dhanbad

May 14 2023, 10:30

नेशनल लोक अदालत में 134 करोड़ 41 लाख 84 हजार 623 रूपए की हुई रिकवरी


कुल 78 हजार 633 विवादों का हुआ निपटारा

धनबाद। नालसा के निर्देश पर वर्ष 23 के दुसरे नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन राम शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजीक , आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है। नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है। 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा की लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है। इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है। लोगों मे प्रेम ,शाति ,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह मे किया जा रहा है। 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के हित के लिये लगाये जाते हैं। बिना प्रशासनिक सहयोग के हम समाज तक न्याय नहीं पहुंचा सकते। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां तत्काल प्रभाव में मामला सेटेल हो जाता है और विवाद आगे नहीं बढ़ पाता। 

78 हजार 633 विवादों का निपटारा 

मुकदमो के निपटारे के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर 17 बेंच का गठन किया गया था जिनके द्वारा विभिन्न तरह के सुलहनीय विवादों का निपटारा किया गया। 

इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में 78 हजार 633 विवादों का निपटारा कर दिया गया तथा कुल 134 करोड़ 41 लाख 84 हजार 623 रूपए की रिकवरी की गई है। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बैंक लोन रिकवरी के 299, अपराधिक मामले 471, बिजली विभाग के 447 लेबर एक्ट के 86, दांपत्य जीवन से संबंधित 94, वाद एन आई एक्ट के 282, मोटरयान दुर्घटना के 12 व अन्य विभिन्न तरह के 64 हजार 941 विवादों का निपटारा किया ।उन्होंने सभी वादकारी, न्यायिक पदाधिकारियों विभाग के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

dhanbad

May 13 2023, 09:09

धनबाद के डुमरकुंडा घाट का सीमांकन, आज से होगा बालू उठाव

धनबाद : जियोलॉजिकल विभाग के अधिकारी मानस पाल ने गुरुवार को एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत बराकर नदी के डुमरकुंडा बालू घाट का सीमांकन कराया. सीमांकन चार नंबर बालू घाट से सुंदरनगर स्वामी विवेकानंद स्कूल तक किया गया है.

इसका क्षेत्रफल करीब नौ हेक्टेयर है. शुक्रवार से डुमरकुंडा घाट से बालू का उठाव होगा. यह घाट ग्रेड ए के तहत आता है. सीमांकन में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत की मुखिया संगीता पासवान भी थीं. 

मुखिया ने कहा कि घाट का सीमांकन हो गया. शुक्रवार से बालू उठाव होगा. एक सौ सीएफटी बालू उठाव पर 100 रुपये रॉयल्टी देना होगा. कहा कि बालू उठाव होने से सरकारी-गैर सरकारी निर्माण कार्यों में तेजी आयेगी. मौके पर बीपीआरओ गोपालचंद्र गोराई, अजय पासवान व अन्य मौजूद थे. इधर, श्री पाल ने बताया कि एग्यारकुंड में ग्रेड ए घाट के तहत बराकर नदी के डुमरकुंडा, बड़मुड़ी व खुदिया नदी के गलफरबाड़ी व गोपीनाथपुर का सीमांकन किया जाना है.

डुमरकुंडा घाट को लेकर उभर सकता है विवाद 

डुमरकुंडा घाट पहले सुंदरनगर बालू घाट के नाम से जाना जाता था. पांच वर्ष पूर्व खनन विभाग द्वारा इस घाट की नीलामी सुंदरनगर (कापासारा) घाट के रूप में एक करोड़ में की थी, लेकिन पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने से बालू का उठाव नहीं हो सका. यह घाट चिरकुंडा नप के अधीन आता था. जियोलॉजिकल विभाग द्वारा इसका सीमांकन डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के तहत किया गया है. इससे विवाद उभर सकता है. बड़मुड़ी घाट को लेकर भी मेढ़ा और कालीपहाड़ी पूरब पंचायत के बीच विवाद चल रहा है.

ग्रेड बी डुमरकुंडा घाट की नीलामी आज 

ग्रेड बी डुमरकुंडा बालू घाट (क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर) की नीलामी प्रक्रिया जेएसएमडीसी द्वारा की जा रही है. इसकी नीलामी 12 मई को होनी है. यह घाट एग्यारकुंड प्रखंड में आता है लेकिन टेंडर प्रक्रिया में इस घाट को निरसा प्रखंड के अधीन दर्शाया गया है.

dhanbad

May 10 2023, 14:51

रांची निवासी चंदन तिवारी की पत्नी का जेवर समेत सवा चार लाख रुपये का सामान आरा - राँची एक्सप्रेस में हुई चोरी

धनबाद: ट्रेन संख्या (18640) रांची-आरा एक्सप्रेस में रेलयात्री चंदन तिवारी की पत्नी का जेवर समेत सवा चार लाख रुपये का सामान यात्रा के दौरान चोरी हो गई. इस संबंध में बिहार के आरा रेल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. 

जानकारी के अनुसार, चंदन तिवारी पिता सुरेश तिवारी काली नगर, नामकुम, जिला रांची का निवासी है. आठ मई को अपनी पत्नी निशा तिवारी के साथ कोच संख्या एस-चार के बर्थ संख्या तीन और पांच में सफर कर रहे थे. ट्रेन के गोमो पहुंचने पर उसने देखा कि उसकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया. इस पर्स में सोना का कान बाली, एक जोड़ी मांग टीका, सोना के गले का हार, सोने की अंगूठी, चांदी का पायल, सोना का कंगन तथा एक कीमती मोबाइल था. 

उन्होंने गोमो स्टेशन पर पुलिसकर्मियों से मौखिक शिकायत किया पर किसी तरह का कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला. चंदन ने अपनी यात्रा को जारी रखते हुए आरा पहुंचने पर रेल थाना आरा में लिखित शिकायत किया है. आरा रेल पुलिस ने उक्त शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को बहुत जल्द गोमो रेल थाना भेजेगी.

dhanbad

May 08 2023, 13:46

शहर की लाइफलाइन बैंक मोड़ ओवरब्रिज आज 50 साल का हो गया

धनबाद । देश की आजादी की सिल्वर जुबली के मौके पर 20 अगस्त 1972 को धनबाद को इस ओवरब्रिज की सौगात मिली थी बिहार के तत्‍कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री नरसिंह बैठा ने पुल का उद्घाटन किया था।

धनबाद की लाइफलाइन बैंक मोड़ ओवरब्रिज आज 50 साल का हो गया देश की आजादी की सिल्वर जुबली के मौके पर आजादी के रजत जयंती सप्ताह के दौरान 20 अगस्त 1972 को धनबाद को इस ओवरब्रिज की सौगात मिली थी बिहार के तत्‍कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री नरसिंह बैठा ने पुल का उद्घाटन किया था ।

पिछले 50 सालों से यही एकलौता ओवरब्रिज है जो शहर के एक छोर को दूसरे हिस्से से जोड़ता है हीरापुर की ओर से बैंक मोड़ जाने का मुख्य मार्ग यही है पांच दशक में शहर की आबादी कई गुणा बढ़ गई है उसी रफ्तार से वाहनों की संख्या भी बढ़ी है बावजूद इतने वर्षाें में ओवरब्रिज का मेंटेनेंस नहीं हो सका। कई बार पुल के खतरे में होने का संदेश राज्य सरकार को भेजे जाने के बाद लोड टेस्टिंग हुई!

dhanbad

May 08 2023, 12:29

धनबाद: मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन


धनबाद । मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शक्ति नर्सिंग होम जोड़ाफाटक धनबाद में किया गया जिसमें कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया रक्त संग्रह करने के लिए पीएमसीएच ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर ए के सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित थे ।

रक्तदान करने वालों में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार उपाध्यक्ष राजेश रीटोलिया जितेंद्र अग्रवाल महासचिव अरविंद सतनालिका विवेक अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल मनोज अग्रवाल सीए विनय अग्रवाल जय कुमार गुप्ता कालीचरण केजरीवाल संजय मोर प्रणाम्स गोयल सीए आरबी गोयल दिलीप गोयल सुशील पोद्दार संजय रीटोलियां राजेश जलूका निशांत गर्ग श्याम पसारी अमित अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने सपत्नी सुनीता अग्रवाल एवं बेटी ज्योति अग्रवाल के साथ रक्तदान किया।

इस अवसर पर सर्वश्री महेंद्र अग्रवाल दीपक रुइया सुनील तुलसियान मुकेश सोमानी मोहन अग्रवाल शेखर शर्मा शक्ति नर्सिंग होम के डॉक्टर दिनेश गिंदोडीया एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

dhanbad

May 04 2023, 22:32

वासेपुर गैंगवार अपडेट : ढोलू के शव को किया गयासपुर्द-ए-खाक, इकबाल की स्थिति अब भी गम्भीर


 इलाके में 90 के दशक का गैंगवार याद कर सहम रहे हैं लोग

धनबाद: इकबाल के करीबी बबलू उर्फ ढोलू का शव दोपहर बाद वासेपुर के शमशेर नगर स्थित कब्रिस्तान में सपुर्द-ए-खाक किया गया। ढोलू का शव दोपहर लगभग 3:30 बजे जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद उसके आवास केजीएन कॉम्प्लेक्स आया चारों ओर चीत्कार मच गया।

 सभी परिजन रोने लगे। उसके बाद धार्मिक रीति रिवाज पूरी कर लगभग 5 बजे जनाजा निकाला गया और कब्रिस्तान में सपुर्द-ए-खाक किया गया।

 वहीं फहीम के पुत्र इकबाल की स्तिथि अब भी गंभीर बनी हुई है। लोगों की माने तो चिकित्सकों ने भले ही उसके पेट मे लगी गोली को निकाल दिया हो पर अब भी उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई। क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता।

स्थानीय लोगों में गैंगवार बढ़ने का भय,90 का दशक लोग कर रहे हैं याद

क्षेत्र के लोग 90 के दशक में फहीम और उसके प्रतिद्वंद्वी साबिर के समय का गैंगवार याद कर रहे हैं। फहीम के जेल में जाने के बाद से वासेपुर में गैंगवार में बहुत हद तक कमी आयी थी। पिछले कई वर्षों से फहीम के क्षत्रछाया में रहकर अपराध जगत की बारीकियां सीखने वाला उसका भांजा ही उसके परिवार के लिए आज घातक साबित हो रहा है। 

इससे पहले जानी दुश्मन साबिर से अदावत के कारण फहीम के पिता शफी खान, मां नजमा खातून,मौसी शहनाज खातून, और भाई शमीम खान की जान जा चुकी है। इसके अलावे फहीम के ऊपर भी कई बार हमले हो चुके हैं। 

एक बार फहीम के घर को चारों ओर से घेर कर फायरिंग और बमबारी की गई थी। जिसमें किसी प्रकार फहीम अपनी घर वालों का जान बचा बचा पाया था।

dhanbad

May 04 2023, 13:34

वासेपुर गोलीकांड अपडेट, आखिर प्रिंस का शूटर मेजर घटना को लेकर इकबाल को क्यों ठहरा रहा है जिम्मेवार पढ़ें पूरी खबर..?

प्रिंस के शूटर मेजर के नाम से सोशल मीडिया पर चिट्टी वायरल, कहा छोटे सरकार का एक ही मकसद, फहीम के नस्ल को धनबाद से खत्म करना

धनबाद। हम छोटे सरकार का शूटर मेजर. ये जो घटना फहीम खान का बेटा इकबाल खान उर्फ कानिया के साथ घटा है इसका कारण वो खुद है क्योंकि ये और इसका भाई शाहेबजादवा छोटे सरकार सरकार को मरवाने के लिए शूटर खोज रहा था इस लिए छोटे सरकार के आदेश पे इसको कुत्ते की तरह रोड पे मारे हैं।

जो जो फहीम खान का या फहीम खान का बेटा का काम करेगा तो उसको तो मारेंगे ही अगर वो नहीं मिलेगा तो उसके बाप भाई को मारेंगे। सब यह लोग का साथ छोड़ो या नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो क्योंकि छोटे सरकार का एक ही मकसद है फहीम खान और उसके नस्ल को धनबाद से खत्म करना। 

कान खोल कर सुन लो जो जो भी इकबाल कानिया का जनाजा में जायेगा उसके भी घर वालो का जनाजा निकाल देंगे छोटे सरकार.....।  मेजर

उपर के लाइन प्रिंस के शूटर मेजर के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल पत्र की हूबहू है। हालांकि स्ट्रीटबज़्ज़ ऐसे किसी चिट्ठी की पुष्टि नहीं करता है। बताते चलें कि फहीम के पुत्र इकबाल और उसके साथी बबलू उर्फ ढोलू को बुधवार की रात करीब 9:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी। 

घटना में ढोलू की मौत हो गयी जबकि स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया था। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। इकबाल को पेट के नीचे गोली लगी है।

dhanbad

May 04 2023, 11:13

वासेपुर गैंगवार : शाम में फ्लैग मार्च, तीन घण्टे बाद अपराधियों ने दिया बढ़े मनोबल का परिचय, इकबाल नहीं भांप पाया माहौल

धनबाद पुलिस अपराधियों का मनोबल तोड़ने की जीतोड़ कोशिश कर रही है। बजाबते गैंग्स से जुड़े अपराधियों की सूची तैयार कर कुंडली खंगाली जा रही है। हर नए पुराने अपराधियों को तलाश किया जा रहा है। पर अपराधी भी पुलिस को खुली चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को घटना से ठीक कुछ घण्टे पहले धनबाद पुलिस ने रेपीडिक्शन फोर्स के साथ शहर के सड़कों पर फ्लैग मार्च कर अपराधियो में भय वयाप्त करने की कोशिश की थी। यह फ्लैग मार्च लगभग 6:30 बजे वासेपुर, आरा मोड़ होते हुए भूली तक पहुंचा। फ्लैग मार्च के दौरान अपराधियो और असामजिक तत्वों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पुलिस हर प्रकार के स्तिथि से निपटने को पूरी तरह तैयार है। ठीक इसके तीन घण्टे बाद करीब 9:30 पर अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल और उसके साथी ढोलू पर गोली दाग दी जबकि एक अन्य साथी भाग गया। फिलहाल इकबाल का इलाज दुर्गापुर में चल रहा है जबकि उसके साथी ढोलू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है।

माहौल को भांपने में चूक गया इकबाल, लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

बताया जाता है कि इकबाल अपने सबसे करीबी बबलू उर्फ ढोलू के साथ हर दिन की तरह आरा मोड़ स्थित शिवमंदिर मैदान के समीप गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यहां हर रोज इकबाल अपने करीबी लोगों के साथ शाम में बैठता था। इसके अलावे कई और स्थानीय युवाओं का ग्रुप यहां अड्डेबाजी करता था। हर दिन मैदान में चहल पहल रहती थी बुधवार की शाम भी इकबाल अपने सबसे खास बबलू उर्फ ढोलू और सोनू के साथ पहुंचा। मैदान व आसपास पहले से ही सन्नाटा था। इकबाल ने इस बात पर गौर नहीं किया। और बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया और आराम से फरार हो गए। कहा जा रहा है इकबाल अगर मौके की नजाकत को भांप लेता तो शायद यह घटना नहीं घटती।

dhanbad

May 04 2023, 08:40

गैंगबार: वासेपुर में फिर चली गोली गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र गंभीर रुप से घायल,उसके सहयोगी की हो गयी मौत

धनबाद । वासेपुर के आरा मोड में गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान और उसके सहयोगी पर बुधवार के देर शाम को हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई जबकि इकबाल खान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है सूत्रों का कहना है कि इस घटना में इकबाल का सहयोगी ढोलू की अस्पताल में मौत हो गई है ।

हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इकबाल की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है वहीं उसके सहयोगी की मौत हो चुकी है घटना के बाद अस्पताल में स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई है जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है वहीं आसपास के थाना से भारी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं जिससे कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सका है।

 मालूम हो कि बुधवार की देर शाम दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने वासेपुर मोड़ में मंदिर मैदान के पास गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र और उसके सहयोगी ढोलू पर गोलीबारी की थी जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था!

जानकारी के अनुसार इकबाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर में रेफर कर दिया गया है।

dhanbad

May 01 2023, 13:27

धनबाद: श्रमिकों की नगरी धनबाद में जगह जगह मनाया गया मज़दूर दिवस,कार्यक्रम आयोजित कर शहीद मज़दूरों को दी गयी श्रद्धांजलि

धनबाद:आज मजदूर दिवस है! इस माैके पर धनबाद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई साथ हीं मजदूरों के कल्याण की बात भी की गई। शिकागो की घटना को याद कर मजदूरों के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया।

झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन मुख्यालय धनबाद में बिजली कर्मियों ने मई दिवस मनाकर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी। यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा ने बताया कि मजदुर दिवस पर झंडोतोलन और श्रद्धांजलि दी गयी है। उन्होंने कहा कि 100 साल से भी पहले मजदूरों को 16 से 18 घंटे काम कराया जाता था। मजदूरों ने आंदोलन कर इस नीति का विरोध किया और इसपर गोलियां भी बरसाई गयी । कई मजदूरों को मार डाला गया था, आखिरकार मजदूरों के आगे हुकूमत को झुकना पड़ा और आज हम मजदूर सम्मान से जी रहे है।

 उन्ही शहीदों को याद करते हुए हर साल मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस माैके पर संकल्प लिया गया है कि मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन आगे भी लड़ाई जारी रखेगी। खासकर बिजली कंपनी को निजी हाथो में कभी नहीं जाने दिया जायेगा।

धनबाद स्थित श्रमिक चाैक पर विभिन्न संगठनों की तरफ से खनिक प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई। मासस नेता हरिप्रसाद पप्पू ने बताया कि शिकागो में आज ही के दिन मजदूरों ने 16 घंटे काम को आठ घंटे करने की मांग की थी। जिसे लेकर अंग्रेजी हुकूमत ने कई मजदूरों को मौत के घात उतारा था। इसके बाद ही मजदूरों के काम का समय 8 घंटे कर उन्हें वेतन और सम्मान दिया गया। 

पंचेत में मजदूर दिवस पर भाकपा माले व एमसीसी की तरफ से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर श्रमिक चौक स्थित खनिक प्रतिमा पर राष्ट्रीय जनता दल ने माल्यार्पण कर मजदूर दिवस मनाया । इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि धनबाद में उद्योग और श्रमिक दोनों का अस्तित्व खतरे में है । कोयला आधारित उद्योग निजीकरण की ओर जाने के कगार पर है। 

आउटसोर्सिंग कंपनियां मजदूरों का शोषण कर रही है । अगर इसे रोका नहीं गया तो स्थिति और भयावह होगी। राजद राज्य कार्यकारिणी सदस्य उदय शर्मा ने कहा कि कृषि आधारित एवं अन्य मजदूर सरकारी उदासीनता के शिकार हो रहे हैं। मजदूर हित की सारी योजनाएं धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ दे रही है। इस माैके मौके पर महिला राजद जिलाध्यक्ष अनवरी खातून, रामानंद प्रसाद, बमबम यादव, सुभाष यादव, मनोज सिंधु, प्रेम किशोर विप्लव आदि उपस्थित थे।