दुनिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है उत्तर कोरिया, तानाशाह किम-जोंग-उन ने स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करने के दिए आदेश
#kim_jong_un_will_spy_on_the_world
अमेरिका की कड़ी हिदायत के बाद भी उत्तर कोरिया लगातार बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। लेकिन इस बार वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिसने दुनिया को एक गंभीर चिंता में डाल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, किम जल्द ही एक जासूस उपग्रह लॉन्च कर सकता हैं। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अधिकारियों को अपने पहले स्पाई सेटेलाइट को लॉन्च करने का आदेश दे दिया है। इसकी पुष्टि आज (बुधवार) को नार्थ कोरिया की सरकारी न्यूज मीडिया एजेंसी ने की। एजेंसी ने स्पाई सेटेलाइट को नॉर्थ कोरिया के लिए देश की सैन्य क्षमता को बढ़ाने और अमेरिका, साउथ कोरिया से होने वाले खतरे से निपटने के लिए जरूरी बताया।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम ने मंगलवार को नेशनल एयरोस्पेस डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन का दौरा किया और इस योजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। न्यूज एजेंसी की ओर से उनके इस दौरे की तस्वीरें भी जारी की गई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया की जासूस सैटेलाइट आधुनिक तकनीक से लैस है। इस सैटेलाइट में कैमरा ऑपरेटिंग तकनीक, संचार उपकरणों की डेटा प्रोसेसिंग, ट्रांसमिशन क्षमता, ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम की ट्रैकिंग जैसी क्षमताएं हैं। कहा जा रहा है कि इस मिसाइल परीक्षण के जरिए उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को गति देना चाह रहा है। यह सैटेलाइट बैलिस्टिक मिसाइलों के तेज और मोबाइल लॉन्च की भी सुविधा प्रदान करेगी। बता दें, यह सैटेलाइट दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
May 10 2023, 12:19