कर्नाटक विधानसभा चुनावःपीएम मोदी ने रैली में लगाया बजरंगबली का जयकारा, कांग्रेस को जमकर लताड़ा
#pmmodiattacked_congress
कर्नाटक विधानसभा का चुनाव प्रचार अपने आखिरी पड़ाव पर है. चुनाव के लिए अगले हफ्ते वोटिंग होनी है, ऐसे में वहां पर फुल स्पीड में चुनावी प्रचार किया जा रहा है।पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता लगातार कर्नाटक में रैलियां कर माहौल बना रहे हैं। इसी बीच, मोदी ने बुधवार को कर्नाटक में रैलियां की।पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को अपनी चुनावी रैली में ‘जय बजरंग बली’ कहकर भाषण की शुरुआत की।बता दें कि कांग्रेस के घोषणापत्र दारी हो के बाद राज्य के चुनाव प्रचार में ‘बजरंग बली’ चुनावी मुद्दा बनते जा रहे हैं।
‘बजरंग बली’ बने चुनावी मुद्दा
कर्नाटक के मुदबिदरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और बजरंग बली की जय के साथ की। मोदी ने कहा कि मैं शान्ति और सद्भावना का सन्देश देने वाले सभी मठों, तीर्थंकरों और संतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। आज जिस 'सबका साथ और सबका विकास' का मंत्र लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सभी संतों की ही प्रेरणा है।
दरअसल ये पूरा मुद्दा कांग्रेस के घोषणा पत्र से शुरू हुआ था। कर्नाटक के लिए अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों और नफरत फैलाने वाले लोगों को खिलाफ रोक लगाने का वादा किया है। इस पर बीजेपी इस पूरे मामले को हनुमानजी से जोड़ दिया और कांग्रेस पर हमलावर है।
बांटो और राज करो की राजनीति करती है कांग्रेस
कांग्रेस पर जमकर सियासी तीर छोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में जहां भी लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं। अगर समाज में शान्ति है तो कांग्रेस शांत नहीं बैठ पाती, अगर देश प्रगति करता है तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती। कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटो और राज करो पर आधारित है। कर्नाटक के लोगों ने खुद कांग्रेस का ये खौफनाक चेहरा देखा है। पूरा देश हमारे सैनिकों का आदर करता है, उनका सम्मान करता है जबकि कांग्रेस हमारी सेना का अपमान करती है, हमारे सैनिकों का अपमान करती है। आज पूरी दुनिया भारत में डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट को देख कर उसे सम्मान दे रही है लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस दुनिया भर में घूम-घूम कर देश को बदनाम कर रही है।
पहली बार वोट देने वाले युवाओं से खास अपील
पीएम मोदी ने इसके साथ ही पहली बार वोट देने वाले युवाओं से खास अपील करते हुए कहा, ‘जो जीवन में पहली बार वोट देने जा रहे हैं वो कर्नाटक का भविष्य तय करने जा रहे हैं। पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है, अपने मन का काम करना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा। कर्नाटक में अगर अस्थिरता रही तो आपका भाग्य भी अस्थिर रहेगा।
May 03 2023, 14:16