धनबाद: श्रमिकों की नगरी धनबाद में जगह जगह मनाया गया मज़दूर दिवस,कार्यक्रम आयोजित कर शहीद मज़दूरों को दी गयी श्रद्धांजलि
धनबाद:आज मजदूर दिवस है! इस माैके पर धनबाद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई साथ हीं मजदूरों के कल्याण की बात भी की गई। शिकागो की घटना को याद कर मजदूरों के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया।
झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन मुख्यालय धनबाद में बिजली कर्मियों ने मई दिवस मनाकर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी। यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा ने बताया कि मजदुर दिवस पर झंडोतोलन और श्रद्धांजलि दी गयी है। उन्होंने कहा कि 100 साल से भी पहले मजदूरों को 16 से 18 घंटे काम कराया जाता था। मजदूरों ने आंदोलन कर इस नीति का विरोध किया और इसपर गोलियां भी बरसाई गयी । कई मजदूरों को मार डाला गया था, आखिरकार मजदूरों के आगे हुकूमत को झुकना पड़ा और आज हम मजदूर सम्मान से जी रहे है।
उन्ही शहीदों को याद करते हुए हर साल मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस माैके पर संकल्प लिया गया है कि मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन आगे भी लड़ाई जारी रखेगी। खासकर बिजली कंपनी को निजी हाथो में कभी नहीं जाने दिया जायेगा।
धनबाद स्थित श्रमिक चाैक पर विभिन्न संगठनों की तरफ से खनिक प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई। मासस नेता हरिप्रसाद पप्पू ने बताया कि शिकागो में आज ही के दिन मजदूरों ने 16 घंटे काम को आठ घंटे करने की मांग की थी। जिसे लेकर अंग्रेजी हुकूमत ने कई मजदूरों को मौत के घात उतारा था। इसके बाद ही मजदूरों के काम का समय 8 घंटे कर उन्हें वेतन और सम्मान दिया गया।
पंचेत में मजदूर दिवस पर भाकपा माले व एमसीसी की तरफ से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर श्रमिक चौक स्थित खनिक प्रतिमा पर राष्ट्रीय जनता दल ने माल्यार्पण कर मजदूर दिवस मनाया । इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि धनबाद में उद्योग और श्रमिक दोनों का अस्तित्व खतरे में है । कोयला आधारित उद्योग निजीकरण की ओर जाने के कगार पर है।
आउटसोर्सिंग कंपनियां मजदूरों का शोषण कर रही है । अगर इसे रोका नहीं गया तो स्थिति और भयावह होगी। राजद राज्य कार्यकारिणी सदस्य उदय शर्मा ने कहा कि कृषि आधारित एवं अन्य मजदूर सरकारी उदासीनता के शिकार हो रहे हैं। मजदूर हित की सारी योजनाएं धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ दे रही है। इस माैके मौके पर महिला राजद जिलाध्यक्ष अनवरी खातून, रामानंद प्रसाद, बमबम यादव, सुभाष यादव, मनोज सिंधु, प्रेम किशोर विप्लव आदि उपस्थित थे।
May 04 2023, 08:40