dhanbad

May 16 2023, 21:54

नाग देवता की मूर्ति क्षतिग्रस्त, असामाजिक तत्वों की करतूत

 धनबाद : असमाजिक तत्वों ने धनबाद में मंदिर पर हमला कर शिवलिंग पर स्थापित नाग देवता की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. ये घटना झरिया थाना क्षेत्र के जय मां वैष्णो देवी मंदिर की है.

dhanbad

May 16 2023, 21:51

धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम भवन में पांचवे चरण का 'रोजगार मेला का आयोजन



धनबाद : देश में बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के संकल्प को साकार करने के लिए देशभर में 45 स्थानों पर 71 हजार से अधिक नियुक्त पत्र देने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, धनबाद जिला के रेलवे ऑडिटोरियम भवन में पांचवे चरण का 'रोजगार मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया. 

धनबाद में आयोजित इस रोजगार मेला में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा की सांसद और शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी,और मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला सांसद पशुपतिनाथ सिंह,धनबाद विधायक राज सिन्हा और धनबाद के आईआईटी डायरेक्टर, धनबाद जिला डाक विभाग के हेड उपस्थित थे.

धनबाद में इस रोजगार मेला का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा देवी,मुख्य अतिथि सांसद पशुपतिनाथ,धनबाद विधायक राज सिन्हा इन सभियो ने पहले दीप प्रज्वलित करके किया.इस रोजगार मेला की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को संबोधन किया,इस के बाद मौके पर मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा देवी,धनबाद सांसद और धनबाद विधायक ने धनबाद जिला के 30 युवाओं को पोस्टल विभाग और रेलवे के अलावा कई सरकारी विभागों की सहभागिता को नव नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

कोडरमा की सांसद और शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की झारखंड राज्य में शिक्षा एवं शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय है,जिसकारण शिक्षकों की भर्ती अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले,यही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है.उसी उद्देश्य से आज पुरे देश में पांचवे चरण का 'रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.

dhanbad

May 15 2023, 15:27

धनबाद: 20 और 21 मई को पवित्रम संस्कार वाटिका में समर कैंप का दो दिवसीय समर कैंप आयोजित


 योगा, क्रिएटिविटी, सेवा कार्य, पर्यावरण, गौ महत्ता और भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी

धनबाद : पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी पवित्रम मातृशक्ति के तत्वधान में 5 वर्ष से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए दो दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

रविवार को यूनियन क्लब में पवित्रम मातृशक्ति की संरक्षिका रीता सिह ने बताया कि पवित्रम संस्कार वाटिका समर केम्प के अंतर्गत 5 साल से 15 तक के बच्चों को योगा, क्रिएटिविटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, वैदिक शिक्षा, सेवा कार्य, पर्यावरण, अग्निहोत्र, गो महत्ता, देश भक्ति, दैनिक जीवन के श्लोक सहित अनेक विषयों की शिक्षा दी जाएगी तथा इन विषयों से जुड़ने के लिए संस्कार सिखाए जाएंगे। 

यह सर्वश्रेष्ठ समय है उनके निर्माण का बच्चों को जिस दिशा में मोड़ा जाएगा उसी दिशा में वह भविष्य में आगे बढ़ेंगे उनमें सकारात्मकता का निर्माण होने से वो देश समाज और परिवार के लिए भी उपयोगी सिद्ध होंगे, उन्होंने बताया कि इस वर्ष पवित्रम संस्कार वाटिका दो दिवसीय केम्प का आयोजन सर्वप्रथम 20 मई एवं 21 मई को धनबाद में राजकमल शिशु विधा मंदिर में किया गया है उसके बाद अन्य शहरों में भी करने की योजना है।

पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षों पश्चिम बंगाल , झारखण्ड एवम मध्यप्रदेश में अजय भरतिया के मार्गदर्शन में शिक्षा ,पर्यावरण,आयुर्वेद चिकित्सा , पञ्चगव्य चिकित्सा , प्राकृतिक चिकित्सा जैविक खेती, महिला स्वाबलंबन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य कर रहा है। पवित्रम सेवा परिवार का महिला आयाम पवित्रम मातृशक्ति धनबाद इस वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है।पवित्रम संस्कार वाटिका कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से चल रहा है जिसमें बच्चों को खेल खेल में संस्कार सिखाए जाते है तथा भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी जाती है ।

इस कार्यक्रम की व्यापक जागरूकता हेतु आज यूनियन क्लब में एक प्रेस वार्ता रखी गई ।

 इसमे मुख्य रूप से धनबाद महानगर की पवित्रम मातृशक्ति की रीता सिह, सीमा मित्तल , पूनम अग्रवाल, सास्वती सेन, मीना डोकानिया , रानी लुहारूका, रीता बंसल , विभा अग्रवाल,अनिता डोकानिया उपस्थित थी। इन लोगो ने बताया कि इस कार्य मे जुड़ने के बाद धनबाद के घर घर मे यज्ञ का  अभियान चलाया जा रहा है। लोग मांगलिक दिवसों में हम लोग यज्ञ और गौ सेवा के साथ मनाया जा रहा है। पवित्रम के अध्यक्ष संजय भरतिया एवं आलोक डोकानिया,नरेश गुप्ता , अभिषेक सिन्हा भी उपस्थित रहे।  

संवाददाताओं को पवित्रम के संस्थापक अजय भरतिया ने सम्बोधित किया । यह जानकारी पवित्रम परिवार के मीडिया प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल ने दी।

dhanbad

May 15 2023, 14:55

धनबाद: जगन्नाथ मंदिर के पुजारीअश्विनी पांडा की बेटी स्वागतिका ने लाया सीबीएसई में 99% अंक, किया गया उन्हें सम्मानित

धनबाद : धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर के सेवक अश्विनी पांडा का बेटी स्वागतिका पांडा ने सीबीआई दसवीं परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाई है। 

इस खुशी के मौके पर श्रीश्री जगन्नाथ सेवा संघ कमेटी की ओर स्वागितका को सम्मानित किया गया।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जेएस महापात्रा और उनकी पत्नी ने जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर स्वगतिका का सम्मानित किया। मौके पर कमेटी के सचिव महेश्वर राउत, संयुक्त सचिव मनोरंजन बारीक, कोषाध्यक्ष्य ताराकांता जेना, तपन मलिक उपस्थित थे।

dhanbad

May 15 2023, 14:50

धनबाद: जगन्नाथ मंदिर के पुजारीअश्विनी पांडा की बेटी स्वागतिका ने लाया सीबीएसई में 99% अंक, किया गया उन्हें सम्मानित


धनबाद : धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर के सेवक अश्विनी पांडा का बेटी स्वागतिका पांडा ने सीबीआई दसवीं परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाई है। 

इस खुशी के मौके पर श्रीश्री जगन्नाथ सेवा संघ कमेटी की ओर स्वागितका को सम्मानित किया गया।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जेएस महापात्रा और उनकी पत्नी ने जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर स्वगतिका का सम्मानित किया। मौके पर कमेटी के सचिव महेश्वर राउत, संयुक्त सचिव मनोरंजन बारीक, कोषाध्यक्ष्य ताराकांता जेना, तपन मलिक उपस्थित थे।

dhanbad

May 14 2023, 23:05

जामताड़ा के साइबर अपराधी को धनबाद पुलिस ने दबोचा, पहले भी जा चुका है जेल

धनबाद:- जामताड़ा के साइबर अपराधी को धनबाद पुलिस ने शनिवार सरायढेला थाना क्षेत्र के बिग बाजार के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। 

इस बाबत हेडक्वार्टर डीएसपी 1 अमर पांडेय ने रविवार को धनबाद पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि जामताड़ा के कुछ साईबर अपराधी सरायढेला थाना अंतर्गत बिग बाजार आये हुए थे।

मिली गुप्त सूचना के बाद त्वरित कारवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी दल के द्वारा बिग बाजार के आस-पास घेराबंदी की गई। इस क्रम में एक साइबर अपराधी में पुलिस दल को देख लिया और भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया।

तलाशी के क्रम में पकड़े गए युवक के पास से कई संदिग्ध सामग्रियों के अलावा 02 मोबाईल एक कार एवं कुल 4010/-रू नकद बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उक्त साइबर अपराधी ने अपना नाम प्रितम मंडल उर्फ मोटू मंडल थाना करमाटांड़, जामताड़ा का रहने वाला बताया।

डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जाँच के क्रम में प्रीतम मंडल के पास से प्राप्त मोबाईल की जाँच करने पर उसमें साइबर अपराध में लिप्त होने के कई ठोस साक्ष्य मिले हैं। प्रीतम मंडल द्वारा प्रयुक्त मोबाईल के विरुद्ध एनसीआर पोर्टल पर 02 शिकायत दर्ज पायी गयी साथ ही पहले भी जामताड़ा थाना के एक कांड में जेल प्रीतम जेल जा चुका है।

dhanbad

May 14 2023, 22:18

सफाई के लिए सेप्टिक टैंक के अंदर उतरे एक मजदूर की दम घुटने से मौत, दो की हालत नाजुक


धनबाद:- रविवार को जिले के भूली ओपी अंतर्गत बी टाइप कॉलोनी में एकाएक उस समय अफरा तफरी मच गई जब कॉलोनी में सेप्टिक टैंक साफ करने गए अंदर गए तीन मजदूरों में से एक कि मौत हो गयी जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल के समीप पहुंचे व किसी प्रकार से तीनों को निकाल कर एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया जहां 35 वर्षीय बबलू बाल्मीकि नामक मजदूर की मौत हो गयी जबकि निर्मल बाल्मीकि और पिंटू बाल्मीकि की गंभीर हालत को देखते उन्हें रेफर कर दिया गया।

फिलहाल एक का इलाज स्थानीय अशर्फी अस्पताल में जबकि दूसरे का इलाज बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है। तीनों भूली के ए टाइप कॉलोनी स्थित अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं।

यह है पूरा मामला

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह बीसीसीएल प्रबन्धन की ओर से एशिया के सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी कहे जाने वाली भूली के बी टाइप कॉलोनी में सेप्टिक टैंक सफाई के लिए 3 मजदूर भेजा गया। जिसमें सबसे पहले बबलू बाल्मीकि टैंक की सफाई के लिए टैंक के अंदर गया। 

अंदर जाते ही उसको जहरीली गैस की वजह से घुटन महसूस होने लगा। इससे पहले की वह बाहर निकल पाता अंदर ही गश्त खा कर गिर गया और छटपटाने लगा जिसे देख उसके साथी निर्मल और पिंटू उसे निकालने टैंक के अंदर घुसे और वे भी गैस की चपेट में आ गए। किसी प्रकार चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और इन्हें निकालने के प्रयास में लग गए। किसी प्रकार भारी मुशक्कत से इन्हें बाहर निकाला गया और फिर सभी को लेकर एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया गया जहां बबलू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष, प्रबन्धन पर लगाया लापरवाही का आरोप

सेप्टिक टैंक साफ करने गए तीनो मजदूर भूली के ही ए टाइप कॉलोनी स्थित अम्बेडकर नगर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि इनमें से बबलू और निर्मल बीसीसीएल कर्मी है जबकि वे लोग पिंटू को अपने साथ मदद के लिए ले आये थे। 

घटना के बाद पीड़ित के परिजन सहित स्थानीय लोगों में भूली टाउन एडमिनिस्ट्रेशन (बीटीए) प्रबंधन के खिलाफ भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बिना सुरक्षा उपाय के ही बिटीए प्रबन्धन ने इन्हें सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए भेज दिया जिस कारण उक्त घटना घटी है। 

घर का अकेला कमाने वाला था बबलू, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

बबलू बाल्मीकि के बारे में बताया जाता है कि वो अपने घर का अकेला कमाने वाला था। उसके पिता भी बीसीसीएल कर्मी थे और 12 वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गयी थी। इसके बाद मां की जगह बबलू को पिता की नौकरी मिली थी। 

बबलू का एक 12 वर्ष की बेटी और एक 10 वर्ष का बेटा है। वहीं मां सुंदरी देवी और पत्नी ममता देवी की घटना की खबर मिलते ही रो-रो कर बुरा हाल है। उनके घर मे अब कोई पुरूष नहीं बचा। आसपासके लोग उन्हें ढांढस बंधाने में जुटे रहे। 

मृतक के परिजन को मिले एक नौकरी और 15 लाख मुआवजा : राज सिन्हा

घटना के सूचना पाकर धनबाद विधायक राज सिन्हा एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने पूरी घटना को बीसीसीएल की लापरवाही बताते हुए कहा कि उन्हें तो यह जानकर आश्चर्य हुआ कि बीसीसीएल के पास सेप्टिक टैंक साफ करने की मशीन नहीं और बीसीसीएल अभी तक सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए मैनुअली तरीके से कराता है। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जाहिर करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और बीसीसीएल प्रबन्धन से मृतक के परिजन को अविलंब नौकरी और 15 लाख ₹ मुआवजा देने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।

dhanbad

May 14 2023, 22:16

बरवाअड्डा पुलिस ने किया चोरी का उद्भेदन, नगदी सहित एक गिरफ्तार


धनबाद:- बीते दिनों बरवाअड्डा के बाजार समिति स्थित संजय अग्रवाल की दुकान के गल्ला से चार लाख नगद और सीसीटीवी का डीबीआर की चोरी मामले का बरवाअड्डा पुलिस ने उद्भेदन करते हुए नगद 3 लाख 44 हजार 750 रुपये और सीसीटीवी का डीबीआर जब्त कर लिया है। 

इस मामले में पुलिस ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के फुफवाडीह निवासी 26 वर्षीय बलराम महतो को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत डीएसपी हेडक्वार्टर1 अमर पांडेय ने पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीते 10 मई को बाजार समिति स्थित संजय अग्रवाल की दुकान से सटे बगल के दुकान का शटर तोड़ कर भुक्तभोगी के केबिन का शीशा तोड़कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी लिखित शिकायत के बाद बरवाअड्डा थाना में कांड संख्या 91/23 दर्ज के पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और कांड का उद्भेदन किया। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि चोरी की गए रुपयों में से उसने 50 हजार रुपये अपनी भगिनी की शादी में खर्च किये हैं।

dhanbad

May 14 2023, 16:34

30 मई से इंडिगो क्लब कराएगा रेलवे स्टेडियम में डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम करेंगे शिरकत

धनबाद। 99 ग्रुप आमंत्रण कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 30 मई से रेलवे स्टेडियम में किया जाएगा। इंडिगो क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में धनबाद की कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम भी मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

इस बाबत रविवार को रेलवे स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह रेलवे के खेल अधिकारी अजीत कुमार और सचिव एसए रहमान जूनियर सहित समिति कई लोगों ने यह जानकारी संयुक्त रूप से दी। बताया गया की वर्षों बाद धनबाद के रेलवे स्टेडियम में दुधिया रौशनी के बीच खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसके लिए छह टावर में लगभग 300 फ्लड लाइट लगाया जा रहा है। सभी टीमो के खिलाड़ियों को कलर अयोजेन समिति की ओर से कलर ड्रेस दिया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच चार जून को खेला जाएगा।

 बताया कि हर रोज 20-20 ओवर के 2 मैच खेले जाएंगे, पहला मैच शाम चार बजे से शुरू किया जाएगा जबकि दूसरा 7:30 बजे से। आयोजन सचिव एसए रहमान जूनियर ने बताया कि टूर्नामेंट के टाइटल स्पांसर 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज है। टूर्नामेंट में ऑफिसर एकादश, सिंफर एकादश, एमपीएल एकादश, धनबाद डायमंड, 99 ग्रुप और धनबाद क्लब की टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रेसवार्ता में शब्बीर आलम, अनूप झा, सुनील अग्रवाल, शकील अंसारी मौजूद थे।

dhanbad

May 14 2023, 10:30

नेशनल लोक अदालत में 134 करोड़ 41 लाख 84 हजार 623 रूपए की हुई रिकवरी


कुल 78 हजार 633 विवादों का हुआ निपटारा

धनबाद। नालसा के निर्देश पर वर्ष 23 के दुसरे नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन राम शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजीक , आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है। नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है। 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा की लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है। इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है। लोगों मे प्रेम ,शाति ,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह मे किया जा रहा है। 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के हित के लिये लगाये जाते हैं। बिना प्रशासनिक सहयोग के हम समाज तक न्याय नहीं पहुंचा सकते। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां तत्काल प्रभाव में मामला सेटेल हो जाता है और विवाद आगे नहीं बढ़ पाता। 

78 हजार 633 विवादों का निपटारा 

मुकदमो के निपटारे के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर 17 बेंच का गठन किया गया था जिनके द्वारा विभिन्न तरह के सुलहनीय विवादों का निपटारा किया गया। 

इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में 78 हजार 633 विवादों का निपटारा कर दिया गया तथा कुल 134 करोड़ 41 लाख 84 हजार 623 रूपए की रिकवरी की गई है। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बैंक लोन रिकवरी के 299, अपराधिक मामले 471, बिजली विभाग के 447 लेबर एक्ट के 86, दांपत्य जीवन से संबंधित 94, वाद एन आई एक्ट के 282, मोटरयान दुर्घटना के 12 व अन्य विभिन्न तरह के 64 हजार 941 विवादों का निपटारा किया ।उन्होंने सभी वादकारी, न्यायिक पदाधिकारियों विभाग के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।