सड़क मुआवजा की हेराफेरी में चाचा भतीजा में भिड़ंत ,चाचा चाची अस्पताल में, भतीजा हिरासत में।

सरायकेला : नीमडीह थाना के तिल्ला निवासी आराधना दास पिता मधुदास ने नीमडीह थाना में लिखित शिकायत पर मारपीट की मामला दर्ज हुआ। नीमडीह थाना 20/23 कांड संख्या में मामला दर्ज की गई।नामदर्ज मामले के अनुसार बादल चंद्र दास को पुलिस ने हिरासत में लिया। 

घटना के संबंध में बताया जाता है की बादल चंद्र दास ने कहा की चांडिल,टाटा पुरुलिया एन एच 32,पर स्थित जामडीह निवासी बादल चंद्र दास जमीन मुआबाजा हेतु परिवार विवाद के कारण वंचित थे।एन एच सड़क के संवेदक ने जगह ख़ाली करने की नोटिस दिया जा रहा है। इसी कारण चाचा भतीजा में विगत दो तीन साल से आपसी विवाद था। 

शानिवार को खुनी संर्धष में तब्दील हुआ। चाचा,चाची एम जीएम भतीजे हिरासत में।इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मधुदास के बेटी अराधन दास ने थाना में लिखत प्रति वेदन में कहा की मेरे पिता मधुदास और माता संगीता दास चांडिल शानि मंदिर से लौटने समय पिंतकी गेट के समीप मेरे माता पिता को बादल चंद्र दास ने रोककर गाली-गलौच तथा मार पीट किया । 

नीमडीह थाना पुलिस ने बादल चंद्र दास को गिरफ्तार की गई ।दाउली को पुलिस ने जब्त किया। दुसरे पक्ष का कहना है की बादल चंद्र दास निर्मल चंद्र दास के बीच मधुसूदन दास सड़क के मुआवजा के लेकर झगड़ा था। बदला चंद्र दास ने सड़क की मुआवजा राशि अपने जमीन के हक मधुदास चाचा से मांगने पर टाल मटोल किया जा रहा था। जिसमें दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ। मारपीट के दौरान मधुसूदन दास और बादल चंद्र दास ने पिंतकी गेट समीप मारपीट हुई। निर्मल चंद्र दास जामडीह निवासी हैं।मधु दास तिल्ला निवासी हैं। बादल चंद्र दास ने कहा की दाउली को बना कर लाई रहे थे। पितकी गेट पर समीप मधु दास देख तो आपस विवाद होने के बाद मारपीट हुई। जिसमें मधु दास घायल हो गया।बादल चंद्र दास कहना अपने हक के लिए विधायक,संसद प्रतिनिधि, प्रशासन से गुहार लगाई फिर भी मेरा अधिकार नहीं मिल पाया। मुझे जमीन नहीं है,नहीं जमीन एवंज में मुआवजा मिला।जब अपने हक मांगने तो टाल मटोल कर दिन पा कर रहे थे।

चांडिल लिजेंट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच आज,जॉनी इलेवन बनाम बोमशंकर के बीच आज दूधिया रोशनी में खेली जाएगी फाइनल मैच

लकी बॉयज क्लब द्वारा दूसरी बार दूधिया रोशनी में करा रही क्रिकेट मैच

सरायकेला : जिला के चांडिल कॉलेज मैदान में लकी बॉयज क्लब चांडिल द्वारा आयोजित चांडिल लीजेंड प्रीमीयर लीग का सेमीफाइनल मैच शनिवार की शाम को दूधिया रोशनी में खेला गया. जिसमे सेमीफाइनल मैच का पहला मैच जॉनी इलेवन बनाम बोमशंकर के बीच खेला गया. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए बोमशंकर टीम ने 12 ओवर में महज़ 68 रन का लक्ष्य दिया.

 वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी इलेवन की टीम ने 7.5 ओवर में 69 रन बनाकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई. वही दूसरा मैच मैच तातु स्पोटिंग बनाम जोहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए जोहार टाइगर ने 12 ओवर 113 रन का लक्ष्य दिया. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए तातू स्पॉटिंग की टीम ने 10 विकेट खो कर महज 63 रन ही बना पाया. देर रात को एलीमेनेटर मैच बोमशंकर बनाम जोहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमे जोहार टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर में 10 विकेट खोकर महज़ 76 रन ही बना पाया. 76 रन पीछा करने उतरे बोमशंकर की टीम में 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 77 रन बनाकर कर फाइनल मैच में प्रवेश कर गया.

जॉनी इलेवन बनाम बोमशंकर के बीच फाइनल मुकाबला आज रात 8 बजे से

फाइनल मुकाबला रविवार रात 8 बजे से होगी. जिसमे एकबार फिर जॉनी इलेवन बनाम बोमशंकर की विनर बनने को लेकर आमने सामने भिड़ेगी. चांडिल में दूसरी बार हो रही नाईट गेम देखने के लिए रविवार की रात को चांडिल समेत जमशेदपुर, पोटका, जादूगोड़ा, बलरामपुर आदि जगह से फाइनल मैच में हजारों की संख्या में दर्शक खेल देखने पहुंचेंगे.

फाइनल मुकाबला में रंगारंग कार्यक्रम व होगी आतिशबाजी

आज रात को होनेबाली फाइनल मैच में रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी होगी. उसके बाद प्रशासन एकादश बनाम समाजसेवी एकादश के बीच फ्रेंडली मैच खेली जाएगी. उसके बाद फाइनल मैच होगी.

कल 07-मई 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति


सरायकेला : सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया 

कल 07-मई 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति- 

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.के. हेमब्रम 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. वी. डी. पी. शाह 

• रात्री - डॉ.प्रिंस पिंगुवां 

• EMR - डॉ. बी. के. प्रसाद 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ. अनुपमा 

• लेबर - डॉ.सी. बी.राव

सरायकेला:परिषदन सभागार में विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सरायकेला :- जिले के दो दिवसीय दौरे पर आज सरायकेला खरसावां पहुंची झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने शनिवार को सरायकेला परिसदन सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती एवं सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने की। 

उन्होंने क्रमवार सभी विभागों जैसे विशेष प्रमाण्डल, पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, आर ई ओ, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण, लघु सिंचाई, उर्जा, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, खनन , जिला परिषद आदि द्वारा किए जा रहे कार्यों, कार्य प्रगति एवं समय सीमा के संबंध में विस्तार से समीक्षा किया।

इस दौरान समिति ने योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा। समीक्षा क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हर घर जल योजना के तहत जिले में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण/अधिष्ठापन में गति देने को कहा। समीक्षा क्रम में समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग/भवन प्रमंडल,विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्य की जानकारी ली। 

विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन राशि, खर्च हुई राशि, योजना की कार्य प्रगति, पूर्ण होने की समय की जानकारी ली, कई योजनाओं में निर्धारित समय से विलंब होने का कारण पूछा और आवश्यक दिशा – निर्देश दिया।

इस दौरान माननीय समिति सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराने के निदेश दिए। 

उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदक जो निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ, सुविधाए आमजनों ससमय मिल सके। 

 समीक्षा क्रम में माननीय समिति सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति अंतर्गत किए जा रहे कार्य में सापूरजी, जिंदल एवं जूसको द्वारा किए जा रहे कार्य प्रगति पर असंतुष्टता जताते हुए सभी योजनाओं के अद्यतन स्थिति के साथ विभागीय बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त दोनों नदी समीप बनाए जा रहे रिवेरिया हाउसिंग अपार्टमेंट के नक्शा, एनओसी समेत अन्य दस्तावेज समिति को उपलब्ध कराने के निदेश दिए। 

विधानसभा प्राक्कलन समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में गुणवत्ता व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत आमजन प्राक्कलन समिति को कर सकते है। शिकायतों पर त्वरित जांच करवाई जाएगी। समिति शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पूर्ण/अपूर्ण/संचालित योजनाओं का निरीक्षण करेगी।

बैठक में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकास, डी एफ ओ श्री आदित्य नरायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टि डी ए श्री संदीप कुमार दौराइबुरु, उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह समेत जिले के अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी* उपस्थित थे।

*सरायकेला :झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन*


 सक्सेस स्टोरी

 गांव का नाम- महाराजगंज

सदस्य का नाम-पूनम कुजुर

 उम्र-30 वर्ष

समूह का नाम-माँ पार्वती आजीविका सखी मंडल

समूह का गठन-15 फरवरी 2020

 समूह के सदस्य की संख्या-11

समूह में बैठक की संख्या-294

ग्राम संगठन का नाम- महाराजगंज आजीविका

 समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति

 सफलता की कहानी पूनम की जुबानी.....

मेरा नाम पूनम कुजुर है मेरा जन्म राजनगर स्थित उरांव टोला में हुआ है मेरी माता का नाम मेनिका कुजूर तथा पिता का नाम मोटका कुजूर है मेरे परिवार में 9 सदस्य हैं,माता-पिता बहन और दो भाई मेरे माता-पिता अति गरीब थे खेती करके हम चार भाई बहनों को पढ़ाया लिखाया जब मैंने मैट्रिक पूरा किया उसके बाद मुझे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए मेरे माता पिता के पास पैसे नहीं थे,और हमारे पिता आगे पढ़ाने के लिए राजी नहीं थे मैंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आगे पढ़ाई के लिए दाखिला लिया,इंटर पास करने के बाद मेरी शादी हो गई।समूह में जुड़ने से पहले मेरी स्थिति बहुत दैनिय थी मै बहुत गरीब थी घर में कमाने वाले सिर्फ मेरे पति थे उनकी कमाई से हमारा घर नहीं चलता था फिर हमने खेती करके सब्जी व धान की खेती करने लगे जैसे जैसे गुजारा हो जाता था कुछ दिनों बाद हमारे गांव में PRP समूह आये और समूह से जुड़ने की जानकारी दी फिर महिलाओं को जमा करके 7 दिन का प्रशिक्षण के लिए समूह से जुड़ के कैसे आजीविका करना है बताया गया। हमें ऐसा लगा मानो जीवन में कोई सहारा मिल गया हमारी जिंदगी में उजाला आ गया उसके बाद हम लोग समूह में जुड़ गए।

सरायकेला:बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विवेकानंद केंद्र में अमृत परिवार का मिलन समारोह आयोजित किया गया।

सरायकेला :- चांडिल विवेकानंद केंद्र परिसर में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विवेकानंद केंद्र अमृत परिवार का मिलन समारोह आयोजित किया गया।

केंद्र के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं हितैषियों अपने परिवार तथा बच्चों के साथ सम्मिलित हुए। विवेकानंद जी के सम्बंध में श्री विवेकानंद दां जी ने अपने विचार व्यक्त किए, विवेकानंद केंद्र का कार्य और उद्देश्य के बारे में श्री अनाथ मिश्रा जी ने विस्तृत जानकारी दी। 

केन्द्र के चांडिल प्रभारी श्री गुलशन जी ने यहां हो रहे गतिविधियों पर प्रकाश डाला। केंद्र के सम्पर्क प्रमुख श्री ललन कुमार जी ने कार्यक्रम का सुन्दर संचालन किए। केंद्र गीत, केंद्र प्रार्थना, भोजन मंत्र के बाद सामुहिक भोजन के साथ कार्यक्रम समापन हुआ। केंद्र के अर्जुन जी,रामनाथ जी सहित सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।

दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अपेक्षा पुरुलिया स्थित अयोध्या पहाड़ में नही हुआ शिकार,वन विभाग की जागरूकता अभियान का मिला लाभ


सरायकेला : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष सेंदरा के नाम पर वन्य जीवजंतु का शिकार पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के अयोध्या पहाड़ पर आज आदिवासी परंपरागत संस्कृति के अनुसार हाथो में तीर धनुष के साथ। शिकार करने पहुंचे पर एक भी वन्य जीवों का शिकार नही किया । 

अयोध्या पहाड़ के वन विभाग द्वारा कई महीनो से आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में वन्य जीव जंतु की शिकार ना करे इसको लेकर विभाग जागरूकता अभियान सह बैठक सुदूरवर्ती गांव में चलाया था । जिसका आज पूरा लाभ अयोध्या फॉरेस्ट को मिला ।

 शिकार पर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था । जिसके फलस्वरूप आज झारखंड राज्य के सरायकेला जिला के चांडिल वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अपेक्षा पश्चिम बंगाल के अयोध्या पहाड़ में इस बर्ष शिकार नही हुआ । जो पश्चिम बंगाल के फॉरेस्ट के सभी पधाधिकारी को एक उपलब्धि माना जाता ।

वहीं सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी गज परियोजना में विशु शिकार में चीतल हिरण , कोटरा,सुअर आदि वन्य जीवजंतु का शिकार हुआ ।

जल ,वन एब पर्यावरण विभाग द्वारा लाखो रुपया खर्चा करने के बाबजूद शिकार को रोक नहीं सके।जबकि पश्चिम बंगाल सरकार का जागरूकता का प्रयास से आज शिकार नही हुआ।

सरायकेला : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष सेंदरा के नाम पर वन्य जीवजंतु का शिकार पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के अयोध्या पहाड़ पर आज आदिवासी परंपरागत संस्कृति के अनुसार हाथो में तीर धनुष के साथ। शिकार करने पहुंचे पर एक भी वन्य जीवों का शिकार नही किया । 

अयोध्या पहाड़ के वन विभाग द्वारा कई महीनो से आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में वन्य जीव जंतु की शिकार ना करे इसको लेकर विभाग जागरूकता अभियान सह बैठक सुदूरवर्ती गांव में चलाया था । जिसका आज पूरा लाभ अयोध्या फॉरेस्ट को मिला ।

 शिकार पर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था । जिसके फलस्वरूप आज झारखंड राज्य के सरायकेला जिला के चांडिल वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अपेक्षा पश्चिम बंगाल के अयोध्या पहाड़ में इस बर्ष शिकार नही हुआ । जो पश्चिम बंगाल के फॉरेस्ट के सभी पधाधिकारी को एक उपलब्धि माना जाता ।

वहीं सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी गज परियोजना में विशु शिकार में चीतल हिरण , कोटरा,सुअर आदि वन्य जीवजंतु का शिकार हुआ ।

जल ,वन एब पर्यावरण विभाग द्वारा लाखो रुपया खर्चा करने के बाबजूद शिकार को रोक नहीं सके।जबकि पश्चिम बंगाल सरकार का जागरूकता का प्रयास से आज शिकार नही हुआ।

पंडित रघुनाथ मुर्मू को हरेलाल महतो ने दी श्रद्धांजलि

सरायकेला : ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू के जयंती अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। चांडिल प्रखंड के कांडरबेड़ा चौक पर स्थित प्रतिमा पर सभी लोगों ने श्रद्धांजलि देकर पंडित रघुनाथ मुर्मु को नमन किया। 

इस अवसर पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, चांडिल प्रमुख अमला मुर्मु, पंचायत समिति सदस्य माधवी सिंह समेत आजसू कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि ओलचिकी लिपि के जनक, ज्ञान के भंडार थे।

 उन्होंने संथाल समाज को एक नई दिशा दी है। हरेलाल महतो ने कहा कि ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मु के मार्गदर्शन पर हमें चलने की आवश्यकता है। ऐसे ही महान समाज सुधारकों की तपस्या और संघर्ष से आज संथाल समाज को देश दुनिया में पहचान मिली है, आज संथाल समाज आगे बढ़ रही हैं। इस मौके पर शंभू सिंह सरदार, रवि महतो, निर्मल महतो, भूषण महतो, दिलीप प्रमाणिक, सनत महतो, परशुराम महतो,  नवकिशोर महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला :आजीविका एवं सूक्ष्म ऋण योजना ,सफलता की कहानी लक्ष्मी देवी की जुबानी


▪️सदस्य का नाम- लक्ष्मी देवी महतो

▪️पति का नाम रास्बियहारी महतो

▪️गाओं का नाम सिदाडीह

▪️समूह का नाम शांति आजीविका महिला समिति

▪️आजीविका -मनिहारिदूकान

समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति

मेरे पति पहले अकेले कमाते थे और परिवार को चलाने के लिए शराब बेचा करते थे क्योंकि मेरे पति का पांव में दिक्कत होने के कारण दूसरा काम नहीं कर पाते थे और उसके अलावा आय का दूसरा श्रोत नहीं था।हमारे परिवार में कुल 5 सदस्य होने के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते थे।

 समूह में जुड़ने के बाद की स्थिति

 हमारे गांव में ड्राइव टीम द्वारा 5 सूत्र का जानकारी दिया गया तो मैं 5 सूत्र का पालन करते हुए हम लोग समूह चलाने लगे। हमारे गांव में 9 SHG बनाया गया जिसमें मेरा सक्रिय महिला का चयन किया गया।मैं सभी SHG का देखरेख करती हूं।समूह में बचत जमा के साथ-साथ हम हमें कई तरह के आजीविका गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ। समूह के माध्यम से मैं बैंक लीकेज और LMCP में छोटे-छोटे ऋण के लिया और धीरे-धीरे आजीविका को बढ़ाया।सबसे पहले मैंने बकरी पालन करना शुरू किया और बेचकर पूंजी बढ़ाकर मनिहारी का दुकान खोला जिसमें प्रतिदिन 200 से ₹300 की आय होने लगी जिससे मेरा आर्थिक सुधार है और मैं अब बच्चों को उच्च शिक्षा भी आसानी से करा पा रही हूं और गांव में सक्रिय महिला का काम करने से गांव में मेरी बातों को मानते हैं और सम्मान भी देते हैं।

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री चम्पई सोरेन ने ओलचिकी लिपि के जन्मदाता पंडित रघुनाथ मुर्मू के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

सरायकेला : महान संताली साहित्यकार और ओलचिकी लिपि के जन्मदाता पंडित रघुनाथ मुर्मू के 119 वीं जयंती पर दाँडबोस- कापीबुरु मयूरभंज, ओडिशा स्थित स्मारक पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

इस अवसर पर मंत्री द्वय का बजा गाजा के साथ उनका स्वागत किया गया ।