माइनिंग लीज आवंटन मामले में 16 जून को अब होगी सुनवाई:राज्य सरकार ने दाखिल किया अपना जवाब


Image 2Image 3

रांची: आज झारखंउ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सीएम हेमंत सोरेन और करीबियों को माइनिंग लीज आवंटित किए जाने के मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया। पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि माइनिंग लीज आवंटित किए जाने का एक मामले पहले की सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो चुका है। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 जून की तारीख तय की है।

माइनिंग लीज आवंटन से संबंधित मामले पर याचिका अधिवक्ता और आरटीआइ एक्टिविस्ट सुनील कुमार ने दायर की है। इसी मामले को लेकर लंबे समय से सुनवाई चल रही है। आज हुई सुनवाई के बाद प्रार्थी की ओर रिजाइंडर दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है। आज की सुनवायी के दौरान सरकार का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने रखा है।

जाने क्या है लीज आवंटन मामला

दायर याचिका के अनुसार खान विभाग के मंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनगड़ा में 88 डिसमिल जमीन पर माइनिंग लीज का आवंटन कराया है। वहीं, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन व उनकी बहन सरला मुर्मू की कंपनी सोहराई लाइवस्टोक प्राइवेट लिमिटेड के नाम चान्हो के बरहे औद्योगिक क्षेत्र में 11 एकड़ जमीन आवंटित किया गया। सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू व सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र को भी खनन लीज आवंटित हुआ है।

तीन अप्रैल और एक मई को भी हुई सुनवाई

इसी मामले में पिछली सुनवाई एक मई को हुई थी। तब सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जा सका। सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। जिसके बाद अनुरोध पर विचार करते हुए हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 मई की तारीख तय की थी। आज सुनवाई में सरकार की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया है। वहीं तीन अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने राज्य सरकार सहित अन्य प्रतिवादियों को जवाब दायर करने का निर्देश दिया था।

झारखंड पुलिस एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी भोला पाण्डे के दो गुर्गे को पकड़ा।

Image 2Image 3

रांची:- झारखंड रांची एटीएस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भोला पांडे गिरोह के दो गुर्गे सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा एवं इरफान उर्फ छोटू रांची के पुंदाग टीओपी क्षेत्र के लाला लाजपत राय नगर में छुप रह रहे हैं।  

सूचना के आधार पर ही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस महा अधीक्षक नीरज कुमार एवं भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एटीएस की एक टीम गठित की गई। एटीएस टीम के द्वारा पुंदाग टीओपी क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गई। दोनों अपराधी बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बावरी के हत्या कांड के वांछित अभयुक्त थे। जिसका अनुसंधान एटीएस के द्वारा किया जा रहा है।

 दोनो अभियुक्तों के पास से Smith & Wesson कंपनी का 6 चक्रीय रिवाल्वर, 50 चक्र जिंदा कारतूस, 9 एमएम का एक मैग्जीन, 2 लाख 40 नगद, 8 मोबाइल फोन 2 पेन ड्राइव प्राप्त हुई ।

झारखंड में IPS अधिकारियों की कमी, 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर, 32 पद खाली पड़े


Image 2Image 3

रांची : झारखंड पुलिस आईपीएस अधिकारियों की कमी झेल रही है. राज्य में आईपीएस अधिकारियों के 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. वहीं 32 पद पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं.

वर्तमान में झारखंड में आईपीएस के 149 पद स्वीकृत है. जिनमें 111 आईपीएस झारखंड में है. इन 111 आईपीएस में 22 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है. आईपीएस की कमी का सीधा असर प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन पर पड़ रहा है. सुपरविजन में विलंब होने से लंबित कांडों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका असर प्रदेश में विधि-व्यवस्था से लेकर नक्सल अभियान तक में पड़ रहा है.

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 32 पद खाली पड़े हुए हैं. जिनमें पलामू डीआईजी, बोकारो जोनल आईजी, दुमका जोनल आईजी, सीआईडी एसपी, सीआईडी आईजी, एसीबी डीजी, एसीबी एसपी, एसपी वायरलेस, डीआईजी वायरलेस, एसपी जेडब्ल्यूएफ, एसपी झारखंड पुलिस अकादमी पदमा, डीआईजी जंगल वारफेयर स्कूल, डीजी ट्रेनिंग, डीआईजी ट्रेनिंग, डीआईजी रेल, आईजी रेल, डीजी रेल, कमांडेंट एसआईआरबी 2, कमांडेंट आईआरबी 8, कमांडेंट जैप 8, कमांडेंट जैप 6, एडीजी जैप, एसपी होमगॉर्ड, डीआईजी एसटीएफ, आईजी एससीआरबी, एसपी एससीआरबी, स्पेशल ब्रांच एडीजी, स्पेशल ब्रांच एसपी, डीआईजी एसआईबी, एसपी सीएम सिक्योरिटी, एसपी ऑपरेशन, एआईजी कम स्पेशल असिस्टेंट डीजीपी, सिटी एसपी धनबाद का पद शामिल हैं.

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. जिनमें आईजी स्पेशल ब्रांच, आईजी एसटीएफ, रांची जोनल आईजी, एसपी रेल धनबाद, जैप 9, कमांडेंट आईआरबी 1, आईआरबी 3, आईआरबी 4, आईआरबी 9, आईआरबी 10, एसआईआरबी 1 और एसआईएसएफ बोकारो का पद शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा विधायक अमर बाउरी के नेतृत्व में राज्यपाल से की मुलाकात


Image 2Image 3

राँची: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में हो रहे अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ चल रहे षड्यंत्र से अवगत कराया।

अपने ज्ञापन में मोर्चा ने बताया कि किस तरह राज्य में पिछले 4 वर्षों से अनुसूचित जाति आयोग के खाली पदों पर पदस्थापन नहीं किया गया है। वहीं धनबाद में सेप्टिक टैंक की मैनुअल सफाई के दौरान हुए एक सफाई कर्मचारी की मौत से भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियम का बीसीसीएल धज्जियां उड़ा रहा है।

 पलामू जिला के एक मामले में उन्होंने कहा कि हिंडालको कंपनी वहां के दलितों की कई एकड़ जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर वहां खनन का काम कर रहे हैं। लेकिन रैयत को कोई भी मुआवजा राशि नहीं दिया गया। वही बीआइटी मेसरा के एक चतुर्थवर्गीय दलित कर्मचारी सावना नायक की मौत के बाद उनके आश्रितों को ना तो मुआवजा दिया गया और ना ही उनके आश्रित को नियोजित किया गया। 

ऐसे कई मुद्दों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का संरक्षण मांगा एवं इन सभी विषयों पर उचित कार्रवाई का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी कांके विधायक श्री समरी लाल, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार हरि, प्रदेश महामंत्री श्री रंजय भारती एवं श्री रंजन पासवान, मोर्चा के कार्यालय मंत्री प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री जोगिंदर लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

राँची हरमू रोड में रहने वाली नियति अग्रवाल ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 12वीं में 99% अंक लाकर एमपी में टॉप की है

Image 2Image 3

राँची हरमू रोड में रहने वाली नियति अग्रवाल ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 12वीं में 99% अंक अर्जित करते हुए सिंधिया स्कूल तथा ग्वालियर (भोपाल और एमपी) में टॉप किया है।

नियति ने अपनी 12वीं की परीक्षा सिंधिया कन्या विधालय , ग्वालियर मध्य प्रदेश से पूरी की हैं। उसने अपनी 10वीं की पढ़ाई राँची के संत थॉमस स्कूल, डोरंडा, राँची से की हैं , और वो 10वीं में भी स्कूल टॉपर रह चुकी हैं.

 नियति ने अर्थशास्त्र, एकाउंट्स और बिज़नेस स्टडीज़ में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं और वह एकाउंट्स में 100 अंक लेने वाली सिंधिया स्कूल की प्रथम लड़की हैं। उसके इस सफलता से उसके माता-पिता बहुत ही गर्व महसूस कर रे हैं।

झारखंड हाईकोर्ट के नव निर्मित भवन का उद्घाटन 24 मई को देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेगी

राँची,( डेस्क): देश के सबसे बड़े झारखंड हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन 24 मई को होगा। देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति भवन में इसके लिए सहमति प्रदान कर दी है।

Image 2Image 3

इधर, उद्घाटन की तैयारियों को लेकर चीफ मिनिस्टर द्रौपदी मुरमू और झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई है। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार विमर्श हुआ। अधिकारियों को कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में चीफ सेक्रेटरी सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, सीएम की प्रधान सचिव वंदना डिटेल, सचिव विनय कुमार चौबे, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार और रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे उपस्थित थे। अब जानते हैं इस हाईकोर्ट भवन की खासियत।

72 एकड़ भूमि पर है यह झारखंड हाई कोर्ट भवन

जानकारी मिल रही है कि झारखंड हाईकोर्ट भवन पूरे देश में सबसे बड़ा है। बता दें कि साल 2012 में 165 एकड़ भूमि इसके लिए हस्तांतरित की गई थी। 72 एकड़ भूमि पर हाईकोर्ट भवन बना है। इसमें अधिवक्ताओं के लिए आधारभूत संरचना भी तैयार की गई है। इसके परिसर में करीब 2000 वाहनों की पार्किंग हो सकती है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (CUJ) की इंजीनियर नेहा कुमारी का सड़क दुर्घटना के बाद निधन

राँची,डेस्क: झारखंड के सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (CUJ) की इंजीनियर नेहा कुमारी का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान पारस अस्पताल में हो गया था। वह पटना की रहने वाली थीं और उनकी उम्र सिर्फ 28 साल थी।

Image 2Image 3

बताया जाता है कि 28 अप्रैल को सीयूजे के चेड़ी-मनातू कैंपस जाते रास्ते में उनकी कार पलट गई थी। इस दुर्घटना में घायल होने के बाद उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा था। कहा जा रहा है कि खस्ताहाल एप्रोच रोड और ग्रामीण सड़क की जर्जर स्थिति के कारण उनके साथ यह हादसा हुआ था।

जानकारी के अनुसार नेहा के पति कौशिक आईआईटी, खड़गपुर में रिसर्च स्कॉलर हैं।उनका 2 साल के एक बेटा भी है।

सीयूजे के कुलपति डॉ क्षिति भूषण दास से नेहा कुमारी के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस हादसे से विश्वविद्यालय सदमे में है। उन्होंने दिवंगत के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

झारखंड में भी दिखेगा साइक्लोन 'मोचा' का असर, रांची समेत कई जिलों में है बारिश की संभावना

रांची : बंगाल की खाड़ी में आज चक्रवर्ती तूफान बनने वाला है. झारखंड में भी इसका हल्का असर देखने को मिलेगा. कुछ जिलो में बारिश की संभावना बन रही है. वहीं शेष में बादल छाए रहेंगे. इससे गर्मी से कुछ निजात मिलेगी. फिलहाल झारखंड में लोग गर्मी से काफी परेशान हैं. हर जिले का तापमान 40 से करीब जा चुका है. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप के चलते लोग घर के अंदर कैद रहने पर मजबूर हैं.

Image 2Image 3

रांची मौसम केंद्र मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, हालांकि गर्मी अपने चरम सीमा पर है. कुछ दिनों तक इससे निजात की संभावना बन रही है. आज प्रचंड तूफान बंगाल की खाड़ी में बनने वाला है. जिसका हल्का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा प्रचंड तूफान

अभिषेक आनंद ने बताया कि, दक्षिण-पूर्व संलग्न मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित प्रचंड चक्रवाती तूफान “मोचा” (“मोखा” के रूप में उच्चारित) पिछले 6 घंटों के दौरान 9 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर दिशा की ओर बढ़कर घनीभूत होते हुए एक अत्यंत प्रचण्ड चक्रवाती तूफ़ान बन गया और यह आज 12 मई 2023 को भारतीय मानक समय के अनुसार 5.30 बजे मध्य संलग्न दक्षिण-पूर्व संलग्न बंगाल की खाड़ी में लगभग 13.2°N अक्षांश और 88.1°E देशांतर के पास केंद्रित था, जो कि पोर्ट ब्लेयर से लगभग 520 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम, कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) से 1010 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और सितवे (म्यांमार) से 930 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दिशा में स्थित है.

उन्होंने आगे बताया, इस तूफ़ान का असर झारखंड में कुछ खास असर पड़ने वाला नहीं है. झारखंड से मध्य भाग में जैसे रांची, खूंटी ,रामगढ़ ,लोहरदगा व लातेहार में 14 व 15 मई को हल्की बारिश देखी जा सकेगी. वहीं, अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे. इससे आने वाले 4 दिनों में तापमान में 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. जिससे मौसम खुशनुमा बनेगा व लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

कहां कितना रहा तापमान

बोकारो का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री, गिरिडीह 40 डिग्री, देवघर 42.3 डिग्री, गढ़वा 40.6 डिग्री, गोड्डा 43.8 डिग्री, गुमला 38.9 डिग्री, हजारीबाग 37.6 डिग्री, रांची 38.4 डिग्री, जमशेदपुर 41.7 डिग्री, डाल्टनगंज 41.4 डिग्री, खूंटी 39.1 डिग्री, लातेहार 38 डिग्री, लोहरदगा 37.8 डिग्री, पाकुड़ 38.1 डिग्री,पलामू 40.1 डिग्री, रामगढ़ 37.5 डिग्री, साहिबगंज 38.3 डिग्री, पश्चिमी सिंहभूम 39.8 व सिमडेगा 40 डिग्री रहा.

बीएड प्रवेश परीक्षा हो रहा है आज, 44 हजार छात्र लेंगे भाग

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 का आयोजन 13 मई को किया जायेगा.

Image 2Image 3

 प्रवेश परीक्षा में लगभग 44000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रांची, बोकारो, दुमका पलामू धनबाद और जमशेदपुर जिला मुख्यालयों में 88 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 

इसमें सबसे अधिक रांची में 32 केंद्र बनाये गये हैं. बताया गया कि प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक होगी. अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे. परीक्षा को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिया गया है, जिसका हर हाल में पालने करने को कहा गया है.

बीज दिवस के अवसर पर बीज वितरण कार्यक्रम का कृषि मंत्री श्री बादल ने किया ऑनलाइन शुभारंभ

Image 2Image 3

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के किसानों को ससमय बीज, खाद उपलब्ध कराई जा रही है और योजनाओं के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी जिला के पदाधिकारियों पर है, मतलब साफ है कि योजनाओं की सफलता आपके ऊपर निर्भर है। उक्त बातें, राज्य के कृषि मंत्री श्री बादल ने बीज दिवस के अवसर पर बीज वितरण कार्यक्रम के ऑनलाइन शुभारंभ के दौरान सभी जिला के कृषि पदाधिकारियों और जिला सहकारिता पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। 

श्री बादल ने कहा कि बीज वितरण में लैंप्स पैक्स, स्वयं सहायता समूह की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए और गांव के अंतिम किसान तक कृषि योजना का लाभ पहुंचे, इसके लिए काम करने की जरूरत है। इस वर्ष भी बीज का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ ब्लॉक चेन तकनीक से किया जाएगा और माइक्रो लेबल पर बीज वितरण की मॉनिटरिंग की जाएगी। 

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बीज वितरण का कार्यक्रम जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों या उनके प्रतिनिधि के नेतृत्व में प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को बीज समय पर मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर किसानों को अपने पैर पर खड़ा करने का काम सरकार कर रही है और इसके सफल कार्यान्वयन में आपकी समर्पण भावना का होना अत्यंत जरुरी है। 

श्री बादल ने कहा कि किसानों को समय पर बीज मिले इसके लिए 16100 क्विंटल बीज आपूर्ति हेतु आदेश निर्गत किए जा चुके हैं जिनमें 12,000 क्विंटल धान बीज, 2800 क्विंटल मक्का, 300 क्विंटल मडुआ बीज और एक हजार क्विंटल मुंग बीज शामिल हैं। पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम,सरायकेला, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज में रोहिणी नक्षत्र में धान की जल्दी बुआइ की जाती है, इसके लिए इन जिलों में प्राथमिकता के आधार पर 10,250 क्विंटल धान बीज की आपूर्ति हेतु आदेश निर्गत किया जा चुका है साथ ही, आगामी दिनों में भी विभिन्न फसलों के अतिरिक्त करीब 50,000 क्विंटल विभिन्न फसलों के बीज जिलों को वितरण हेतु आवंटित किए जाएंगे।

 कृषि मंत्री ने कहा कि हम 12लाख किसानों को ₹3500 प्रति किसान मुख्यमंत्री फसल राहत योजना के तहत लाभांवित करने में सफल रहे तथा पांच लाख किसानों का सरकार ने लोन माफ किया है।

गुजरात में जो 25 साल में नहीं हुआ, वह झारखंड में दो साल में हुआ: उदय दांगी, किसान

कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चतरा जिले के कान्हा चट्टी प्रखंड के उदय दांगी भी जुड़े जो एक प्रवासी मजदूर के तौर पर गुजरात में 25 साल से काम कर रहे थे ,कोरोना काल में यह वापस अपने गांव आए और इन्होंने खेती शुरू की, कृषि विभाग के मदद से महज 2 वर्षों में ही उन्होंने कहा कि 25 साल में जो कुछ नहीं मिला था वह आज मिल गया, आज अपने साथ कई किसानों को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

कृषि मंत्री श्री बादल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गोड्डा, गिरिडीह समेत कई जिला के किसानों से भी बात की और कृषि की योजनाओं से जुड़े सुझाव भी मांगे। इस दौरान कई किसानों ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण माफी योजना का लाभ मिला है और सरकार द्वारा समय पर बीज और खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। गोड्डा के किसानों को सांकेतिक तौर पर ऑनलाइन बीज का वितरण किया गया।

कृषि के विकास के लिए डीएमएफटी सहित जिला में उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के साथ कन्वर्जन करें: सचिव

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव श्री अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि कृषि के विकास के लिए डीएमएफटी सहित जिला में उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के साथ कन्वर्जन करें, किसानों का समग्र विकास हो सके। 

उन्होंने कहा कि समय पर किसान को बीज उपलब्ध हों,इस पर विभाग का फोकस है और सभी जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी की यह जवाबदेही है कि समय पर बीज और खाद की मांग करें, उसकी आपूर्ति सुनिश्चित हो तथा समय पर लैंप्स और पैक्स तक डिलीवरी हो। हमारी सफलता तब मानी जाएगी जब विभाग की ओर से भेजा हुआ बीज किसानों के हाथ में पहुंच जाएगा। श्री अबू बकर सिद्दीक ने कहा कि लैंप्स पैक्स की सूक्ष्म स्तर पर मॉनिटरिंग होनी चाहिए। बीज का वितरण मानक के अनुरूप हो रहा है, उसकी जांच सुनियोजित तरीके से होनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें। लैंप्स पैक्स को सक्षम बनाएं। प्रत्येक प्रखंड में बीज वितरण का कार्यक्रम करें और लैंप्स पैक्स को कार्यगत पूंजी से अच्छादित करें। 

ऑनलाइन बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि निदेशक श्री चंदन कुमार, विशेष सचिव श्री प्रदीप हजारे, अपर सचिव श्री रवि रंजन कुमार विक्रम, श्री विधान चंद चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।