सरायकेला :हावड़ा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरायकेला:- भारतीय अर्थव्यवस्था में रेलवे का एक अलग और महत्वपूर्ण योगदान है आम आदमी के लाइफ लाइन को रेलवे से जोड़कर हम देखते हैं समय की बचत और बजट में देश का आम नागरिक अपने यात्रा संपन्न करता है यह बातें केंद्रीय मंत्री शाह खूंटी लोकसभा के सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को सरायकेला जिले के सीनियर रेलवे स्टेशन पर कहीं

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीनियर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा रेलवे के अधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हावड़ा से बड़बिल एक खनिज संपदा से भरा क्षेत्र है ।जहां इस ट्रेन के ठहराव होने से लोगों को बड़ा फायदा होगा श्री मुंडा ने कहा कि रेलवे सभी रूटों पर अधिक से अधिक रेलों का परिचालन करें और यात्रियों के सुविधाओं में भी इजाफा करें ताकि लोगों को सहूलियत हो सके ।

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सिनी स्टेशन में ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा - बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का सिनी रेलवे स्टेशन पर खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग थी। 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर यात्रियों की प्रतीक्षित मांग सोमवार से पूरी होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर यह मांग रखी थी,जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है। इन स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज 2 मिनट का होगा। ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव से लोगों का काफी खुशी है।

सरायकेला :चक्रधरपुर स्टेशन का हाल नहीं रुक रहा है यहां से पलायन

झारखण्ड राज्य से करीब प्रत्येक सप्ताह लाखों की संख्या में देहाती मजदूर काम करने के लिए साउथ की तरफ जातें है। और चक्रधरपुर स्टेशन में हर दिन यही हाल देखने को मिलता है।  

रविवार की रात करीब 2:15 मिंट की तस्वीर देखिए। किस तरह लोग पलायन कर रहे हैं।राज्य रोजगार नही मिलने के कारण आज दूसरे राज्य में भाग कर आपने ओर परिवार का जीवन भरण पोषण करते है।आज सरकार की अनदेखी के कारण राज्य के शिक्षित नवयुवक लोगो को नौकरी नहीं मिलने पर मजबूर होकर विभिन्न राज्य में जाकर मजदूरी करने पर लाचार है।

सराईकेला: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 8 मई को सीनी और राज खरसावां में दो ट्रेनों के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर करेंगें रवाना

सरायकेला : खूंटी लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 8 मई को सीनी और राज खरसावां में दो ट्रेनों के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सिनी स्टेशन और राजखरसावां स्टेशन में हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का सिनी में और राजखरसावां स्टेशन में टाटा-एर्नाकुलम- टाटा एक्सप्रेस और दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (दक्षिण बिहार एक्सप्रेस) का ठहराव 8 और 9 मई से होने जा रहा है. 

खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर यह मांग रखी थी. जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है.

गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.05.2023 को सिनी स्टेशन 10:17 बजे पहुंचेगी और 10:19 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.05.2023 को 16:10 बजे सिनी स्टेशन पहुंचेगी और 16:12 बजे प्रस्थान करेगी.

राज खरसांवा स्टेशन पर ठहराव :

● गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 08.05.2023 से यात्रा शुरू कर 17:13 बजे राज खरसांवा स्टेशन पहुंचेगी और 17:15 बजे निकलेगी.

● गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 07.05.2023 से यात्रा प्रारंभ कर 08:41 बजे राज खरसांवा स्टेशन पहुंचेगी और 08:43 बजे प्रस्थान करेगी.

● गाड़ी संख्या 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रा 07.05.2023 से शुरू होकर 03:13 बजे राज खरसांवा स्टेशन पहुंचेगी और 03:15 बजे प्रस्थान करेगी

● गाड़ी संख्या 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 11.05.2023 से यात्रा शुरू होकर 05:54 बजे राज खरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 05:56 बजे प्रस्थान करेगी

चाकुलिया रेंज के लुगाहारा गांव (बहरागोड़ा प्रखंड) में वन विभाग की टीम ने किया कैम्प,हाथियों के झुंड के कारण यहां है दहशत


सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर सीमा से सटे कोल्हान के चाकुलिया रेंज स्थित लुगाहारा गांव (बहरागोड़ा प्रखंड) में वन विभाग की टीम शनिवार को पहुंची। 

रेंजर दिगविजय सिंह के नेतृत्व में क्यूअरटी की टीम गांव में कैंप किए हुए हैं। देर रात तक हाथियों झुंड को गांव से पश्चिम बंगाल मेदनीपुर की ओर खदेड़ा गया। 

हाथियों झुंड को खदेड़ने के लिए ग्रामीणों के बीच टॉर्च, मशाल, मोबिल, पटाखे भी वन विभाग ने बांटा। इधर, वन विभाग की टीम गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपनी समस्याअों को रखा। कहा कि हाथियों झुंड ने उनके खेत नष्ट कर दिए हैं। जबकि घरों को भी काफी नुकसान क्षति पूर्ति पहुंचाया है। हाथ में मशाल लेकर एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा जान की बाजी लगाकर ग्रामीणों की सुरक्षा करते देखा गया । यह सिलसिला रातभर चला । हाथियों की ,झुंड की डर से लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया ।जिसका डर लोगो की दिलों दिमाग में समा गया है।लोगों में भय बना हुआ है कि कही हाथी मौत बनकर उनके आंगन में खड़े न हो जाए।

करीब डेढ़ दो माह से ग्रामीण हाथियों से प्रभावित हैं। रेंजर द्विगविजय सिंह ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों के बीच सामग्रियां बांटी गई है। वे खुद क्टूअारटी टीम के साथ लुगाहारा गांव में कैंप किए हुए हैं। गांव की ओर प्रवेश न करे जिसको देखते हुए हाथियों को पश्चिम बंगाल की ओर खदेड़ा गया।

पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र में बंगाल सरकार द्वारा हाथियों की झुंड की आबाजाही रास्ते में कॉरिडोर खोद देने से गजराज।का झुंड भटक कर झारखंड राज्य में प्रवेश कर जाते हे। वन विभाग द्वारा हाथियों की आने की सूचना ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर जन जीवन भयबीत रहने लगे ।

विश्व गुरु कवि रविंद्रनाथ जी के जन्म दिन पर नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

सरायकेला :- विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के अवसर पर नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान लुपुंगडीह में ए एस जी आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

संस्थान के संस्थापक सह निर्देशक डा0 जटा शंकर पांडे ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा गरीब परिवारों के सदस्य को निशुल्क चिकित्सा सेवा पहुंचाना संस्थान का उद्देश्य है। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मानव सेवा सर्वोच्च धर्म है। यदि इंसान के दिल से परोपकारी गुण गायब हो गया तो यह संसार पशुवत हो जाएगा, जहाँ चार पैरों के जानवर और मनुष्य में कोई फर्क नहीं रह जाएगा। 

उन्होंने कहा कि किसी समाज अथवा राष्ट्र की उन्नति व प्रगति के लिए सभी लोगों का खुशहाल होना जरुरी हैं। यदि कुछ लोग भी दुखों से पीड़ित रहेगे तो वह समाज आगे नही बढ़ पाएगा। यदि समाज के एक तबके के पास सुख सुविधा हो और दूसरे लोग कष्ट से जीवन यापन कर रहे है तो वह समाज निश्चय ही दुर्गति को प्राप्त होगा। शिविर में 50 लोगों की नेत्र जांच किया गया। जिसमें 10 रोगियों को आंख की ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

इस अवसर पर श्याम बिहारी शर्मा, नजमुल हसन, आनंद मिश्रा, संजय कुमार, शांतिराम महतो, जगदीप पांडे, हरि नारायण साव, कृष्ण चंद्र महतो, अजय कुमार मंडल, देव कृष्ण महतो, निमाई मंडल आदि उपस्थित थे।

सड़क मुआवजा की हेराफेरी में चाचा भतीजा में भिड़ंत ,चाचा चाची अस्पताल में, भतीजा हिरासत में।

सरायकेला : नीमडीह थाना के तिल्ला निवासी आराधना दास पिता मधुदास ने नीमडीह थाना में लिखित शिकायत पर मारपीट की मामला दर्ज हुआ। नीमडीह थाना 20/23 कांड संख्या में मामला दर्ज की गई।नामदर्ज मामले के अनुसार बादल चंद्र दास को पुलिस ने हिरासत में लिया। 

घटना के संबंध में बताया जाता है की बादल चंद्र दास ने कहा की चांडिल,टाटा पुरुलिया एन एच 32,पर स्थित जामडीह निवासी बादल चंद्र दास जमीन मुआबाजा हेतु परिवार विवाद के कारण वंचित थे।एन एच सड़क के संवेदक ने जगह ख़ाली करने की नोटिस दिया जा रहा है। इसी कारण चाचा भतीजा में विगत दो तीन साल से आपसी विवाद था। 

शानिवार को खुनी संर्धष में तब्दील हुआ। चाचा,चाची एम जीएम भतीजे हिरासत में।इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मधुदास के बेटी अराधन दास ने थाना में लिखत प्रति वेदन में कहा की मेरे पिता मधुदास और माता संगीता दास चांडिल शानि मंदिर से लौटने समय पिंतकी गेट के समीप मेरे माता पिता को बादल चंद्र दास ने रोककर गाली-गलौच तथा मार पीट किया । 

नीमडीह थाना पुलिस ने बादल चंद्र दास को गिरफ्तार की गई ।दाउली को पुलिस ने जब्त किया। दुसरे पक्ष का कहना है की बादल चंद्र दास निर्मल चंद्र दास के बीच मधुसूदन दास सड़क के मुआवजा के लेकर झगड़ा था। बदला चंद्र दास ने सड़क की मुआवजा राशि अपने जमीन के हक मधुदास चाचा से मांगने पर टाल मटोल किया जा रहा था। जिसमें दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ। मारपीट के दौरान मधुसूदन दास और बादल चंद्र दास ने पिंतकी गेट समीप मारपीट हुई। निर्मल चंद्र दास जामडीह निवासी हैं।मधु दास तिल्ला निवासी हैं। बादल चंद्र दास ने कहा की दाउली को बना कर लाई रहे थे। पितकी गेट पर समीप मधु दास देख तो आपस विवाद होने के बाद मारपीट हुई। जिसमें मधु दास घायल हो गया।बादल चंद्र दास कहना अपने हक के लिए विधायक,संसद प्रतिनिधि, प्रशासन से गुहार लगाई फिर भी मेरा अधिकार नहीं मिल पाया। मुझे जमीन नहीं है,नहीं जमीन एवंज में मुआवजा मिला।जब अपने हक मांगने तो टाल मटोल कर दिन पा कर रहे थे।

चांडिल लिजेंट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच आज,जॉनी इलेवन बनाम बोमशंकर के बीच आज दूधिया रोशनी में खेली जाएगी फाइनल मैच

लकी बॉयज क्लब द्वारा दूसरी बार दूधिया रोशनी में करा रही क्रिकेट मैच

सरायकेला : जिला के चांडिल कॉलेज मैदान में लकी बॉयज क्लब चांडिल द्वारा आयोजित चांडिल लीजेंड प्रीमीयर लीग का सेमीफाइनल मैच शनिवार की शाम को दूधिया रोशनी में खेला गया. जिसमे सेमीफाइनल मैच का पहला मैच जॉनी इलेवन बनाम बोमशंकर के बीच खेला गया. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए बोमशंकर टीम ने 12 ओवर में महज़ 68 रन का लक्ष्य दिया.

 वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी इलेवन की टीम ने 7.5 ओवर में 69 रन बनाकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई. वही दूसरा मैच मैच तातु स्पोटिंग बनाम जोहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए जोहार टाइगर ने 12 ओवर 113 रन का लक्ष्य दिया. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए तातू स्पॉटिंग की टीम ने 10 विकेट खो कर महज 63 रन ही बना पाया. देर रात को एलीमेनेटर मैच बोमशंकर बनाम जोहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमे जोहार टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर में 10 विकेट खोकर महज़ 76 रन ही बना पाया. 76 रन पीछा करने उतरे बोमशंकर की टीम में 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 77 रन बनाकर कर फाइनल मैच में प्रवेश कर गया.

जॉनी इलेवन बनाम बोमशंकर के बीच फाइनल मुकाबला आज रात 8 बजे से

फाइनल मुकाबला रविवार रात 8 बजे से होगी. जिसमे एकबार फिर जॉनी इलेवन बनाम बोमशंकर की विनर बनने को लेकर आमने सामने भिड़ेगी. चांडिल में दूसरी बार हो रही नाईट गेम देखने के लिए रविवार की रात को चांडिल समेत जमशेदपुर, पोटका, जादूगोड़ा, बलरामपुर आदि जगह से फाइनल मैच में हजारों की संख्या में दर्शक खेल देखने पहुंचेंगे.

फाइनल मुकाबला में रंगारंग कार्यक्रम व होगी आतिशबाजी

आज रात को होनेबाली फाइनल मैच में रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी होगी. उसके बाद प्रशासन एकादश बनाम समाजसेवी एकादश के बीच फ्रेंडली मैच खेली जाएगी. उसके बाद फाइनल मैच होगी.

कल 07-मई 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति


सरायकेला : सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया 

कल 07-मई 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति- 

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.के. हेमब्रम 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. वी. डी. पी. शाह 

• रात्री - डॉ.प्रिंस पिंगुवां 

• EMR - डॉ. बी. के. प्रसाद 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ. अनुपमा 

• लेबर - डॉ.सी. बी.राव

सरायकेला:परिषदन सभागार में विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सरायकेला :- जिले के दो दिवसीय दौरे पर आज सरायकेला खरसावां पहुंची झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने शनिवार को सरायकेला परिसदन सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती एवं सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने की। 

उन्होंने क्रमवार सभी विभागों जैसे विशेष प्रमाण्डल, पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, आर ई ओ, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण, लघु सिंचाई, उर्जा, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, खनन , जिला परिषद आदि द्वारा किए जा रहे कार्यों, कार्य प्रगति एवं समय सीमा के संबंध में विस्तार से समीक्षा किया।

इस दौरान समिति ने योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा। समीक्षा क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हर घर जल योजना के तहत जिले में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण/अधिष्ठापन में गति देने को कहा। समीक्षा क्रम में समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग/भवन प्रमंडल,विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्य की जानकारी ली। 

विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन राशि, खर्च हुई राशि, योजना की कार्य प्रगति, पूर्ण होने की समय की जानकारी ली, कई योजनाओं में निर्धारित समय से विलंब होने का कारण पूछा और आवश्यक दिशा – निर्देश दिया।

इस दौरान माननीय समिति सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराने के निदेश दिए। 

उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदक जो निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ, सुविधाए आमजनों ससमय मिल सके। 

 समीक्षा क्रम में माननीय समिति सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति अंतर्गत किए जा रहे कार्य में सापूरजी, जिंदल एवं जूसको द्वारा किए जा रहे कार्य प्रगति पर असंतुष्टता जताते हुए सभी योजनाओं के अद्यतन स्थिति के साथ विभागीय बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त दोनों नदी समीप बनाए जा रहे रिवेरिया हाउसिंग अपार्टमेंट के नक्शा, एनओसी समेत अन्य दस्तावेज समिति को उपलब्ध कराने के निदेश दिए। 

विधानसभा प्राक्कलन समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में गुणवत्ता व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत आमजन प्राक्कलन समिति को कर सकते है। शिकायतों पर त्वरित जांच करवाई जाएगी। समिति शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पूर्ण/अपूर्ण/संचालित योजनाओं का निरीक्षण करेगी।

बैठक में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकास, डी एफ ओ श्री आदित्य नरायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टि डी ए श्री संदीप कुमार दौराइबुरु, उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह समेत जिले के अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी* उपस्थित थे।

*सरायकेला :झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन*


 सक्सेस स्टोरी

 गांव का नाम- महाराजगंज

सदस्य का नाम-पूनम कुजुर

 उम्र-30 वर्ष

समूह का नाम-माँ पार्वती आजीविका सखी मंडल

समूह का गठन-15 फरवरी 2020

 समूह के सदस्य की संख्या-11

समूह में बैठक की संख्या-294

ग्राम संगठन का नाम- महाराजगंज आजीविका

 समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति

 सफलता की कहानी पूनम की जुबानी.....

मेरा नाम पूनम कुजुर है मेरा जन्म राजनगर स्थित उरांव टोला में हुआ है मेरी माता का नाम मेनिका कुजूर तथा पिता का नाम मोटका कुजूर है मेरे परिवार में 9 सदस्य हैं,माता-पिता बहन और दो भाई मेरे माता-पिता अति गरीब थे खेती करके हम चार भाई बहनों को पढ़ाया लिखाया जब मैंने मैट्रिक पूरा किया उसके बाद मुझे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए मेरे माता पिता के पास पैसे नहीं थे,और हमारे पिता आगे पढ़ाने के लिए राजी नहीं थे मैंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आगे पढ़ाई के लिए दाखिला लिया,इंटर पास करने के बाद मेरी शादी हो गई।समूह में जुड़ने से पहले मेरी स्थिति बहुत दैनिय थी मै बहुत गरीब थी घर में कमाने वाले सिर्फ मेरे पति थे उनकी कमाई से हमारा घर नहीं चलता था फिर हमने खेती करके सब्जी व धान की खेती करने लगे जैसे जैसे गुजारा हो जाता था कुछ दिनों बाद हमारे गांव में PRP समूह आये और समूह से जुड़ने की जानकारी दी फिर महिलाओं को जमा करके 7 दिन का प्रशिक्षण के लिए समूह से जुड़ के कैसे आजीविका करना है बताया गया। हमें ऐसा लगा मानो जीवन में कोई सहारा मिल गया हमारी जिंदगी में उजाला आ गया उसके बाद हम लोग समूह में जुड़ गए।