देवघर:सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नोनीहाट मोड़ के समीप अनियंत्रित हाईवा ने बोलेरो को मारी टक्कर, बोलेरो में सवार 7 लोग घायल

देवघर:- सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नोनीहाट मोड़ के समीप अनियंत्रित हाईवा ने बोलेरो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो में सवार 7 लोग घायल हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। 

वही 4 लोगों का इलाज सरैयाहाट सीएचसी में किया जा रहा है, घटना को लेकर जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया है कि, सात लोग बोलेरो में सवार होकर ललमटिया से बाशुकीनाथ पूजा करने के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान नोनीहाट मोड़ के समीप अनियंत्रित हाइवा ने इनके बोलेरो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, वही हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है और कार्रवाई कर रही है, इधर सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

देवघर:देवघर मे "द केरल स्टोरी" मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देवघर के आइलेक्स थियेटर में "द केरल स्टोरी" को किया गया रिलीज


देवघर:- देवघर मे आज द केरल स्टोरी मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है देवघर के आइलेक्स थियेटर में द केरल स्टोरी रिलीज की गई है ऐसे में गोड्डा जिले से r.s.s. और विश्व हिंदू परिषद के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता और जनता आज देवघर पहुंचे इन सबों ने बस रिजर्व कर देवघर में द केरल स्टोरी देखने का मन बनाया और महिला पुरुष और कार्यकर्ताओं ने एक साथ द रियल स्टोरी देखी।

मौके पर विश्व हिंदू परिषद और आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि द केरल स्टोरी सब को देखनी चाहिए यह वास्तविकता से काफी करीब है आज बच्चियों को जगाने की जरूरत है इन लोगों का मानना है कि r.s.s. को जो लोग गालियां देते हैं आज उन्हें भी लग रहा है कि r.s.s. सही रास्ते पर चल रही थी और धर्म सहित संस्कृति को बचाना कितना जरूरी है।

आज लोगों की समझ में आ रहा है कोटा जिले से आज सैकड़ों की संख्या में आर एस एस और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने सामूहिक रूप से या केरल स्टोरी देखें और लोगों से भी अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को यह फिल्म जरूर दिखाएं ताकि वह यह समझ सके थे अपनी संस्कृति और अपने धर्म की रक्षा कितना जरूरी है लोगों ने कहा कि द रियल स्टोरी आज समाज को आईना दिखाते हुए एक जन जागरण का काम कर रही है।

देवघर: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता आज देवघर पहुंची

उन्होंने कहा पीएम मोदी के आग्रह पर पूरे देश में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम सर्वेक्षण करने निकली है

देवघर। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता आज देवघर पहुंची, जहां पर पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए बाल संरक्षण को लेकर अपनी चिंता प्रकट की।

 डॉ दिव्या गुप्ता ने कहा कि बाल संरक्षण की स्थिति चिंताजनक है और बच्चों को उनका मौलिक अधिकार मिले और उन्हें संरक्षित किया जा सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश भर में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम सर्वेक्षण करने निकली है।

 दिव्या गुप्ता ने कहा कि इन्हें 5 राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें एक झारखंड भी शामिल है । दिव्या गुप्ता ने कहा कि झारखंड की स्थिति और भी खराब है यहां पर संवेदनशीलता और विजन की काफी कमी है। दिव्या गुप्ता ने कहा कि बच्चों से अगर गलती होती है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है और उन्हें बेहतर सुविधा नहीं दी जाए तो ऑब्जरवेशन का कोई मतलब नहीं निकलता।

 ना सिर्फ ऑब्जरवेशन के बच्चे बल्कि एक आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे गांव में रहने वाले बच्चे या सामान्य बच्चे सभी को उनका मौलिक अधिकार मिले। इस उद्देश्य से अपनी बातें पहुंचाने यह झारखंड आई हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति काफी नाजुक है, लेकिन निरंतर सुधार की गुंजाइश बची हुई है ।

कई गांव और शहरों में इन्होंने सर्वेक्षण किया है और यह भी जानकारी हासिल की है कि गांव के बच्चे या तो स्कूल नहीं जा रहे हैं या तो सुविधा नहीं होने के कारण स्कूल से वंचित रह जा रहे हैं ।

इसके अलावे आंगनवाड़ी में भी पोषक तत्व नहीं मिल रहे हैं बच्चों को उनका मौलिक अधिकार मिले हैं और बच्चे समाज में एक बेहतर इंसान बनने की राह पर निकले इसके लिए बाल संरक्षण आयोग की टीम लगातार प्रत्येक जिलों में सर्वेक्षण कर रही है।

देवघर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर मेें कक्षा 6 से कक्षा 9 में नामांकन हेतु , प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक


देवघर-प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर मेें कक्षा 6 से कक्षा 9 में नामांकन हेतु प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।

 बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमंदा कुमारी, वार्डन सह शिक्षिका वंदना पाठक, शिक्षिका अर्चना कुमारी ,खुशबू कुमारी ,प्रमिला टूडू, 20 -सूत्री प्रखंड अध्यक्ष गुलाब यादव ,विधायक प्रतिनिधि देवघर ईश्वर चंद्र राय, विधायक प्रतिनिधि मधुपुर विपिन यादव, वसंत कुमार ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गिरधर गोपाल तिवारी, सुनील कुमार यादव एवं शशांक शेखर उपस्थित थे ।

कक्षा 6 में 50 रिक्तियों के विरुद्ध 164 आवेदन प्राप्त हुए हैं ,कक्षा सेवन में 11 रिक्तियों के विरुद्ध 34 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कक्षा 8 में15 रिक्तियों के विरुद्ध 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं ,कक्षा 9 में 27 रिक्तियों के विरुद्ध 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।समेकित सूची प्रस्तुत नहीं करने के कारण सर्वसम्मति से आज की बैठक स्थगित की गई तथा अगली तिथि शनिवार दिनांक 13 मई 2023 को तय की गई है ।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर की वार्डन को सख्त हिदायत दिया गया है, कि अगली बैठक में आने से पहले सभी प्रकार की सूची को समेकित कर प्रस्तुत करें ।ताकि बच्चियों का सिलेक्शन सही ढंग से किया जा सके ।प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कक्षा 8 एवं 9 में नामांकन के विरुद्ध आवेदन बहुत कम प्राप्त हुए हैं। 

इसमें प्रचार- प्रसार की आवश्यकता है ।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि अधिक से अधिक छात्राओं एवं अभिभावकों को प्रेरित करें ,कि आवासीय विद्यालय में नामांकन करा कर उचित शिक्षा दिलाने का कार्य करें। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई।

मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में कुएं से एक छः वर्षीय बच्ची का शव बरामद,हत्या कु आशंका, पुलिस कर रही जांच

देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में कुएं से एक छः वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी । 

पुलिस दल - बल के साथ थाना क्षेत्र के जोगिया गांव पहुंची और कुएं से बच्ची के शव को बाहर निकाला।

 पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया जहां आज बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया घटना को लेकर पिता ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 वर्षीय रिया कुमारी अपने नाना नानी के घर हिमाचल में रहती थी और वह वही रह कर पढ़ाई करती थी .

वहीं वह 10 दिन पूर्व अपने घर आई थी मंगलवार की देर रात इनके पिता को किसी अज्ञात नंबर द्वारा फोन आया लेकिन फोन पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली, पिता का कहना है की उन लोगों ने मुझे फोन पर डाइवर्ट कर बच्ची को घर से निकाल कर ले गए फोन कटने के बाद जब वह बच्ची के कमरे में पहुंचे तो बच्ची को वहां नहीं पाया जिसके बाद घर के सभी पुलिस बच्ची को ढूंढने के लिए गांव में इधर-उधर भटकने लगे।

 लेकिन बच्ची का कोई भी पता नहीं चल सका वही वहीं बुधवार के सुबह में गांव के ही लोगों द्वारा पता चला कि उक्त बच्ची का शव घर के 1 किलोमीटर पीछे एक कुएं में शव तैर रहा था । घटना के कारण का पता अब तक नहीं लग सका है फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

देवघर: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पुरनदाहा स्थित पोखर में है गंदगी का अंबार,यह पोखर प्रशासनिक अनदेखी का शिकार


देवघर-नगर निगम अंतर्गत सत्संग चौक मुख्य मार्ग स्थित पूरनदाहा मुहल्ले स्थित पोखर की स्थिति दिनों दिन नारकीय हो रही है कह सकते हैं यह विभागीय अनदेखी का पूरी तरह से शिकार हो रहा है।एक तरफ़ राष्ट्रीय स्तर पर स्वक्षता अभियान को यद्ध स्तर पर चलाने की बात कही जाती है वहीं बाबा नगरी जैसे धार्मिक क्षेत्र की यह स्थिति लोगों के लिए निंदा का विषय बना हुआ है।

इतना ही नहीं देवघर के अनुकूल चंद्र ठाकुर आश्रम जो विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अहम स्थान रखता है वहीं इस आश्रम के मार्ग स्थित इस पोखर की गंदगी को देख कर दूसरे राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु भी इस तरफ़ देखते हैं और जिला प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं।वहीं इस ऐतिहासिक पोखर के आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी यह जी का जंजाल साबित हो रहा है,गंदगी से भरमार इस पोखर के पानी से अब सड़ांध बदबू भी आसपास के क्षेत्र को दूषित कर रहा है।

शहर के अंदर वैसे तो अब गिनती के एकाध पोखर ही बचे हैं बाकी भू माफियाओं के दरिंदगी का शिकार हो चुके हैं कही ऐसा न हो कि आने वाले कुछ दिनों में ही यह भी पोखर अपने अस्तित्व से विलीन हो जाए?वहीं गंदगी के कारण जहां एक ओर पोखर का जलस्तर ख़त्म प्रायःहै।वहीं आसपास के एरिया के भी जो बोरिंग और कुआं थे उसका भी जलस्तर नीचे जा रहा है जो कभी इस पोखर के पानी से अपने लेबल को मेंटेन करता था।बहरहाल जिला प्रशासन और निगम के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देते हुए इसकी साफ सफ़ाई करवाने की जरूरत है नहीं तो आने वाले समय में यह पोखर भी देवघर के मानचित्र से खत्म हो जाएगा।

देवघर। पुरानी दुश्मनी को सुलह में बदलने के इरादे से गए विवेक कुमार को यह भारी पड़ गई


देवघर: पुरानी दुश्मनी को रफा दफा करने गए विवेक कुमार के हाथ को काट दिया गया, घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप की है । विवेक कुमार ने कहा कि इनके मोहल्ले के रहने वाले बउआ सिंह और नीतीश कुमार, लफंगे किस्म के लड़के हैं और उससे यह दोस्ती नहीं रखना चाहता था।

 लोगों ने पहले भी धमकी दी कि इनके साथ रहो, नहीं तो परिणाम बुरा होगा जिस के बाद विवेक इनसे समझौता करने के उद्देश्य से इन से मिलने गया था। लेकिन इन लोगों ने उसके हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर काट, दिया। 

 इसके बाद वह चिल्लाता हुआ अपने घर पहुंचा और परिजनों ने इसे देवघर सदर अस्पताल में भर्ती किया है, मौके पर देवघर पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है ।

वहीं घायल युवक के पिता ने कहा कि बउआ सिंह और नीतीश कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है इनके बेटे का कोई दोष नहीं है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

देवघर सदर अस्पताल के स्टाफ क्वाटर में महिला स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र ने किया आत्महत्या, कराया गया पोस्टमार्टम

देवघर:- देवघर सदर अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में रह रहे महिला स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र ने सोमवार के देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिसके बाद इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी के पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया घटना को लेकर परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय किशोर ने किस परिस्थिति में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

मृतक किशोर के परिजन बताते हैं कि मंगलवार के सवेरे जब उक्त किशोर का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद घबराकर दरवाजा को तोड़ दिया गया और देखा तो किशोर दुपट्टे के सहारे पंखे से झूल रहा है। 

फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, इधर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित डील्क्स शौचालय का खूब चल रहा मनमाना, लोगो से वसूल रहे है दुगुना पैसा

देवघर:- जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर परिसर स्थित डीलक्स शौचालय का इन दिनों यात्रियों से मनमाने ढंग से पैसे वसूलने का मामला चल रहा है, जिसको लेकर यात्रियों ने बताया की जसीडीह रेलवे स्टेशन स्थित डीलक्स शौचालय के द्वारा मूल्य तालिका को हटा दिया गया है।

तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मूल्य तालिका को किस तरह से सीढ़ियों के नीचे कचरे के ढेर में फेंक दिया गया है, और मूल्य तालिका के जगह प्रचार पोस्टर लगा दिया गया है, जिससे यात्रियों को उचित मूल्य तालिका का पता नहीं चल पाता है, ऐसे में वहां कार्यरत कर्मी, लोगों से दुगुना पैसा वसूल कर रहे हैं।

यात्रियों ने बताया कि मूल्य तालिका के अनुसार शौचालय जाने का दो से पांच रूपया लगना चाहिए, जबकि कर्मियों द्वारा दोगुना पैसा यानी कि 10 से 20 रुपया तक वसूल रहे हैं, ऐसे में यात्रियों को डीलक्स शौचालय को प्रयोग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों का कहना है कि रेल सरकार यात्रियों के लिए हर बेहतर सेवा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिचौलिए इसका भरपूर फायदा उठाते हैं जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सारवा थाना क्षेत्र के डूबा गांव में जमीन विवाद में मारपीट 4 लोग घायल, देवघर सदर अस्पताल में भर्ती



देवघर:- सारवा थाना क्षेत्र के डूबा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसके बाद इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें परिजनों द्वारा सभी को देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया और इलाज के बाद सभी को अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर लिया है।

घटना को लेकर परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि आवास योजना का लाभ मिला था उसी को लेकर घर बना रहे थे, और जमीन का बराबर हिस्सों में बटवारा भी कर दिया गया था, उसके बाद भी आज मंगलवार की सुबह गोतिया पक्ष के लोग अचानक हरवे हथियार से लैस होकर आए और काम बंद करने को कहने लगे जिसका विरोध किया तो उन लोगों ने टांगी और कुदाल से मारकर चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

घटना की जानकारी वैद्यनाथ धाम ओपी के पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है, इधर सभी घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल के वार्ड में किया जा रहा है।