Muzaffarpur

May 11 2023, 16:11

आग लगने से करीब 2 दर्जन से अधिक घर जलकर राख, वृद्ध की मौत

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के भुआल खुटवनीया गांव में आग लगने से करीब 2 दर्जन से अधिक घर जलकर जहां राख हो गए है ।वहीं इस घटना में एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है।मृतक का नाम घरभरन राम है।यह कुचायकोट थाना के भुआल खुटवनिया गांव के निवासी थे।यह आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं लग पाया है ।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।इस मामले में कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट थाना की भुआल खुटवनिया गाँव में आग लगने से करीब 35 घर जलकर राख हो गया। जिसमें 65 वर्षीय घरभरन राम की मौत हो गई है।और कुछ लोग आंशिक रूप से झुलस गए है। 

इस घटना में करीब दर्जनों मवेशी जलकर मर गए हैं । और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के सहयोग और मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया है ।

इस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कुचायकोट अचंल पदादिकारी ,प्रखंड विकाश पदाधिकारी और थानाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। कुचायकोट अंचल पदादिकारी ने कहा हैकि सभी पीड़ितों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी।

Muzaffarpur

May 10 2023, 18:49

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी तुर्की ब्लॉक परिसर में बीडीओ ने वार्ड पार्षद को जरा थप्पड़, विडियो वायरल

मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी तुर्की प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कुढ़नी बीडीओ नीरज कुमार रंजन द्वारा एक वार्ड पार्षद पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।जो आप वीडियो में खुद देख सकते हैं कि बीच-बचाव करते मुखिया लोग भी नजर आ रहे हैं। 

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों वार्ड पार्षद जनता की समस्याओं को लेकर वीडियो के चेंबर में पहुंचे थे वहां पर उनके साथ बदसलूकी की गई थी जिसको लेकर कल ही उन्होंने तुर्की ओपी में सनाह दर्ज कराया था और उन्होंने आरोप लगाया था कि वीडियो द्वारा हमारे साथ अभद्र शब्द का प्रयोग और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

जिसको लेकर आज आलोक कुमार वार्ड पार्षद के नेतृत्व में कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय पर वीडियो का पुतला दहन किया गया था उसके बाद जब इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिली तो वह उस स्थल पर पहुंचे जहां पुतला दहन किया जा रहा था।

उसी क्रम में बहस होने के बाद वीडियो द्वारा वार्ड पार्षद को एक तमाचा जड़ दिया गया वही बहस के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भद्दी भद्दी गालियां भी दी जा रही थी जिसके बाद माहौल बिगड़ता चला गया और मामला f.i.r. तक पहुंच चुकी है हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है।

Muzaffarpur

May 10 2023, 17:03

संशोधित कोच संरचना से परिचालित होगी अहमदाबाद-दरभंगा एवं अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

डेस्क: सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर-जयपुर के रास्ते अहमदाबाद एवं दरभंगा के मध्य चलायी जा रही 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एवं मुजफफ्रपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र- डीडीयू के रास्ते संचालित की जा रही 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में दिनांक 22.05.2023 एवं उसके बाद की तिथयों से बदलाव किया गया है ।

संशोधित कोच संरचना के अनुसार 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल तथा 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04 कोच के बादले 03 कोच तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच के बदले 03 कोच लगेंगे ।

Muzaffarpur

May 10 2023, 17:02

दानापुर एवं सिकंदराबाद के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

डेस्क: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 13.05.2023, 20.05.2023 एवं 27.05.2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन (रविवार) 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

 वापसी में गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15.05.2023, 22.05.2023 एवं 29.05.2023 (सोमवार) को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रूकेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे ।

Muzaffarpur

May 10 2023, 17:00

दानापुर से कोटा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन


डेस्क: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कल दिनांक 11.05.2023 को 09820 दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । दानापुर से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01.05 बजे कोटा पहुंचेगी । 

दानापुर और कोटा के मध्य यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शम्सबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर स्टेशन पर रूकते हुए जाएगी । 

इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनोमी तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 2-2 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे ।

Muzaffarpur

May 10 2023, 16:03

बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने फूंका आंदोलन का बिगुल

मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने फूंका आंदोलन का बिगुल , कहा कोई भी सरकार सिस्टम शुरू करती है जनता को नुकसान नही पहुँचाने वाली होती है न कि मनमानी और जनता को लूटने वाली होती है।

 उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस पर जाँच कर ठीक किया जाए अन्यथा अब आंदोलन करने के लिये मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता उतारू हो गयी है , स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है।

Muzaffarpur

May 10 2023, 09:59

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई लोगों को रौंदा,तीन की मौत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र से रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र से है जहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई लोगो को रौंद दिया जिसमे तीन की मौत बताई गई.

बताया गया की सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट मुजफ्फरपुर -छपरा मार्ग पर सड़क किनारे लोग दुकान लगाकर तरबूज बेच रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तरबूज बेच रहे कई लोगो को रौंद दिया. इस घटना में तीन लोगो के मौत की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए. बताया गया की इस घटना में तीन की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए गए है.

Muzaffarpur

May 09 2023, 19:57

शराबबंदी के बाद सतत जीविकोपार्जन योजना से बदल रही है दीदियों की जिंदगी

मुजफ्फरपुर

 शराबबंदी के बाद देसी शराब और ताड़ी के कारोबार करने वालों के लिए नई राह बनकर आई सतत जीविकोपार्जन योजना अब उनके लिए तरक्की का बड़ा कदम साबित हो रही है। एक और जहां नशे की गिरफ्त में यह परिवार अपना सब कुछ खो रहे थे। ऐसे में सदस्यों को परियोजना से लाभ मिलने के बाद अब यह समाज की मुख्यधारा में सम्मान की एक जिंदगी जी रही हैं। इन्हीं दीदियों की सफलता की कहानी को देखने आई अमेरिका की संस्था को इंपैक्ट की एसोसिएट डायरेक्टर डोरिस किंग ।

उन्होंने कहा कि जीविका, बंधन और जे- पाल के संयुक्त तत्वाधान में दीदियों ने काफी अच्छा स्वरोजगार अपनाकर विकास किया है। इस दौरान सकरा प्रखंड के आनंद संकुल स्तरीय संघ में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें को इंपैक्ट की पूरी टीम जीविका के संकुल स्तरीय संघ की दीदियों, बंधन और सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों से मिली ।

इस दौरान बंधन की पूरी टीम और जे-पाल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पूर्व जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जीविका कि अब तक विकास का पूरा विवरण दिया।

इसके साथ ही संकुल स्तरीय संघ की दीदियों ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और उपहार देकर स्वागत किया जीविका में ग्राम संगठन और समूह स्तर पर काम करने वाले कैडर से मुलाकात कर विस्तृत रूप से सभी कमेटियों के बारे में टीम ने जायजा लिया। स्वास्थ्य पोषण, खेती-बाड़ी ,समूह निर्माण और कई तरह की उप समितियों के बारे में विस्तृत तौर से जानकारी प्राप्त करने के बाद एक समूह की बैठक को भी करीब से देखा।

इसके साथ ही सकरा में सतत जीविकोपार्जन की लाभार्थी दीदी से मुलाकात कर उनके आमदनी के बारे में जानकारी प्राप्त की ।साथ ही प्रखंड परियोजना कार्यालय में सभी जिला स्तरीय प्रबंधकों और प्रखंड स्तरीय कर्मियों से बातचीत कर परियोजना के हर पहलू पर जानकारी लिया।इस मौके पर जे- पाल से सुजैन, बन्धन से रतीश कुमार,सुब्रतो ,जीविका से संचार प्रबंधक राजीव रंजन,

रितेश कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह, कुणाल किशोर, विनोद कुमार ,सकरा के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मोहम्मद कैफ उल्ला, ज्योति कुमारी,रजनी कुमारी ,रिंकी कुमारी, रेखा पांडे, अर्चना कुमारी ,कौशल कुमार गुंजन कुमार , विकास कुमार , रणविजय कुमार ,सहित संकुल स्तरीय संघ की दीदियाँ उपस्थित थी।

Muzaffarpur

May 09 2023, 10:29

मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड में इलाज के दौरान एक और किशोर की मौत, संख्या बढ़कर हुआ 5

 

मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड में अब इलाज के क्रम में अब एक और किशोर की मौत संख्या बढ़कर हुआ 5 बीते एक मई को लगी थी

भीषण आग जिसमे 4 बच्चो की जिंदा जल कर हुई थी मौत 4 अब भी इलाजरत। सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड में हुआ था यह घटना देर रात शव के आते ही मचा कोहराम।

मृतक 14 वर्ष के किशन कुमार के रूप में किया गया है जो पीएमसीएच में इलाज के क्रम में तोड़ा दम।।

Muzaffarpur

May 09 2023, 10:25

अनियंत्रित स्कॉर्पियो और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक युवक की मौके पर ही मौत

हाजीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 गोरौल चौक के निकट अनियंत्रित स्कॉर्पियो और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक टेंपो चालक की पहचान पटना निवासी कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में दो व्यक्ति घायल है। 

घटना की सूचना पर पहुंची गोरौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हाजीपुर की तरफ से टेंपो चालक दवा लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था वही मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियो और टेंपो में टक्कर हो गई। 

स्कॉर्पियो और टेंपो की जबरदस्त टक्कर में टेंपो चालक ओवरब्रिज से नीचे गिर गया जिसमें मौके पर उसकी मौत हो गई। 

घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए सूचना पर पहुंची गोरौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।