गैंगबार: वासेपुर में फिर चली गोली गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र गंभीर रुप से घायल,उसके सहयोगी की हो गयी मौत

धनबाद । वासेपुर के आरा मोड में गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान और उसके सहयोगी पर बुधवार के देर शाम को हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई जबकि इकबाल खान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है सूत्रों का कहना है कि इस घटना में इकबाल का सहयोगी ढोलू की अस्पताल में मौत हो गई है ।

हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इकबाल की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है वहीं उसके सहयोगी की मौत हो चुकी है घटना के बाद अस्पताल में स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई है जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है वहीं आसपास के थाना से भारी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं जिससे कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सका है।

 मालूम हो कि बुधवार की देर शाम दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने वासेपुर मोड़ में मंदिर मैदान के पास गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र और उसके सहयोगी ढोलू पर गोलीबारी की थी जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था!

जानकारी के अनुसार इकबाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर में रेफर कर दिया गया है।

धनबाद: श्रमिकों की नगरी धनबाद में जगह जगह मनाया गया मज़दूर दिवस,कार्यक्रम आयोजित कर शहीद मज़दूरों को दी गयी श्रद्धांजलि

धनबाद:आज मजदूर दिवस है! इस माैके पर धनबाद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई साथ हीं मजदूरों के कल्याण की बात भी की गई। शिकागो की घटना को याद कर मजदूरों के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया।

झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन मुख्यालय धनबाद में बिजली कर्मियों ने मई दिवस मनाकर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी। यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा ने बताया कि मजदुर दिवस पर झंडोतोलन और श्रद्धांजलि दी गयी है। उन्होंने कहा कि 100 साल से भी पहले मजदूरों को 16 से 18 घंटे काम कराया जाता था। मजदूरों ने आंदोलन कर इस नीति का विरोध किया और इसपर गोलियां भी बरसाई गयी । कई मजदूरों को मार डाला गया था, आखिरकार मजदूरों के आगे हुकूमत को झुकना पड़ा और आज हम मजदूर सम्मान से जी रहे है।

 उन्ही शहीदों को याद करते हुए हर साल मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस माैके पर संकल्प लिया गया है कि मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन आगे भी लड़ाई जारी रखेगी। खासकर बिजली कंपनी को निजी हाथो में कभी नहीं जाने दिया जायेगा।

धनबाद स्थित श्रमिक चाैक पर विभिन्न संगठनों की तरफ से खनिक प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई। मासस नेता हरिप्रसाद पप्पू ने बताया कि शिकागो में आज ही के दिन मजदूरों ने 16 घंटे काम को आठ घंटे करने की मांग की थी। जिसे लेकर अंग्रेजी हुकूमत ने कई मजदूरों को मौत के घात उतारा था। इसके बाद ही मजदूरों के काम का समय 8 घंटे कर उन्हें वेतन और सम्मान दिया गया। 

पंचेत में मजदूर दिवस पर भाकपा माले व एमसीसी की तरफ से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर श्रमिक चौक स्थित खनिक प्रतिमा पर राष्ट्रीय जनता दल ने माल्यार्पण कर मजदूर दिवस मनाया । इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि धनबाद में उद्योग और श्रमिक दोनों का अस्तित्व खतरे में है । कोयला आधारित उद्योग निजीकरण की ओर जाने के कगार पर है। 

आउटसोर्सिंग कंपनियां मजदूरों का शोषण कर रही है । अगर इसे रोका नहीं गया तो स्थिति और भयावह होगी। राजद राज्य कार्यकारिणी सदस्य उदय शर्मा ने कहा कि कृषि आधारित एवं अन्य मजदूर सरकारी उदासीनता के शिकार हो रहे हैं। मजदूर हित की सारी योजनाएं धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ दे रही है। इस माैके मौके पर महिला राजद जिलाध्यक्ष अनवरी खातून, रामानंद प्रसाद, बमबम यादव, सुभाष यादव, मनोज सिंधु, प्रेम किशोर विप्लव आदि उपस्थित थे।

भूमिगत आग और भू-धंसान के खतरे पर बसा कोयलांचल के लोगों के लिए पुनर्वास योजना हो रही है फेल, 2004 में बने जेरेडा के कार्य योजना पर भी उठ रहे सवाल


धनबाद: कोयलांचल की त्रासदी यह है कि यहां भूमिगत आग और भू-धंसान...धनबाद का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित है.धरती यहां आग और गैस उगल रहा है।

 जिसके कारण इन क्षेत्रों में रहने वालों की जिंदगी हर दिन मौत से लड़ रही है। सरकार ने अग्निप्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों के पुनर्वास के लिए देश की सबसे बड़ी पुनर्वास योजना बनाई है। इसके लिए 31 दिसंबर 2004 को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जरेडा) का भी गठन किया गया।

इस पर अब तक कुल 1051.56 करोड़ रुपए खर्च हुए। लेकिन, अब तक मात्र 6352 परिवारों का ही पुनर्वासित किया जा सका है। 

एक लाख से अधिक परिवार आज भी यहां अग्निप्रभावित क्षेत्रों में हैं फंसे हैं। सच यही है कि झरिया पुनर्वास अभियान फेल हो गया। पुनर्वास की योजना कैसे पूरी हो, इसके लिए हाईपावर कमेटी बनी थी। उसने माना कि झरिया मास्टर प्लान लागू करने के लिए कमेटी की ओर से की गई सिफारिशों के आधार पर योजना को व्यापक रूप से संशोधित करने की आवश्यकता है। कमेटी का मानना है कि अग्निप्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की कई तरह की शिकायतें हैं।

पुनर्वास संबंधित शिकायतों का निबटारा नहीं हो पा रहा, जिससे योजना बाधित है। कमेटी ने प्रस्ताव दिया है कि शिकायतों को निबटाने के लिए पुनर्वास शिकायत निवारण प्राधिकरण का गठन किया जाए। किसी रिटायर जज को प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया जाए। शिकायतकर्ता वकीलों के माध्यम से अपनी बात जज के समक्ष रख सकेंगे। प्राधिकरण दोनों पक्षों को सुनेगा। कमेटी के इन प्रस्तावों पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है।

अप्रैल 2019 में हुए सर्वे के बाद 1.04 लाख परिवार पुनर्वास के लिए चिह्नित

2008 के रिवाइज्ड मास्टर प्लान में धनबाद, बोकारो व आसनसोल में तीन प्वाइंट मिलाकर कुल 595 प्वाइंट पर सर्वे किया गया। अप्रैल 2019 में सर्वे पूरा हुआ। सर्वे के तहत 1.04 लाख परिवारों को पुनर्वासित करना था।

शिकायतों का निबटारा हो : राही

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कु. राही ने मांग की कि पुनर्वास शिकायत निवारण प्राधिकरण का गठन हो। जितनी जल्दी विवादों का निपटारा होगा, उतनी जल्दी पुनर्वास हो सकेगा।

प्राधिकार के गठन की सिफारिश

शिकायत निवारण प्राधिकरण के गठन की सिफारिश है। उसका फैसला सभी पक्षाें के लिए बाध्यकारी हाेगा। जरेडा अॉनलाइन शिकायत निवारण तंत्र भी विकसित करेगा।

कृष्णा एस वत्स, सदस्य, हाईपावर कमेटी, जरेडा

पुनर्वास पर अब तक खर्च

स्थापना में 845.25 लाख रुपए भू-अर्जन में 22784.90 लाख सुविधाओं में 74905.60 लाख

2019 के सर्वे में कुल रैयत 32064 और गैर रैयत 72882 परिवार चिह्नित किए गए थे पुनर्वास के लिए

ब्रेकिंग: धनबाद में चावल कारोबारी के मुंशी से अपराधियों ने छीने 3 लाख 72 हजार रुपये


धनबाद : इन दिनों धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद है। धनबाद के पॉलिटेक्निक थाना क्षेत्र के निकट चावल कारोबारी के मुंशी से छिनतई का मामला सामने आया है. 

मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने मुंशी से करीब 3 लाख 72 हजार रुपये छीन लिए.

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को नही मिली वेल, वकील ने उनके बीमारी का हवाला देकर जमानत के लिए लागई थी गुहार


धनबाद: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की जमानत याचिका कोर्ट ने एक बार फिर खारिज कर दी है. इन दिनों वे बीमार चल रहे हैं.जिसके आधार पर अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी थी कि वे कई बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्हें मानसिक अस्वस्थता, हृदय रोग के साथ शरीर के बाएं हिस्से में दर्द है. उनके शरीर में लकवा के भी लक्षण है. डिमेंशिया सहित अन्य बीमारी से पीड़ित है. इन बीमारियों का इलाज जेल में संभव नहीं है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए.

विदित हो कि पूर्व विधायक अपने चचेरे भाई की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पिछले 6 वर्षों से जेल में बंद हैं. 

आज के सुनवाई और अधिवक्ता के दलील के वाबजूद झरिया के पूर्व विधायक को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने सोमवार को संजीव सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी. संजीव सिंह की ओर से उनके 

अपर लोक अभियोजक ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि कोर्ट ने धनबाद जेल अधीक्षक से संजीव सिंह की मेडिकल रिपोर्ट मांगी थी. मेडिकल रिपोर्ट में संजीव सिंह के स्वस्थ रहने की बात कही गई है. इसलिए उन्हें जमानत देना उचित नहीं होगा. इसके पहले भी संजीव सिंह की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट से लेकर उच्च न्यायालय तक खारिज हो चुकी है. 10 अप्रैल को संजीव सिंह को धनबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था .वहां उनकी जांच की गई थी. तीन-चार दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद फिर उन्हें धनबाद जेल भेज दिया गया था.

बागला नववर्ष पर,झारखंड बंगाली एसोसिएशन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद :रविवार को बंगाली एसोसिएशन झारखंड की धनबाद के विभिन्न शाखाओ ने सम्मलित रूप से लिंडसे क्लब में 1430 बंगाली नववर्ष के सन्दर्भ मे एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के जानेमाने लेखक कवि एव नाट्यकार तपन राय द्वारा रचित 'नववर्ष' नाटक का मंचन किया गया।

जिसके अन्तर्गत संगीत और नृत्य भी शामिल था।उक्त नाटक बंगला पहला बैशाख क्या है?बंगला नववर्ष की उत्पत्ति कहां से और कैसे हुई पर आधारित था।

इस नाटक में पोती की भुमिका में

स्रुजनिका, पुत्रवधू की भुमिका में

अनिन्दिता साहा,पितामह की भुमिका में तपन राय और तामान्ना 

की भुमिका में बर्णाली सेनगुप्त अभिनय किये।मजुंलिका, आरात्रिका और प्रणब ने इस नाटक के अन्तर्गत संगीत प्रस्तुत किया।सौमिलि,अनन्या,दितिप्रया, रुपल,अदिति,आराद्या,श्रेष्ठा,अन्वेषा,स्वस्तिका,ईशिका,रिशिका,सिग्धा,स्मृति, प्रिया,अत्री,ईप्सिता, राजप्रिया,सुर्यांशी,अदिति,अनन्या,ईप्सा, अनुस्का,इन्द्राणी,इन्द्रनील, काव्य,श्रेष्ठा,स्रुजनिका,रिशिता, रिशान,सौमिलि,विभा,श्रुति, अर्णवी और पूनम ने नृत्य प्रस्तुत किया।

स्वाती,अरविंद,लीलामय, मनोज और शुभ्रा अपने कवितापाठ से दर्शको को मन्त्रमुग्ध कर दिया। तपन राय ने जानेमाने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कवि मिलि दास को मेमोण्टो देकर सम्मानित किया।साथ ही काकुलि सेनगुप्त ने धनबाद के दर्शको के साथ मिली दास का परिचय कराते हुए अनकी कुछ प्रमुख पुस्तक के बारे मे बताया।दुर दुर से आये हुए बंगाली समुदाय के दर्शको ने बंगाला नाटक 'नववर्ष' की सराहना की।

धनबाद : कोयला मंत्रालय के अधिकारियों ने किया मुनीडीह कोलियरी का निरीक्षण

धनबाद : पुटकी कोयला मंत्रालय के अधिकारी भागवत प्रसाद व विवेक कुमार ने डब्ल्यू के एरिया झरिया के मुनीडीह 15 नम्बर सीम इंक्लाइन व प्रोजेक्ट कोलियरी के उत्पादन पद्धति एवं कार्य संस्कृति का अध्ययन किया

अधिकारियों ने देश की कोयला खदान में लगी पहली मोनो रेल की सवारी कर उसे भी देखा,परखा. भूमिगत खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग इंदु कंपनी के 15 नंबर सीम इंक्लाइन में 17 सौ मीटर नीचे उतर कर कोयला खनन पद्धति एवं कार्य संस्कृति का अध्ययन किया. 

अधिकारियों ने जोखिम भरे विषम परिस्थिति में देश को ऊर्जा देने के मजदूरों के जुनून की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए हाईटेक व्यवस्था पर खुशी जाहिर की. कोलियरी को कोल इंडिया द्वारा 5 स्टार रैंकिंग दी गयी है.

खदान में आने जाने के लिए मोनो रेल पद्धति को भी सराहा. कोलियरी के इंजीनियरों ने मंत्रालय के अधिकारियों को सभी कोयला खनन की लॉंगवाल तकनीक से अवगत कराया. मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर अरिंदम मुस्तफी,आर आर कर्ण, सुनील कुमार पांजा,सेफ्टी ऑफिसर एस वर्णवाल, मनीष कुमार, आदि मौजूद थे.

धनबाद कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

धनबाद :धनबाद कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन का वर्ष 2023-25 के लिए दिनांक 22 अप्रेल 23 शनिवार को धनबाद क्लब मे चुनाव संपन्न हुआ जिसमें निम्न प्रकार से पदाधिकारियों/ सदस्यों का चयन किया गया -.  बी. एल. अग्रवाल को एसोसिएशन का संरक्षक के रूप चयन किया गया

1. पी. सी. अम्बस्टा- अध्यक्ष

2. गौतम राय एवं सर्वनी सिन्हा उपाध्यक्ष

3. बी. एम. चौधरी - सचिव

4. संजय डालमिया, भारतेश सपड़िया, सत्यजीत चटर्जी एवं कुंदन प्रसाद सिन्हा को संयुक्त सचिव के लिए चुना गया

5. आर. के. झा-कोषाध्यक्ष

6. पंकज केजरीवाल -सह कोषाध्यक्ष

7. विजय कुमार सिन्हा - पुस्तकालय अध्यक्ष

8. कार्यकारी सदस्य के लिए नमो कुमार मोदी, आर. वी. प्रसाद, टी. एस. बनर्जी, अयोध्या प्रसाद, करण कुमार एवं प्रतीक अग्रवाल का चयन किया गया।

दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस वर्कशॉप कार्यशाला का धैया सेंटर में समापन

धनबाद : दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस वर्कशॉप, रैमसन रेसिडेंसी, धैया सेंटर में सफलतापूर्वक समापन। इस कार्यशाला को मिडिया कोऑर्डिनेटर व झारखंड स्टेट चिल्ड्रेन टीन्स कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह और टीएओएल प्रशिक्षिका सोनी कुमारी ने सुगम किया। 

तीन दिनों में प्रतिभागियो ने योगासन, सूर्यनमस्कार, ध्यान, प्राणायाम, और दी आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप लयबद्ध स्वांस की प्रक्रिया - सुदर्शन क्रिया को सिखा। कार्यशाला में आए विद्यार्थियों को कंसंट्रेशन प्राणायाम, स्ट्रेस रिलीव की विधि भी सिखाई गई। वही शांती, ज्ञान और साकर्तमक ऊर्जा का भी प्रतिभागियों ने अनुभव किया। 

योगासन से शरीर में स्फूर्ति और ऊर्जा का अनुभव सुमंत गुप्ता, सोनल अग्रवाल ने सकार्तमकता अनुभव किया, अंकित अग्रवाल ने पहली बार योग और सूर्य नमस्कार करके अत्यंत आनन्द प्राप्त किया। वही विद्यार्थी विशाल भगत को कंसंट्रेशन प्राणायाम करके मन में एकाग्रता और ध्यान अत्यंत प्रभावित किया।

इस कार्यशाला को सफल बनाने मे सोनाली सिंह, सुमन सिंह इत्यादि का योगदान रहा।

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में हुआ आईपीएल फैन पार्क का आयोजन, बड़े स्क्रीन पर क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का खूब लिया आनंद

धनबाद। शहर के गोल्फ ग्राउंड में बीसीसीआई और धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया गया जिसमें हजारों खेल प्रेमियों ने बड़े स्क्रीन पर खेले जा रहे आईपीएल मैच का आनंद लिया।

 इस दौरान खेल प्रेमियों को पूरी तरह स्टेडियम में होने का एहसास होता रहा। विकेट गिरने या बड़े शॉट लगने के बाद समर्थकों का खूब जोश दिखा सभी अपनी टीमों को जिताने के लिए उनके समर्थन में नारे लगाते रहे मानो जैसे वे स्टेडियम में बैठ कर मैच देख रहे हैं। रविवार को भी इसी जगह यह आयोजन किया जाएगा।