राँची: तीन हजार स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को CM हेमंत सोरेन 19 मई को शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Image 2Image 3

राँची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित लगभग तीन हजार स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों (हाई स्कूल शिक्षक) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 मई को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. 

नवचयनित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, होटवार रांची में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है.

राँची: प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के दल-बदल मामले पर विधानसभा स्पीकर आज करेंगे सुनवाई


Image 2Image 3

झारखंड विकास मोर्चा से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक प्रदीप यादव और वर्तमान में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के दल-बदल मामले की सुनवाई गुरुवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में होगी.

 लंबे अंतराल के बाद दल-बदल के मामले की सुनवाई कर रहे हैं. हालांकि, बंधु तिर्की की सदस्यता आय से अधिक मामले में जा चुकी है, लेकिन दल-बदल के मामले की शिकायत के समय श्री तिर्की विधायक थे.

गोवा राष्टीय रेफरी सेमिनार एवं ट्रेनिंग कैंप के लिए झारखंड से पांच प्रशिक्षक ने लिया प्रशिक्षण

Image 2Image 3

डेस्क: भारतीय स्काय मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने एवम विकसित करने के प्रयास से, स्काय मार्शल आर्ट् फेडरेशन (इंडिया) ने गोवा में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी सेमिनार एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया था।

 यह सेमिनार 12मई से 16 मई तक गोवा के मनोहर परिकर स्टेडियम हुई।

राष्ट्रीय स्तर सेमिनार में भाग लेने के लिए झारखंड से पांच सदस्य की टीम गोवा गई थी। इस सेमिनार कैंप में ब्लैक बेल्ट की ग्रेडिंग भी दी गई। जिसमे रांची के जयंत कुमार को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डिग्री ग्रेडिंग दी गई। शेष सदस्य शशि ठोकर, दीपक कश्यप सुमित कुमार दीपक कुमार को प्रशिक्षण दिया गया।  

झारखंड स्काय मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सचिव जयंत कुमार ने बताया की स्काय मार्शल आर्ट फेडरेशन का उद्देश्य इस खूबसूरत भारतीय कला (स्काय मार्शल आर्ट) को और अधिक उच्चाइयों तक ले जाना है।

गैरतलब है की स्काय मार्शल आर्ट को इस वर्ष राष्ट्रीय खेल में भी शामिल कर लिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 5 सदस्य टीम 19 मई को रांची लौटेंगे।

राँची: मांडर में बिजली संकट से लोग परेशान, हर घंटे हो रही लोडशेडिंग, गर्मी में लोगों का हाल हुआ बेहाल, व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित

Image 2Image 3

राँची: चान्हो में बिजली गुल होने के बाद लोग देर रात सड़क पर घूमने या ता पार्क में बैठने के लिए मजबूर हैं। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने बिजली संकट के कारण कारोबार चौपट होने की बात कही है।

चान्हो मांडर में पिछले कई दिनों से लगातार बिजली गुल रहने के कारण जहां स्थानीय लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है वहीं व्यापारियों का कारोबार भी ठप होने की कगार पर है। 

इतना ही नहीं बिजली गुल होने के बाद लोग देर रात सड़क पर घूमने या ता पार्क में बैठने के लिए मजबूर हैं। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने बिजली संकट के कारण कारोबार चौपट होने की बात कही है। स्थानीय दुकानदरो कि कहना है दिन भर धूप में रहते हैं और शाम को कुछ संतोषजनक व्यवसाय होने की उम्मीद करते हैं लेकिन इस दौरान बिजली ही चली जाती है। हमारा धंधा चौपट हो रहा है। एक अन्य स्थानीय दुकानदार ने कहा कि हमें दोपहर में 3-4 घंटे के लिए बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। 

दुकानदारों का कहना है कि मेरी फोटोकॉपी मशीनों के साथ एक स्टेशनरी की दुकान है जो लगभग 14-15 घंटे खुली रहती है। लेकिन व्यापार के मुख्य समय में ही बिजली चली जाती है जिससे हम फोटोकॉपी करने का काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में हमें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

दिल्ली में बन रहे झारखंड भवन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण दिए कई दिशा निर्देश


Image 2Image 3

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नई दिल्ली में निर्माणाधीन झारखंड भवन का निरीक्षण किया। भवन के सभी सात फ्लोर का निरीक्षण करते हुए सीएम ने कई दिशा निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने कॉन्फ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल, मुख्यमंत्री कक्ष, गेस्ट रूम, गवर्नर कमरा समेत अन्य स्थल का निरीक्षण किया। 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों, सलाहकार और कार्यान्वयन एजेंसियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री नई दिल्ली में बन रहे झारखंड भवन के निर्माण में खर्च होने वाले बजट की भी जानकारी ली।

15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का सीएम ने दिया आदेश

मुख्यमंत्री ने 15 दिनों के अंदर झारखंड भवन निर्माण को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों एवं सलाहकार की भूमिका से संबंधित जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा। उन्होंने भवन की गुणवत्ता, सुरक्षा एवं अतिथि की सुविधा के लिए आवश्यक बदलाव करने निर्देश अधिकारियों को दिया।

कोविड की वजह से हुई निर्माण में देरी

कोविड संक्रमण की वजह से काम पर रोक और तकनीकी चुनौतियों के कारण झारखंड भवन निर्माण कार्य में विलंब हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड भवन का निर्माण कार्य की गुणवत्ता अपनी पहचान स्थापित करे, ऐसा प्रयास होना चाहिए। 

झारखंड भवन निर्माण कार्य में अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी।

माइनिंग लीज आवंटन मामले में 16 जून को अब होगी सुनवाई:राज्य सरकार ने दाखिल किया अपना जवाब


Image 2Image 3

रांची: आज झारखंउ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सीएम हेमंत सोरेन और करीबियों को माइनिंग लीज आवंटित किए जाने के मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया। पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि माइनिंग लीज आवंटित किए जाने का एक मामले पहले की सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो चुका है। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 जून की तारीख तय की है।

माइनिंग लीज आवंटन से संबंधित मामले पर याचिका अधिवक्ता और आरटीआइ एक्टिविस्ट सुनील कुमार ने दायर की है। इसी मामले को लेकर लंबे समय से सुनवाई चल रही है। आज हुई सुनवाई के बाद प्रार्थी की ओर रिजाइंडर दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है। आज की सुनवायी के दौरान सरकार का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने रखा है।

जाने क्या है लीज आवंटन मामला

दायर याचिका के अनुसार खान विभाग के मंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनगड़ा में 88 डिसमिल जमीन पर माइनिंग लीज का आवंटन कराया है। वहीं, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन व उनकी बहन सरला मुर्मू की कंपनी सोहराई लाइवस्टोक प्राइवेट लिमिटेड के नाम चान्हो के बरहे औद्योगिक क्षेत्र में 11 एकड़ जमीन आवंटित किया गया। सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू व सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र को भी खनन लीज आवंटित हुआ है।

तीन अप्रैल और एक मई को भी हुई सुनवाई

इसी मामले में पिछली सुनवाई एक मई को हुई थी। तब सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जा सका। सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। जिसके बाद अनुरोध पर विचार करते हुए हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 मई की तारीख तय की थी। आज सुनवाई में सरकार की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया है। वहीं तीन अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने राज्य सरकार सहित अन्य प्रतिवादियों को जवाब दायर करने का निर्देश दिया था।

झारखंड पुलिस एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी भोला पाण्डे के दो गुर्गे को पकड़ा।

Image 2Image 3

रांची:- झारखंड रांची एटीएस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भोला पांडे गिरोह के दो गुर्गे सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा एवं इरफान उर्फ छोटू रांची के पुंदाग टीओपी क्षेत्र के लाला लाजपत राय नगर में छुप रह रहे हैं।  

सूचना के आधार पर ही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस महा अधीक्षक नीरज कुमार एवं भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एटीएस की एक टीम गठित की गई। एटीएस टीम के द्वारा पुंदाग टीओपी क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गई। दोनों अपराधी बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बावरी के हत्या कांड के वांछित अभयुक्त थे। जिसका अनुसंधान एटीएस के द्वारा किया जा रहा है।

 दोनो अभियुक्तों के पास से Smith & Wesson कंपनी का 6 चक्रीय रिवाल्वर, 50 चक्र जिंदा कारतूस, 9 एमएम का एक मैग्जीन, 2 लाख 40 नगद, 8 मोबाइल फोन 2 पेन ड्राइव प्राप्त हुई ।

झारखंड में IPS अधिकारियों की कमी, 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर, 32 पद खाली पड़े


Image 2Image 3

रांची : झारखंड पुलिस आईपीएस अधिकारियों की कमी झेल रही है. राज्य में आईपीएस अधिकारियों के 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. वहीं 32 पद पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं.

वर्तमान में झारखंड में आईपीएस के 149 पद स्वीकृत है. जिनमें 111 आईपीएस झारखंड में है. इन 111 आईपीएस में 22 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है. आईपीएस की कमी का सीधा असर प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन पर पड़ रहा है. सुपरविजन में विलंब होने से लंबित कांडों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका असर प्रदेश में विधि-व्यवस्था से लेकर नक्सल अभियान तक में पड़ रहा है.

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 32 पद खाली पड़े हुए हैं. जिनमें पलामू डीआईजी, बोकारो जोनल आईजी, दुमका जोनल आईजी, सीआईडी एसपी, सीआईडी आईजी, एसीबी डीजी, एसीबी एसपी, एसपी वायरलेस, डीआईजी वायरलेस, एसपी जेडब्ल्यूएफ, एसपी झारखंड पुलिस अकादमी पदमा, डीआईजी जंगल वारफेयर स्कूल, डीजी ट्रेनिंग, डीआईजी ट्रेनिंग, डीआईजी रेल, आईजी रेल, डीजी रेल, कमांडेंट एसआईआरबी 2, कमांडेंट आईआरबी 8, कमांडेंट जैप 8, कमांडेंट जैप 6, एडीजी जैप, एसपी होमगॉर्ड, डीआईजी एसटीएफ, आईजी एससीआरबी, एसपी एससीआरबी, स्पेशल ब्रांच एडीजी, स्पेशल ब्रांच एसपी, डीआईजी एसआईबी, एसपी सीएम सिक्योरिटी, एसपी ऑपरेशन, एआईजी कम स्पेशल असिस्टेंट डीजीपी, सिटी एसपी धनबाद का पद शामिल हैं.

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. जिनमें आईजी स्पेशल ब्रांच, आईजी एसटीएफ, रांची जोनल आईजी, एसपी रेल धनबाद, जैप 9, कमांडेंट आईआरबी 1, आईआरबी 3, आईआरबी 4, आईआरबी 9, आईआरबी 10, एसआईआरबी 1 और एसआईएसएफ बोकारो का पद शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा विधायक अमर बाउरी के नेतृत्व में राज्यपाल से की मुलाकात


Image 2Image 3

राँची: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में हो रहे अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ चल रहे षड्यंत्र से अवगत कराया।

अपने ज्ञापन में मोर्चा ने बताया कि किस तरह राज्य में पिछले 4 वर्षों से अनुसूचित जाति आयोग के खाली पदों पर पदस्थापन नहीं किया गया है। वहीं धनबाद में सेप्टिक टैंक की मैनुअल सफाई के दौरान हुए एक सफाई कर्मचारी की मौत से भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियम का बीसीसीएल धज्जियां उड़ा रहा है।

 पलामू जिला के एक मामले में उन्होंने कहा कि हिंडालको कंपनी वहां के दलितों की कई एकड़ जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर वहां खनन का काम कर रहे हैं। लेकिन रैयत को कोई भी मुआवजा राशि नहीं दिया गया। वही बीआइटी मेसरा के एक चतुर्थवर्गीय दलित कर्मचारी सावना नायक की मौत के बाद उनके आश्रितों को ना तो मुआवजा दिया गया और ना ही उनके आश्रित को नियोजित किया गया। 

ऐसे कई मुद्दों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का संरक्षण मांगा एवं इन सभी विषयों पर उचित कार्रवाई का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी कांके विधायक श्री समरी लाल, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार हरि, प्रदेश महामंत्री श्री रंजय भारती एवं श्री रंजन पासवान, मोर्चा के कार्यालय मंत्री प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री जोगिंदर लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

राँची हरमू रोड में रहने वाली नियति अग्रवाल ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 12वीं में 99% अंक लाकर एमपी में टॉप की है

Image 2Image 3

राँची हरमू रोड में रहने वाली नियति अग्रवाल ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 12वीं में 99% अंक अर्जित करते हुए सिंधिया स्कूल तथा ग्वालियर (भोपाल और एमपी) में टॉप किया है।

नियति ने अपनी 12वीं की परीक्षा सिंधिया कन्या विधालय , ग्वालियर मध्य प्रदेश से पूरी की हैं। उसने अपनी 10वीं की पढ़ाई राँची के संत थॉमस स्कूल, डोरंडा, राँची से की हैं , और वो 10वीं में भी स्कूल टॉपर रह चुकी हैं.

 नियति ने अर्थशास्त्र, एकाउंट्स और बिज़नेस स्टडीज़ में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं और वह एकाउंट्स में 100 अंक लेने वाली सिंधिया स्कूल की प्रथम लड़की हैं। उसके इस सफलता से उसके माता-पिता बहुत ही गर्व महसूस कर रे हैं।