बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने को लेकर रेल मंडल प्रबंधक से की मांग
देवघर: -संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक श्री परमानंद शर्मा से की है।
श्री कुमार ने कहा कि बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर मात्र दो आरक्षण काउंटर होने के कारण टिकट काउंटर पर काफी भीड़ हो जाती है जिसके चलते आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता है।खासकर सावन सहित अन्य त्योहारों के समय तो अत्यधिक भीड़ होने के कारण आरक्षण कराने वाले यात्रियों को तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बताते चलें कि देश के मानचित्र पर अंकित यह धर्म स्थली यात्रियों से अटा पड़ा रहता है,दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले धर्मावलंबी यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।ऐसे में स्थानीय लोगों को रिजर्वेशन काउंटर में काफी समय लग जाता है।इन सभी चीजों को देखते हुए लगातार श्री कुमार के द्वारा आरक्षण काउंटर बढ़ाने की मांग जारी है।
May 16 2023, 17:30