बी.एस.ई. बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षाफल घोषित कर दिए गए हैं। एकबार फिर बिहार का जाना-माना गोल इन्स्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। अच्छे रिजल्ट से उत्साहित गोल इन्स्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं ने जमकर सफलता का उत्सव मनाया।

12वीं परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त करने वाली रूमाइसा मारिया ने कहा कि 10वीं पास करने के बाद में असमंजस में थी कि आगे की तैयारी के लिए किस इन्स्टीट्यूट को चुनूँ, लेकिन गोल इन्स्टीट्यूट से तैयारी करने का निर्णय हमारे जीवन का अबतक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहा और हमें बहुत खुशी है कि हमने गोल इन्स्टीट्यूट से तैयारी कर बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों में बहुप्रतिक्षित सफलता पाई है। 

गोल एजुकेशन विलेज से तैयारी कर रही रूमाइसा ने बताया कि बोर्ड में अच्छे मॉर्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में मेरा 690 मार्क्स आने कि संभावना है और उम्मीद है कि पहले प्रयास में ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक में दाखिला मिलेगा। 

अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गोल इन्स्टीट्यूट के पूरे टीम को देते हुए रूमाइसा ने कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों की तैयारी एक साथ इस प्रकार करवाई गई कि बिना किसी अन्य सहायता के दोनों परीक्षा में एक ही बार में सफलता प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंनें अपने सफलता के लिए गोल इन्स्टीट्यूट के प्रतियोगी माहौल और यहाँ के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट में कॉम्पीटिटीव तैयारी एवं टेस्ट में साथ-साथ पर्सनल केयर के कारण हमने यह सफलता प्राप्त की है ।

96% स्कोर करने वाली गोल इन्स्टीट्यूट की पायल रानी बताती है कि गोल का स्टडी मेटेरियल एवं काम्पीटशन के साथ-साथ बोर्ड बेस्ड टेस्ट इस तरह से लिया जाता है कि छात्रों को बोर्ड और कॉम्पीटशन दोनों एक साथ पहले प्रयास में ही निकालना आसान हो जाता है। पायल बताती है की गोल इन्स्टीट्यूट के सहयोग से हमने बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ-साथ मेडीकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी पहले प्रयास में ही 645 मार्क्स स्कोर किया है, और हमें उम्मीद है कि इस रिजल्ट के साथ अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर अच्छा डॉक्टर्स बनने का सपना पूरा होगा। 

इसके अलावा गोल के कई अन्य छात्र आदित्य रंजन 95% मार्क्स, रश्मि रंजन 94.2% मार्क्स, साक्षी कुमारी 94% मार्क्स, मो. इर्तजा जावेद 94% मार्क्स एवं कई अन्य छात्रों ने 90% से अधिक मार्क्स लाकर गोल के गौरवान्वित किया है।

सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता इनकी मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष हमारे छात्र बोर्ड में अच्छे स्कोर के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध करेंगे की गोल इन्स्टीट्यूट पूर्वी भारत का नम्बर 1 इन्स्टीच्यूट है।

वहीं छात्रों को बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल इन्स्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर कर संस्थान को गौरवान्वित किया है और आने वाले नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आने की संभावना है। क्योंकि इस वर्ष नीट में पूछे गए प्रश्न पूरी तरह से गोल संस्थान में पूछे गए प्रश्नों की तरह ही था।

संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि हमारी संस्थान 10वीं पास छात्रों के लिए फाउण्डेशन कोर्स एवं 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट कोर्स के माध्यम से मेडिकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करवाएगी जिसमें छात्रों के प्रतिभा के अनुसार 100% तक छात्रवृत्ति देगी।

भोजपुरी फिल्म " नमक हराम " के प्रमोशन के लिए तृषाकर मधु और सीमा सिंह के साथ पटना पहुंचे आशीष तिवारी

पटना : सीमा सिंह स्टूडिओज, कैनर और आशी बिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म " नमक हराम " 12 मई को पूरे देश में रिलीज होगी। इस फिल्म को हंगामा अपने ओ टी टी हंगामा प्ले पे रिलीज कर रहा है साथ ही इस फिल्म का सेटेलाइट पर प्रसारण दबंग टीवी पे किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी गुरुवार को स्थानीय होटल बुद्धा इन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म की निर्मात्री व अभिनेत्री सीमा सिंह ने दी। 

उन्होंने कहा कि इस फिल्म में आशीष तिवारी और तृषाकर मधु के साथ कुंदन भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं जिनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आएगी। सीमा सिंह ने कहा कि यह फिल्म समाज के ज्वलंत मुद्दों पर बनी एक खास फिल्म है। इस फिल्म की कहानी बाकि फिल्मों से अलग और नई है। जिस तरह से इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का प्यार मिला है, मुझे उम्मीद है की यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित होगी।

 मौके पर उपस्थित फिल्म की अभिनेत्री तृषाकर मधु ने कहा कि मुझे सीमा जी और आशीष जी के साथ काम करके बहुत ही अच्छा लगा। मैं उम्मीद करती हूँ कि जिस तरह से मेरे दर्शकों ने अब तक मुझे सपोर्ट किया है वो इस फिल्म को भी सुपरहिट बनाकर मुझपर अपना प्यार बनाए रखेंगे। फिल्म के अभिनेता, निर्माता और निर्देशक आशीष तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने बहुत ही मेहनत से दर्शकों के लिए एक लीक से हटकर सिनेमा बनाई है। 

इस फिल्म में दर्शकों को रोमांस के साथ ही एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। पूरी टीम ने दर्शकों से इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखकर अपनी प्रतिक्रिया देने की अपील की।

 ज्ञात हो की फिल्म नमक हराम में अभिनेता आशीष तिवारी, तृषाकर मधु के साथ कुंदन भारद्वाज मुख्य भूमिका में है, वहीं तनुश्री चटर्जी के साथ - साथ माही खान और प्राची सिंह भी मेहमान कलाकार के रूप में दिखाई देंगे। 

फिल्म के निर्माता आशीष अग्रवाल व आशीष तिवारी (आशी) हैं जब की सीमा सिंह ने इस फिल्म को प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम के अंत में निर्मात्री सीमा सिंह ने बताया कि दर्शकों के लिए हम जल्द ही आशीष तिवारी जी के साथ भोजपुरी फिल्म "खून पसीना - 2" लेकर आ रहे हैं जिसका भव्य निर्माण किया जाएगा।

पटना:-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पोस्टर फाड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया,राजेश भट्ट

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पोस्टर फाड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया है। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट का कहना है कि बाबा बागेश्वर धाम के प्रति आस्था रखना या ना रखना किसी का निजी मामला हो सकता है,

 लेकिन इस तरह से पोस्ट फाड़ने का कृत्य कहीं से भी शोभनीय नहीं है।

भट्ट ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के पोस्टर फाड़े जाने की यह घटना एक सभ्य समाज के लिए कहीं से उचित नहीं है। इस घटना से बिहार की छवि धूमिल हो रही है।

भट्ट ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरीके से सरकार में शामिल लोग बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आगमन का विरोध कर रहे हैं, 

ऐसा प्रतीत होता है कि पोस्टर फाड़े जाने की घटना को उन्हीं के इशारे पर अंजाम दिया गया है। यह घटना पूरी तरह से सनातन धर्म का विरोध है, लेकिन विरोधियों को यह जानना चाहिए की जो सनातन है उसे कोई खत्म नहीं कर सकता।

भट्ट ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रति करोड़ो लोगों की जो आस्था है, उसे ऐसे कृत्य से कम नहीं किया जा सकता।

 ऐसा कृत्य करने वालों को एक बार इतिहास पर नज़र डाल लेनी चाहिए। इतिहास गवाह है अताताइयों ने जब-जब धर्म को हानि पहुंचाने की कोशिश की है उनका समूल नष्ट हुआ है।

राज्यपाल से बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की उच्चस्तरीय जांच के अनुरोध का ज्ञापन सौंपा

पटना : आज बिहार के राज्यपाल से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने महामहिम से अनुरोध किया कि रामनवमीं के शोभा यात्रा के दौरान घटित हिंसक घटना की उच्च स्तरीय जांच उच्च न्यायालय पटना के किसी न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित समिति से कराया जाय। ताकि बिहार में पीएफआई जैसे आतंकी गतिविधि संचालित करने वाले एवं उन्हें संरक्षित करने वाले बेनकाव हो सके। 

बिहार के सासाराम एवं नालंदा सहित अन्य शहरों में जुलूस पर पत्थरबाजी एवं हमला किये जाने तथा रामनवमीं शोभा यात्रा जुलूस के लिए आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति लिये जाने के बावजूद नालंदा में बजरंग दल के संयोजक पर कार्रवाई तथा सासाराम में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को बिना किसी कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल देना। 

जबकि उन्होंने प्रशासन को यह बताया कि किस तरह पीएफआई के कार्यकर्ता दंगा फैला रहे हैं। परन्तु स्थानीय प्रशासन एवं सरकार उन्हें ही जेल भेज दिया। 

इन मुद्दों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा । 

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, डा0 प्रेम कुमार, बिहार विधान परिषद पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री जनक राम, विधानसभा में विरोधी दल मुख्य सचेतक जनक सिंह, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, निवेदिता सिंह शामिल थे।

अब पटना के मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी अस्पताल में होगा आंख का ऑपरेशन, पूर्व डिप्टी सीएम सुशीलो मोदी ने ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन

 

पटना : राजधानी पटना स्थित मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के अस्पताल में अब मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन बीजेपी के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमिला मोदी, वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ डॉ बी के अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ केडिया एवं सोसाइटी अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर एवं आपरेशन थियेटर का फीता काटकर आज किया। 

इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि मारवाड़ी समाज द्वारा बहुत अच्छा प्रयास है। मौके पर डॉ प्रमिला मोदी ने कहा कि सेवा के कार्य मे अहम नही आना चाहिए और सभी को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। 

सोसाईटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि इस अस्पताल में गरीब मरीजों का ईलाज मुफ्त में किया जाता है एवं सभी तरह की जांच बाजार से काफी कम दर में किया जाता है। मौके पर उद्घाटन के बाद आज पांच मरीजो के मोतियाबिंद का मुफ्त में आपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस के केडिया द्वारा किया गया। समिति को नेत्र आपरेशन की मशीनें रोटरी चाणक्या के सौजन्य से मिली है।

मीडिया प्रभारी एम पी जैन ने बताया कि आज का मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर स्व.डा. रामकृष्ण मोदी की स्मृति में डा. चारु-गौतम मोदी के द्वारा आयोजित किया गया है।

 

मौके पर समिति के संरक्षक महावीर अग्रवाल, अध्यक्ष रमेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, सचिव पुरषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण रुंगटा, राधेश्याम बंसल, सुबोध गोयल, प्रशांत बंका सहित कोषाध्यक्ष सुजीत सिंघानिया, गोपाल मोदी, बिनोद बंसल, बिनोद अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में पटना के गणमान्य उपस्थित थे।