देवघर: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता आज देवघर पहुंची
उन्होंने कहा पीएम मोदी के आग्रह पर पूरे देश में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम सर्वेक्षण करने निकली है
देवघर। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता आज देवघर पहुंची, जहां पर पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए बाल संरक्षण को लेकर अपनी चिंता प्रकट की।
डॉ दिव्या गुप्ता ने कहा कि बाल संरक्षण की स्थिति चिंताजनक है और बच्चों को उनका मौलिक अधिकार मिले और उन्हें संरक्षित किया जा सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश भर में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम सर्वेक्षण करने निकली है।
दिव्या गुप्ता ने कहा कि इन्हें 5 राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें एक झारखंड भी शामिल है । दिव्या गुप्ता ने कहा कि झारखंड की स्थिति और भी खराब है यहां पर संवेदनशीलता और विजन की काफी कमी है। दिव्या गुप्ता ने कहा कि बच्चों से अगर गलती होती है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है और उन्हें बेहतर सुविधा नहीं दी जाए तो ऑब्जरवेशन का कोई मतलब नहीं निकलता।
ना सिर्फ ऑब्जरवेशन के बच्चे बल्कि एक आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे गांव में रहने वाले बच्चे या सामान्य बच्चे सभी को उनका मौलिक अधिकार मिले। इस उद्देश्य से अपनी बातें पहुंचाने यह झारखंड आई हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति काफी नाजुक है, लेकिन निरंतर सुधार की गुंजाइश बची हुई है ।
कई गांव और शहरों में इन्होंने सर्वेक्षण किया है और यह भी जानकारी हासिल की है कि गांव के बच्चे या तो स्कूल नहीं जा रहे हैं या तो सुविधा नहीं होने के कारण स्कूल से वंचित रह जा रहे हैं ।
इसके अलावे आंगनवाड़ी में भी पोषक तत्व नहीं मिल रहे हैं बच्चों को उनका मौलिक अधिकार मिले हैं और बच्चे समाज में एक बेहतर इंसान बनने की राह पर निकले इसके लिए बाल संरक्षण आयोग की टीम लगातार प्रत्येक जिलों में सर्वेक्षण कर रही है।
May 14 2023, 15:02