जन सुराज पदयात्रा पहुंची समस्तीपुर, मोरवा के बनबीरा में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत

समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा के 222वें दिन की शुरुआत जनदहा प्रखंड अंतर्गत महिसौर पंचायत स्थित गंगा सागर क्रिकेट मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ महिसौर गांव से निकले। आज जन सुराज पदयात्रा वैशाली के महिसौर, महिपुरा पंचायत होते हुए समस्तीपुर जिले में प्रवेश कर गई। पदयात्रा समस्तीपुर में बनबीरा पंचायत होते हुए मोरवा प्रखंड के लरुआ पंचायत के ददनपुर गांव स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची।

प्रशांत किशोर पदयात्रा के माध्यम से अबतक लगभग 2500 किमी पैदल चल चुके हैं। इसमें पश्चिमी चंपारण, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण जिले में पदयात्रा पूरी करते हुए, वैशाली जिले में अब तक 200 किलोमीटर से अधिक पैदल चल चुके हैं। प्रशांत किशोर समस्तीपुर में 20 से 25 दिन रुकेंगे और इस दौरान वे जिले के अलग अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जाकर लोगों की समस्यायों को समझने का प्रयास करेंगे। 

जन सुराज पदयात्रा के समस्तीपुर पहुंचने पर आज मोरवा प्रखंड के बनबीरा पंचायत में जिले के कोने-कोने से आए हजारों लोगों ने प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया। 

प्रशांत किशोर और पदयात्रियों पर फूलों की वर्षा की गई और हजारों की संख्या में बाइक सवार युवाओं ने प्रशांत किशोर की यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रशांत किशोर के साथ पैदल भी चल रहे थे। पदयात्रा के पीछे सैकड़ों गाड़ियां चल रही थी।

 प्रशांत किशोर के स्वागत में हाथी, बैंड बाजे वाले भी मौजूद थे। स्वागत में मौजूद सभी लोगों ने जन सुराज जिंदाबाद और जय-जय बिहार के गगनभेदी नारे लगाए तथा सबने फूल मालाओं से प्रशांत किशोर का अभिनंदन किया।

मुजफ्फरपुर: सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

मुजफ्फरपुर: सोमनाथपुरी, पैगंबरपुर कोल्हुआ में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे नौ दिवसीय श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 

इसमें करीब हजार महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु यज्ञ स्थल से पैदल चलकर संगम घाट पहुंचे। वहां बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक के सानिध्य में वाराणसी व बाहर से आए वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण के साथ जलबोझी करवाया। 

यज्ञाध्यक्ष पंडित विनय पाठक आचार्य रामजन्म पांडे पंडित हरिशंकर पाठक आचार्य विकास पांडे, आचार्य सुनील कुमार मिश्र आचार्य विवेक पाठक आचार्य मन्नजय झा, आचार्य पंकज झा ,आचार्य अमित तिवारी आचार्य आशुतोष पाठक आदि श्रद्धालुओं ने स्नान, ध्यान, पूजन व संकल्प के बाद अपने कलश में जल भरा। 

गगनभेदी जयकारे के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु एनएच 57 होते हुए यज्ञस्थल पर पहुंचे। कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया। कलश यात्रा में महाकाल की सजीव झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। 

महायज्ञ के संयोजक सह मुख्य यजमान अधिवक्ता अरुण पांडेय व यजमान मनीष कुमार अविनाश ने बताया कि बाबा विश्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर ग्रामीणों के सहयोग से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ में विभिन्न जगहों से संत महात्मा का आगमन हो चुका है। महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। शुक्रवार से महायज्ञ प्रारंभ होगा। सुबह विद्वान पंडितों द्वारा जाप कर हवन कराया जाएगा। 

कलश यात्रा में यज्ञअध्यक्ष मुखिया अनिल चौबे,

भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी, श्रीकांत पांडे, शंभूनाथ चौबे, छोटू तिवारी, चंदन सिंह, सुरेश सिंह, समोद राम, अरुण राम, विकास कुमार, बबलू राम, भोपाल भारती, हरि बैठा, शंकर सिंह अमीन, नीरज प्रकाश आदि थे।

मुजफ्फरपुर: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित, 6 उपाध्यक्ष और 2 महामंत्री और 4 मंत्री बनाए गए

मुजफ्फरपुर: संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने हेतु बीते दिनों भाजपा के जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्ष की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा दिए गए मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं मंडल कार्यकारिणी के यथाशीघ्र गठन के आलोक में सिलसिलेवार भाजपा के सभी मोर्चा अपनी टीम का गठन कर उसकी घोषणा कर रहें है।

इस क्रम में गुरूवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष फेंकूराम ने मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति की घोषणा करते हुए जिला संगठन को भरोसा दिलाया कि संगठन की कसौटी पर अनुसूचित जाति मोर्चा हमेसा खरा उतरेगा।

भाजपा के स्थानीय जिला कार्यालय में जिला अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मोर्चा कार्यसमिति की घोषणा उपरांत 

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार एवं मोर्चा अध्यक्ष फेंकूराम ने मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्यों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं माला पहना कर अभिनंदन किया।

31 सदस्यीय मोर्चा कार्यसमिति में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 4 मंत्री,1 कोषाध्यक्ष, 2 प्रवक्ता,1 मीडिया प्रभारी, आइटी एवं सोशल मीडिया संयोजक सहित कार्यसमिति सदस्य की घोषणा की गई। जिनमें मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी, दिनेश पासवान, कृष्णा कुमारी, ओमकार पासवान, राजू रजक एवं शिवबालक राम को बनाया गया। जिला महामंत्री का दायित्व धर्मेंद्र पासवान एवं शशी भूषण रजक को दिया गया वहीं मोर्चा का जिला मंत्री

नीरज बैठा, राम पुकार मांझी, सतीश पासवान एवं रामनरेश राम को बनाया गया। इसी प्रकार जिला प्रवक्ता जगधारी राम एवं लक्ष्मण राम को मीडिया प्रभारी सुमित कुमार को, मिथलेश कुमार को आईटी संयोजक व सोशल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र राम को बनाया गया।

मौके पर मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक देश की सत्ता में रहने वाली सरकार ने कभी भी अनुसूचित वर्ग की चिंता नही की लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का जीवन स्तर उंचा हो इसके लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को लेकर केन्द्र सरकार हर गरीब के जीवन में बदलाव लाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां आयुष्मान भारत योजना का लाभ देकर हर गरीब को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का सुरक्षा कवच दिया वहीं शौचालय देकर गरीब माता बहनों को इज्जत दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि

हमारी विचारधारा देश की संस्कृति और परंपरा को लेकर आगे बढ़ते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा व राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने की है। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और उसे परम वैभव पर पंहुचाने का संकल्प लेकर हम सभी संगठनात्मक गतिविधियों के द्वारा निरंतर जन जन से जुड़ने और जोड़ने का कार्य करते हैं। चाहे सेवा कार्य हो या फिर सामाजिक कार्य हम समय-समय पर रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अपनी उपयोगिता को साबित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा अन्य मोर्चे की तरह भाजपा का एक महत्वपूर्ण अंग जो अंत्योदय की संकल्पना के साथ कार्य करती है। मोर्चे का हर कार्यकर्ता एक समान है। चाहे वह जिला का पदाधिकारी हो या फिर कार्यसमिति का सदस्य हो सबका बराबर मान है। सभी समानता का भाव लेकर कार्य करें. दायित्व जो मिले यह भाव मन में होना चाहिए कि नवीन भारत को लेकर जो बाबासाहेब ने दीनदयाल जी ने सपने संजोए थे उसे साकार करने का जो बीड़ा प्रधानमंत्री जी ने उठाया है उसे पूरा करने के लिए आज से ही अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पंहुचाएं। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र शाहू, प्रभु कुशवाहा जिला मंत्री धनंजय झा, मोर्चा के प्रभारी रामेश्वर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, नवीन पासवान, प्रकाश राम, रामप्रीत राम, प्रमोद चौपाल, मनोज चौधरी, रामदेव राम,भारत भूषण पासवान, मुकेश पासवान, मंजय राम मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर: शराब तस्करी में सिपाही समेत 5 गिरफ्तार, 2 दारोगा मौके से फरार

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने शराब तस्करी करते सिपाही समेत 5 माफियाओं को अरेस्ट किया है. शराब की खरीद बिक्री के इस धंधे में दो दारोगा के शामिल होने की बात भी सामने आई है. हालांकि दोनों दारोगा मौके से फरार हो गए हैं. शराब तस्करी के खेल में पुलिस की संलिप्तता से हड़कंप मच गया है.

 बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब के खरीब फरोख्त का धंधा जोरों से चलता है. विपक्ष बार बार आरोप लगाता है कि इसमें बड़े अधिकारी से लेकर पुलिस की मिली भगत है. मुजफ्फरपुर की घटना ने विपक्ष के आरोपों पर कहीं ना कहीं मोहर लगा दी है. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ के पास दो वाहनों से शराब की तस्करी की जा रही है. जब पुलिस ने गाड़ियों को रोककर तलाशी तो उसमें सीतामढ़ी के दो दारोगा और एक सिपाही था. ये लोग शराब लदी गाड़ी को सीतामढ़ी के नानपुर ले जाने की तैयारी में थे

शराब तस्करी में सिपाही समेत 5 गिरफ्तार : बैरिया बस स्टैंड पर जैसे ही यात्री बस पहुंची, जिसमें शराब लदा था, कुछ लोगों ने बस को घेर लिया और फिर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई.

 मुजफ्फरपुर के कांटी थाना पुलिस को सीतामढ़ी में कार्यरत एक पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी दी थी कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक यात्री बस को घेर लिया गया है. सूचना के बाद कांटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एलटीएफ प्रभारी उमाकांत सिंह ने देखा कि यात्री बस में एक भी आदमी नहीं है. इसी बीच 4 लोग गाड़ी के अंदर प्रवेश कर गए और पुलिसकर्मियों से ही पूछने लगे कि आप लोगों ने गाड़ी को क्यों रोका है?

यात्री बस में की जा रही थी शराब की तस्करी: लोगों की बात सुनकर पुलिस को शक हुआ और तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन सभी को धर दबोचा. फिर शक के आधार पर बस की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने पाया कि यात्री बस में शराब लदा है. इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब देखकर पुलिस भी हैरान हो गई.

 शराब बरामदगी की सूचना वरीय अधिकारियों को हुई. इसी दौरान पकड़े गए लोगों की जब पहचान हुई तो कांटी थाने की पुलिस हक्का बक्का रह गई. एक शख्स ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं सीतामढ़ी पुलिस के तकनीती शाखा में कार्यरत सिपाही अि पटेल हूं.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा:

 पुलिस की तहकीकात आगे बढ़ने लगी और मामले का चौंकाने वाला खुलासा होता चला गया.मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में सितामढ़ी जिले के सिपाही अनिमेष पटेल को पकड़ा. जबकि और भी कई नाम सामने आए. सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश उरांव और जितेंद्र सुमन समेत कुल दस माफिया शराब रिसीव करने के लिए लिए दरभंगा मोड़ पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही बस को कुछ लोगों ने घेर लिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

1523 लीटर अवैध शराब बरामद: शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने एक एएसआई सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें दो पुलिस पदाधिकारी और एक सिपाही शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि यूपी नंबर की यात्री बस से तकरीबन 1523 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है. बस को जब्त कर लिया गया है. कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश उरांव और जितेंद्र सुमन को भी नामजद किया गया है.

आग लगने से करीब 2 दर्जन से अधिक घर जलकर राख, वृद्ध की मौत

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के भुआल खुटवनीया गांव में आग लगने से करीब 2 दर्जन से अधिक घर जलकर जहां राख हो गए है ।वहीं इस घटना में एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है।मृतक का नाम घरभरन राम है।यह कुचायकोट थाना के भुआल खुटवनिया गांव के निवासी थे।यह आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं लग पाया है ।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।इस मामले में कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट थाना की भुआल खुटवनिया गाँव में आग लगने से करीब 35 घर जलकर राख हो गया। जिसमें 65 वर्षीय घरभरन राम की मौत हो गई है।और कुछ लोग आंशिक रूप से झुलस गए है। 

इस घटना में करीब दर्जनों मवेशी जलकर मर गए हैं । और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के सहयोग और मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया है ।

इस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कुचायकोट अचंल पदादिकारी ,प्रखंड विकाश पदाधिकारी और थानाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। कुचायकोट अंचल पदादिकारी ने कहा हैकि सभी पीड़ितों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी।

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी तुर्की ब्लॉक परिसर में बीडीओ ने वार्ड पार्षद को जरा थप्पड़, विडियो वायरल

मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी तुर्की प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कुढ़नी बीडीओ नीरज कुमार रंजन द्वारा एक वार्ड पार्षद पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।जो आप वीडियो में खुद देख सकते हैं कि बीच-बचाव करते मुखिया लोग भी नजर आ रहे हैं। 

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों वार्ड पार्षद जनता की समस्याओं को लेकर वीडियो के चेंबर में पहुंचे थे वहां पर उनके साथ बदसलूकी की गई थी जिसको लेकर कल ही उन्होंने तुर्की ओपी में सनाह दर्ज कराया था और उन्होंने आरोप लगाया था कि वीडियो द्वारा हमारे साथ अभद्र शब्द का प्रयोग और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

जिसको लेकर आज आलोक कुमार वार्ड पार्षद के नेतृत्व में कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय पर वीडियो का पुतला दहन किया गया था उसके बाद जब इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिली तो वह उस स्थल पर पहुंचे जहां पुतला दहन किया जा रहा था।

उसी क्रम में बहस होने के बाद वीडियो द्वारा वार्ड पार्षद को एक तमाचा जड़ दिया गया वही बहस के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भद्दी भद्दी गालियां भी दी जा रही थी जिसके बाद माहौल बिगड़ता चला गया और मामला f.i.r. तक पहुंच चुकी है हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है।

संशोधित कोच संरचना से परिचालित होगी अहमदाबाद-दरभंगा एवं अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

डेस्क: सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर-जयपुर के रास्ते अहमदाबाद एवं दरभंगा के मध्य चलायी जा रही 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एवं मुजफफ्रपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र- डीडीयू के रास्ते संचालित की जा रही 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में दिनांक 22.05.2023 एवं उसके बाद की तिथयों से बदलाव किया गया है ।

संशोधित कोच संरचना के अनुसार 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल तथा 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04 कोच के बादले 03 कोच तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच के बदले 03 कोच लगेंगे ।

दानापुर एवं सिकंदराबाद के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

डेस्क: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 13.05.2023, 20.05.2023 एवं 27.05.2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन (रविवार) 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

 वापसी में गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15.05.2023, 22.05.2023 एवं 29.05.2023 (सोमवार) को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रूकेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे ।

दानापुर से कोटा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन


डेस्क: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कल दिनांक 11.05.2023 को 09820 दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । दानापुर से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01.05 बजे कोटा पहुंचेगी । 

दानापुर और कोटा के मध्य यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शम्सबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर स्टेशन पर रूकते हुए जाएगी । 

इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनोमी तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 2-2 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे ।

बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने फूंका आंदोलन का बिगुल

मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने फूंका आंदोलन का बिगुल , कहा कोई भी सरकार सिस्टम शुरू करती है जनता को नुकसान नही पहुँचाने वाली होती है न कि मनमानी और जनता को लूटने वाली होती है।

 उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस पर जाँच कर ठीक किया जाए अन्यथा अब आंदोलन करने के लिये मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता उतारू हो गयी है , स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है।