देवघर:देवघर मे "द केरल स्टोरी" मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देवघर के आइलेक्स थियेटर में "द केरल स्टोरी" को किया गया रिलीज
देवघर:- देवघर मे आज द केरल स्टोरी मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है देवघर के आइलेक्स थियेटर में द केरल स्टोरी रिलीज की गई है ऐसे में गोड्डा जिले से r.s.s. और विश्व हिंदू परिषद के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता और जनता आज देवघर पहुंचे इन सबों ने बस रिजर्व कर देवघर में द केरल स्टोरी देखने का मन बनाया और महिला पुरुष और कार्यकर्ताओं ने एक साथ द रियल स्टोरी देखी।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद और आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि द केरल स्टोरी सब को देखनी चाहिए यह वास्तविकता से काफी करीब है आज बच्चियों को जगाने की जरूरत है इन लोगों का मानना है कि r.s.s. को जो लोग गालियां देते हैं आज उन्हें भी लग रहा है कि r.s.s. सही रास्ते पर चल रही थी और धर्म सहित संस्कृति को बचाना कितना जरूरी है।
आज लोगों की समझ में आ रहा है कोटा जिले से आज सैकड़ों की संख्या में आर एस एस और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने सामूहिक रूप से या केरल स्टोरी देखें और लोगों से भी अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को यह फिल्म जरूर दिखाएं ताकि वह यह समझ सके थे अपनी संस्कृति और अपने धर्म की रक्षा कितना जरूरी है लोगों ने कहा कि द रियल स्टोरी आज समाज को आईना दिखाते हुए एक जन जागरण का काम कर रही है।
May 14 2023, 15:15