देवघर: बाबा मंदिर में पूजा के लिए फतुहा से 3 दिन पहले पहुंचे रोशन कुमार का 4 साल का बच्चा जसीडीह स्टेशन से गायब
परिजन परेशान,रेल पुलिस और परिजन खोज रहे हैं तीन दिनों से,नही मिला कहीं से बच्चा का सुराग
देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर 3 दिन पूर्व लगभग 4 साल का एक बच्चा गायब हो गया जिसके बाद लगातार परिजन इसकी खोज में लगे हैं लेकिन अब तक बच्चे का कोई भी पता नहीं लगाया जा सका है.
परिजन बताते हैं कि 3 दिन पूर्व बिहार के फतुहा रेलवे स्टेशन पर परिजन अपने 4 साल के बच्चे रोशन कुमार को लेकर ट्रेन पर सवार हुए थे जसीडीह रेलवे स्टेशन पर तकरीबन 1:00 रात यह सभी स्टेशन पर उतरे काफी रात होने की वजह से यह सभी परिजन प्लेटफार्म पर ही विश्राम करने लगे .
सभी परिजन देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे बच्चे के सोने के बाद माता पिता और अन्य परिजनों की भी आंख लग गई लेकिन जैसे ही नींद खुली बच्चा गायब था.
जिसके बाद जसीडीह रेलवे स्टेशन के जीआरपी और आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद लगातार बच्चे की खोजबीन की गई लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं लगाया जा सका.
आज 3 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक बच्चे का कोई भी सुराग नहीं मिला परिजन बताते हैं कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और किसी के द्वारा शायद इनके बच्चे को गायब कर दिया गया है.
May 07 2023, 16:10