पुलिस पर फायरिंग करने वाला अपराधी सहित संरक्षण देने वाली महिला गिरफ्तार पांच हथियार जप्त

कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर बड़ी कार्यवाही पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में फरार अपराध कर्मी सहित उसे संरक्षण देने वाली महिला गिरफ्तार 5 अवैध हथियार जब्त।

कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने मोहनिया थाने पर मंगलवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले के टॉप 10 में शामिल फरार अपराधी कर्मी टुन्ना पासवान उर्फ राकेश पासवान जो मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया है साथ ही फरार अपराध कर्मी को संरक्षण देने के मामले में बरहुली गांव निवासी माला देवी को भी गिरफ्तार किया गया है।

फरार अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम एवं मोहनिया थाने की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर यह कार्यवाही की गई जो अपराधकर्मी बरहुली गाना के माला देवी के घर में रहता था जिसके पास से जप्त किए गए हथियारों की भी जांच की जा रही है जब्त किए गए हथियार में दो देसी कट्टा,तीन देशी राइफल,5 जिंदा गोली,अपाचे मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार अपराध कर्मी 2020 में छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर फरार हो गया था जिसके कई अपराधिक इतिहास भी हैं पुलिस कई बिंदुओं पर अपराधिक इतिहास खंगाल रही है बिहार के साथ-साथ यूपी के चंदौली में भी लूट कांड मामले में अपराधी रहा है।

युवा बचाओ-राष्ट्र बचाओ को लेकर धावक रूपेश मकवाना पहुंचे कैमूर बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

कैमूर : युवा बचाओ-राष्ट्र बचाओ को लेकर धावक रूपेश मकवाना पहुंचे कैमूर के मोहम्मद चांदनी चौक पर पहुंचे धावक रूपेश मकवाना का स्वागत बीजेपी के पूर्व विधायक,नेता और कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभाविप के आयाम के सहयोग एवं पेफी के सहयोग से क्रास कंट्री रनर रुपेश मकवाना ने इंडिया गेट दिल्ली से 99 दिनों की 6000 किलोमीटर लंबी दौड़ प्रारंभ की। जिसे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत और राष्ट्रीय सचिव पीयूष जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

आज सोमवार की दोपहर चांदनी चौक पर पहुंचे धावक मुकेश मकवाना ने बताया कि युवा बचाओ राष्ट्र बचाओ के ध्येय के साथ ही युवाओं को बुरी आदतें तनाव और अवसाद से दूर रहने में खेल के महत्व का संदेश देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाएंगे।

बीजेपी के पूर्व विधायक निरंजन राम बीजेपी के नगर अध्यक्ष सूरज तिवारी एबीवीपी कैमूर एवं रोहतास के पूर्व विभाग संयोजक चंदन तिवारी धीरज तिवारी सौरव सिंह सहित कई बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वाराणसी जाने के दौरान ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत, जीआरपी ने परिजनों को दी सूचना

कैमूर : जिले के पंडित दीनदयाल गया रेल खंड स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से 500 मीटर पश्चिम वाराणसी जाने के दौरान आज सोमवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई,जैसे ही इसकी सूचना भभुआ रोड जीआरपी को लगी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

वहीं मृतक के पैकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी कुदरा थाना क्षेत्र के केवढ़ी गांव निवासी मनीष तिवारी के रूप में पहचान हुई।

इसकी जानकारी देते हुए मौके पर पहुंची जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि परिजनों का कहना है कि रविवार की देर शाम ही वाराणसी जाने के लिए घर से निकले थे। जहां आज उनकी मौत हो गई।

वही पूरे मामले में भभुआ रोड जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव परिजनों को सौंप दिया।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति घायल, 8 वर्षीय बच्ची की मौत

कैमूर : जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के nh30 रोड स्थित मुजान के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डडवास गांव निवासी विनोद सिंह पत्नी व दो बच्चों को बाइक से लेकर अपने गांव से रोहतास के चेनारी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान जैसे ही मुजान के समीप पहुंचे ट्रैक्टर की टक्कर से अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिर गया। इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे आने से 8 वर्षीय अन्नु कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू हो सका।

वही सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर के बच्चों की पक्षी मारने वाला जहरीला पदार्थ खाने से 7 बच्चों की बिगड़ी, हॉस्पिटल में इलाज जारी

कैमूर : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिय में ईट भट्ठे पर काम करने वाले गया जिले के रहने वाले मजदूरों के द्वारा पक्षी मारने के लिए गुड़ में तुरंता(जहरीला पदार्थ) मिलाकर पक्षी मारने के लिए रखा गया था। लेकिन खेलने के दौरान 7 बच्चों के द्वारा मीठा समझ कर उसे खा लिया गया। जिसके बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। 

आनन-फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य बृजेश सिंह और गोल्डन सिंह स्थानीय लोगों की मदद से सातों बच्चों को इलाज के लिए मोहनिया के डॉक्टर भृगुनाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार शुरू हो सका। 

हालांकि इस दौरान 3 बच्चों की तबीयत अभी भी चिंताजनक है। वहीं अन्य चार खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं। हालत खराब हुए बच्चों में अकेंद्र 10 वर्ष,आकाश 10 वर्ष,राहुल 8 वर्ष,राज कपूर 8 वर्ष,सूरज 7 वर्ष,रोहित 7 वर्ष सभी गया जिले के रहने वाले बताए जाते हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ भृगुणाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर दिनेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बताया कि बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। सभी का इलाज चल रहा है जिसमें तीन की हालत अभी भी गंभीर है। जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं। 

हालांकि प्वाइजन का केस है इसलिए अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता।

धीरेंद्र शास्त्री है ढोंगी बाबा, ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म हो रहा बदनाम, उनका होना : सुरेंद्र राम

कैमूर : बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन की सूचना पर राजनीति गरमा गई है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हो या राजद के तेज प्रताप यादव दोनों लोगों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी कड़ी में अब जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है। 

उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है, ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहा है। ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध होना बहुत जरूरी है। ऐसे लोग एक दूसरे धर्म से लड़ाने का करते हैं काम।

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम से धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर जो पूछा गया तो उन्होंने बताया धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है। ऐसे ही ढोंगी बाबाओं से हमारा सनातन धर्म और हिंदू धर्म को यह लोग बदनाम कर रहे हैं। ऐसे ढोंगी बाबाओं का विरोध होना चाहिए और ऐसे ढोंगी बाबाओं का बहिष्कार होना चाहिए, ऐसा मैं मानता हूं। 

कहा कि हमारे इस देश में सभी धर्म सभी जाति और सभी मजहब के लोग एक दूसरे से प्रेम के साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। हम कहेंगे कि यह ढोंगी बाबा का बहिष्कार करना चाहिए। यह एक धर्म दूसरे धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के साथ लड़वाना चाहते हैं। जो आपस में प्रेम और भाईचारा है उसको खत्म करना चाहते हैं। तो पूर्ण रूप से हम यह मानते हैं ऐसे बाबाओं को बहिष्कार करना चाहिए । यह देश हित के लिए, जनहित के लिए और धर्म हित के लिए जरूरी है।

कैमूर पुलिस ने प्रतिबंधित 10200 शीशी कफ सिरप किया बरामद

कैमूर : जिले में डीसीएम ट्रक में नमक के बोरियों के नीचे छुपा कर लाई जा रही प्रतिबंधित कफ सिरफ को कैमूर में पुलिस ने बरामद की है। यह करवाई शराब की जांच के दौरान मोहनिया के समेकीत चेक पोस्ट पर एंटी लिकर टास्क फोर्स ने किया है। मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने देर रात एक डिसीएम ट्रक को पकड़ा। चालक प्रशासन की मौजूदगी देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। 

ट्रक में 280 नमक की बोरियां लदी हुई थी और जब उसे हटाकर देखा गया तो अंदर डीसीएम से कुल 10 हजार 200 शीशी कफ सिरप बरामद की है। शराबबंदी के बाद बिहार में नशा खोर गिरोहों द्वारा कफ सिरप को नशे में उपयोग किया जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार ने ऊसे प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन चोरी छुपे कफ सिरप को लाने की सूचना अक्सर पुलिस प्रशासन को मिलती रहती है जिस पर यह करवाई की गई है। 

मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया मोहनियां समेकित चेकपोस्ट पर रात्रि में एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं मोहनिया थाने की पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चेकपोस्ट से पहले ही पुलिस की वाहन देखकर वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस को शक होने पर उक्त की जांच की गई तो उसमें नमक की बोरियों के नीचे में कुछ दवा की शीशी दिखाई दी। 

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया उसके बाद थाने ले आई जहां तलाशी ली गई तो फेसेडिल कफ सिरप का करीब कुल 10200 शीशी 1020 लीटर बरामद की गई। अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

देश का नाम इंडिया से बदलकर हिंदुस्तान रखने को लेकर साइकिल से कोलकाता से दिल्ली की यात्रा पर निकले बाप-बेटी का कैमूर मे हुआ भव्य स्वागत

कैमूर : देश का नाम इंडिया से बदल कर हिंदुस्तान करने को लेकर कैमूर पहुंचे कोलकता के बाप बेटी का जोरदार स्वागत हुआ। 

दोनो साइकिल चलाते हुए कैमूर जिले के मोहनिया पहुंचे थे। जहां साइकिल पर तख्ती लगाए थे कि इंडिया का नाम बदलकर हिंदुस्तान रखा जाए। बेटी नौवीं क्लास का छात्रा है जो 9 अप्रैल को अपने पिता के साथ दिन के 11 बजे साइकिल से कोलकाता से दिल्ली के लिए चली थी। 

जहां आज वह मोहनिया पहुंची है। अभी उसको दिल्ली जाने में लगभग 15 दिन और लगेंगे। जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मिलकर अपनी मांगों को रखेगी। 

कैमूर जिले के मोहनिया शहर पहुंचने पर दोनों लोगों का भव्य स्वागत हुआ। लड़की इतिहास के किताबों में ईस्ट इंडिया कंपनी की पढ़ाई की तो जब भी इंडियांका नाम सुनती है तो उसे ईस्ट इंडिया कम्पनी का नाम याद आता है । जिसको देखते हुए वह नाम इंडिया से बदलकर भारत हिंदुस्तान करवाना चाहती है।

कोलकाता के विश्वरूप बासु बताते हैं मैं चाय पी रहा था तभी मेरी बेटी ने कहा कि मैं साइकिल लेकर कोलकाता से चल कर दिल्ली में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलना चाहती हूं। हम चाहते हैं कि इंडिया का नाम बदलकर हिंदुस्तान रखा जाए। क्योंकि जब भी मैं इतिहास पढ़ती हूं तो उसमें ईस्ट इंडिया कंपनी का नाम पढने के बाद इंडिया का नाम जब भी सुनती हूं तो ईस्ट इंडिया कंपनी का याद दिलाता है इसलिए इंडिया का नाम हिंदुस्तान रखने की मांग को लेकर मिलना चाहती हूं । 

मैंने पहले तो मना किया लेकिन वह नहीं मानी तो मैं बोला मैं गाड़ी लेकर चलता हूं तो उसने मना कर दिया। कहा कि चलना है तो साइकिल लेकर चलो तो फिर मैं उसके साथ अपने बेटे का साइकिल लेकर कोलकाता से 9 अप्रैल को ही चले हैं । 

कहा कि बेटी को अकेले छोड़ नहीं सकता। पूरे रास्ते जगह-जगह पर लोगों ने बेटी की हौसला अफजाई की है। आज मैं कैमूर पहुंचा हूं अगले 15 दिनों में दिल्ली पहुंच जाऊंगा।

नौवीं क्लास की छात्रा वेद पंडिता बासु बताती है इंडिया का नाम बदलकर हिंदुस्तान रखना चाहती हूं । जिसको लेकर मैं कोलकाता से 9 अप्रैल को ही दिन के 11 बजे चली हूं। दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात करना है। अगले 15 से 16 दिनों में मैं दिल्ली पहुंच जाऊंगी। जब देश के प्रधानमंत्री 4 घंटे सो कर 20 घंटे काम कर सकते हैं तो मैं अपने भारत के लिए इतना भी नहीं कर सकती।

बड़ी खबर : कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंदा, 2 की घटनास्थल पर हुई मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

कैमूर : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मोहनिया शहर के सबसे व्यस्ततम माना जाने वाला चांदनी चौक पर डड़वा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार धान लदा ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ते चली गई। जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें 3 लोगों की अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। 

घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया। वही घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमी हुई थी। 

चांदनी चौक पर दिन में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री लगा हुआ है नो एंट्री को लेकर एक सेकसन फोर्स की तैनाती की गई है, उसके बावजूद धान लदा ओवरलोड ट्रक कैसे आया यह तो जांच का विषय है, घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मोहनिया के ग्रामीण तुलसी गुप्ता बताया कि रामगढ़ रोड की तरफ से ट्रक मोहनिया चांदनी चौक पर आ रहा था। जैसे ही वह ओवर ब्रिज से नीचे चांदनी चौक की तरफ उतरा उसका स्पीड कम नहीं हुआ और जो भी रास्ते में आया बाइक, टेंपो , रिक्शा, पैदल वाले सभी लोगों को रौंदते हुए भभुआ वाले रोड में बढ़ गया। इसके चपेट में आने से चांदनी चौक के नीचे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है। वहीं मुंडेश्वरी गेट पार करने के बाद भभुआ रोड में दूसरे व्यक्ति को रौंदा जिससे उसकी भी मौत हो गई है। छह की संख्या में घायल अस्पताल पहुंचे हैं जिसमें 3 लोगों की स्थिति सीरियस है, दो को हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया जा चुका है।

मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया शहर के चांदनी चौक के पास हम पहुंचे तो लोगों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार से जिसका ब्रेक फेल हो जाने के कारण बाइक, ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए आगे जाकर रुक गई है। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है और लोग अस्पताल पहुंचे हैं। अब वहां जाने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कुल कितने घायल है और कितने लोगों की मौत हुई है। आगे कार्रवाई किया जा रहा है।

ट्रक लूटपाट के पांच आरोपी गिरफ्तार एक पिस्टल एक कट्टा हुआ जप्त

कैमूर जिले में ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले कुल 5 अपराधियों को कुदरा पुलिस ने धर दबोचा है। इनके पास से लुटे हुए 21000 रुपया, एक पिस्टल एक देसी कट्टा और ट्रक चालकों से लूटी हुई दो मोबाइल जप्त हुआ है।

गिरफ्तार अपराधियों में चार अपराधी कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव के तो एक अपराधी कुढनी थाना क्षेत्र के करमहरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा। सभी अपराधि कैमूर के ही रहने वाले हैं। जहां कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव रेलवे ओवर ब्रिज के पास एनएच 2 पर 20 मार्च और 23 मार्च को ट्रक चालकों से किए थे लूट।

मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव रेलवे ओवरब्रिज के पास nh2 से 20 मार्च को एक ट्रक चालक से ₹52000 नगद और उनके मोबाइल की लूट हुई थी, तो वही 23 मार्च को उसी जगह पर उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक से ₹15000 नगद और मोबाइल की लूट हो गई थी। उसी समय कुदरा थानाध्यक्ष गश्ती पर निकले थे उन्होंने संदिग्ध स्थिति देख जब पहुंचे तो सभी अपराधी भागने लगे।

जिसमें एक अपराधी कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव के मोहित कुमार को पकड़ लिया गया। जब उससे पूछताछ होने लगी तो उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताएं।

जिसमें घटाव गांव के ही आलोक राम, अरुण कुमार, शैलेश राम और कुढनी थाना क्षेत्र के करमहरी के आजाद राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के पास से ₹21000 ,एक पिस्टल और एक देसी कट्टा और दो मोबाइल को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई है

और कौन-कौन इनके टीम में इनके अलावा सदस्य शामिल हैं यह सभी पता लगाया जा रहा है । सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा ।