धनबाद: 20 और 21 मई को पवित्रम संस्कार वाटिका में समर कैंप का दो दिवसीय समर कैंप आयोजित
योगा, क्रिएटिविटी, सेवा कार्य, पर्यावरण, गौ महत्ता और भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी
धनबाद : पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी पवित्रम मातृशक्ति के तत्वधान में 5 वर्ष से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए दो दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार को यूनियन क्लब में पवित्रम मातृशक्ति की संरक्षिका रीता सिह ने बताया कि पवित्रम संस्कार वाटिका समर केम्प के अंतर्गत 5 साल से 15 तक के बच्चों को योगा, क्रिएटिविटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, वैदिक शिक्षा, सेवा कार्य, पर्यावरण, अग्निहोत्र, गो महत्ता, देश भक्ति, दैनिक जीवन के श्लोक सहित अनेक विषयों की शिक्षा दी जाएगी तथा इन विषयों से जुड़ने के लिए संस्कार सिखाए जाएंगे।
यह सर्वश्रेष्ठ समय है उनके निर्माण का बच्चों को जिस दिशा में मोड़ा जाएगा उसी दिशा में वह भविष्य में आगे बढ़ेंगे उनमें सकारात्मकता का निर्माण होने से वो देश समाज और परिवार के लिए भी उपयोगी सिद्ध होंगे, उन्होंने बताया कि इस वर्ष पवित्रम संस्कार वाटिका दो दिवसीय केम्प का आयोजन सर्वप्रथम 20 मई एवं 21 मई को धनबाद में राजकमल शिशु विधा मंदिर में किया गया है उसके बाद अन्य शहरों में भी करने की योजना है।
पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षों पश्चिम बंगाल , झारखण्ड एवम मध्यप्रदेश में अजय भरतिया के मार्गदर्शन में शिक्षा ,पर्यावरण,आयुर्वेद चिकित्सा , पञ्चगव्य चिकित्सा , प्राकृतिक चिकित्सा जैविक खेती, महिला स्वाबलंबन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य कर रहा है। पवित्रम सेवा परिवार का महिला आयाम पवित्रम मातृशक्ति धनबाद इस वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है।पवित्रम संस्कार वाटिका कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से चल रहा है जिसमें बच्चों को खेल खेल में संस्कार सिखाए जाते है तथा भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी जाती है ।
इस कार्यक्रम की व्यापक जागरूकता हेतु आज यूनियन क्लब में एक प्रेस वार्ता रखी गई ।
इसमे मुख्य रूप से धनबाद महानगर की पवित्रम मातृशक्ति की रीता सिह, सीमा मित्तल , पूनम अग्रवाल, सास्वती सेन, मीना डोकानिया , रानी लुहारूका, रीता बंसल , विभा अग्रवाल,अनिता डोकानिया उपस्थित थी। इन लोगो ने बताया कि इस कार्य मे जुड़ने के बाद धनबाद के घर घर मे यज्ञ का अभियान चलाया जा रहा है। लोग मांगलिक दिवसों में हम लोग यज्ञ और गौ सेवा के साथ मनाया जा रहा है। पवित्रम के अध्यक्ष संजय भरतिया एवं आलोक डोकानिया,नरेश गुप्ता , अभिषेक सिन्हा भी उपस्थित रहे।
संवाददाताओं को पवित्रम के संस्थापक अजय भरतिया ने सम्बोधित किया । यह जानकारी पवित्रम परिवार के मीडिया प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल ने दी।
May 17 2023, 19:39