दानापुर एवं सिकंदराबाद के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

डेस्क: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 13.05.2023, 20.05.2023 एवं 27.05.2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन (रविवार) 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

 वापसी में गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15.05.2023, 22.05.2023 एवं 29.05.2023 (सोमवार) को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रूकेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे ।

दानापुर से कोटा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन


डेस्क: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कल दिनांक 11.05.2023 को 09820 दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । दानापुर से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01.05 बजे कोटा पहुंचेगी । 

दानापुर और कोटा के मध्य यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शम्सबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर स्टेशन पर रूकते हुए जाएगी । 

इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनोमी तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 2-2 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे ।

बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने फूंका आंदोलन का बिगुल

मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने फूंका आंदोलन का बिगुल , कहा कोई भी सरकार सिस्टम शुरू करती है जनता को नुकसान नही पहुँचाने वाली होती है न कि मनमानी और जनता को लूटने वाली होती है।

 उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस पर जाँच कर ठीक किया जाए अन्यथा अब आंदोलन करने के लिये मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता उतारू हो गयी है , स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है।

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई लोगों को रौंदा,तीन की मौत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र से रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र से है जहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई लोगो को रौंद दिया जिसमे तीन की मौत बताई गई.

बताया गया की सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट मुजफ्फरपुर -छपरा मार्ग पर सड़क किनारे लोग दुकान लगाकर तरबूज बेच रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तरबूज बेच रहे कई लोगो को रौंद दिया. इस घटना में तीन लोगो के मौत की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए. बताया गया की इस घटना में तीन की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए गए है.

शराबबंदी के बाद सतत जीविकोपार्जन योजना से बदल रही है दीदियों की जिंदगी

मुजफ्फरपुर

 शराबबंदी के बाद देसी शराब और ताड़ी के कारोबार करने वालों के लिए नई राह बनकर आई सतत जीविकोपार्जन योजना अब उनके लिए तरक्की का बड़ा कदम साबित हो रही है। एक और जहां नशे की गिरफ्त में यह परिवार अपना सब कुछ खो रहे थे। ऐसे में सदस्यों को परियोजना से लाभ मिलने के बाद अब यह समाज की मुख्यधारा में सम्मान की एक जिंदगी जी रही हैं। इन्हीं दीदियों की सफलता की कहानी को देखने आई अमेरिका की संस्था को इंपैक्ट की एसोसिएट डायरेक्टर डोरिस किंग ।

उन्होंने कहा कि जीविका, बंधन और जे- पाल के संयुक्त तत्वाधान में दीदियों ने काफी अच्छा स्वरोजगार अपनाकर विकास किया है। इस दौरान सकरा प्रखंड के आनंद संकुल स्तरीय संघ में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें को इंपैक्ट की पूरी टीम जीविका के संकुल स्तरीय संघ की दीदियों, बंधन और सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों से मिली ।

इस दौरान बंधन की पूरी टीम और जे-पाल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पूर्व जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जीविका कि अब तक विकास का पूरा विवरण दिया।

इसके साथ ही संकुल स्तरीय संघ की दीदियों ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और उपहार देकर स्वागत किया जीविका में ग्राम संगठन और समूह स्तर पर काम करने वाले कैडर से मुलाकात कर विस्तृत रूप से सभी कमेटियों के बारे में टीम ने जायजा लिया। स्वास्थ्य पोषण, खेती-बाड़ी ,समूह निर्माण और कई तरह की उप समितियों के बारे में विस्तृत तौर से जानकारी प्राप्त करने के बाद एक समूह की बैठक को भी करीब से देखा।

इसके साथ ही सकरा में सतत जीविकोपार्जन की लाभार्थी दीदी से मुलाकात कर उनके आमदनी के बारे में जानकारी प्राप्त की ।साथ ही प्रखंड परियोजना कार्यालय में सभी जिला स्तरीय प्रबंधकों और प्रखंड स्तरीय कर्मियों से बातचीत कर परियोजना के हर पहलू पर जानकारी लिया।इस मौके पर जे- पाल से सुजैन, बन्धन से रतीश कुमार,सुब्रतो ,जीविका से संचार प्रबंधक राजीव रंजन,

रितेश कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह, कुणाल किशोर, विनोद कुमार ,सकरा के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मोहम्मद कैफ उल्ला, ज्योति कुमारी,रजनी कुमारी ,रिंकी कुमारी, रेखा पांडे, अर्चना कुमारी ,कौशल कुमार गुंजन कुमार , विकास कुमार , रणविजय कुमार ,सहित संकुल स्तरीय संघ की दीदियाँ उपस्थित थी।

मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड में इलाज के दौरान एक और किशोर की मौत, संख्या बढ़कर हुआ 5

 

मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड में अब इलाज के क्रम में अब एक और किशोर की मौत संख्या बढ़कर हुआ 5 बीते एक मई को लगी थी

भीषण आग जिसमे 4 बच्चो की जिंदा जल कर हुई थी मौत 4 अब भी इलाजरत। सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड में हुआ था यह घटना देर रात शव के आते ही मचा कोहराम।

मृतक 14 वर्ष के किशन कुमार के रूप में किया गया है जो पीएमसीएच में इलाज के क्रम में तोड़ा दम।।

अनियंत्रित स्कॉर्पियो और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक युवक की मौके पर ही मौत

हाजीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 गोरौल चौक के निकट अनियंत्रित स्कॉर्पियो और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक टेंपो चालक की पहचान पटना निवासी कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में दो व्यक्ति घायल है। 

घटना की सूचना पर पहुंची गोरौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हाजीपुर की तरफ से टेंपो चालक दवा लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था वही मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियो और टेंपो में टक्कर हो गई। 

स्कॉर्पियो और टेंपो की जबरदस्त टक्कर में टेंपो चालक ओवरब्रिज से नीचे गिर गया जिसमें मौके पर उसकी मौत हो गई। 

घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए सूचना पर पहुंची गोरौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मुज़फ़्फ़रपुर:-कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी पर राजद कार्यकर्ता संजय केजरीवाल ने लगाया हत्या के नियत से रेकी करवाने का आरोप

 

मुज़फ़्फ़रपुर के कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी पर वार्ड 20 के वार्ड पार्षद व राजद कार्यकर्ता संजय केजरीवाल ने लगाया हत्या के नियत से रेकी करवाने का आरोप , इस मामले को लेकर नगर थाना से लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीजीपी से लगाई सुरक्षा की गुहार ,  

इस मामले में पत्र ई मेल और स्पीड पोस्ट भेजकर पूरे मामले की जानकारी देते हैं संजय केजरीवाल ने क्या गंभीर आरोप लगाया है इसे देखने से पहले आपको बता दे कि जब इस मामले पर मुज़फ़्फ़रपुर के कॉंग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में मैं पूरा अनभिज्ञ हूँ इस पर क्या बोलू मुझे कोई जानकारी नहीं है आइये जानते है संजय केजरीवाल ने अपने पत्र में क्या लिखा है , 

की सादर सूचति करना है कि मुजफ्फरपुर नगर निगम की राजनीति में पूरा शहर ही नही पटना तक लोग जानते है की नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी जी पुरी तरह इन्वॉल्व रहते है। 2002 से लेकर अभी तक एक ही मंशा रही है की नगर निगम को मैं चलाऊ निगम पर मेरा वर्चस्व रहे ईमानदार अफसर का तो ये ट्रांसफर करवा देते है और पूर्व का भी इतिहास रहा है कि इनको जिनसे राजनैतिक प्रतिद्विदता समझ मे आती है

 उसकी हत्या भी हो जाती है जैसे परमेश्वर यादव जी की पूर्व में भी इस प्रकार के राजनीतिक हत्या हो चुकी है। 2002 में पार्षदों द्वारा महापौर का चयन किया जाना था। उस समय में स्वं० नन्दु बाबु की तरफ से चुनाव में लगा हुआ या जो विजेन्द्र चौधरी के विरुद्ध में थें उस समय मेरे घर की अज्ञात अपराधियों के द्वारा रेकी की गई थी पुनः इघर 4 महिने के अंदर दो-दो बार अज्ञात अपराधियों के द्वारा मेरी गाड़ी का पिदा किया गया।

 इस समय निगम की राजनीति में विकास के मुद्दों पर एक पार्षद गुट बना जिससे विजेन्द्र चौधरी एवं उनके नजदिकी कुछ लोगों को तकलीफ हुई इन सब बातों से खफा होगर नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी और उनके साथी देवेंद्र चाचान उर्फ डंपू चाचान और अन्य सहयोगी के द्वारा मुझे अपना सबसे बड़ा दुश्मन नम्बर-1 बताया जा रहा है। कई स्त्रोतों से मुझे ये जानकारी मिल रही है। परमेश्वर यादव जी की हत्या के पहले विजेन्द्र जी के द्वारा उनको दुश्मन-1 उक्त समय बताया गया था।

 आज की स्थिति में नगर विधायक श्री विजेन्द्र चौधरी और उनके साथी मुझे अपना दुश्मन - 1 मान रहे है। मुझे मौत से डर नही लगता लेकिन अगर मेरी हत्या होती है तो इसकी सारी जवाबदेही नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी और डंपू चाचान और उनके अन्य साथि की होगी।

देवांशु बने बीजेपी जिला किसान मोर्चा के प्रभारी, नचिकेता को बनाया गया जिला कार्यक्रम प्रभारी


मुजफ्फरपुर : संगठनात्मक नियुक्ति के क्रम में आज सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा नेता देवांशु किशोर को जिला किसान मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया। वहीं जिला मंत्री नचिकेता पाण्डेय को भाजपा के जिला कार्यक्रम प्रभारी का दायित्व दिया। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके पार्टी नेता देवांशु किशोर एवं नचिकेता पाण्डेय के अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा और आने वाले दिनों में संगठन और भी मजबूत होगा।

इस क्रम में उन्होंने संगठन के रिक्त विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक की भी घोषणा करते हुए मतस्जीवी प्रकोष्ठ के संयोजक का दायित्व बसंत लाल सहनी, व्यापार प्रकोष्ठ राकेश कुमार शर्मा, वाणिज्य प्रकोष्ठ कृपा शंकर सर्राफ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रकाश कुमार बब्लु एवं सहकारिता प्रकोष्ठ सुरेन्द्र ठाकुर एवं स्वच्छता प्रकोष्ठ का संयोजक उदय शंकर सिंह नन्हें को मनोनीत किया।

जिला महामंत्री सचिन कुमार ने जानकारी दी की शेष रिक्त प्रकोष्ठ महादलित, चिकित्सा कला संस्कृति, बुनकर, लघु उधोग एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक के नामों पर स्वीकृति मिलते ही उन सभी की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

इन सभी को मनोनीत किए जाने पर भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देने वालों में जिला महामंत्री सचिन कुमार, प्रभु कुशवाहा, धर्मेंद्र शाहु, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, उपेंद्र पासवान, विशेश्वर प्रसाद शंभु, रामनरेश मालाकार, अंकज कुमार, डाo रागीनी रानी, चंदा देवी, रानी सिंह, जिला मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, रामश्रेष्ठ सहनी, सुरभी शिखा, गीता कुमारी, समिता शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, भारत रत्न यादव, विकास गुप्ता, राशी खत्री, फेंकूराम, सैयद नजफ हुसैन सहित पवन दुबे, प्रदुमन राणा, राजीव कुमार, सत्यप्रकाश भारद्वाज, मनोज कुमार पिन्टु,आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, आशीष श्रीवास्तव, राकेश पटेल, मनोज नेता जी दिलीप कुमार आदि शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में नहीं थम रहा नाइट गार्ड के हत्या का सिलसिला, एक सप्ताह में तीसरे नाइट गार्ड का मर्डर

मुजफ्फरपुर : शहर में नाइट गार्ड की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रविवार की रात एक और गार्ड की हत्या कर दी गई। एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी घटना है जब नाइट गार्ड की हत्या की गई है। 

शहर निवासी कमल कांत झा के गौशाला की प्रहरी की हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी राघव दयाल और अहियापुर थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गए है। 

मामले में पूछे जाने पर डीएसपी नगर राघव दयाल ने कहा कि अहियापुर थाना क्षेत्र में एक रात्रि प्रहरी की हत्या हुई है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई चल रही है। 

डीएसपी ने क्या कहा ? 

जिले में नाइट गार्ड की हत्या मामले में जब डीएसपी राघव दयाल से सवाल किया गया कि यहां सप्ताह भर में तीन नाइट गार्ड की हत्या और एक गार्ड गंभीर रुप से जख्मी होने के बाद अस्पताल में भर्ती है। तब उन्होंने कहा कि जितनी भी हत्याएं अब तक हुई है। 

तीनों हत्या में किसी प्रकार की कोई दुश्मनी या फिर अन्य बिंदु नहीं सामने आया है। पुलिस की टीम सभी मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में कामयाबी हासिल करेगी।

अभी तक किसी भी मामले की जांच पड़ताल में किसी दुश्मनी की जानकारी सामने नहीं आई है। इस कारण अभी तक हमलोगों को जांच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस गार्ड की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी