भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझु आज रांची जोनल आईजी कार्यालय में करेगा सरेंडर

Image 2Image 3

गुरुवार को रांची जोनल आईजी कार्यालय में भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझु झारखंड पुलिस और CRPF के पदाधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करेंगा. 

दोपहर करीब 12.30 बजे झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इंदल सरेन्डर कर रहा है.

बिजली उपभोक्ताओं के बकाये बिल पर डिले पेमेंट सरचार्ज (डीपीएस) माफ करने के लिए कैंप आज से

Image 2Image 3

रांची. बिजली उपभोक्ताओं के बकाये बिल पर डिले पेमेंट सरचार्ज (डीपीएस) माफ करने के लिए शुरू हुई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के लिए रांची के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाये जायेंगे. 

रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बकाया है, वे एकमुश्त भुगतान कर डीपीएस माफी योजना का लाभ ले सकते हैं. कैंप में बिल का भुगतान भी किया जा सकता है.

राँची: राज्य हज कमेटी के सदस्यों की बैठक आज 11.30 से राँची में होगी

Image 2Image 3

रांची. राज्य हज कमेटी के सदस्यों की बैठक गुरुवार को दिन के 11.30 बजे से हज कार्यालय परिसर कडरू में होगी.

 बैठक में हज यात्रा पर चर्चा की जायेगी. मालूम हो कि इसी माह की 21 तारीख से हज यात्रा शुरू होनी है. बैठक में हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी के अलावा अन्य सदस्य व विधायक उपस्थित रहेंगे.

राँची: हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन मामले में जांच कर रही ईडी कार्यालय में आज आईएएस छवि रंजन से होगी पूछताछ

Image 2Image 3

आईएएस छवि रंजन रांची स्थित ED कार्यालय में आज होंगे पेश

रांची के पूर्व उपायुक्त छविरंजन ने 150 पुलिस जवानों को तैनात कर जिस हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी करवायी, उसके दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय से गायब पाये गये हैं.

 इडी को जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली है. इस जमीन का म्यूटेशन और घेराबंदी तत्कालीन उपायुक्त छविरंजन के आदेश पर आनन-फानन में किया गया था. इस बीच इडी द्वारा जारी समन के आलोक में चार मई को छविरंजन से पूछताछ की तिथि निर्धारित है. 

जमीन की हेराफेरी के मामले में आठ मई को विष्णु अग्रवाल और 10 मई को जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष से पूछताछ होगी.

नेता प्रतिपक्ष मामले में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

Image 2Image 3

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन एवम खेलकूद युवाकार्य मंत्री हफीजुल हसन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे।

उन्होंने कहा एक समाचार पत्र में साक्षात्कार के माध्यम से अतीक अहमद जैसे कुख्यात अपराधी को मंत्री जी ने महिमा मंडित किया है। 

कहा कि मंत्री जी के बयान से राज्य सरकार की मंशा ही उजागर हुई है। यह सरकार अपराध और अपराधियों के संरक्षण संरक्षण के साथ तुष्टिकरण में लिप्त है।

उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि मंत्री जी असंवैधानिक और गैर जिम्मेदाराना बयान देने के अभ्यस्त हो चुके हैं।

प्रकाश ने 1932की नियोजन नीति के संबंध में भी मंत्री के बयान को जनता एवम बेरोजगार नौजवानों को दिग्भ्रमित करने वाला बताया। कहा कि हेमंत सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है।

नेता प्रतिपक्ष मामले में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को उलझाया है।

कहा कि राज्य में कई महत्वपूर्ण संवैधानिक पद आज नेता प्रतिपक्ष के बिना खाली पड़े हैं। राज्य सरकार को जनसमस्याओं के समाधान से कुछ भी लेना देना नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय को भेजा मानहानि का नोटिस

Image 2Image 3

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से विधायक सरयू राय को मानहानि का नोटिस भेजा है. 

उनका कहना है कि सरयू राय ने झूठा-फर्जी वायरल वीडियो और कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने का आरोप लगाया है. यह दूसरी बार है, जब बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर मानहानि का केस दर्ज कराया है. 

इससे पहले उन्होंने प्रोत्साहन राशि के झूठे आरोप के जवाब में सरयू राय पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय को भेजा मानहानि का नोटिस


Image 2Image 3

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से विधायक सरयू राय को मानहानि का नोटिस भेजा है. 

उनका कहना है कि सरयू राय ने झूठा-फर्जी वायरल वीडियो और कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने का आरोप लगाया है. यह दूसरी बार है, जब बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर मानहानि का केस दर्ज कराया है. 

इससे पहले उन्होंने प्रोत्साहन राशि के झूठे आरोप के जवाब में सरयू राय पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है।

गुमला के डुमरी में सड़क हादसा,4 की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक


Image 2Image 3

गुमला में सड़क हादसा में चार लोगों की मौत हो गयी।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस सड़क हादसा को लेकर ट्वीट किया है. 

उन्होंने लिखा है कि गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है. 

परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

ब्रेकिंग/गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के बंबियारी गांव में मासूम बच्ची की गला काट कर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Image 2Image 3

गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बंबियारी गांव में रंजीत सिंह की पांच वर्षीय मासूम बच्ची रीतिका कुमारी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार अहले सुबह की है. रीतिका आंगनबाड़ी जा रही थी. तभी गांव के ही 25 वर्षीय रवि सिंह ने धारदार हथियार से गला काट दिया.

रांची:पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के जन्मदिन पर कटा केक,पहाड़ी मंदिर में हुई पूजा अर्चना


Image 2Image 3

रांची:- प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जयसवाल के नेतृत्व में आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का जन्मदिन शुभ अवसर पर रांची के ह्रदय स्थली पहाड़ी मंदिर पर पूजा अर्चना किया उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों के बीच केक काटकर मनाया एवं जरूरतमंदों के बीच फल का भी वितरण किया गया। 

सलम बस्ती में जाकर जरूरतमंदों के बीच फल वितरण किया साथ ही महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया एवं छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाए गया और बच्चे को बीच में कॉपी पेंसिल का भी वितरण किया गया।

पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर रघुवर दास जी की लंबी आयु की कामना किया वह स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें ताकि देश और राज्य के जनता के बीच समाज सेवा करते रहे। यही कामना के साथ उनके जन्मदिन मनाया।

इसमें मुख्य रूप से उपस्थित ललित नारायण ओझा राजकुमार जयसवाल शुभम कुमार जयसवाल तरुण कुमार जयसवाल जावेद सलीम राजेश वर्मा राजेश कुमार कृष्णा कुमार सहित युवा साथी उपस्थित थे।