मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में कुएं से एक छः वर्षीय बच्ची का शव बरामद,हत्या कु आशंका, पुलिस कर रही जांच
देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में कुएं से एक छः वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी ।
पुलिस दल - बल के साथ थाना क्षेत्र के जोगिया गांव पहुंची और कुएं से बच्ची के शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया जहां आज बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया घटना को लेकर पिता ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 वर्षीय रिया कुमारी अपने नाना नानी के घर हिमाचल में रहती थी और वह वही रह कर पढ़ाई करती थी .
वहीं वह 10 दिन पूर्व अपने घर आई थी मंगलवार की देर रात इनके पिता को किसी अज्ञात नंबर द्वारा फोन आया लेकिन फोन पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली, पिता का कहना है की उन लोगों ने मुझे फोन पर डाइवर्ट कर बच्ची को घर से निकाल कर ले गए फोन कटने के बाद जब वह बच्ची के कमरे में पहुंचे तो बच्ची को वहां नहीं पाया जिसके बाद घर के सभी पुलिस बच्ची को ढूंढने के लिए गांव में इधर-उधर भटकने लगे।
लेकिन बच्ची का कोई भी पता नहीं चल सका वही वहीं बुधवार के सुबह में गांव के ही लोगों द्वारा पता चला कि उक्त बच्ची का शव घर के 1 किलोमीटर पीछे एक कुएं में शव तैर रहा था । घटना के कारण का पता अब तक नहीं लग सका है फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
May 10 2023, 16:51