छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बने अमरेन्द्र कुमार, बधाई देने वालों का लगा तांता

मुजफ्फरपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आदेश पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के संरक्षण में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने मंगल बार को नए प्रदेश पदाधिकारियों के सूची जारी करते हुए छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार को अब प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दिया है।

बताते चले की भ्रष्टचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले मीनापुर प्रखण्ड के मदारीपुर कर्ण गांव के अमरेन्द्र कुमार को 2015 में छात्र राजद का प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया था बिहार विधान सभा 2015 के चुनाव में अच्छे कार्यों को देखते हुए छात्र राजद मुजफ्फरपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया उसके बाद उसे 2019 के लोकसभा और 2020 के बिधानसभा चुनाव में चुनाव अभिकर्ता जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेबारियो को अच्छे तरीके से निभाया तो उन्हे,2021 और 2022 में छात्र राजद बिहार प्रदेश का महासचिव बनाया पार्टी और जनता के प्रति वफादारी और संघर्ष हमेशा जारी रखें हुए है। छात्र युवाओं में छात्र नेता का काफी लोकप्रियता भी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ,छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां की पार्टी,संगठन के प्रति वफादारी,आम आवाम,छात्र के आवाज को हमेशा की तरफ बुलंद करते रहेंगे एक गरीब आदमी के लड़के और ग्रामीण क्षेत्र से जिनके कोई सगा संबंधी भी राजनीति में नहीं है उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है इसका किस शब्दों में आभार प्रकट करें मेरे पास शब्द नहीं है।

उनके इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी पर आईटी मंत्री इस्राइल मंसूरी,एमएलसी कारी सोहेब ,मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, बोचहां विधायक अमर पासवान, गायघाट विधायक निरंजन राय, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, अभिमन्यु यादव, प्रदेश महासचिव विष्णु यादव,छात्र नेता अमन पटेल,मीनापुर राजद अध्यक्ष उमाशंकर सहनी,रणधीर यादव, आइटी शेल के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, अतुल यादव, सोनू पांडे,आकाश यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता ने बधाई दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बोचहा बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम की हुई बैठक, महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : आज 16 मई को बोचहा में प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। इस मीटिंग में महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की गई साथ साथ महिलाओं की समस्याओं को प्रखंड स्तर पर समाधान किया गया। 

बोचहा थाना के एसएचओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि पुलिस 24 घंटे महिलाओं के लिए काम कर रही है और हम सभी महिलाओ के लिए साथ साथ काम करेंगे। सी थ्री के ज़िला परियोजना अधिकारी अतिकुर रहमान ने इस बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा किया साथ साथ इस फोरम को अग्रतर सुचारू रूप से किस तरह से करना है इस पर प्रकाश डाला।  

इस बैठक का आयोजन जीविका व सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के समन्वय से किया गया। लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम तथा इस दिशा में चल रहे प्रयास के लिए जीविका व सी थ्री संस्था साथ मिलकर कार्य कर रही है और इसी प्रयास को सुचारु रूप से चलाने के लिए जीविका साझा शक्ति केन्द्र का उद्घाटन गत वर्ष किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा रोकने तथा लेंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिए उनके आवाज को बुलंद करने तथा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अधिकारों तक पहुंच दिलवाना तथा उन्हें उचित परामर्श देना हैं। 

साथ हीं विभिन्न सहायक सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं जैसे महिला थाना, महिला हेल्पलाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर इत्यादि विभागों के साथ समन्वय करके महिलाओं को यथोचित लाभ दिलाना है, जिसके लिए इन सभी विभागों में जीविका दीदियों का परिभ्रमण कराया गया। 

इस कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांता और मुकेश ने किया। आशीष चंद्र, रितेश कुमार, अतिकुर रहमान तथा जीविका दीदीयां मौजूद रही।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले युवा उत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, इन विषयों पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : आज 16 मई को नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित किए जाने वाले युवा उत्सव 2023 की तैयारियों से संबंधित बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय सभागार मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री आशुतोष द्विवेदी, प्रभारी जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा की गई। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे|  

बैठक में जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी समिति सदस्यों को उपलब्ध कराई गई। यह कार्यक्रम 27 मई 2023 को रामेश्वर महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता का थीम पंच प्रण है जिसमें विकसित भारत का निर्माण,गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों का कर्तव्य विषय है। यह प्रतियोगिता विभिन्न विधाओं में आयोजित किया जाएगा जिसमें कविता लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता , सांस्कृतिक लोक समूह नृत्य प्रतियोगिता रखी गई हैI इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिले के स्थाई निवासी जिनकी आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष है भाग ले सकते है।

 

प्रतियोगिता में पंजीकरण करने की आखिरी तिथि 20 मई 2023 रखी गई है। इच्छुक प्रतिभागी जिला युवा अधिकारी कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर से आवेदन प्राप्त करते हुए पंजीकरण कर सकते हैं । इस पकार्यक्रम में जीविका, आईसीडीएस, डीआरसीसी, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि विभिन्न विभागों के द्वारा कई आकर्षक स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, डीपीएम जीविका एवं अन्य वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में बालालजी महाराज श्री बागेश्वर धाम का लगने वाला है दरबार, कार्यक्रम के मैनेजिंग डायरेक्टर ने स्थल का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : माता सीता की जन्मभूमि व बाबा ग़रीबनाथ की पावन नगरी मुज़फ्फरपुर में बालालजी महाराज श्री बागेश्वर धाम सरकार के दरबार लगाने वही कथा एवं जनसेवा हेतु बागेश्वर धाम सरकार के परम पूज्य स्वामी श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के कार्यक्रम के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन जी व उनकी पुरी टीम मुज़फ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट परिसर व गरहा का निरीक्षण किया। 

जिसमे भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य के नेतृत्व बाबा गरीब नाथ की नगरी में पुजनीय बागेश्वर महाराज जी के भाई नितिन माहराज कार्यक्रम मैनेजिंग डारेक्टर नितिन जी को पुष्पगुच्छ, मालार्पण कर बाबा गरीबनाथ का मोमेंटो व मुजफ्फरपुर का सुप्रसिद्व फल साही लीची व विशेष राज्य से मंगाया मीठी जल देकर उनका स्वागत सकरी चौक पर किया।

मौके पर गौरीशंकर गुप्ता, राकेश सिंह, उदय कुमार, विनोद पटेल, सनी, अनिल जी राकेश रंजन, संतोष कुमार पवन,अंजय कुमार गुप्ता, रामू शर्मा, शिवदयल प्रसाद, अनिल कुमार, विक्की मलाकार, विक्की कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मण जी आदि रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

हाईकोर्ट में मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल अंधापन कांड की हुई सुनवाई, कोर्ट ने दिया यह आदेश

 

मुजफ्फरपुर : जिले के आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान हुए अंधेपन के शिकार मरीजों को राहत दिलवाने हेतु बिहार सिविल सोसायटी द्वारा पटना स्थित उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका की सुनवाई आज मुख्य न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन एवं न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ में हुई। 

बिहार सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर; मुकेश कुमार और संत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दायर जनहित याचिका में याचिकाकर्ताओं के पक्ष को रखते हुए उनके अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा ने न्याय पीठ से निवेदन किया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के उपरांत संक्रमण से क्षतिग्रस्त होने के कारण कुल 32 मरीजों की आंखें निकालनी पड़ी थी। परंतु पूर्व में न्याय पीठ के आदेश से केवल 19 मरीजों को ही राज्य सरकार द्वारा एक-एक लाख रुपए की राहत राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी गई है और शेष 13 मरीज आज भी मुआवजा से वंचित हैं। 

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के पक्ष को खंडपीठ ने गंभीरता से लेते हुए आदेश किया कि मुआवजा से वंचित 13 मरीजों की सूची न्यायालय में प्रस्तुत की जाए, जिस पर विचार कर उन्हें भी मुआवजा दिए जाने के संदर्भ में निर्णय दिया जायेगा। 

यहां यह उल्लेखनीय है कि उक्त जनहित याचिका के संदर्भ में विगत 4 मई को खंडपीठ ने लंबे समय से चल रही सुनवाई को पूरा मानते हुए अंतिम आदेश को सुरक्षित रखा था। 

परंतु याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा द्वारा यह प्रार्थना पत्र दिए जाने पर की मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के प्रबंधन और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता और हॉस्पिटल को गैरकानूनी ढंग से मानकों के विरुद्ध संचालित करने के कारण अंधेपन के शिकार हुए 13 अन्य मोतियाबिंद के मरीजों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। अतः उनके पक्ष में भी सुनवाई की जाए।

जिस पर खंडपीठ द्वारा विचार करते हुए आज पुनः सुनवाई प्रारंभिक की गई । 

उक्त जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि याचिका पर अगली सुनवाई 28 जुलाई 2023 को होगी और इस बीच मुआवजा राशि से वंचित मरीजों का नाम-पता एवं प्रामाणिक दस्तावेज वे अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्याय पीठ को उपलब्ध करवाएंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अब दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ेगी मुजफ्फरपुर की विश्वप्रसिद्ध शाही लीची, विदेशी भी लेंगे इसका स्वाद

मुजफ्फरपुर : जिले का शाही लीची अपने स्वाद और नाम के लिए विश्वप्रसिद है, जहा ट्रेनों से लीची देश के अलग अलग प्रदेशों में जाती रहती है। वही अब दरभंगा एयरपोर्ट से भी अब शाही लीची भेजे जाने की सुविधा शुरू हो गई है। जिससे विदेशी में भी अब लोग मुजफ्फरपुर का विश्वप्रसीद शाही लीची का स्वाद ले सकेंगे।

इसको लेकर प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया की ट्रेनों के अलावा अब दरभंगा एयरपोर्ट से अब विदेशों के लिए शाही लीची भेजने की व्यवस्था की गई है. 

साथ ही कहा की लीची टास्क फोर्स की बैठक भी की गई है जिसमे किसानों से भी जानकारी ली जाएगी. साथ ही कहा की पूरी व्यवस्था की जा रही है। ताकि लीची अधिक से अधिक जगहों पर स समय बिना खराब हुए पहुंच सके।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : सदर अस्पताल से सैकड़ों एंटी रेबीज वैक्सीन बेची, ओटी सहायक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल से एंटी रेबीज वैक्सीन के सैकड़ों वायल की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने ऑपरेशन थिएटर सहायक नीलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

नीलेश ने वैक्सीन की बड़ी खेप ओडिशा के एक दलाल को औने- पौने दाम पर बेच दी थी। उसने मोटा मुनाफा पर वैक्सीन हरियाणा के दवा व्यवसायी को बेच दी। इस संबंध में हरियाणा के हिसार में केस दर्ज है।कालाबाजारी में दो और अस्पताल कर्मियों की संलिप्तता का संदेह है। पूछताछ में ओटी सहायक ने जुर्म कबूल कर लिया है। 

मंगलवार को उसे सीजेएम के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा ले जाया जाएगा। हरियाणा पुलिस इस मामले में पहले से गिरफ्तार ओडिशा के अनिरुद्ध गोड़ा को साथ लेकर शाम चार बजे सदर अस्पताल पहुंची। उसने ही नीलेश की निशानदेही की। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। हरियाणा पुलिस के आईओ एसआई सत्यवान ने नगर थानेदार श्रीराम सिंह के साथ अस्पताल में छानबीन की। 

बीते 24 मार्च को हिसार में ड्रग्स कंट्रोलर रजनीश धानीवाल ने दवा कारोबारी प्रवीण कुमार को दबोचा था। उसके पास से 497 वायल एंटी रैबीज वैक्सीन मिले, जिस पर बिहार गवर्नमेंट सप्लाई, नॉट फॉर सेल लिखा था। 

प्रवीण ने बताया कि उसने ये वैक्सीन ओडिशा के अनिरुद्ध से खरीदी है। अनिरुद्ध ने बताया कि यह वैक्सीन मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में खरीदी थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

दानापुर और पंडित दीन, दयाल उपाध्याय मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों का ठहराव

हाजीपुर:

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के विभिन्न स्टेशनो ंपर 08 जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 06 माह के लिए निम्नानुसार ठहराव प्रदान किया जा रहा है:

1. 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर जियारत एक्सप्रेस:

,12395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर जियारत एक्सप्रेस 17.05.2023 से 19.58 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 20.00 बजे प्रस्थान करेगी ।

12396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल जियारत एक्सप्रेस 19.05.2023 से 20.45 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 20.47 बजे प्रस्थान करेगी ।

2. 12355/12356 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस:

12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 16.05.2023 से 09.01 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 09.03 बजे प्रस्थान करेगी ।

12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 18.05.2023 से 18.51 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 18.53 बजे प्रस्थान करेगी ।

3. 13483/13484 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस:

13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 17.05.2023 से 06.16 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी तथा 06.18 बजे प्रस्थान करेगी ।

13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 17.05.2023 से 18.18 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी तथा 18.20 बजे प्रस्थान करेगी ।

4. 13413/13414 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस:

13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 16.05.2023 से 06.16 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी तथा 06.18 बजे प्रस्थान करेगी ।

13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 16.05.2023 से 18.18 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी तथा 18.20 बजे प्रस्थान करेगी ।

5. 13483/13484 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस:

13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 17.05.2023 से 07.13 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 07.15 बजे प्रस्थान करेगी ।

13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 17.05.2023 से 17.36 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 17.38 बजे प्रस्थान करेगी ।

6. 13413/13414 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस:

13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 16.05.2023 से 07.13 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 07.15 बजे प्रस्थान करेगी ।

13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 16.05.2023 से 17.36 बजे चौसा पहुंचेगी तथा 17.38 बजे प्रस्थान करेगी ।

7. 03376 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल:

03376 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल 16.05.2023 से 08.06 बजे सिकरिया पहुंचेगी तथा 08.07 बजे प्रस्थान करेगी ।

8. 03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू स्पेशल:

03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू स्पेशल 16.05.2023 से 09.58 बजे सिकरिया पहुंचेगी तथा 09.59 बजे प्रस्थान करेगी ।

9. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 16.05.2023 से 04.31 बजे दुर्गावती पहुंचेगी तथा 04.33 बजे प्रस्थान करेगी ।

14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 16.05.2023 से 22.10 बजे दुर्गावती पहुंचेगी तथा 22.12 बजे प्रस्थान करेगी ।

सहस्त्र चंडी महायज्ञ में पहुंचे सांसद अजय निषाद, टेका माथा, मंडप परिक्रमा कर की हवन

मुजफ्फरपुर : सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर एनएच 77 दरभंगा रोड रेलवे ढाला मुजफ्फरपुर, में श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ के चौथेे दिन हवन व मंडप परिक्रमा के लिए भीड उमडी। सांसद अजय निषाद यज्ञ स्थल पर पहुंचे तथा मंडप परिक्रमा कर हवन किया। आचार्यों ने उनको अंगवस्त्र व प्रसाद देकर आर्शीवाद दिया। सांसद ने कहा कि वह जिलावासियों के आपसी एकजुटता, शांति व समृद्धि की कामना मातारानी से किए है। आयोजन के लिए ग्रामीणों व यज्ञ आचार्य पंडित विनय पाठक, अध्यक्ष मुखिया अनिल चौबे, संयोजक अधिवक्ता अरूण पाण्डेय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिना समाज के सहयोग के महायज्ञ नहीं हो सकता। यज्ञाचार्य बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक ने बताया कि दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए जिस यज्ञ विधि को पूर्ण किया जाता है उसे चंडी यज्ञ बोला जाता है। शतचंडी यज्ञ को सनातन धर्म में बेहद शक्तिशाली वर्णित किया गया है। इस यज्ञ के बाद मनुष्य खुद को एक आनंदित वातावरण में महसूस कर सकता है। यज्ञाध्यक्ष मुखिया अनिल कुमार चौबे ने कहा कि महायज्ञ में मंडप परिक्रमा करने से धार्मिक स्थलों तीर्थों की परिक्रमा करने के बराबर फल की प्राप्ति होती है.

चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभू नाथचौबे ने बताया कि महायज्ञ में मात्र शामिल हो जाने एवं सहयोग करने से सभी प्रकार के मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस यज्ञ में हर दिन आम से लेकर खास लोग आ रहे तथा पुण्य के भागी हो रहे है।बनारस से आए हुए 51 आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गासप्सती का पाठ किया जा रहा है।

पूतना वध देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

वृंदावन से आए हुए रासलीला कमेटी के प्रमुख रास मृदुल शास्त्री ने बताया कि आज भगवान कृष्ण कन्हैया के द्वारा पूतना वध का मंचन हुआ। महायज्ञ में आए हुए भक्तों ने भगवान कृष्ण कन्हैया के द्वारा पूतना वध का प्रसंग देखकर भक्त भावविभोर हो गए। यहां धनवंत पांडेय, रामनवमी शास्त्री, आचार्य आशुतोष मिश्रा, पंडित राम कुमार मिश्रा, आचार्य हरे कृष्ण तिवारी,मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक,वैदिक यीशु पांडे, आचार्य विवेक पाठक आचार्य अमित तिवारी आचार्य विकास पांडे , आचार्य आवेश त्रिवेदी, आचार्य अनुज तिवारी, आचार्य प्रियांश मिश्रा ने स्वर पाठ किया।

प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई जिला स्तरीय विकास समन्वय समिति की समीक्षा बैठक, सभी पदाधिकारी हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : आज 15 मई को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी ,मुजफ्फरपुर ,श्री आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में, जिला स्तरीय विकास समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गई। 

जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सीडीपीओ इत्यादि ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक में भाग लिया।

सभी विभागों से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बिंदुवार प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा की गई तथा उक्त समीक्षा के क्रम में जिन प्रखंडों द्वारा सात निश्चय योजना अथवा अन्य किसी भी योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई दी, उन सभी को आगामी शनिवार तक वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

 पंचायत उपचुनाव तथा नगर निकायों के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गई।

 अतिक्रमण संबंधी सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अंचलाधिकारियों को निष्पादन का निर्देश दिया गया।

 सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अचूक रूप से नल के जल से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

 एमएमजीएवाई के प्रगति की भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई ।

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय स्तर पर लंबित अतिक्रमण एवं भूमि विवादों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी अंचलाधिकारियो को तत्परता पूर्वक कंप्लायंस करने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

सात निश्चय योजनाओं के विभिन्न अवयवों की समीक्षा के क्रम में, पीछे रहने /शिथिलता बरतने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक वैकल्पिक दिवस को जूम कॉल के माध्यम से, संध्या 7:00 बजे ,कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की समाप्ति की गई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी